Important Questions for Motivation (शिक्षा मनोविज्ञान) : MP TET Grade 3 & CTET 2020
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम आपके साथ शिक्षा मनोविज्ञान का ही एक (Motivation Important Questions for CTET 2020) महत्वपूर्ण टॉपिक अभिप्रेरणा (मोटिवेशन) से संबंधित कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर समझा कर रहे हैं आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा संबंधित प्रश्न भी परीक्षा में पूछे जाते हैं
meaning of motivation (अभिप्रेरणा)
अभिप्रेरणा अंग्रेजी भाषा के शब्द मोटिवेशन से संबंधित है यह लेटिन भाषा मोट्म से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ है तो वो गति करना शिक्षार्थी की एक विशेष अवस्था जो उसे लक्ष्य की और निर्देशित करें अभिप्रेरणा कहलाती है
अभिप्रेरणा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
प्रश्न अभिप्रेरणा से संबंधित है व्यवहार के लक्षण है?
उत्तर उत्सुकता
प्रश्न मोटिवेशन शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है?
उत्तर मोट्म धातु से
प्रश्न वह कारक जो व्यक्ति को कार्य करने के लिए उत्साह बढ़ाता है या घटाता है कहलाता है?
उत्तर अभिप्रेरणा
प्रश्न बालक किसी कार्य को अपनी इच्छा से करता है ,वह है?
उत्तर सकारात्मक प्रेरणा
प्रश्न अभिप्रेरणा का सिद्धांत जोकि संकल्प शक्ति पर बल देता है?
उत्तर ऐच्छिक सिद्धांत
प्रश्न किस मनोवैज्ञानिक नेअधिगम विधि के रूप में वाह अभिप्रेरणा प्रेरणा को आंतरिक प्रेरणा की तुलना में निम्न स्तर बताया है?
उत्तर प्रेक्षा, रॉबिंस ,हारअक्स
प्रश्न मनोवैज्ञानिक अभी प्रेरक है?
उत्तर क्रोध ,भय व प्रेम, दुख
प्रश्न निम्न में से कौन सी विधि अभिप्रेरणा की उचित विधि नहीं है?
उत्तर दंड का प्रयोग
प्रश्न उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धांत किस मनोवैज्ञानिक का है?
उत्तर मैक्सीलैंड
प्रश्न प्रेरणा छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला है अधिगम में अभिप्रेरणा के महत्व को दिग्दर्शक करने वाला यह कथन किसका है?
उत्तर थॉमसन
प्रश्न अभिप्रेरणा में संज्ञान वादी व्यवहार सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर लेविन ,न्यूकॉम ,वर्दीमर
प्रश्न अभिप्रेरणा के स्रोत हैं?
उत्तर चालक, प्रोत्साहन ,उद्दीपक
प्रश्न बालक को प्रेरित किया जा सकता है?
उत्तर पुरस्कार ,रुचि, प्रतियोगिता आदि
प्रश्न कुछ प्रश्न ऐसी प्रेरक जो व्यक्ति जन्म के साथ ही लेकर आता है?
उत्तर जन्मजात प्रेरक
प्रश्न वाह प्रेरक कौन से हैं?
उत्तर दंड एवं आरोप ,पुरस्कार व प्रशंसा, सम्मान
प्रश्न जो प्रेरक वातावरण के संपर्क में जाने से विकसित होता है?
उत्तर अर्जित प्रेरक
प्रश्न जन्मजात प्रेरक नहीं है?
उत्तर आदत
प्रश्न किसी आरुचिकर कार्य को संपन्न कराने हेतु शिक्षक को विद्यार्थी को किस प्रकार अभी प्रेरित करना चाहिए?
उत्तर छात्रों को समय-समय पर उनकी प्रगति व कार्य बतला कर।
प्रश्न बालक में पाठ के प्रति रुचि उत्पन्न कराने के लिए क्या करना चाहिए?
उत्तर पाठ को बालक को की व्यवहारिक जीवन से संबंध करके पढ़ाना चाहिए।
प्रश्न सीखने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
उत्तर अभिप्रेरणा
प्रश्न गेरेट में अभी प्रेरकों केको के कितने प्रकार बताए हैं?
उत्तर दो
प्रश्न किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार अभी प्रेरक दो प्रकार जन्मजात तथा अर्जित होते हैं?
उत्तर हर्जबर्ग ,मैस्लो
प्रश्न अभिप्रेरणा का मुख्य स्थान है?
उत्तर सीखने में ,लक्ष्य प्राप्ति में ,चरित्र निर्माण में
प्रश्न शिक्षण व शिक्षा प्रक्रिया सफल बन सकती है?
उत्तर अभिप्रेरणा से
प्रश्न अभी प्रेरक उत्पन्न होते हैं?
उत्तर जन्म से
प्रश्न किसी कार्य को आरंभ करने जारी रखने और उस पर नियंत्रण रखने की प्रवृत्ति अभिप्रेरणा है यह कथन किसने कहा है?
उत्तर गुड ने
प्रश्न अधिगम का मुख्य चालक होता है?
उत्तर अभिप्रेरणा
प्रश्न किस प्रकार की अभिप्रेरणा सर्वोच्च होती है?
उत्तर सकारात्मक
प्रश्न अभीप्रेरित व्यवहार बालक को पहुंचाता है?
उत्तर लक्ष्य तक