Mp Mantrimandal List in Hindi 2019 For MPPSC

मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल (Cabinet List of Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने 15 साल के बाद अपनी सरकार बनाई । उन्होंने अपने (Mp Mantrimandal List in Hindi 2019 For MPPSC) नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के 18वे मुख्यमंत्री के तौर पर जंबूरी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की । शपथ ग्रहण के बाद 25 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का गठन करते हुए 28 कैबिनेट मंत्री को उन्होंने शामिल किया। सरकार को समर्थन दे रहे सपा और सपा विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए हैं।

मध्यप्रदेश में किस मंत्री को कौन सा विभाग सौंपा गया?

श्री कमलनाथमुख्यमंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- छिंदवाड़ा
  • विभाग -औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, आप्रवासी भारतीय, अन्य विभाग जो किसी को आवंटित ना हो

डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधौ , मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- महेश्वर जिला खरगोन
  • जिला प्रभार– धार,बड़वानी
  • विभाग -संस्कृति विभाग चिकित्सा विभाग आयुष विभाग

श्री सज्जन सिंह वर्मा मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- देवास जिला देवास
  • जिला प्रभारी -उज्जैन ,खरगोन
  • विभाग- लोक निर्माण विभाग ,पर्यावरण विभाग

श्री हुकुम सिंह कराड़ा

  • निर्वाचन क्षेत्र- शाजापुर जिला शाजापुर
  • जिला प्रभारी -मंदसौर
  • विभाग- जल संसाधन विभाग

डॉक्टर गोविंद सिंह ,मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र– लहार जिला भिंड
  • जिला प्रभार -दतिया, भोपाल
  • विभाग- सहकारिता विभाग,संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन विभाग

श्री बाला बच्चन, मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- राजपुर जिला बड़वानी
  • जिला प्रभार- इंदौर
  • विभाग- गृह विभाग, जेल विभाग ,तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार लोक सेवा प्रबंधन विभाग

श्री आरिफ अकील

  • निर्वाचन क्षेत्र -भोपाल उत्तर जिला भोपाल
  • जिला प्रभार- सीहोर, भिंड
  • विभाग- भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग ,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग

श्री बृजेंद्र सिंह राठौर मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़
  • जिला प्रभार- सागर, छतरपुर
  • विभाग- वाणिज्य कर विभाग

श्री प्रदीप जयसवाल मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- बारा सिवनी, जिला बालाघाट
  • जिला प्रभार– सीधी सिंगरौली, अनूपपुर
  • विभाग- खनिज साधन विभाग

श्री लाखन सिंह यादव मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्रवार -भितरवार, जिला ग्वालियर
  • जिला प्रभारी- श्योपुर, मुरैना
  • विभाग -पशुपालन विभाग, मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग

श्री तुलसीराम सिलावट मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र सांवेर जिला इंदौर
  • जिला प्रभार खंडवा बुरहानपुर
  • विभाग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

श्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- सुरखी जिला सागर
  • जिला प्रभार- टीकमगढ़ निवाड़ी
  • विभाग -राजस्व विभाग परिवहन विभाग

श्रीमती इमरती देवी मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र -डबरा जिला ,ग्वालियर
  • जिला प्रभार -गुना
  • विभाग -महिला एवं बाल विकास विभाग

श्री ओमकार सिंह मरकाम मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- डिंडोरी जिला डिंडोरी
  • जिला प्रभार- शहडोल उमरिया
  • विभाग -जनजातीय कार्य विभाग विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग

डॉक्टर प्रभु राम चौधरी मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र -सांची विधानसभा,जिला रायसेन
  • जिला प्रभार- दमोह ,पन्ना
  • विभाग -स्कूल शिक्षा विभाग

श्री प्रियव्रत सिंह मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- खिलचीपुर, जिला राजगढ़
  • जिला प्रभार- जबलपुर, कटनी
  • विभाग -ऊर्जा विभाग

श्री हर्ष यादव ,मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- देवरी, जिला सागर
  • जिला प्रभार– रायसेन ,विदिशा
  • विभाग- कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग

श्री जयवर्धन सिंह, मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र -राघौगढ़ ,जिला गुना
  • जिला प्रभार- राजगढ़ ,आगर मालवा
  • विभाग -नगरीय विकास एवं आवास विभाग

श्री लखन घनघोरिया,मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र– जबलपुर, (पूर्व) जिला जबलपुर
  • जिला प्रभार-रीवा ,सतना
  • विभाग- सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग,अनुसूचित जाति कल्याण विभाग

श्री पी सी शर्मा ,मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र -भोपाल दक्षिण पश्चिम जिला भोपाल
  • जिला प्रभार- होशंगाबाद, हरदा
  • विभाग विधि एवं विधाई कार्य विभाग जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, मुख्यमंत्री से संब्द्ध

श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर
  • जिला प्रभारी शिवपुरी
  • विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

श्री सचिन सुभाष यादव, मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- कसरावद, जिला खरगोन
  • जिला प्रभार- रतलाम
  • विभाग- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ,उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ,मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र- कुक्षी ,जिला धार
  • जिला प्रभार– झाबुआ ,अलीराजपुर
  • विभाग -नर्मदा घाटी विकास विभाग ,पर्यटन विभाग

श्री तरुण भनोट, मंत्री

  • निर्वाचन क्षेत्र -जबलपुर
  • जिला प्रभार- नरसिंहपुर डिंडोरी
  • विभाग- वित्त विभाग योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग

श्री जीतू पटवारी

  • विभाग -खेल एवं युवा कल्याण उच्च शिक्षा मंत्री

श्री कमलेश्वर पटेल

  • विभाग- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री

श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

  • विभाग -श्रम मंत्री

(Mp Mantrimandal List in Hindi 2019 For MPPSC)

मध्य प्रदेश में वर्तमान में कौन क्या है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री –कमलनाथ

  • कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वे (वर्तमान) मुख्यमंत्री
  • जन्म 18 नवंबर 1946 कानपुर, (उत्तर प्रदेश)
  • पूर्व में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं।
  • वह वर्तमान में लोकसभा के सदस्य एवं भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत लोकसभा सदस्यों में से एक थे।
  • मैं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और नौवीं बार इसी क्षेत्र से लोकसभा में जीत दर्ज कर चुके हैं।

मध्य प्रदेश की राज्यपाल -लालजी टंडन

मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश -अजय कुमार मित्तल

  • यह मध्य प्रदेश के 25 वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं
  • इससे पहले यह मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे

मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता –शशांक शेखर

  • राजेंद्र तिवारी के निधन के बाद

मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष -एनपी प्रजापति

मध्यप्रदेश की विधानसभा उपाध्यक्ष –हिना कावरे

मध्य प्रदेश के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष – गोपाल भार्गव

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव- एन सेलवेंद्रन

मुख्य निर्वाचन आयुक्त- बीएल कांता राव

पुलिस महानिदेशक- विजय कुमार सिंह

लोकायुक्त –नरेश कुमार गुप्ता

मध्य प्रदेश के उप लोकायुक्त –उमेश चंद्र महेश्वरी एसके पालो

मुख्य सचिव –सुधी रंजन मोहंती

शिक्षा मंत्री -प्रभु राम चौधरी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष– भास्कर चौबे

मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष -श्रीमती लता वानखेड़े

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल की सूची आपके साथ शेयर की है । जो मध्य प्रदेश (Mp Mantrimandal List in Hindi 2019 For MPPSC) में आने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे –MPPSC ,MP SI ,MP POLICE की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है । आशा है यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा । प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए। ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment