Connect with us

CTET & Teaching

CTET CDP MCQ: सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के यह सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

CTET CDP Previous Year Question

CTET CDP Previous Year Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष 2023 में जुलाई माह में होने वाला है। जिसमें देश के लाखों युवा उम्मीदवार जो शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। सम्मिलित होने वाले हैं अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि पेपर में अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी रहने वाली है। लिहाजा अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस का अभ्यास एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

इस आर्टिकल में हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो विगत वर्ष में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त होगी कि पेपर में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह प्रश्न—Child Development and Pedagogy Previous Year Question CTET Exam

1. By inclusion of the language and culture of the disadvantaged and marginalized groups within the school curriculum a teacher can ensure -/वंचित और हाशिये पर स्थित समूहों की भाषा और संस्कृति को स्कूली पाठ्यक्रम में समावेशित करने से एक अध्यापक क्या सुनिश्चित कर सकता है?

A. Equality in education/शिक्षा में समानता

B. Equity in education/शिक्षा में समता

C. Sympathy for the underprivileged groups/सुविधावंचित समूहों के प्रति सहानुभूति

D. Vocational education specially for under privileged groups/विशेषत: सुविधावंचित समूहों के लिए व्यावसायिक शिक्षा

Ans- B

2. A child in a classroom faces continual challenge in understanding mathematical operations despite adequate support. This could be because of -/पर्याप्त समर्थन प्रदान करने के बावजूद, एक कक्षा में एक विद्यार्थी गणितीय क्रियाओं को समझने में निरंतर चुनौतियों का सामना करता है। इसकी वजह क्या हो सकती है ?

A. Autism/स्वलीनता

B. Dyscalculia/गणितीय – वैकल्य

C. Dysgraphia/आलेखीय – वैकल्य

D. Dyslexia/पठन-वैकल्य

Ans- B

3. Which of the following will NOT BE an effective strategy for the education of a student with hearing impairment within an inclusive institution/एक समावेशी संस्था में एक श्रव्य-बाधित विद्यार्थी की शिक्षा हेतु निम्न में से कौन-सी रणनीति प्रभावी नहीं होगी?

A. Use of subtitles while screening videos / movies/वीडियो चलचित्रों के प्रदर्शन में उपशीर्षकों का इस्तेमाल

B. Use of expressive body movements and gestures in teaching/पढ़ाते हुए अभिव्यक्तिक शारीरिक गतिविधियों और संकेतों का इस्तेमाल

C. Supplementing oral communication with textual visual form of communication. /मौखिक सम्प्रेषण के साथ-साथ शाब्दिक चित्रित सम्प्रेषण का इस्तेमाल

D. Reliance on verbalization as primary mode of communication/सम्प्रेषण हेतु मुख्यतः मौखिक माध्यम पर ही आश्रित रहना

Ans- D

4. Deep seated teacher prejudices about disadvantaged groups can often be revealed through an analysis of which of the following classroom processes?/निम्नलिखित में से किस कक्षायी प्रक्रिया का विश्लेषण, किसी अध्यापक के वंचित समूहों के प्रति गढ़ित गूढ़ पूर्वाग्रहों को उजागर कर सकता 

A. Seating arrangements done on the basis of gender, caste and class/लिंग, जाति और आर्थिक श्रेणी के आधार पर निर्धारित आसन व्यवस्था

B. Encouragement of ‘mastery oriented’ motivational style by the teacher/अध्यापक का “निपुणता उन्मुखी” अभिप्रेरणा शैली को प्रोत्साहित करना

C. Making reasonable accommodations for children with learning difficulties by the teacher/अधिगम-कठिनता अनुभव करने वाले बच्चों के लिए यथोचित समायोजन करना

D. Encouraging children to examine, resist and challenge the mechanical aspects of the education system/बच्चों को शिक्षा प्रणाली के यंत्रवादी पहलुओं का परीक्षण, प्रतिरोध और चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित करना

Ans- A 

5. Creativity in a classroom can be encouraged by providing opportunities for students to:/कक्षा में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए, विद्यार्थियों को कैसे अवसर प्रदान करने चाहिए ?

A. Join special achievement sections/विशिष्ट उपलब्धि वर्ग में सम्मलेन के

B. Encouraging original discovery and thinking/मौलिक खोज और सोच को बढाने में

C. Developing good test – taking skills/परीक्षा देने के बेहतर कौशल विकसित करने के

D. Learning convergent thinking/अभिसारिक सोच सीखने के

Ans- b

6. Cognitive engagement of children within a constructive classroom can be facilitated by -/ एक संरचनात्मक कक्षा में बच्चों की संज्ञानात्मक सहभागिता को किस प्रकार सुसाधित किया जा सकता है ।

(i) Children’s talk/बच्चों के वार्तालाप द्वारा 

(ii) Emotions of a teacher /अध्यापकों के संवेगों द्वारा

(iii) Positive interpersonal relationships/बच्चों के सकारात्मक परस्पर संबंधों द्वारा

(iv) Among children/ बच्चों में

(v) Externally imposed discipline/बाह्य रूप से अधिरोपित अनुशासन द्वारा

A. (iii)

B. (iv)

C. (i), (ii), (iii)

D. (i), (ii), (v)

Ans- C

7. “The failure of children is often the failure of schools” which of the following supports this statement?/“बच्चों की असफलता, अकसर विद्यालय की असफलता होती है। निम्न में से कौन-सा कथन इस वाक्य का समर्थन करता है?

A. School exists so that they can appropriately discriminate among student’s ability/स्कूलों का अस्तित्व विद्यार्थियों के सामर्थ्य में विभेदीकरण करने हेतु है।

B. Children fail because schools do not take into consideration different learning of students pace of/बच्चे इसीलिए असफल होते हैं, क्योंकि विद्यालय बच्चों के सीखने की विविध गतियों का संज्ञान नहीं करते।

C. Children fail because they do not comply with school requirements/बच्चे इसीलिए असफल होते हैं, क्योंकि वह विद्यालय की ज़रूरतों का अनुपालन नहीं करते 

D. Children fail because of the lack of ability and less IQ./बच्चे योग्यता की कमी और निम्न बुद्धिलब्धि की वजह से असफल होते हैं।

Ans- B 

8. To be relevant and meaningful a concept needs to be -/किसी संप्रत्यय के प्रासंगिक और अर्थपूर्ण होने के लिए क्या आवश्यक है?

A. Taught using a proper definition/उपयुक्त परिभाषा द्वारा पढ़ाया जाना

B. Linked with the social context of the child’s life/बच्चे के जीवन संबंधित सामाजिक परिप्रेक्ष्य से जोड़ कर पढ़ाना

C. Reproduced correctly from the textbook in the child’s notebook/पाठ्य-पुस्तक से बच्चों की कॉपी में ज्यों का त्यों

D. Memorized well so that a student can take part in competition/अच्छे से रट लेना, ताकि विद्यार्थी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाए

Ans- B 

9. The ‘fear of failure’ needs to be discouraged in children within a classroom because -/एक कक्षा में बच्चों के ‘असफलता के भय’ को दूर करना क्यों ज़रूरी है?  

A. Children’s fears cannot be handled within a classroom by a teacher/एक कक्षा में अध्यापक बच्चों के भय को संभाल नहीं सकता।

B. School cannot take responsibility for emotional lives of children./विद्यालय बच्चों के भावात्मक जीवन की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता।

C. Failure and errors are a natural part of children’s learning/असफलता और त्रुटियां, बच्चे के अधिगम का स्वभाविक हिस्सा हैं।

D. Children who experiences fear are developmental failures/भय का अहसास करने वाले बने विकासात्मक रूप से विफल होते हैं।

Ans- C

10. It is often argued that rewards may not be the best method of motivating learners because -/अकसर यह तर्क दिया जाता है कि पुरस्कार देना, अधिगमकर्ताओं को अभिप्रेरित करने का उत्तम तरीका नहीं है, क्योंकि

A. they decrease intrinsic motivation/इससे आंतरिक अभिप्रेरणा क्षीण होती है।

B. they increase intrinsic motivation /इससे आंतरिक अभिप्रेरणा बढ़ जाती है।

C. they decrease extrinsic motivation/इससे बाह्य अभिप्रेरणा क्षीण होती है।

D. they decrease both intrinsic and extrinsic motivation/इससे आंतरिक और बाह्य अभिप्रेरणा दोनों ही क्षीण होती है।

Ans- A 

11. Good problem solvers often which set of the following characteristics?/निम्न में से अभिलक्षणों का कौन-सा दल, उत्तम समस्या समाधानकर्ताओं को इंगित करता 

A. Creativity, lack of response set, divergent thinking/सृजनात्मकता, प्रतिक्रियात्मक अनम्यता की कमी, अपसारी चिंतन

B. Functional fixedness, creativity, convergent thinking/क्रियात्मक, जड़ता, सृजनात्मकता, अभिसारी चिंतन

C. Lack of response set, convergent thinking, creativity/प्रतिक्रियात्मक अनम्यता की कमी, अभिसारी चिंतन, सृजनात्मकता 

D. Divergent thinking, functional fixedness, response set./अपसारी चिंतन, क्रियात्मक जड़ता, प्रतिक्रियात्मक अनम्यता

Ans- A 

12. Teacher’s beliefs about success failures of students often influence learning and motivation of students especially form the disadvantaged group. Which of the following statements is correct in this context?/शिक्षिका के विद्यार्थियों की (खासकर सुविधा वंचित वर्ग के) सफलता एवं असफलता के बारे में विचार अक्सर उनके सीखने व अभिप्रेरणा को प्रभावित करते हैं। इस संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

A. Teacher expectancy influences children’s learning significantly /शिक्षक की अपेक्षाएँ बच्चों के सीखने को बेहद प्रभावित करती हैं।

B. Teachers need to control student autonomy within the classroom/शिक्षक को कक्षा में बच्चों की स्वायत्ता पर काबू रखना चाहिए।

C. Teacher should encourage children to ‘perform better than others and complete well/शिक्षक को बच्चों को प्रतिस्पर्धा करने व एक दूसरे से बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

D. Teacher need to train such students in strategies to avoid’ failure at any cost./शिक्षक को ऐसे विद्यार्थियों को हर हालत में असफलता से बचने के लिए रणनीतियों में प्रशिक्षण देना चाहिए।

Ans- A 

13. To be able to create positive learning environment within the classroom, it is important that the teachers -/कक्षा में सकारात्मक रूप से सीखने का वातावरण किस प्रकार सुनिश्चित कर सकती है? 

A. Follow the fixed time table well /एक तय एवं निर्धारित समय-सारणी का अनुपालन करके।

B. are able to discipline children using awards and punishments/पुरस्कार एवं सजा का प्रयोग कर बच्चों को रखकर।

C. are able to include children’s emotions within learning process/बच्चों के संवेगों को सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाकर।

D. are able to discriminate between the *abilities’ of children and make groupings accordingly/बच्चों की क्षमता के आधार पर उनका विभेदीकरण करके एवं अलग-अलग समूह बनाकर।

Ans- C 

14. Should a teacher be considered as authority figure within the classroom, who cannot be challenged?/क्या एक शिक्षक को कक्षा में एक सत्ताधारी व्यक्ति के रूप में देखा जाना चाहिए जिसे कोई चुनौती न दे सके?

A. yes, it helps students gain the value of obedience and respect for teachers/हाँ, इससे विद्यार्थियों को शिक्षकों के आज्ञापालन एवं आदर करने के मूल्यों की सीख मिलती है।

B. Yes, only such a teacher can provide clear guidance and precise conceptual celerity to students/हाँ, केवल ऐसा शिक्षक ही विद्यार्थियों को । स्पष्ट मार्गदर्शन एवं यथार्तिक संज्ञानात्मक स्पष्टता प्रदान कर सकता है।

C. No, students are afraid to ask questions from such teachers which questions from such teachers which results in lack of conceptual clarity/नहीं, विद्यार्थी एसे शिक्षकों से प्रश्न पूछने में | हिचकते हैं जिसे उनकी संप्रत्यायिक स्पष्टता में कमी रह जाती है। 

D. No, teachers in any case are irrelevant for students learning in the digital age./नहीं, आज के तकनीकी युग में शिक्षक विद्यार्थियों की अधिगम प्रक्रिया में अप्रसांगिक

Ans- C

15. Should ‘wrong’ answers of students be corrected by the teachers during class discussions?/कक्षा में परिचर्चा के दैरान क्या एक शिक्षिका को विद्यार्थियों के गलत उत्तर’ सही करने चाहिएं?

A. Yes, Children’s  errors should be immediately rectified/हाँ; बच्चों की त्रुटियों को तुरंत संशोधन करना चाहिए।

B. No, children should be encouraged to express themselves without fear of being incorrect/नहीं; बच्चों को अभिव्यक्ति करने के लिए प्रोतसाहित करना चाहिए, बिना गलत होने के भय के।

C. Wrong answers are always a reflection of lack of conceptual clarify and must be always corrected/गलत उत्तर हमेशा संज्ञानात्मक स्पष्टता की कमी को दर्शाते हैं एवं इन्हें हमेशा सुधारना चाहिए।

D. Children come to school to gain correct information, so their answers should be corrected immediately./बच्चे स्कूल में सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आते इसलिए उनके उत्तरों को तुरन्त सुधारना चाहिए।

Ans- B

Read More:-

CTET 2023: भाषा मनोवैज्ञानिक ‘नोम चोम्स्की’ और ‘स्टीफन क्रेशन’ के सिद्धांत से सीटेट में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए

CTET EVS Test 2023: क्या आप जानते हैं? ‘कुडुक’ कहाँ के लोगों की बोलचाल की भाषा है!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

CTET

CTET 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर-की, जाने नई अपडेट

Published

on

CTET 2024 Answer Key Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार उत्तर कुंजी का जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सीबीएसई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

आंसर-की को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET 2024: शिकायतों के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियाँ

जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों की मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी उत्तर से संतुष्टि नहीं होती है, तो अभ्यर्थी उस पर निर्धारित तिथियों में ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएँगें। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपकी द्वारा दर्ज की गई आपत्ति का समाधान सीबीएससी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा होगा। यदि आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपको उसके लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

CTET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की

Step:1 CBSE CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा

Step:2 अब वेबसाइट पर दिखाई दे रहे CTET Answer Key 2024 विकल्प पर क्लिक करें।

Step:3 अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके लॉगिन करना होगा इसके बाद Asnswer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Continue Reading

CTET & Teaching

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024: ‘घर और आवास’ से जुड़े ये सवाल परीक्षा में दिलायेंगे 2 से 3 अंक, अभी पढ़ें

Published

on

Home and Shelter Based MCQ For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत घर और आवास से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इस टॉपिक से एक से दो अंकों के प्रश्न हमेशा से परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी सीटेट परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नीचे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण के अंतर्गत घर और आवाज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Home and Shelter Based Important MCQ For CTET Exam 2024

Q.1 कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है | / A bird builds its nest at the top of the tree. It can be a bird.

(a) शकरखोरा / sugar cane

(b) कलचिडी / Kalchidi

(c) कौआ /Crow

(d) फाखता /

Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी कैक्टस पोधे के कॉटों के बीच अपना घोंसला बनाता है ?

(a) फाख्ता

(b) शकरखोरा

(c) बया

(d) कलचिडी

Q.3 ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर में मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श को लीपा जाना हैं उन्हें

(a) फर्श को प्रकृतिक रंग देने के लिए

(b) कीड़ो को दूर रखने के लिए

(c) चिकना और माफ बनाने के लिए

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढाने के लिए

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खीयाँ की भाँती कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है ? / Which of the following insects does not live together in a colony (colony) like bees?

(a) तेतैया दर्श

(b) चिंटी

(c) दीमक

(d) मकड़ी

Q.5 कुत्ता मछली का आवास है

(a) नदी

(b) तालाव

(c) झील

(d) समुद्र 

Q.6 निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए/Select the characteristics of the houses in Leh and Ladakh from the following.

1. पेड़ के टनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें / sloping wood roofs made of tree tones

2. निचली मंजिल में कोई खिडकी नहीं/ no windows in the lower floor

3. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें/ stone, clay and lime walls

4. लकड़ी के फर्श wooden floor

(a) 3,4,1

(b) 1,2,4

(c) 1,2,3

(d) 2, 3, 4

Q.7 नीचे दिया गया पैराग्राफ पढिए, जिसे गाँव के एक छात्र ने अपने घर के विषय में लिखा है / Read the following paragraph, written by a student of the village about his house

“में गाँव से आया है। हमारे गाँव में अत्यधिक वर्षा होती है। इसलिए हमारे घर धरती से लगभग 10 से 12 फुट (3 से 3.5 मी) ऊंचे बने होते हैं। इन्हें मजबूत बांस के खम्भों पर बनाया जाता हैं। ये घर अन्दर से भी लकड़ी के बने होते हैं।” यह गाँव होना चाहिए

(a) आंध्र प्रदेश में

(b) असोम में

(c) तमिलनाडु में

(d) उत्तराखंड में

Q.8 एस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते है। इसका क्या कारण है ? / The Eskimos build their home ‘Igloo’ out of ice. What is the reason for this?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता / Ice does not allow cold air and water to enter

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है / The air between the walls of ice prevents the internal heat from going out.

(c) वर्फ मुक्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी / Comes in ice free other ingredients will cost more

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ की उपलब्ध है || Only ice is available in the polar regions.

Q.9 ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढाँचे वहाँ की जलवायु (मौसम) की स्थिति से सम्बन्धित होते हैं। एक गाँव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं / The structure of the houses in the rural area is related to the climate (weather) condition there. Characteristics of houses in a village are given Delow

1. मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने होते हैं

2. अन्दर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं

3. मकान जमीन से लगभग 3 मी से 3.5 मी ऊँचाई पर बने होते हैं मकानों की छते ढालू होती हैं।

यदि इस गाँव में भारी वर्षा होती है, तो यह गाँव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असोम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Q.10 घरों के नीचे दी गई विशिष्टताओं पर विचार कीजिए

A. निचली मंजील में कोई खिड़की नहीं । B. पेड़ के तनों की लकड़ी बनी ढालू छतें |

C. पत्थर के खम्भों पर जमीन से लगभग 10 – 12 ऊँचाई पर बने घर ।

D. पत्थर, गारा और चूने से बनी मोटी दीवारें

E. लकड़ी के फर्श ।

लेह और लद्दाख के घरों में ऊपर दी गई कौन-कौन विशिष्टाएँ पाई जा सकती हैं ?

(a) B. C. D

(b) C. D. A

(c) A, D, E

(d) A, B, C

Q.11 निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए।

कौआ पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। इस घोंसले को बनाने में के प्रकार क चीजे, यहाँ तक की लड़की की शाखाएं और लोहे के तार भी होते हैं। एक चालाक पक्षी भी है ज अपना घोंसला नहीं बनाता और कीए के घोंसले में अंडे दे देता है। वेचारा कौआ अपने अण्डों के साथ इन अण्डों को भी देता है। The crow builds its nest on the top of the tree. There are types of things to make this nest, even the chick branches and iron wire. There is also a clever bird that does not build its nest and lays eggs in the crow’s nest. Poor crow gives his eggs along with his eggs.

यह पक्षी कोन सा है?

(a) कलचिडी

(b) बसंत गौरी

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है ? Which of the following materials does not work in home construction?

(a) सीमेंट

(b) लोहा

(c) पत्थर

(d) स्कूटर

Q.13 बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: हैं

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा

(b) गुफा, बिल एवं पेड़

(c) पेड़, गुफा एवं बिल

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा |

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्ष स्वयं के नीड़ का निर्माण नहीं करता है ? Which of the following sides does not form its own needle?

(a) कौआ/crow

(b) कोयल

(c) गौरया  / sparrow

(d) बुलबुल 

Q.15 ग्रामीण में गोबर का प्रयोग झोपड़ी की दीवारों एवं फर्श को लीपने के लिए किया जाता है, जिससे / In rural, cow dung is used to plunge the walls and floors of the hut,

(a) वे चिकनी रहें / they be smooth

(b) घर्षण हेतु खुरदरी हो जाएँ / become rough for friction

(c) दीवारों एवं फर्श का प्राकृतिक रंग हो/ the natural color of the walls and floor

(d) कीट दूर रहें / keep insects away

Read More:-

CTET JAN 2024: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से सीटेट एग्जाम में बनने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2024: सीडीपी से सीटेट परीक्षा में हर बार आने वाले सवाल, इन्हें आगामी परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

Continue Reading

CTET & Teaching

CTET 2024: ‘RTE Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

MCQ on RTE Act 2009 For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वालीसीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केदो पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बता दे कीइस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जनवरी माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं , लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए। जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—RET Act 2009 Important MCQ Questions For CTET Exam

1.  RTE 2009 की किस धारा के अनुसार सरकारी विद्यालयों में कुल स्वीकृत पदों में से 20% से अधिक खाली नहीं होंगे?According to which section of RTE-2009, not more than 20% of the sanctioned posts in government schools will be vacant?

(a) धारा-26

(b) धारा-27

(c) धारा-28 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

2. यदि किसी विद्यालय में 151 विद्यार्थी है, तो प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों की संख्या कितनी होगी ?/ If there are 151 students in a school, then what will be the number of teachers including the headmaster?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans- c 

3. RTE 2009 की किस धारा में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण करने पर बल दिया गया है?/ In which section of RTE-2009 emphasis has been laid on universalization of primary education?

(a) धारा-4

(b) धारा-10

(c) धारा-14

(d) धारा-18

Ans- a 

4. भारत में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की माँग सर्वप्रथम किसने की?/ Who first demanded free and compulsory education in India? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans- d 

5. RTE 2009 कब लागू किया गया-/ When RTE – 2009 was implemented –

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2010

(c) 1 अप्रैल, 2012

(d) 1 अप्रैल, 2016 

Ans- b

6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता / Right to Education Act 2009 does not apply

(a) निःशक्त बच्चे

(b) आयु वर्ग के बच्चे

(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चे

(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति

Ans- c 

7. RTE-2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?/ In RTE-2009 a teacher has to fulfil which of the following responsibilities?

(a) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा

(b) पाठ्यक्रम का संचालन पूरा करना होगा

(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा

(d) इनमें से सभी

Ans- d 

8. नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अन्तर्गत, | किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता?/ Under the Right of Children to Free and Compulsory Education, 2009, no teacher can be employed for which of the following work? 

(a) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में

(b) आपदा राहत कार्य में

(c) चुनाव सम्बन्धी कार्य में 

(d) पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Ans- d 

9. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं?/ Which of the following Article states that minorities based on religion and language can establish and run educational institutions of their own accord?

(a) अनुच्छेद 29 (1)

(b) अनुच्छेद 29 (2)

(c) अनुच्छेद 30(1) 

(d) अनुच्छेद 30 (2)

Ans- c 

10. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009′ में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है-/ The word ‘compulsory’ in ‘Right to Free and Compulsory Education 2009 means-

(a) केंद्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(b) उचित सरकारें दाखिले, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(c) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है।

(d) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी

Ans- d 

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए-/According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should read-

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशल सिखाये

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ

(c) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में

(d) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

Ans- d 

12. . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि: शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?/ In which article of the Indian Constitution, the right to free and compulsory education has been included for the children in the age group of 6-14 years?

(a) अनुच्छेद 26

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 45 

(d) अनुच्छेद 21A

Ans- d 

13. बच्चों के लिए नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के लिए लागू है-/ The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 is applicable to-

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5- 11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans- a 

14. निम्नाकिंत में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है ?/ Which of the following is not correct with reference to the Right to Education Act 2009?

(a) इसका भाग (धारा)- 17 बच्चों की दण्ड से रक्षा करता है।

(b) इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।

(c) इसके भाग- 21 में विद्यालय प्रबन्धन समिति का प्रावधान है।

(d) इसका भाग. 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषेध करना है।

Ans-  b 

15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था-/ Why was it necessary to implement the Right to Education Act, 2009-

(a) क्योंकि भारतीय की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।

(b) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु।

(c) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिये।

(d) क्योंकि राज्य के लिये नीति निर्देशक तत्व निर्देश थे, उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।

Ans- b

Read More:- 

CTET 2024: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल जो, CTET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर डालें

CTET 2024: सीडीपी के इन सवालों को हल कर, जाने! सीटेट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

Trending