MP Current Affairs March 2021 pdf in Hindi

Madhya Pradesh Latest Current Affairs Questions 2021

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे मध्यप्रदेश के मार्च (MP Current Affairs March 2021 pdf in Hindi) महीने के कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इन परीक्षाओं में करंट अफेयर संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे इस पोस्ट में हमने मार्च महीने के लगभग सभी करंट अफेयर के प्रश्नों को इसमें शामिल किया है

मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स मार्च 2021

Q.1 जल संसाधन विभाग मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में कितने तालाबों का जीर्णोद्धार कर मॉडल तालाब बनाएगा?

Ans- दो

Q.2 जबलपुर में मध्य प्रदेश न्यायिक अकादमी के समारोह में कौन शामिल हुए?

Ans- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Q.3 हाल ही में पुरातत्व विशेषज्ञों ने परमार कालीन 1000 साल पुराना शिव मंदिर खोजा है, वह कहां स्थित है?

Ans-उज्जैन

Q.4 भारतीय रेल में पहली बार किस सवारी गाड़ी को ‘इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम’ सम्मान मिला है?

Ans-हजरतगंज हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

Q.5 किस पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के ‘प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2020’ के अंतर्गत सम्मानित किया गया है?

Ans – प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र लाल सिंह और प्रोफेसर सरवन सिंह

Q.6 हाल ही में इंदौर में आयोजित 23 में ‘मध्य प्रदेश स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप’ में किसने गोल्ड जीता है?

Ans- हिसान उर रहमान

Q.7 रूस में आयोजित होने वाले फेसिंग विश्वकप में मध्य प्रदेश से कौन भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे?

Ans- खुशी दाबड़े

Q.8 किसकी सहायता से मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद परिसर में मिनिएचर न्यूक्लियर गैलरी की स्थापना की गई है?

Ans- न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

Q.9 हाल ही में मध्य प्रदेश ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद’ के महानिदेशक बनाए गए हैं?

Ans- अनिल कोठारी

Q.10 मध्य प्रदेश के किस जिले में अभी हाल ही में ओएनजीसी को मीथेन गैस के भंडार मिले हैं?

Ans-दमोह

(MP Current Affairs March 2021 pdf in Hindi)

Q.11 हाल ही में किस शहर में 65 लाख की लागत से बने वीरांगना झलकारी बाई ट्राफिक पार कर लो का लोकार्पण किया गया है?

Ans- सागर

Q.12 हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक्स रिसर्च द्वारा दी जाने वाली रैंकिंग में लैंड रिकॉर्ड सर्विस इंडेक्स के लिए मध्य प्रदेश को देश में कौनसा स्थान मिला है?

Ans- पहला

Q.13 शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के देशों में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहां किया जा रहा है?

Ans- भोपाल

Q.14 मध्य प्रदेश का पहला पंचगव्य अनुसंधान केंद्र कहां बनाया?

Ans- जबलपुर

Q.15 नरवाई को जलाने के विकल्प के तौर पर सुपर सीडर मशीन का क्रय करने के लिए सरकार ने कितने प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया है?

Ans- 40%

Q.16 मध्य प्रदेश के किस जिले में संस्कृत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा?

Ans-दतिया

Q.17 6 मार्च 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नर्मदा के किस घाट पर महा आरती में शामिल हुए?

Ans-ग्वारीघाट जबलपुर

Q.18 किसने इजिप्ट के कायरो में आयोजित वर्ल्ड कप महिला ट्रैप टीम इवेंट में भारत को रजत पदक दिलाया?

Ans-मनीषा कीर

Q.19 फोर्स इंडिया द्वारा मार्च 2021 के कवर पेज के लिए किस जिले के आशीष मिश्रा को चयनित किया गया है?

Ans-जबलपुर

Q.20 मध्य प्रदेश के किस जिले को रेडीमेड गारमेंट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है?

Ans-जबलपुर

Q.21 1500 किलो कबाड़ से देश का सबसे बड़ा लोगों कहां बनाया गया है?

Ans-भोपाल

Q.22 चीन में होने जा रही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गौरव यादव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे उनका संबंध किस जिले से है?

Ans-भिंड

Q.23 देश के सभी 407 नगरी निकायों में मिशन नगर उदय कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया?

Ans-12 मार्च 2021

Q.24 हाल ही में कायाकल्प अवार्ड 2020 – 21 में अव्वल आने का श्रेय किस जिला अस्पताल ने हासिल किया है?

Ans-जबलपुर

Q.25 राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन के प्रति मतदाताओं में जन जागरूकता लाने के लिए किसी राज्य स्तरीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?

Ans-सारिका घारू

Q.26 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग नागपुर द्वारा खुदाई के दौरान कहां भगवान विष्णु के अवतारों की सलामी ली है?

Ans-ऐरण

Q.27 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश में किस स्थान पर है?

Ans-पहले

Q.28 हाल ही में किस जिले की नगर परिषद अकोड़ा को ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा मिला है?

Ans- भिंड

 

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

Leave a Comment