mp patwari exam 2022

MP Patwari Exam 2023: सामान्य कंप्यूटर के बेहद जरूरी सवाल, जो पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, इन्हें जरूर पढ़ लें

MP Patwari Computer Question With Answer: मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से किया जा रहा है यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड पर राज्य की अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 2 Shift में 15 मार्च से आयोजित की जा रही है. आपने भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं तो, यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है.

15 और 16 मार्च को पटवारी चयन परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के फीडबैक के अनुसार कंप्यूटर से लगभग 20 से 25 सवाल पूछे जा रहे हैं जो कि बेहद सामान्य लेबल के हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एक्सेल, पावर पॉइंट और ऑपरेटिंग सिस्टम,  शॉर्टकट Key आदि से संबंधित प्रश्नों का रिवीजन एक बार जरूर कर लें. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ प्रश्नों को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो आपको परीक्षा में 1 से 2 अंक दिलाने में सहायक होंगे.

पटवारी भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर से पूछे जाने वाले बेहद स्कोरिंग प्रश्न, यह पढ़िए—computer question and answer for MP patwari exam 2023

1. व्यक्तियों द्वारा अपनी पहचान को गलत बताकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाते हैं? 

 What attempts are made by individuals to obtain confidential information by misrepresenting their identity?

(a) Computer Virus

(b) Phishing Scams

(c) Spyware Scams

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of these

Ans- c 

2. ओ. एम. आर. का फुल फॉर्म क्या होता है ?

What is the full form of OMR?

(a) ऑप्टिकल मार्क रीडर / Optical Mark Reader

(b) ऑप्टिकल मार्कअप रीडर / Optical Markup Reader

(c) ऑप्टिकल मेक रीडर / Optical Make Reader

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- a 

3. कंप्यूटर के क्षेत्र में TXT, DOC, SMP ……….हैं । /

In the field of computer, .TXT, DOC, .SMP are……..

(a) कॉम्प्लैक्स कमांड्स / Complex commands

(b) फाइल नेम्स / File Names

(c) फाइल नेम्स / File Extensions

(d) फाइल एक्सटेंशंस / File Titles

Ans- c 

4. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य भाग ………… था। 

The maim part of the first generation computer was …………

(a) Transistors

(b) Vacuum Tubs and Valves

(c) Integrated Circuits

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

5. यदि आप एफटीपी (FTP) प्रोग्राम का उपयोग कर रहे हैं, तो आप ?

If you are using an FTP programme, you are 

(a) इंटरनेट सर्वर से और इंटरनेट सर्वर पर फाइल्स ट्रांसफर कर रहे हैं।

(b) वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं। 

(c) प्रोग्राम डेवलप कर रहे हैं। 

(d) कोडिंग कर रहे है।

Ans- a

6. कंप्यूटर में PAN का फुलफॉर्म क्या है ?

(a) Private Area Network

(b) Personal Area Network

(c) Permanent Area Network

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

7. MPIN का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Mobile Banking Id Number

(b) Mobile Banking Personal Identification Number

(c) Mobile Banding Permanent Identification Number

(d) Mobile Banking Permanent Identification Number

Ans- b

8. Which is used to delete one word to the right?

(a) Ctrl + Tab

(b) Ctrl + Enter

(c) Ctrl + Delete

(d) Ctrl + Backspace

Ans- c 

9. पहला कंप्यूटर बनाया था 

The first computer was made

(a) बिल गेट्स ने / Bill Gates

(b) बिल क्लिंटन ने / Bill Clinton

(c) चार्ल्स बैबेज ने / Charles Babbage

(d) मार्कोनी ने / Marconi

Ans- c 

10. ब्राउजर है –

Browser is –

(a) लैन में कम्प्यूटर का पता लगाने वाला साफ्टवेयर । / Computer detection software in LAN.

(b) लैन में कम्प्यूटर को लॉग करने वाला साफ्टवेयर । / Software to log computer in LAN.

(c) इंटरनेट पर वेब पेज सर्च करने वाला साफ्टवेयर । / Web page search software on the Internet. 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- c 

11. स्ट्रीमिंग है 

Steaming is :

(a) डाटा ट्रांसफर करने की एक तकनीक / a technique to transfer data

(b) यूजर को प्रोसेसर से प्राप्त होने वाले परिणाम/the result that the user receives from the processor

(c) स्टोरेज मीडिया द्वारा प्रोवाइड होने वाला सीक्वेंशियल एसेस/ provided by the storage media sequential access

(d) किसी विशेष शब्द या वाक्य की सही स्थिति का अत्यंत शीघ्रता से पता लगाने की विधि / a method of finding the exact position of a particular word or sentence very quickly

Ans- a

12. कौन – सा ऐसा कम्प्यूनिकेशन प्रोटोकाल है जो वेब वेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड करता है ? 

Which is the computer protocol which is web based information sets the standard used by each computer accessing ?

(a) XML

(b) DML

(c) HTTP

(d) HTML

(e) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

13. बांयी तरफ से अकेले अक्षर को मिटाने के लिए आप स्पेस प्रेस कर सकते हैं 

To delete a single letter from the left, you can press space

(a) डिलीट / Delete

(b) बैकस्पेस / Backspace

(c) एन्टर / Enter

(d) स्पेसबार / Spacebar

Ans- b 

14. Computer में फैलने वाला virus क्या है ? 

spreading in the computer?

(a) यह हार्डवेयर है / it is hardware

(b) यह एक कंप्यूटर प्रोग्राम है / it is a computer program 

(c) यह सिस्टम सॉफ्टम सॉफ्टवेयर है / it is system software 

(d) यह एक विंडोज टूल है / it is a windows tool

Ans- b 

15. एक कंप्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम के जरूरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

 The process of strting a computer and loading the necessary parts of the operating system into RAM is called?

(a) स्वीपिंग / sweeping

(b) बूटिंग / booting

(c) मैपिंग / mapping

(d) टैगिंग / tagging

Ans- b

Read More:

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘प्रबंधन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

MP Patwari Exam 2023: कंप्यूटर के 15 ऐसे सवाल जो मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button