Computer Gk
Rajasthan Patwari Computer Questions || Computer Quiz
Computer Questions For Rajasthan Patwari
नमस्कार! दोस्तों यह आर्टिकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है ,क्योंकि इसमें (Rajasthan Patwari Computer Questions) हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि आने वाली राजस्थान पटवारी परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं इस दृष्टि से आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है, साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं उनकी तैयारी भी आप इन प्रश्नों का अध्ययन करके आसानी से कर सकते हैं और परीक्षा में इस विषय में अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं
Computer GK Objective Type Questions in Hindi
Q.1 नंबर पैड डाइरेक्शनल ऐरो के रूप में काम करे, इसके लिए …………. कुंजी दबानी पड़ती हैं।
a) शिफ्ट
b) ऐरो लॉक
c) नम लॉक
d) कैप्स लॉक
Answer – c) नम लॉक
Q.2 सूचना शेयर करने के लिए एक–दूसरे से कनेक्टैड दो या अधिक कम्प्यूटर से ………… बनता हैं।
a) नेटवर्क
b) राऊटर
c) सर्वर
d) टर्नल
Answer – (a) नेटवर्क
Q.3 निम्न मे डाटा सोर्स घटक नहीं है।
a) मेल मर्ज टूलबार
b) हेहर से
c) डाटा फील्डस
d) डाटा रिकॉर्ड
Answer – (a) मेल मर्ज टूलबार
Q.4 स्प्रेडीसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता हैं।
a) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
b) लेयर्स एण्ड प्लेन्स
c) हाइट एण्ड विड्स
d) रॉज एण्ड कॉलम्स
Answer – (d) रॉज एण्ड कॉलम्स
Q.4 एक पेन ड्राइव है ।
a) एक स्थिर द्वितीय भण्डारण एकक
b) एक चुम्बकीय द्वितीय भण्डारण एकक
c) एक हजाए जाने वाली द्वितीय भण्डार एकक
d) ये सभी
Answer – (c) एक हजाए जाने वाली द्वितीय भण्डार एकक
Q.5 IDEA क्या है।
a) Encryption Technique
b) Decetyption Technique
c) Speaching Method
d) Hacking
Answer – (a) Encryption Technique
Q.6 कम्प्यूटर के सी.पी.यू के प्रत्यक्ष नियंत्रण में किये जाने वाले कार्य क्या कहलाते हैं।
a) ऑफ
b) ऑन
c) दोनों
d) उपर्युक्त सभी
Answer – (b) ऑन
Q.7 W.W.W……….. प्रोटोकॉल का उपयोग करता हैं।
a) ETP
b) HTTP
c) WBC
d) MTP
Answer – (b) HTTP
Q.8 उस प्रोग्राम को क्या कहते हैं जो धन का ट्रेक रखने के लिए और बजट बनाने के लिए कैल्यूलेटर की तरह काम करता हैं।
a) कैल्यूलेटर
b) स्प्रेडशीट
c) बजटर
d) फाइनेसियर
Answer – (b) स्प्रेडशीट
Q.9 निम्न में से RDBMS चुने जो पूर्ण क्लाइंट सर्वर एप्लिकेशन डेवलपमेन्ट को समर्थित करता हैं।
a) डीबेस V
b) ओरेकल 7.1
c) फॉक्स प्रो 2.1
d) इनग्रेस
Answer – (b) ओरेकल 7.1
Q.10 COM’ डोमेन का संबंध हैं।
a) व्यक्तिगत विशेषता
b) कला से संबंधित
c) व्यापारिक संस्था
d) सूचना से संबंधित
Answer – (c) व्यापारिक संस्था
Q.11 …………. इस पावरफुल कुंजी को दबाया जाए तो प्रोग्राम को एक्जिट कर सकते हैं।
a) ऐरो कुंजियॉं
b) स्पेस बार
c) स्केप कुंजी
d) रिटर्न की
Answer – (c) स्केप कुंजी
Q.12 MICR मे C का पूरा रूप बताइए।
a) Code
a) Color
a) Computer
d) Charte
Answer – (d) Charter
Q.13 एक्सेल में टेबल रो ………….. के साथ टिपिकल लेबल की होती हैं।
a) अक्षरों
b) संख्याओं
c) नामों
d) फार्मूलों
Answer – (b) संख्याओं
Q.14 निम्नंकित में से कौन सा प्रकार का माउस हैं।
a) मैकेनिकल, जनरल
b) ऑप्टिकल, मैकेनिकल
c) फुल डुप्लेक्स
d) ऑटोमेटिक
Answer – b) ऑप्टिकल, मैकेनिकल
Q.15 ………… HTTP का उपयोग करती हैं।
a) वर्कबुक
b) सर्वर
c) वर्कशीट
d) वेबपेज
Answer – (d) वेबपेज
Related Article:-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
Computer Gk
Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021
Computer One Liner Question in Hindi
नमस्कार! दोस्तों आज का आर्टिकल में हम आपके साथ कंप्यूटर GK (Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर शेयर करने जा रहे हैं जिसमें कंप्यूटर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा शॉर्टकट Keys से संबंधित प्रश्न शामिल है क्योंकि परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित कुछ इसी तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हैं तो यह परीक्षा में आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे
Computer Questions for patwari Exam
Q.1 स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?
Ans- Window Logo
Q.2 भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?
Ans- नई दिल्ली का
Q.3 ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
Ans- रे टामलिंसन
Q.4 भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है
Ans- बेंगलुरु में
Q.5 नयी स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
Ans- Ctrl + N
Q.6 प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?
Ans- FORTRAN
Q.7 अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?
Ans- COBOL
Q.8 Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?
Ans- Edge
Q.9 रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?
Ans- Ctrl + Alt + Del
Q.10 Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?
Ans- Windows NT
Q.11 भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना कौन-सी है ?
Ans- अनुपम
(Computer GK Questions For Rajasthan Patwari 2021)
Q.12 विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?
Ans- डेस्कटॉप लॉक करने के लिए
Q.13 एमएस-वर्ड डॉक्युमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशाना क्या दर्शाता है ?
Ans- स्पेलिंग में त्रुटि
Q.14 विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है ?
Ans- Ctrl + Tab
Q.15 ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans- इलेक्ट्रॉनिक मेल
Q.16 विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?
Ans- माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
Q.17 विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?
Ans- Alt + F4
Q.18 कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?
Ans-चार्ल्स बैबेज
Q.19 प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है
Ans- चार्ल्स बैबेज
Q.20 Computers में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?
Ans-सिलिकन के
Q.21 M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?
Ans- स्पेल चेक
Q.22 ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?
Ans- प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
Q.23 डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है
Ans- Ctrl + O
Q.24 परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans- डाटाबेस
Q.25 स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?
Ans- स्क्रीन रेसोलुशन
Q.26 स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?
Ans- रुट डिरेक्टरी
Q.27 प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?
Ans- फाइल
Q.28 किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?
Ans- लेफ्ट
Q.29 मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
Ans- वीडियो एडिटिंग
Q.30 सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
Ans-टूल बार
Q.31 एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?
Ans- GUI
Q.32 प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
Ans- बग
Q.33 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता है ?
Ans-इंटरफेस
Q.34 जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
Ans-RAM
Q.35 सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
Ans- Cache
Related Article:-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
Computer Gk
Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021
Computer Quiz Questions for MP Police 2021
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली (Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021) मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा जो कि 6 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली है उसमें पुलिस कांस्टेबल की अनेक पदों पर भर्तियां होनी है जिसमें एएसआई के पद भी हैं और इसके सिलेबस में कंप्यूटर के प्रश्न पूछे जाते हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में कंप्यूटर GK के कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको इस परीक्षा के लिए बहुत ही हेल्प फुल होंगे
Computer GK Objective Questions in Hindi
Q.1 भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था? Where was the first use of computers in India?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (Indian Institute of Technology, Delhi)
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली (Head Post Office, New Delhi)
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु (Head Post Office, Bengaluru)
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता (Indian Statistical Institute, Kolkata)
Q.2 निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नहीं है? Which of the following is not related to computer processor?
(A) Dual Core
(B) i7
(C) Celeron
(D) Android
Q.3 सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B) ENIAC
C) TANDY
(D) NOVELLA
Q.4 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.5 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Q.6 कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
Q.7 इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol
Q.8 CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D) अर्थमैटिक/लॉजिक
Q.9 CPU के ALU में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B) रजिस्टर
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी
Q.10 प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.11 कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.12 निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को स्कैन करना
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
Q.13 कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C) CPU
(D) RAM
(Computer Online Quiz for MP Police ASI 2021)
Q.14 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C) मॅक्रोचिप
(D) सभी कथन सत्य है
Q.15 प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेस
(C) इनपुट
(D) सभी
इन्हें भी पढ़ें:-
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Click Here |
2. | मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची | Click Here |
3. | मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान | Click Here |
Computer Gk
Computer MCQs for Rajasthan Police 2020
Rajasthan police Computer Question in Hindi
नमस्कार! मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कंप्यूटर जीके के कुछ (Computer MCQs for Rajasthan Police 2020) महत्वपूर्ण एमसीक्यू लेकर आए हैं जो कि राजस्थान पुलिस की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें आपको कंप्यूटर जीके के क्वेश्चन हल करने में सहायता मिलेगी इस आर्टिकल में हमने कंप्यूटर के कुछ बेसिक एमसीक्यू साहब के साथ शेयर किए हैं जो आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैं
Computer MCQs for Competitive Exam
Q.1 Pair to Pair एक उपयुक्त नेटवर्क आर्किटेक्चर किसके लिए है?
- इंटरनेट
- होम नेटवर्क
- नेटवर्क शर्ट रिसोर्सेज के साथ एक सरवर की आवश्यकता होती है
- वाइड एरिया नेटवर्क
Q.2 पर्सनल कंप्यूटर और नेटवर्क की हजारों के साथ बना एक वैश्विक नेटवर्क कहा जाता है?
- वर्ल्ड वाइड वेब
- इंटरनेट
- स्पेशलाइज्ड सर्च इंजन
- इंटरनेट 2
Q.3 निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मूलभूत कार्य नहीं है?
- मेमोरी मैनेज करना
- वर्ड प्रोसेसिंग सिस्टम प्रदान करना
- कंप्यूटर को स्टार्ट करना
- उपयोगकर्ता को इंटरफ़ेस प्रदान करना
Q.4 यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर में संवेदनशील होता है
- प्रोटोकॉल
- अथॉरिटी
- डायरेक्टरी
- टाइप
Q.5 निम्न में से कौन सीक्रेट कोड को लागू करने से मैसेज को सांकेतिक शब्दों में बदलता है?
- एंक्रिप्शन
- ऑडिट
- यूपीएस
- फायर बॉल
Q.6 ASCII एक…………………. है?
- डेसीमल के साथ संख्या को प्रस्तुत करने के लिए नंबरिंग सिस्टम
- पुराने मेनफ्रेम कंप्यूटर में अक्षर प्रस्तुत करने सामान्य मानक है
- इनकोडिंग मानक के अक्षर और वर्ण को प्रस्तुत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग भाषा जो सीधे मशीन निर्देशों को प्रस्तुत करती है
Q.7 इंटरनेट……………… कि विकास के साथ शुरू हुआ था?
- यूज नेट
- ARPANET
- इथरनेट
- इंटरनेट
Q.8 वर्चुअल मेमोरी है?
- हार्ड डिस्क पर मेमोरी जैसे सीपीयू विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता है
- केवल आवश्यक अगर आप अपने कंप्यूटर में दम नहीं है
- फ्लॉपी डिस्क के लिए एक बैकअप डिवाइस
- RAM
Q.9 निम्न में से कौन सा एक नेटवर्क नहीं है?
- लोकल एरिया नेटवर्क
- वाइड एरिया नेटवर्क
- ऑप्टिकल फाइबर
- सभी नेटवर्क है
Q.10 डॉक्यूमेंट में अंतिम एक्शन को पूर्ववत करने के लिए शॉर्टकट क्या है?
- कंट्रोल +X
- Ctrl+Y
- कंट्रोल +Z
- Ctrl +U
Q.11 MICR मैं C का मतलब है?
- कोड
- कलर
- कैरेक्टर
- कंप्यूटर
Q.12 कंप्यूटर……………. नंबर सिस्टम का उपयोग डाटा स्टोर और गणना के लिए करता है?
- बायनरी
- ऑकटेल
- डेसीमल
- हेक्साडेसिमल
Q.13 आपकी कंप्यूटर में निर्मित स्थाई मेमोरी को क्या कहा जाता है?
- RAM
- फ्लॉपी
- ROM
- सीपीयू
Q.14 ………………….कमांड संपादन करने की प्रक्रिया है?
- फेचिंग
- स्टोरिंग
- रिकॉर्डिंग
- एग्जीक्यूटिग
दोस्तों ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में कंप्यूटर के कुछ (Computer MCQs for Rajasthan Police 2020) इंपॉर्टेंट MCQs आपके साथ शेयर किए हैं आशा है कि आपको पसंद आए होंगे और आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे, धन्यवाद!
Related Article:-
|
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में