Madhya Pradesh ke Shahron ke Upnaam in Hindi

MP GK : List of Madhya Pradesh Famous City and their Nicknames in Hindi For MP Jail Prahari Exam 2020

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके साथ मध्य प्रदेश जीके (Madhya Pradesh ke Shahron ke Upnaam in Hindi) का एक महत्वपूर्ण टॉपिक शेयर करने जा रहे हैं। इस टॉपिक में हम जानेंगे मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के उपनाम जो की परीक्षा में अक्सर पूछ लिया जाता है एमपी के विभिन्न शहरों का अपनी विशेषता के कारण एक उपनाम प्राप्त है आर्टिकल परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके अध्ययन से आपको परीक्षा में काफी मदद मिलेगी।

मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों के उपनाम ||Madhya Pradesh Famous Cities Nicknames

  1. मध्य प्रदेश का लखनऊ- सिवनी
  2. बौद्ध जगत की पवित्र नगरी –सांची
  3. तानसेन की नगरी- ग्वालियर
  4. झीलों का शहर -भोपाल
  5. महाकाल की नगरी -उज्जैन
  6. मध्य प्रदेश का मुंबई या मिनी मुंबई– इंदौर
  7. बागियों का गढ़– भिंड मुरैना
  8. संगमरमर की नगरी -भेड़ाघाट
  9. शिल्प कला का तीर्थ -खजुराहो
  10. उर्जा राजधानी– सिंगरौली
  11. मध्य प्रदेश का डेट्राइट- पीथमपुर
  12. गेहूं का भंडार– मालवा
  13. मैग्नीज नगरी– बालाघाट
  14. आनंद नगरी -मांडू
  15. संगीत नगरी- मैहर
  16. चूना नगरी -कटनी
  17. पूर्व का जिब्राल्टर- ग्वालियर किला
  18. गंजेड़ी ओं का स्वर्ग– बुरहानपुर
  19. सुनहरी जिले- खंडवा ,खरगोन
  20. मध्यप्रदेश की गंगा- नर्मदा नदी
  21. भोज नगरी- धार
  22. सफेद शेरों की भूमि- रीवा
  23. महलों की नगरी, सिटी ऑफ जॉय –मांडू
  24. गरीबों का तीर्थराज-राजिम
  25. संगमरमर नगरी –भेड़ाघाट
  26. पर्यटकों का स्वर्ग- पचमढ़ी

ऊपर दिए हुए आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के उपनाम (Madhya Pradesh ke Shahron ke Upnaam in Hindi ) की सूची आपके पास शेयर की जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । आशा है आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में आने वाले टॉपिक संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे। धन्यवाद!

Leave a Comment