SSC MTS EXAM 2022
SSC MTS Result 2022: आखिर कब जारी होगा एमटीएस परीक्षा का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें पूरी जानकारी
SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा अब तक मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा का रिज़ल्ट जारी नहीं किया गया है। आयोग द्वारा ये परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। संभावनाएं हैं, कि परीक्षा का रिज़ल्ट भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें, आयोग द्वारा ये परीक्षा देश के विभिन्न विभागों तथा कार्यालयों के ग्रुप ‘सी’ के कई गैर-राजपत्रिक और गैर-मंत्रालयिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष इस परीक्षा में ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स’ तथा ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स’ (CBIC & CBN) के हवलदार पदों को भी शामिल किया गया है।
कब जारी होगा एमटीएस परीक्षा का रिज़ल्ट
एसएससी द्वारा एमटीएस परीक्षा जुलाई माह में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की आन्सर की भी 2 अगस्त 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई थी। इन आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई जा चुकी है। अब आयोग द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट तथा फ़ाइनल आन्सर की जारी की जाएंगी। अभ्यर्थी काफी समय से इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो आयोग द्वारा ये रिज़ल्ट 29 सितंबर 2022 को जारी किया जा सकता हैं। हालांकि बता दें, बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
इस दिन आयोजित होगी एमटीएस टियर 2 परीक्षा
एमटीएस टियर 1 परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।आयोग द्वारा एमटीएस टियर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। टियर 2 परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं, जिन्होंनें टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है। टियर 1 परीक्षा में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी टियर 2 परीक्षा के पात्र नहीं होंगे, ऐसे अभ्यर्थी नियुक्ति से बाहर मानें जाएंगे। बता दें, टियर 2 परीक्षा एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी।
जानें कैसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक
अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया का सहारा ले सकते हैं-
1. सबसे पहले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रहे ‘Results’ टैब पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलेगा, यहाँ ‘Others’ सेक्शन पर जाएँ।
4. यहाँ दिख रही “MTS Non-Technical, Tier-1 Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
5. एक पीडीएफ़ फ़ाइल खुलेगी, यहाँ अपना रोल नं./नाम चेक करें।
6. रोल नं./नाम होने की स्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Read More:
RRB Group D Answer Key 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर की को लेकर जारी की अहम सूचना, अभी पढ़ें!
SSC MTS EXAM 2022
SSC MTS EXAM 2022: ‘इतिहास’ के इन प्रश्नों को एसएससी मल्टीटास्किंग परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ें
SST MTS Exam 2022 History MCQ Test: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य किया जाना है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। इस परीक्षा के माध्यम से MTS 3698 पदों और हवलदार के 3603 पदों पर भर्ती की जाएगी lबता दें कि एसएससी मल्टीटास्किंग परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा प्रथम चरण (CBT-1) की परीक्षा में कुल 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा I
यदि आप भी एसएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
एसएससी मल्टीटास्किंग परीक्षा के लिए पढ़ें इतिहास के संभावित प्रश्न —History Multiple Choice Questions For SSC MTS Exam 2022
1. भारत में कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया?
a) 3
b) 4
c) 5
d) 2
Ans- a
2.दांडी मार्च कब शुरू किया गया था?
a) 13 अप्रैल, 1919
b) 18 मार्च, 1919
c) 12 मार्च, 1930
d) 5 फरवरी, 1922
Ans- c
3.गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
a) चंद्रगुप्त प्रथम
b) चंद्रगुप्त ॥
c) समुद्रगुप्त
d) स्कंदगुप्त
Ans- a
4.आर्य मध्य एशिया से भारत में आए थे?
a) 8000 ई.पू.
b) 6500 ई.पू.
c) 3500 ई.पू.
d) 2500 ई.पू.
Ans- d
5.प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध कब लड़ा गया था?
a) 1840
b) 1842
c) 1844
d) 1845
Ans- b
6.नवपाषाण काल के लोगों द्वारा पालतू बनाया गया पहला जानवर था?
a) भेड़
b) बकरी
c) कुत्ता
d) घोड़ा
Ans- c
7.सिक्किम किस वर्ष भारतीय गणराज्य में शामिल हुआ?
a) 1948
b) 1961
c) 1971
d) 1975
Ans- d
8. दूसरा परमाणु बम नागासाकी पर कब गिराया गया था?
a) 6 अगस्त 1914
b) 9 अगस्त 1945
c) 6 अगस्त 1943
d) 9 अगस्त 1943
Ans- b
9.अजंता की गुफाओं का निर्माण किसके काल में हुआ था?
a) गुप्त
b) कृषाण
c) मौर्य
d) चालुक्य
Ans- a
10.तालीकोटा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
a) 1565
b) 1526
c) 1586
d) 1576
Ans- a
11.गांधीजी का दांडी मार्च कहाँ से शुरू हुआ?
a) बारडोली
b) अहमदाबाद
c) सूरत
d) बॉम्बे
Ans- b
12.निम्नांकित में से किस स्थान पर चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन बिताए थे?
a) श्रवणबेलगोला
b) नालंदा
c) उज्जैन
d) पटना
Ans- a
13.व्यक्तिगत सत्याग्रह में महात्मा गांधी द्वारा प्रथम सत्याग्रही के रूप में किसे चुना गया है?
a) सी राजगोपालाचारी
b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
c) विनोबा भावे
d) सरदार वल्लाभ भाई पटेल
Ans- c
14.अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला पहला व्यक्ति कौन है और किस देश से है?
a) नील ए आर्मस्ट्रांग, जर्मनी
b) यूरी गागारिन, रूस
c) नील ए आर्मस्ट्रांग, रूस
d) यूरी गगारिन, जर्मनी
Ans- b
15.’इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
a) बंकिम चंद्र चटर्जी
b) महात्मा गांधी
c) सुभाष चंद्र बोस
d) भगत सिंह
Ans- d
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में