Connect with us

mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2022-23: एमपी पटवारी एग्जाम में मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

MP General Knowledge Practice Question: मध्यप्रदेश में लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा की राह देख रहे हैं लाखों युवाओं का इंतजार समाप्त हो चुका है क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पटवारी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारंभ होगी तथा परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा जिस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि समय रहते परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस कवर किया जा सके साथ ही मॉक टेस्ट और रिवीजन पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. देखा जाए  इस भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में काफी बदलाव किया गया है, ऐसे में एक बेहतर रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस ही परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा.

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (MP GK) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—MP general knowledge question and answer for MP patwari exam 2022

Q. तीर्थ शहर अमरकंटक निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

In which of the following districts is the pilgrimage city Amarkantak located?

(a) अशोकनगर / Ashok Nagar

(b) अनूपपुर / Anuppur

(c) खंडवा / Khandwa

(d) शिवपुरी / Shivpuri

Ans- b 

Q. आदिनाथ की अखंड पत्थर की प्रतिमा इस जगह के समीप स्थित है?

 The monolithic stone statue of Adinath is situated near this place?

(a) बड़वानी / Barwani

(b) खरगोन / Khargone 

(c) खंडवा / Khandwa

(d) धार / Dhar

Ans- a 

Q. बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई ? 

Where was Bakhtawar Singh hanged?

(a) लालगढ़ के किले में / Lalgarh Fort

(b) अमझेरा / Amjhera

(c) ग्वालियर / Gwalior

(d) इन्दौर / Indore

Ans- d 

Q. उमंग किशोर हेल्पलाइन नं. क्या है?

What is Umang Kishore Helpline No.?

(a) 10100

(b) 12121

(c) 14425

(d) 11125

Ans- c 

Q. जनरल दोस्त मोहम्मद खान वास्तव में कौन थे ? 

Who exactly was General Dost Mohammad Khan?

(a) अफगान / Afghan

(b) अरब / Arab

(c) ईरानी / Irani

(d) मंगोल / Mongols

Ans- a 

Q. सीतामढ़ी मंदिरों का समूह …………. में स्थित है।

Sitamarhi Group of Temples is located in ………..

(a) भोजपुर / Bhojpur

(b) चंदेरी / Chanderi

(c) करनपुर / Karanpur

(d) मंडला / Mandala

Ans- b

Q. “माता की रसोई” नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?

The program named “Mata Ki Rasoi” was started by the Gram Sabha of which district?

(a) मण्डला / Mandala

(b) शहडोल / Shahdol

(c) कटनी / Katni

(d) बालाघाट / Balaghat

Ans- b 

Q. पार्श्व गायिका ममता शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था ? 

Where was playback singer Mamta Sharma born?

(a) जबलपुर / Jabalpur

(b) इंदौर / Indore

(c) भोपाल / Bhopal

(d) ग्वालियर / Gwalior

Ans- d 

Q. हाल ही में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किनके लिए आवास से संबंधित ई-आवास पोर्टल शुरू किया?

Recently, for whom the Union Home Minister Amit started the E-Awas portal related to housing?

(a) मुख्यमंत्रियों के लिए / For chief ministers

(b) बालिकाओं के लिए / For girls

(c) निरिक्षकों के लिए / For the supervisors of 

(d) केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए / For personnel Central Armed Police Force 

Ans- d

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश के किस शहर में देश के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया था?

In which city of Madhya Pradesh Prime Minister Modi did inaugurate the country’s largest solar plant?

(a) इंदौर / Indore

(b) भोपाल / Bhopal

(c) ग्वालियर / Gwalior

(d) रीवा / Rewa

Ans- d 

Q. चंदू सरवटे निम्नलिखित खेलों में से किस खेल से जुड़े हुए थे ? 

Chandu Sarwate is associated with which of the following sports? 

(a) हॉकी / Hockey

(b) निशानेबाजी / Shooting

(c) क्रिकेट / Cricket

(d) फुटबॉल / Football

Ans- c 

Q. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब हुई ? 

When was the Rural Electrification Corporation established?

(a) 1969

(b) 1962

(c) 1981

(d) 1998

Ans- a 

Q. लता मंगेश्कर पुरस्कार की शुरुआत कब की गई?

When was the Lata Mangeshkar Award started?

(a) 1994

(b) 1974

(c) 1984

(d) 1982

Ans- c 

Q. मध्यप्रदेश में प्रतिवर्ष निमाड़ उत्सव कहां आयोजित किया जाता है ?  

Where is the Nimar festival organized every year in Madhya Pradesh?

(a) ओंकारेश्वर / Omkareshwar

(b) महेश्वर / Maheshwar

(c) मांडू / Mandu

(d) खजुराहो / Khajuraho

Ans-  b 

Q. राज्य शासन द्वारा म.प्र. गौण खनिज नियम कब लागू किया गया? 

When has the Madhya Pradesh Minor Mineral Rute been implemented by the state government?

(a) 1995

(b) 1996

(c) 1997

(d) 1998

Ans- b 

Q. प्रतिवर्ष “विश्व पोलियो दिवस कब मनाया जाता है?

When “World Polio Day” is celebrated every year?

(a) 24 अक्टूबर को / On 24 October 

(b) 25 अक्टूबर को / On 25 October

(c) 26 अक्टूबर को / On 26 October

(d) 28 अक्टूबर को / On 28 October

Ans- a

Q. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ? 

Which part of the constitution deals with the process of constitutional amendment?

(a) भाग  3 / Part 3

(b) भाग 4 / Part 4

(c) भाग  20 / Part 20

(d) भाग 21 / Part 21

Ans- c 

Q. हाल ही में, ‘लूला डी सिल्वा’ किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है ? 

Recently, ‘Lula da Silva’ has been elected as the new President of which country?

(a) स्पेन / Spain

(b) ब्राजील / Brazil

(c) फ्रांस / France

(d) जापान / Japan

Ans- b 

Q. लन्दन किस नदी के किनारे स्थित है?

On which river bank is London located ? 

(a) टिगरिस नदी / Tigris River 

(b) टेम्स नदी / Thames River

(c) टाइबर नदी / Tiber River

(d) डेन्यूब नदी / Danube River

Ans- b

Q. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी?

Where did Siddhartha (Buddha) attain enlightenment?

(a) वाराणासी / Varanasi

(b) सारनाथ / Sarnath

(c) कुशीनगर / Kushinagar

(d) गया / Gaya

Ans- d 

Q. लक्ष्मीबाई नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ फिजिकल एजुकेशन मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?

Where is Laxmibai National University of Physical Education located in Madhya Pradesh?

(a) रीवा / Rewa

(b) ग्वालियर / Gwalior 

(c) इंदौर / Indore

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- b 

Q. निम्न में से कौन-सी जनजाति मध्यप्रदेश में नहीं पाई जाती है?

Which of the following tribe is not found in Madhya  Pradesh? 

(a) गॉड / Gond

(b) भील / Bhil

(c) टोडा / Toda

(d) हल्बा / Halba

Ans- c 

Q. राजा भोज ने शासन किया –

Raja Bhoj ruled –

(a) मंदसौर / Mandsaur

(b) धार / Dhar

(c) उज्जैन / Ujjain

(d) महाकौशल / Mahakaushal

Ans- c 

Q. मध्यप्रदेश में किस अवसर पर बम्बूलिया गीत गाए जाते हैं ? 

On which occasion Bambuliya songs are sung in Madhya Pradesh?

(a) बसंत पंचमी / Basant Panchami

(b) शिवरात्रि / Shivratri

(c) मकर संक्राति / Makar Sankranti

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans- d 

Q. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था?

What was the real name of the national poet Balkavi Bairagi?

(a) जुगलदास / Jugaldas

(b) बालकिशन दास / Balkishan Das 

(c) टीकम दास / Tikam Das

(d) नंदराम दास / Nandram Das

Ans- d 

Read More:

Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park

MP GK: मध्य प्रदेश के प्रमुख उत्सव एवं समारोह

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2023: सामान्य कंप्यूटर के बेहद जरूरी सवाल, जो पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, इन्हें जरूर पढ़ लें

Published

on

MP Patwari Computer Question With Answer: मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से किया जा रहा है यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर राज्य की अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 2 Shift में 15 मार्च से आयोजित की जा रही है. आपने भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं तो, यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है.

15 और 16 मार्च को पटवारी चयन परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के फीडबैक के अनुसार कंप्यूटर से लगभग 20 से 25 सवाल पूछे जा रहे हैं जो कि बेहद सामान्य लेबल के हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एक्सेल, पावर पॉइंट और ऑपरेटिंग सिस्टम,  शॉर्टकट Key आदि से संबंधित प्रश्नों का रिवीजन एक बार जरूर कर लें. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो आपको परीक्षा में 1 से 2 अंक दिलाने में सहायक होंगे.

पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से पूछे जाने वाले बेहद स्कोरिंग प्रश्न, यह पढ़िए—computer question and answer for MP patwari exam 2023

1. व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान को गलत बताकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाते हैं? 

 What attempts are made by individuals to obtain confidential information by misrepresenting their identity?

(a) Computer Virus

(b) Phishing Scams

(c) Spyware Scams

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of these

Ans- c 

2. ओ. एम. आर. का फुल फॉर्म क्या होता है ?

What is the full form of OMR?

(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर / Optical Mark Reader

(b) ऑप्टिकल मार्कअप रीडर / Optical Markup Reader

(c) ऑप्टिकल मेक रीडर / Optical Make Reader

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- a 

3. कंप्यूटर के क्षेत्र में TXT, DOC, SMP ……….हैं । /

In the field of computer, .TXT, DOC, .SMP are……..

(a) कॉम्प्लैक्स कमांड्स / Complex commands

(b) फाइल नेम्स / File Names

(c) फाइल नेम्स / File Extensions

(d) फाइल एक्सटेंशंस / File Titles

Ans- c 

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य भाग ………… था। 

The maim part of the first generation computer was …………

(a) Transistors

(b) Vacuum Tubs and Valves

(c) Integrated Circuits

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

5. यदि आप एफटीपी (FTP) प्रोग्राम का उपयोग कर रहे हैं, तो आप ?

If you are using an FTP programme, you are 

(a) इंटरनेट सर्वर से और इंटरनेट सर्वर पर फाइल्स ट्रांसफर कर रहे हैं।

(b) वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं। 

(c) प्रोग्राम डेवलप कर रहे हैं। 

(d) कोडिंग कर रहे है।

Ans- a

6. कंप्यूटर में PAN का फुलफॉर्म क्या है ?

(a) Private Area Network

(b) Personal Area Network

(c) Permanent Area Network

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

7. MPIN का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Mobile Banking Id Number

(b) Mobile Banking Personal Identification Number

(c) Mobile Banding Permanent Identification Number

(d) Mobile Banking Permanent Identification Number

Ans- b

8. Which is used to delete one word to the right?

(a) Ctrl + Tab

(b) Ctrl + Enter

(c) Ctrl + Delete

(d) Ctrl + Backspace

Ans- c 

9. पहला कंप्यूटर बनाया था 

The first computer was made

(a) बिल गेट्स ने / Bill Gates

(b) बिल क्लिंटन ने / Bill Clinton

(c) चार्ल्स बैबेज ने / Charles Babbage

(d) मार्कोनी ने / Marconi

Ans- c 

10. ब्राउजर है –

Browser is –

(a) लैन में कम्प्यूटर का पता लगाने वाला साफ्टवेयर । / Computer detection software in LAN.

(b) लैन में कम्प्यूटर को लॉग करने वाला साफ्टवेयर । / Software to log computer in LAN.

(c) इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला साफ्टवेयर । / Web page search software on the Internet. 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- c 

11. स्ट्रीमिंग है 

Steaming is :

(a) डाटा ट्रांसफर करने की एक तकनीक / a technique to transfer data

(b) यूजर को प्रोसेसर से प्राप्त होने वाले परिणाम/the result that the user receives from the processor

(c) स्टोरेज मीडिया द्वारा प्रोवाइड होने वाला सीक्वेंशियल एसेस/ provided by the storage media sequential access

(d) किसी विशेष शब्द या वाक्य की सही स्थिति का अत्यंत शीघ्रता से पता लगाने की विधि / a method of finding the exact position of a particular word or sentence very quickly

Ans- a

12. कौन – सा ऐसा कम्प्यूनिकेशन प्रोटोकाल है जो वेब वेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड करता है ? 

Which is the computer protocol which is web based information sets the standard used by each computer accessing ?

(a) XML

(b) DML

(c) HTTP

(d) HTML

(e) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

13. बांयी तरफ से अकेले अक्षर को मिटाने के लिए आप स्पेस प्रेस कर सकते हैं 

To delete a single letter from the left, you can press space

(a) डिलीट / Delete

(b) बैकस्पेस / Backspace

(c) एन्टर / Enter

(d) स्पेसबार / Spacebar

Ans- b 

14. Computer में फैलने वाला virus क्या है ? 

spreading in the computer?

(a) यह हार्डवेयर है / it is hardware

(b) यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है / it is a computer program 

(c) यह सिस्टम सॉफ्टम सॉफ्टवेयर है / it is system software 

(d) यह एक विंडोज टूल है / it is a windows tool

Ans- b 

15. एक कंप्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम के जरूरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

 The process of strting a computer and loading the necessary parts of the operating system into RAM is called?

(a) स्वीपिंग / sweeping

(b) बूटिंग / booting

(c) मैपिंग / mapping

(d) टैगिंग / tagging

Ans- b

Read More:

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

Continue Reading

mp patwari exam 2022

MP Patwari 2023: मध्य प्रदेश की जनजातियों के ऐसे सवाल, जो पटवारी चयन परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

Published

on

MCQ on Madhya Pradesh Tribes for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम 15 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है जिसमें सरकारी जॉब  पाने की इच्छा लिए प्रदेश के लाखों युवा शामिल हो रहे हैं बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 12 लाख से अधिक युवाओं ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं और आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो, यहां दिए गए मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान (MP Static GK) के अंतर्गत पूछे जाने वाले जनजातियों से जुड़े प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ लें.

 मध्य प्रदेश की जनजातियों पर आधारित रोचक प्रश्नोत्तरी, यह पढ़िए—MP GK question based on tribes in Madhya Pradesh for patwari exam

1. गोण्ड जनजाति किस भाषा परिवार की है?/Gond tribe belongs to which language family?

(a) द्रविडियन 

(b) कोलोरियन

(c) ऑस्ट्रेलियन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

2. ‘बैगा’ जनजाति के सम्बन्ध में कौन-सा एक असत्य है?/Which one is not true regarding the ‘Baiga’ tribe?

(a) बैगा एक प्रिमिटिव्ह जनजाति है.’ 

(b) बैगा गुदना प्रिय होते हैं.

(c) शिकार बैगाओं का प्रिय शोक है. 

(d) बैगा जनजाति के निवास स्थान को फाल्या कहते हैं.

Ans- d

3. ‘लोहासुर’ किस जनजाति का प्रमुख देवता है?’/ Lohasura is the chief deity of which tribe?

(a) कोल 

(b) पनिका 

(c) पारधी

(d) अगरिया

Ans- d 

4. पारधी जनजाति किन जिलों में निवास करती है?/ In which districts does the Pardhi tribe live?

(a) भोपाल 

(b) रायसेन

(c) सीहोर 

(d) ये सभी

Ans- d 

5. आदिवासी एवं हरिजन कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?/ When was the Tribal and Harijan Welfare Department established?

(a) वर्ष 1962 

(b) वर्ष 1965

(c) वर्ष 1972

(d) वर्ष 1975

Ans- b 

6. बढ़ती अनुसूचित जनजाति के क्रम में कौन-सा जिला समूह सही है ?/ Which district group is correct in the order of increasing Scheduled Tribes ? 

(a) भिण्ड, दतिया, मुरैना, शाजापुर 

(b) शाजापुर, दतिया मुरैना, भिण्ड 

(c) दतिया, भिण्ड, मुरैना, शाजापुर 

(d) मुरैना, भिण्ड, दतिया, शाजापुर 

Ans- a

7. कोल जनजाति निम्नलिखित में से किस जिला समूह में निवास करती है?/ In how many parts have the tribes of Madhya pradesh been divided from the point of view of study? 

(a) रीवा, सीधी, सतना

(b) मण्डला, बालाघाट, बैतूल 

(c) झाबुआ, धार, खरगौन

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans- a

8. निम्म्र में किस जनजाति की उप-जनजाति पड़ियार’ और ‘भूमका’ है?/’Padiyar’ and ‘Bhumka’ are sub-tribes of which of the following tribe

(a) बेगा

(b) कोरकू 

(c) बील 

(d) गोण्ड 

Ans- d 

9. निम्म्र में किसे विश्व में प्रथम कंधी के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है?/ Who among the following is known as the inventor of the first comb in the world ?  

(a) कोल 

(b) बंजारा 

(c) सहरिया

(d) पनिका

Ans- b 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति ‘कबीरपन्थी’ है?/ Which of the following tribes is ‘Kabirpanthi’?

(a) बंजारा 

(b) पारधी

(c) पनिका 

(d) कोल

Ans- c 

11. निम्नलिखित में से किस जिले में परधान जनजाति नहीं पाई पाती है?/ In which of the following districts the dominant tribe is not found?

(a) सिवनी 

(b) छिन्दवाड़ा

(c) बैतूल 

(d) मुरैना

Ans- d 

12. मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में निवासरत मुख्य जनजाति कौन-सी है?/ Which is the main tribe living in the eastern region of Madhya Pradesh ?  

(a) भील 

(b) कोरकू 

(c) बैगा

(d) बंजारा 

Ans- c

13. ‘जंगलियों के भी जंगली’ किस जनजाति को कहा जाता है?/ Which tribe is called ‘the wildest of the wild’?

(a) बैगा

(b) अबूझमाड़

(c) भारिया

(d) ये सभी

Ans- c 

14. भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रूप से जुड़ा है?/ The name of which region is specially associated with the Bharia tribe?

(a) पातालकोट 

(b) सतपुड़ा

(c) बैगाचक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

15. मध्य प्रदेश में सहरिया जनजाति का निवास स्थान है?/ Where is the residence of Saharia tribe in Madhya Pradesh ?

(a) पूर्वी मध्य प्रदेश

(b) उत्तर-पश्चिमी 

(c) दक्षिणी भाग भाग

(d) सम्पूर्ण प्रदेश

Ans- b

Read More:

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Continue Reading

mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

Published

on

By

Computer Objective Questions for MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश में लंबे समय से लंबित पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रारंभ होने वाला है जिस के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी इस कड़ी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवालों (Computer Objective Questions for MP Patwari Exam) को हल कर अपनी तैयारी को परखे.

पटवारी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है कंप्यूटर पर आधारित, यह सवाल—computer quiz test for MP patwari exam 2023

1) बहुत छोटे कम्प्यूटर जो कि हमारे हाथो में फिट होते है, उन्हे ……. कहा जाता है – 

Very small computers that fit in our hands are called

a) डेस्कटॉप

b) लैपटॉप

c) पॉमटॉप

d) इनमे से सभी

Ans- c 

2) डम्ब टर्मिनल में यह होता है

In dumb terminal it happens

a) एक अंत स्थापित माइक्रोप्रोसेसर

b) एक्सटेंसिव मेमोरी

c) इन्डिपेंडेंट प्रोसेसिंग कैपबिलिटी

d) की बोर्ड और एक स्क्रीन

Ans- d 

3) किसने पहले पूर्ण इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर का विकास किया है –

who developed the fully first electronic computer

a) वेन-ज्यूमेन 

b) जोसेफ एम. जेक्वार्ड

c) जे. प्रेसपर इकेर्ट और जॉन डब्ल्यू. मेयूचली

d) चार्ल्स बेबेज

Ans- c 

4) पर्सनल कम्प्यूटर यूनिट की मदर बोर्ड के अलग-अलग कम्पोनेन्ट (घटक ), कन्सीक्यूटिव समानान्तर इलेक्ट्रिकल संचालित तार आपस में किसके द्वारा जुड़े होते हैं – 

Different components (components) of the mother board of the parallel electrically operated personal computer unit, by which the consecutive wires are connected to each other?

a) कन्डकटर

b) बस

c) कनेक्टर

d) कन्सीक्यूटिव

Ans- b 

5) एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्युटर हो सकता है –

What type of computer can be in a digital watch?

a) मेनफ्रेम कम्प्युटर

b) सुपर कम्प्युटर

c) नोटबुक कम्प्युटर

d) इम्बडेड कम्प्युटर

Ans- d 

6) भारत में विकसित सुपर कम्प्युटर परम 1998 -ई किसके -सहयोग से विकसित हुआ –

Developed in India super computer Param 1998-E developed with the help of –

a) बार्क

b) आई. एस. एस.

c) सी डेक

d) भारतीय विज्ञान संस्थान

Ans- c 

7) इनफॉरमेशन सिस्टम में अल्फा-न्यूमरिक डाटा सामान्यतः रूप है ? 

Alpha-numeric data in information systems is usually in the form of

a) वाक्य और पैराग्राफ

b) नम्बर और अल्फाबेटिकल करेक्टर

c) ग्राफिक शेप और फिगर

d) मानव-ध्वनि और अन्य ध्वनियाँ

Ans- b 

8) सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में निम्न में से कौन-सा होता है? 

Which of the following is a component of the Central Processing Unit?

a) मेमोरी रेगुलेशन यूनिट

b) फ्लो कन्ट्रोल यूनिट

c) अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

d) इन्स्ट्रक्शन मेनिपुलेशन यूनिट

Ans- c 

9) किसी मेल में मौजूदा तारीख एन्टर करने के लिए किसे प्रेस किया जाता है? 

Which is pressed to enter the current date in a mail?

a) CTRL +; (सेमिकोलन)

b) CTRL+SHIFT+;

c) CTRL+F10

d) CTRL+F11

Ans- a 

10) एक फाइल नाम के दो भाग हैं जिन्हें एक बिन्दु से विभाजित किया है बेन्दु से पहले के भाग को कहा जाता है, जबकि बिन्दु के बाद वाले भाग को कहा जाता है। 

A file name has two parts separated by a dot. The part before the period is called while the part after the period is called

a) एक्सटेंशन, प्राइमरी नेम

b) प्रिसिडेन्ट, एक्सटेंशन

c) प्राइमरी नेम, एक्सटेंशन

d) प्राइमरी नेम, एन्टीसेडेन्ट

Ans- c 

11) ENIAC के पहले कम्प्यूटर में क्या विशेषता थी?

 What was the specialty of the first computer of ENIAC?

a)  इसमें वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग होता था 

b) इसमें प्रोग्राम स्टोर होता था 

c) इसमें पेपर टेप प्रयोग होता था 

d) उपरोक्त सभी

Ans- a

12) बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग होता है? 

Which of the following method is used to read checks in banks?

a) OCR

b) MCR

c) MICR

d) OMR

Ans- c 

13) अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है? 

Can most computers understand?

a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

b) BASIC

c) एसेम्बली लैंग्वेज

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a

14) इलेक्ट्रॉनिक प्रिण्टर में जिस प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाता है, वह क्या कहलाती है? 

What is the technology used in electronic printer called?

a) माइक्रोऐरे

b) माइक्रोमिलीमीट्रिक

c) माइक्रोएनकैप्सूलेशन

d) माइक्रोटेक्नोलॉजी

Ans- d 

15) आईसी चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है –

The first digital computer made of IC chips is known as –

a) एप्पल 1

b) वेक्स-780

c) आईबीएम 1620

d) आईबीएम सिस्टम 360

Ans- d 

Read More:-

MP Current Affairs For Patwari Exam 2022-23

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Continue Reading

Trending