राजस्थान का साहित्य एवं साहित्यकार (Rajasthan ka sahitya in hindi)
दोस्तों इस पोस्ट में हमने राजस्थान के प्रमुख साहित्य (Rajasthan Sahitya Ki Pramukh Rachnaye) एवं उनके रचनाकारों से संबंधित वन लाइनर प्रश्नों का अध्ययन किया है जो आप की आगामी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है राजस्थानी भाषा के साहित्य की संपूर्ण भारतीय साहित्य में अपनी एक अलग पहचान है अनेकों ग्रंथों की नष्ट हो जाने के बाद भी हस्तलिखित ग्रंथों एवं लोक साहित्य का जितना विशाल भंडार राजस्थानी साहित्य का है उतना शायद ही अन्य भाषा में हो विपुल राजस्थानी साहित्य के निर्माण कर्ताओं को शैलीगत एवं विषयगत भिन्नताओं के कारण जाना जाता है इसी तरह राजस्थान के कुछ प्रमुख साहित्य जैसे पद्मावत, मुंडिया री ख्यात,अवतार चरित्र आदि से संबंधित प्रश्नों का अध्ययन हम करेंगे जो इस प्रकार है:-
राजस्थान की साहित्यकृतियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
(Rajasthani Sahitya Ki Pramukh Rachnaye)
प्रश्न सरस्वती पुस्तकालय जो दुर्लभ साहित्य का खजाना है किस जिले में स्थित है
उत्तर – सीकर
प्रश्न राजस्थानी हिंदी संछिप्त शब्दकोश के संपादक कौन हैं
उत्तर -पद्मश्री सीताराम लालस
प्रश्न पद्मिनी की कथा को सबसे अधिक लोकप्रिय बनाने वाले पद्मावत के लेखक कौन है
उत्तर – मलिक मोहम्मद जायसी
प्रश्न हिस्ट्री ऑफ राजस्थान के लेखक कौन हैं
उत्तर – रीमा हूजा
प्रश्न चेतावनी रा चुंगटिया नामक कविता किसके लिए लिखी गई थी
उत्तर- मेवाड़ के महाराणा फतेह सिंह के लिए
प्रश्न गोरा बादल के लेखक कौन हैं
उत्तर- हेम रतन
प्रश्न राजस्थानी भाषा में दुविधा और अली यू हिटलर जैसी कथाओं की रचना किसने की
उत्तर – विजय दान देथा
प्रश्न मुंडियार री ख्यात का विषय क्या है
उत्तर- मारवाड़ के राठौड़
प्रश्न कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति के रचयिता कौन थे
उत्तर- कवि अत्रि
प्रश्न किरतार बावनी के लेखक कौन हैं
उत्तर– दुरसा आड़ा
प्रश्न राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर बाता री फुलवारी कितने खंडों में उपलब्ध है
उत्तर – 14
प्रश्न डॉक्टर एलपी तैसी तेरी किससे संबंधित है
उत्तर– चारण साहित्य
प्रश्न दयालदास री ख्यात में किस रियासत के शासकों का वर्णन है
उत्तर- बीकानेर
प्रश्न राधा गोविंद संगीत सार की रचना किसने की
उत्तर – सवाई प्रताप सिंह
प्रश्न गिरधर आसिया द्वारा लिखित डिंगल भाषा का साहित्य ग्रंथ कौन सा है
उत्तर – सगत रासो
प्रश्न लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित अनल एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान पुस्तक का दूसरा नाम क्या दिया है
उत्तर- द सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट ऑफ इंडिया
प्रश्न मंडन द्वारा रचित वास्तुकला के किस ग्रंथ में मूर्तिकला की जानकारी मिलती है
उत्तर – रूप मंडन
प्रश्न राग माला एवं राग मंजरी के रचयिता कौन है
उत्तर -पुंडरीक विट्ठल
प्रश्न राग कल्पद्रुम के रचयिता कौन हैं
उत्तर -कृष्णानंद व्यास
प्रश्न संगीत कल्पद्रुम के रचयिता कौन है
उत्तर- हीरानंद व्यास
प्रश्न नक्षत्रों से संबंधित पुस्तक जीज मोहम्मद साही के लेखक कौन हैं
उत्तर- सवाई जयसिंह
प्रश्न राजस्थान के राजकीय विभागों में केवल हिंदी भाषा और देवनागरी की रबर की मोहर का उपयोग कब अनिवार्य किया गया
उत्तर- 1976
प्रश्न गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना 1923 में किस व्यक्ति ने की थी
उत्तर – हनुमान प्रसाद पोद्दार
प्रश्न मैं देखता चला गया किसकी कृति है
उत्तर – गुलाब कोठारी
प्रश्न बेली कृष्ण रुक्मणी री के लेखक कौन थे
उत्तर -पृथ्वीराज राठौड़
प्रश्न सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने रामराजा की रचना की थी कौन थे
उत्तर –श्री कृष्ण भक्त कवि काला निधि
प्रश्न प्रसिद्ध उपन्यास राग दरबारी के लेखक कौन हैं
उत्तर- श्रीलाल शुक्ल
प्रश्न वात साहित्य से क्या आशय है
उत्तर- कथा या कहानी से
प्रश्न किसी शासक के जीवन के विभिन्न पक्षों की रचना को किस नाम से जाना जाता है
उत्तर – रासो
प्रश्न राजस्थान का वह संगीतज्ञ जिसके विषय में किवदंती है कि उसने एक राग से पत्थर को पिघला दिया था
उत्तर- हरि सिंह
प्रश्न खुमान रासो नामक ग्रंथ की रचना किसने की
उत्तर- दलपत विजय
प्रश्न राजस्थानी भाषा की विद्वान व राजस्थानी की रामायण के रचयिता कौन है
उत्तर- संत हनवंत किनकर
प्रश्न प्रबंध चिंतामणि का लेखक कौन था
उत्तर मेरु तुंग
प्रश्न साहित्य अकादमी पुरस्कृत पगफेरों किसकी कृति है
उत्तर मणि मधुकर
प्रश्न स्वामी दयानंद सरस्वती के सुप्रसिद्ध ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का प्रकाशन कहां हुआ था
उत्तर उदयपुर
प्रश्न राजस्थानी साहित्यकार श्रीधर व्यास की एक प्रारंभिक रचना कौन सी है
उत्तर वंशावली
प्रश्न बीसलदेव रासो की मुख्य महिला पात्र कौन सी है
उत्तर राजमती
प्रश्न अर्ली चौहान डायनेस्टी पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है
उत्तर- दशरथ शर्मा
प्रश्न नरहरी दास की कृति है
उत्तर- अवतार चरित्र
प्रश्न रामचंद्र दत्त द्वारा रचित उपन्यास है
उत्तर- राजपूत जीवन संध्या
प्रश्न वेधक सार एवं पूजा पद्धति पुस्तकों की रचना किसने की
उत्तर- जोरावर सिंह
प्रश्न हाला झाला री कुंडलिया पुस्तक के लेखक कौन है
उत्तर –ईश्वरदास बारहठ
प्रश्न राव जैतसी रो छंद पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर- बीटू सूजा
प्रश्न कवि सूर्यमल मिश्रण ने अपनी पुस्तक वीर सतसई किस भाषा में लिखी है
उत्तर- डिंगल
प्रश्न ढोला मारू री बात किसके द्वारा लिखी गई थी
उत्तर खुशल चंद्र
प्रश्न पुस्तक रणखार के लेखक कौन हैं
उत्तर जितेंद्र कुमार सोनी
प्रश्न “नहीं जानते कि इतना बड़ा मुद्दत ग्रंथ भारत की ही क्या जगत की किसी भाषा में है या नहीं ” उपयुक्त कथन किस ग्रंथ के बारे में कहा गया है
उत्तर – राग कल्पद्रुम
प्रश्न जोधपुर महाराजा अभय सिंह और सर बुलंद खान के बीच अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है
उत्तर –राज रूपक
प्रश्न संगीत रत्नाकर के रचनाकार कौन है
उत्तर- सारंगधर
प्रश्न प्रसाद मंडल, रूप मंडन ,वास्तु सार मंडल किसके द्वारा लिखित ग्रंथ है
उत्तर – शिल्पी शास्त्री मंडल
प्रश्न राजिया रा सोरठा के ग्रंथ के रचयिता कौन है
उत्तर -कृपाराम
प्रश्न संगीत राज रसिकप्रिया सूत प्रबंधन नामक ग्रंथ किसके द्वारा रचित है
उत्तर- कुंभा द्वारा
प्रश्न सोमदेव द्वारा रचित ग्रंथ कौन सा है
उत्तर -ललित विग्रहराज
प्रश्न बादली के रचनाकार कौन है
उत्तर– चंद्र सिंह
प्रश्न “अचलदास खींची री बचनिका” से कहां का इतिहास मुख्य रूप से ज्ञात होता है
उत्तर-गागरोन
प्रश्न राजस्थानी कहावता किसकी रचना है
उत्तर–मुरलीधर व्यास
प्रश्न लक्ष्मी कुमारी चुंडावत की प्रमुख रचनाएं कौन सी है
उत्तर- करी चकवा बात ,मूमल बगड़ावत ,पाबूजी री बात
प्रश्न स्वतंत्रता बाबू की रचना किसने की थी
उत्तर -तेज कवि
प्रश्न कुचमादी आखर ग्रंथ के लेखक कौन हैं
उत्तर- रामेश्वर दयाल श्रीमाली
प्रश्न राजस्थानी भाषा का सबसे पहला उपन्यास कौन सा है
उत्तर– कनक सुंदरी (शिव चंद्र भरतीया)
प्रश्न राजस्थानी भाषा का सबसे पहला नाटक कौन सा है
उत्तर -केसर विलास
प्रश्न राजस्थानी भाषा की सबसे पहली कहानी कौन सी है
उत्तर -विश्रान्त प्रभाव
प्रश्न राजस्थान का पहला हिंदी उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया
उत्तर –अंबिकादत्त व्यास (अबलाओ का इंसाफ)
प्रश्न राजस्थानी साहित्य में वचनिका शैली की प्रथम रचना कौन सी मानी जाती है
उत्तर- अचलदास खींची री वचनिका (शिवदास गाडण )
प्रश्न राजस्थानी भाषा में सबसे प्राचीन जैन ग्रंथ कौन सा है
उत्तर-भरतेस्वर बाहुबली घोर (ब्रज सेन सूरी)
प्रश्न पुस्तक प्रकाश नामक पुस्तकालय की स्थापना जोधपुर में किसने की
उत्तर – मान सिंह
प्रश्न गुलिस्ता ग्रंथ जवाहरातों की शायरी से किसके द्वारा लिखा गया है
उत्तर -शेख सादी
प्रश्न संगीत का संछिप्त व्याकरण माना जाने वाला राग रत्नाकर ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया है
उत्तर -राधाकृष्णन
प्रमुख आधुनिक रचनाएं व उनके लेखक
(Rajasthan Sahitya Ki Pramukh Rachnaye)
आधुनिक रचनाएं लेखक
शेष कादंबरी अलका सरावगी
हूं गोरी किण पीव री यादवेंद्र शर्मा चंद्र
रेत पर बने पद चिन्ह मीनाक्षी अहूजा
कालो पाणी दुर्गेश
लश्कर ना थमे सत्य प्रकाश जोशी
लीलटाँस शब्द अघोरी काल मायड़ रो हेलो कन्हैया लाल सेठियो
थार की ढाणी पृथ्वी परिहार
युद्ध बंदी मेजर रतन जांगिड़
अमृत पुत्र आनंद शर्मा
आलोचना री आंख सू कुंदन माली
जमी हुई झील सावित्री परमार
इस पोस्ट में हमने राजस्थान का साहित्य एवं साहित्यकार (Rajasthan Sahitya Ki Pramukh Rachnaye ) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ उन सांझा की है जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहें ताकि सभी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारी आपको प्राप्त हो सके।