Connect with us

mp gk

List of Famous Museum in Madhya Pradesh in Hindi

Published

on

List of Famous Museum in Madhya Pradesh in Hindi

मध्य प्रदेश GK : मध्य प्रदेश मध्य प्रमुख संग्रहालयों की सूची ||List of Famous Museum in Madhya Pradesh

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश जीके का एक (List of Famous Museum in Madhya Pradesh in Hindi) महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जिसमें हमने मध्य प्रदेश में स्थित प्रमुख संग्रहालय की सूची आपके साथ साझा की है । जो कि मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश में स्थित लगभग सभी संग्रहालय का स्थापना वर्ष व उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी को आपके साथ शेयर किया है तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में स्थित प्रमुख संग्रहालय के बारे में जो इस प्रकार है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख संग्रहालय

मध्यप्रदेश में संचालनालय, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी जिसका वर्ष 1994 में राजकीय अभिलेखागार में विलय कर दिया गया मध्यप्रदेश (List of Famous Museum in Madhya Pradesh in Hindi) में पुरातत्व संपदा के सर्वेक्षण, चिन्ना अंकन, छायांकन, संकलन, संरक्षण, प्रदर्शन, उत्खनन एवं अनुरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों में संग्रहालय स्थापित किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में 12 केंद्रीय संग्रहालय, पांच राज्य स्तरीय, 14 जिला स्तरीय तथा 7 स्थानीय संग्रहालय स्थित है इसके अतिरिक्त कुछ अन्य संग्रहालय निजी और शासकीय अनुदान द्वारा स्थापित किए गए हैं ।

केंद्रीय संग्रहालय, इंदौर

  • केंद्रीय संग्रहालय इंदौर की स्थापना वर्ष 1923 में होलकर शासन की शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक संस्था के रूप में हुई थी जिसका नाम नवरत्न मंदिर रखा गया था ।
  • वर्ष 1929 में राज्य में यहां-वहां बिखरी पड़ी पूरा वस्तुओं के संग्रह के लिए संग्रहालय की स्थापना की गई ।
  • वर्ष 1931 में इसे केंद्रीय संग्रहालय का दर्जा प्रदान किया गया ।
  • हमें संग्रहालय में मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देवी अहिल्या मुद्रा विथिका नाम प्रदान किया गया ।
  • वर्ष 1977 में मंदसौर जिले के हिंगलाजगढ़ पुरातात्विक प्रतिमाओं और कलाकृतियों को संग्रहालय मैं लाया गया तथा वर्ष 1980 में हिंगलाजगढ़ काला विथीका की स्थापना की गई ।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल

  • इसकी स्थापना 21 मार्च 1977 को भोपाल में की गई थी जिसका नामकरण वर्ष 1985 में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय तथा वर्ष 1993 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय किया गया ।
  • यह संग्रहालय मानव सभ्यता विकास की कहानी को प्रदर्शित करने वाला देश का सबसे बड़ा संग्रहालय है।
  • इस संग्रहालय में जनजाति विकास एवं उनकी लोक कलाओं तथा भवनों की विशेष प्रदर्शनी स्थापित की गई हैं जिसमें प्रमुख रुप से आदिवासी प्रजातियों( टोड़ा,बराली, बोडो, कचरी, कोटा, सोवरा, गदेव , कुटियाक , अगरिया, राजव्द , भील और करवी )की झोपड़ियां, बस्तर का रथ, मुड़िया लोगों को घुटलू ,110 फिट लकड़ी की बनी नाव, शैल चित्र आदि प्रदर्शित किए हैं।

राज्य संग्रहालय ,भोपाल

  • इस संग्रहालय के नए भवन का उद्घाटन 2 नवंबर 2005 को तात्कालिक मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के द्वारा किया गया था इस संग्रहालय की स्थापना वर्ष 1887 में एडवर्ड संग्रहालय के नाम से की गई थी ।
  • यह वर्ष 1909 में सुल्तान जहां बेगम द्वारा निर्मित अजायबघर के नाम से वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्रालय भवन में संचालित होता था वर्ष 1964 में राज्य सरकार द्वारा इसे अधिकृत किया गया है ।
  • इस संग्रहालय में प्रगति हासिल वस्तुएं जैसे- घुघवा ,जीवाश्म उद्यान से प्राप्त जीवाश्म हतनूर से प्राप्त हाथी दांत और विभिन्न अभिलेखों व चित्रकारी की प्रति कृतियों को प्रदर्शित किया गया है ।

रानी दुर्गावती संग्रहालय, जबलपुर

  • गोंड रानी दुर्गावती को समर्पित इस संग्रहालय की स्थापना जबलपुर जिले में वर्ष 1975- 76 में की गई।
  • इस संग्रहालय में चार दीर्घायु एवं एक कला वीथीका है जिसमें कुल 6163 पूरावेष संग्रहित है।

तुलसी संग्रहालय रामबन, सतना

  • यह संग्रहालय हिंदी चित्र की पुरा संपदा को एकत्र करने के उद्देश्य से सतना जिले में सेठ बाबू शारदा प्रसाद जी द्वारा स्थापित किया गया था
  • वर्ष 1936 में रामबन आश्रम स्थापित हुआ था जिसमें वर्ष 1940 में मानव ट्रस्ट की स्थापना की गई थी
  • इसके अधीन वर्ष 1959 में तुलसी संग्रहालय स्थापित हुआ वर्ष 1978 में यह संग्रहालय मध्य प्रदेश पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को दान दे दिया गया
  • इस संग्रहालय में 9 कक्ष तथा कई अन्य कलाकृतियों की विधाएं हैं वर्तमान में संग्रहालय में 2368 परावशेष संग्रहित है

गुजरी महल संग्रहालय, ग्वालियर

  • यह संग्रहालय ग्वालियर में स्थित है।
  • वर्ष 1913 -14 में ग्वालियर के तात्कालिक महाराजा माधवराव सिंधिया ने स्वर्गीय श्री एमबी गरबे के निर्देशन में पुरातत्व विभाग का गठन कर इस संग्रहालय को स्थापित करने का निर्णय किया था।
  • वर्ष 1922 में इस संग्रहालय की स्थापना ग्वालियर के गुजरी महल में की गई जिसमें महाभारत की रियासतों से प्राप्त पूरा सामग्रियों को संग्रहित किया गया।

आदिवासी संग्रहालय, पातालकोट

  • यह संग्रहालय मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट में 20 अप्रैल 1954 को स्थापित किया गया था ।
  • इस संग्रहालय को श्री बादल भोई शासकीय आदिवासी संग्रहालय नाम प्रदान किया गया।
  • इस संग्रहालय में जनजातियों की सांस्कृतिक धरोहर कला शिल्प देवी देवताओं की मूर्तियां आदि संरक्षित की गई हैं ।

मध्य प्रदेश में जिला स्तर के संग्रहालय|| District level museums in Madhya Pradesh

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, विदिशा

  1. यह संग्रहालय 1964 में विदिशा जिले में स्थापित किया गया ।
  2. इस संग्रहालय में वर्तमान में लगभग 1700 पूराअवशेष संकलित है ।

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, होशंगाबाद

  1. यह संग्रहालय वर्ष 1983 में होशंगाबाद जिले में स्थापित किया गया था।
  2. इस संग्रहालय में वर्तमान में लगभग 200 पूरा अवशेष संकलित है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश की प्रमुख चर्चित पुस्तकें और उनके लेखकों के नाम Click Here

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, राजगढ़

  1. यह संग्रहालय वर्ष 1975-76 में राजगढ़ में स्थापित किया गया था ।

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, देवास

  1. यह संग्रहालय देवास जिले के मल्हार स्मृति मंदिर 1939 में वर्ष 1992 में स्थापित किया गया ।
  2. जिसमें पाषाण प्रतिमाओं का संकलन है जो परमार कालीन से यह वैष्णव एवं जैन धर्म से संबंधित है ।

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, रीवा

  1. जय संग्रहालय रीवा जिले में महाराजा वेंकटरमन जूदेव द्वारा स्थापित कोठी 1908 में 1988 में स्थापित किया गया था ।
  2. संग्रहालय में लगभग 468 पूराअवशेष है ।

यशोधर्मन संग्रहालय ,मंदसौर

  1. वर्ष 1982-83 में स्थापित किए गए इस संग्रहालय का बचपन 197 में नए भवन में लोकार्पण हुआ ।
  2. इस संग्रहालय में मंदसौर जिले की विभिन्न स्थलों से प्राप्त शैव वैष्णव देवी जैन संप्रदाय से संबंधित प्रतिमाओं को प्रदर्शित किया गया है ।
  3. इन प्रतिमाओं में सप्त मात्रक का, अंबिका, चामुंडा, हारीती आदि आदित्य है यह प्रतिमाएं छठवीं से चौदहवीं शताब्दी तक की है ।

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, कसरावद (खरगोन)

  1. यह संग्रहालय खरगोन जिले की कसरावद तहसील में 25 जुलाई 2003 को स्थापित किया गया
  2. संग्रहालय में 12 पाषाण प्रतिमाएं, एक लोहे की तोप, खलघाट, कटमेरा, आदि पुरातात्विक उत्खनन से प्राप्त सामग्रियां भी प्रदर्शित किए गए हैं
  3. जिसमें विभिन्न पूरा अवशेष हाथी दांत की चूड़ी, कांच की चूड़ी, मन के एवं अन्य सामग्रियां प्रदर्शित की गई हैं

जिला पुरातात्विक संग्रहालय, मंडला

  1. यह संग्रहालय वर्ष 1976 में मंडला में स्थापित किया गया ।
  2. इस संग्रहालय में मुख्यता पाषाण प्रतिमाओं के संकलन की अतिरिक्त जीवाश्म का भी सुंदर संग्रह है ।
  3. जीवाश्म ग्रह की दृष्टि से यह प्रदेश का प्रथम संग्रहालय है जिसमें 610 पूरा अवशेष संग्रहित किए गए हैं ।

जिला पुरातात्विक संग्रहालय , शहडोल

  1. यह संग्रहालय वर्ष 1981 में शहडोल में मध्यप्रदेश के पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय संचालनालय द्वारा स्थापित किया गया था ।
  2. इस संग्रहालय में विंध्य क्षेत्र के शहडोल उमरिया तथा अनूपपुर जिले से प्राप्त कलाकृतियों को संग्रहित कर प्रदर्शित किया गया है ।
  3. इसमें हिंदू एवं जैन धर्म की प्रतिमाओं के अतिरिक्त अनेक पुरातात्विक वस्तुएं संग्रहित हैं ।

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने मध्य प्रदेश के प्रमुख संग्रहालय (List of Famous Museum in Madhya Pradesh in Hindi) कि जो विस्तृत सूची आपके साथ शेयर की है आशा है आप इसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में इससे संबंधित प्रश्नों को हल करके अपनी सफलता सुनिश्चित करेंगे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

mp gk

MP GK : मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे

Published

on

madhya pradesh ke pramukh samadhi aur makbare

Madhya Pradesh ke Pramukh Samadhi aur Makbare

नमस्कार! दोस्तों Studysafar. com मे आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में (MP GK:मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे) हम मध्य प्रदेश GK का एक महत्वपूर्ण टॉपिक मध्य प्रदेश के प्रमुख महल एवं मकबरे की एक संपूर्ण सूची आपके साथ शेयर कर रहे हैं । मध्यप्रदेश में अनेकों राजा महाराजाओं के पुराने महल और किले उपस्थित हैं । जिनका इतिहास हजारों वर्ष पुराना है। जैसे -चंदेरी ,चंदेरी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक नगर है बुंदेला और मालवा की सुल्तानों की बनवाई कई इमारते यहां देखी जा सकती हैं । इसका उल्लेख महाभारत में भी मिलता है चंदेरी बुंदेलखंडी शैली की साड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। पारंपरिक हस्त निर्मित साड़ियों का यह एक प्रसिद्ध केंद्र है, यहां पर नौवीं और दसवीं सदी के कई जैन मंदिर स्थित है,इसकी वजह से यहां जैन तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

Download Madhya Pradesh Current Affairs E-Book – Click Here

मध्यप्रदेश की प्रमुख महल और मकबर (pramukh samadhi aur makbare in mp)

क्रमांक महल और मकबरे स्थान
1. महारानी सांख्य राजे सिंधिया की समाधि शिवपुरी
2 पीर बुधान का मकबरा शिवपुरी
3. तात्या टोपे की समाधि शिवपुरी
4. माधवराव सिंधिया की समाधि शिवपुरी
5. तानसेन का मकबरा ग्वालियर
6. मोहम्मद गौस का मकबरा ग्वालियर
7. रानी लक्ष्मी बाई की समाधि ग्वालियर
8. झलकारी बाई की समाधि ग्वालियर
9. अब्दुल्लाह शाह चंगेज का मकबरा मांडू( धार)
10. होशंगशाह का मकबरा मांडू( धार)
11. रानी अवंती बाई की समाधि मंडला
12. रानी गिरधारी बाई की समाधि मंडला
13. मुमताज महल की कब्र बुरहानपुर
14. दौलत का लोदी का मकबरा बुरहानपुर
15. नवाब सिद्दीकी हसन खां का मकबरा भोपाल
16. मल्हार राव होलकर की समाधि आलमपुर (भिंड)
17. रानी दुर्गावती की समाधि जबलपुर (बरेला गांव)
18. पेशवा बाजीराव की समाधि रावरखेड़ी (खरगोन)
19. बीजू बावरा की समाधि चंदेरी
20. काना बाबा की समाधि होशंगाबाद

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके साथ मध्य प्रदेश की सभी समाधि और मकबरे की सूची सांझा की है।मध्य प्रदेश भारत के ठीक मध्य में स्थित है मध्यप्रदेश में विंध्याचल और सतपुड़ा की पर्वत श्रंखला इस प्रदेश को और अधिक रमणीय बनाती हैं यहां से नर्मदा, ताप्ती ,चंबल ,सोन और महानदी ,निकलकर भारत के कई प्रदेशों में बहती है। इन प्राकृतिक देन (MP GK : मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे) की वजह से मध्य प्रदेश एक बेहद खूबसूरत हरा भरा हिस्सा बनकर उभरता है। मध्य प्रदेश से जुड़ी ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहेपको आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!!!!!!!!!!!!

Continue Reading

mp gk

Mp Gk : मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां (Rivers of Madhya Pradesh)

Published

on

Rivers of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल

नमस्कार ! दोस्तों इस पोस्ट में हमने मध्य प्रदेश GK के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण टॉपिक (मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां) का विस्तार से अध्ययन करेंगे । मध्य प्रदेश स्टेट के सभी परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको उन प्रश्नों का हल करने में बहुत ही सहायता मिलेगी।

भारत की प्रमुख 7 नदियों में से अनुपम नर्मदा का उद्गम स्थल अमरकंटक है । और यह मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील में है।अमरकंटक भारत के पवित्र स्थलों में गिना जाता है नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम स्थल आदि काल से ही ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है।नर्मदा का उद्गम यहां एक कुंड से और सोनभद्र के पर्वत शिखर से हैं मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां इस प्रकार है-

Can Read Also:- 1. मध्यप्रदेश सरकार की वर्ष 2021 की प्रमुख योजनाएं Click Here

2. River of Madhya Pradesh Important Questions Click Here

मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां (Major Rivers in MP)

नदियों का प्रवाह

चंबल, बेतवा, सोन, केन- उत्तर दिशा की ओर

नर्मदा, ताप्ती- पूर्व दिशा की ओर

बेनगंगा, वर्धा- दक्षिण दिशा की ओर

Download Madhya Pradesh Current Affairs E-Book – Click Here

1.नर्मदा

उद्गम- अनूपपुर जिले के अमरकंटक से

समापन– खंभात की खाड़ी (अरब सागर)

लंबाई- 1312 (कुल लंबाई) 1077( एमपी में)

अन्य नाम- रेवा, मेकलसूता, नामादोस

सहायक नदियां- नर्मदा नदी की 41 सहायक नदियां हैं जिनमें से प्रमुख है-

वरना, हिरन, हथिनी,ऊटी, शेर, शक्कर, तवा, बंजर, दूधी आदि।

बेसिन क्षेत्र- 93180 वर्ग किलोमीटर

89.9%( एमपी में),6.5%(गुजरात में),2.7%(महाराष्ट्र में)

परियोजना- इंदिरा सागर बांध परियोजना (पुनासा डैम),सरदार सरोवर बांध परियोजना

प्रमुख तथ्य

  • यह मध्यप्रदेश की प्रमुख बड़ी तथा लंबी नदी है।
  • नर्मदा नदी भारत की पांचवीं सबसे बड़ी नदी है।
  • इस नदी को मध्य प्रदेश के लोक माता और जीवन रेखा कहते हैं।
  • नर्मदा को मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था की मेरुरज्जु कहते हैं।
  • यह नदी डेल्टा नहीं बनाती बल्कि एशचूरी का निर्माण करती है।
  • नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में हुआ था।

2.चंबल

उद्गम- इंदौर जिले के महू की जानापाव पहाड़ी से

समापन- यमुना नदी (इटावा के पास)

लंबाई – 965 किलोमीटर

अन्य नाम- धर्मावती, चर्मावती ,भूगर्भा

सहायक नदी- पार्वती, कालीसिंध, सिंध, शिप्रा

परियोजना

  1. गांधी सागर बांध (मंदसौर)- मध्य प्रदेश की प्रथम जल विद्युत परियोजना है
  2. जवाहर सागर/ कोटा बैराज (राजस्थान)
  3. राणा प्रताप सागर परियोजना (राजस्थान)

यह नदी मध्य प्रदेश की सबसे उत्तरी सीमा बनाती है

3.सोन नदी

उद्गम– अनूपपुर के अमरकंटक से

समापन- गंगा नदी (पटना जिले के पास दीनापुर बिहार में)

लंबाई- 780 किलोमीटर

अन्य नाम- स्वर्ण नदी, हिरण्य बाहु

परियोजना- बाणसागर परियोजना शहडोल जिले में (एमपी+ बिहार+ यूपी)

4.ताप्ती नदी

उद्गम- बैतूल के मुलताई से

समापन– अरब सागर में

लंबाई –725 किलोमीटर

अन्य नाम- सूर्य पुत्री

सहायक नदी- पूर्णा

  • यह नदी भी डेल्टा नहीं बनाती तथा एशचुरी का निर्माण करती है।
  • सूरत शहर ताप्ती नदी के किनारे बसा हुआ है।

5.बेतवा नदी

उद्गम- रायसेन जिले कुमारा गांव से

समापन- यमुना नदी (हमीरपुर के निकट उत्तर प्रदेश)

लंबाई-540 किलोमीटर

सहायक नदी– बीना,धसान

परियोजना- राजघाट बांध परियोजना, हलाली परियोजना( सम्राट अशोक सागर परियोजना)

  • इसे मध्यप्रदेश की गंगा( प्रदूषण की दृष्टि से) भी कहा जाता है।
  • बुंदेलखंड की जीवन रेखा के नाम से भी इस नदी को जाना जाता है।
  • इसका पौराणिक नाम वेत्रबटी है।

6.तवा नदी

उद्गम- होशंगाबाद पचमढ़ी के पास महादेव पर्वत

समापन– नर्मदा नदी

  • नर्मदा एवं तवा नदी के संगम पर मांधार जलप्रपात है
  • मध्य प्रदेश का सबसे लंबा बांध तवा नदी पर ही बनाया गया है जिसकी लंबाई 1322 मीटर( होशंगाबाद) है
  • सबसे लंबा सड़क पुल तवा नदी पर है

7.शिप्रा नदी

उद्गम- करारी बरड़ी पहाड़ी इंदौर से इंदौर से

समापन- चंबल नदी (देवास के पास)

लंबाई– 195 किलोमीटर

  • इस नदी को मालवा की गंगा कहा जाता है
  • इसका प्राचीन नाम अवंती है
  • शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन में सिंहस्थ का मेला लगता है

8.माही नदी

  • इस नदी का उद्गम स्थल विंध्याचल पर्वत से माना जाता है
  • यह नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है

9.कालीसिंध

उद्गम- देवास के बागली गांव से

समापन- चंबल में जाकर मिल जाती है

लंबाई- 150 किलोमीटर

10. सिंध

उद्गम- गुना की सिरोंज से

समापन– चंबल नदी (इटावा)

11. पार्वती

उद्गम– सीहोर (आष्टा)

समापन -चंबल में

12.टोंस( तमसा)

उद्गम– सतना जिले में कैमूर की पहाड़ियों से

समापन– गंगा नदी

13. वैनगंगा

उद्गम- यह सिवनी के पारस बड़ा पठार से

समापन –वर्धा नदी (महाराष्ट्र)

वर्धा तथा बेनगंगा का संगम प्राणहिता के नाम से जाना जाता है

14. केन

उद्गम– कटनी से

समापन- यमुना नदी में

मध्य प्रदेश की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न मध्य प्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?

उत्तर– प्रायद्वीपीय

प्रश्न मध्य प्रदेश में देश की कितनी नदियां बहती हैं?

उत्तर- सर्वाधिक

प्रश्न नर्मदा नदी का आप्रवाह क्षेत्र है?

उत्तर 93180वर्ग किलोमीटर

प्रश्न नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?

उत्तर1077 किलो मीटर

प्रश्न नर्मदा नदी कौन सा जलप्रपात बनाती है?

उत्तर कपिलधारा- दुग्ध धारा, मांधार तथा दर्दी, धुआंधार तथा सहस्त्रधारा

प्रश्न नर्मदा नदी की कुल कितनी सहायक नदियां हैं?

उत्तर-41

प्रश्न मध्यप्रदेश में किस स्थान से 3 किलोमीटर के अंदर दो प्रमुख नदियों का उद्गम है/

उत्तर -अमरकंटक

प्रश्न कौन सी नदी नर्मदा के समानांतर बहती है?

उत्तर-ताप्ती

प्रश्न मध्य प्रदेश की किस नदी का जल चूलिया झरने में गिरता है?

उत्तर चंबल

इन्हें भी पढ़ें

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्यप्रदेश के खेलकूद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

इस आर्टिकल में हमने आपके साथ मध्य प्रदेश की नदियों के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की है आशा है कि हमारे आर्टिकल (मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां) से आपको परीक्षा में नदियों से संबंधित प्रश्न को हल करने में काफी सहायता मिलेगी ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे आने वाले एग्जाम के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!!

Continue Reading

mp gk

Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park

Published

on

Madhya Pradesh ke Pramukh National Park

National Park of Madhya Pradesh

नमस्कार!दोस्तों Studysafar.comमे आप सभी का स्वागत है।इस पोस्ट में हम आपके साथ एमपी जीके (Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park ) का एक महत्वपूर्ण टॉपिक मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान आपके साथ सांझा कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों को विस्तार पूर्वक जानेंगे। इससे संबंधित प्रश्न मध्य प्रदेश के सभी स्टेट लेवल का एग्जाम जैसे MPPSC,MPSI,MP POLICE मैं मुख्य रूप से पूछे जाते हैं इस आर्टिकल की सहायता से आपको इससे संबंधित प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी। मध्य प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान इस प्रकार है।

Download Madhya Pradesh Current Affairs E-Book – Click Here

मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान (Madhya Pradesh ke Pramukh National Park)

कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान

  • यह राष्ट्रीय उद्यान मंडला जिले के अंतर्गत आता है
  • इसी सन 1933 में अभ्यारण तथा 1955 में नेशनल पार्क बनाया गया था
  • कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान को 1974 में बाघ परियोजना (टाइगर रिजर्व) में शामिल किया गया
  • यहां पर हांलो घाटी तथा बंजर घाटी प्रमुख दर्शनीय स्थल है
  • इस राष्ट्रीय उद्यान में वर्ल्ड बैंक की सहायता से पार्क इंटर प्रिवेंशल योजना चल रही है

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

  • पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पन्ना एवं छतरपुर में फैला हुआ है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 543 वर्ग किलोमीटर है
  • इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना करने से क्या थी में हुई थी तथा इसे 1994 में बाघ परियोजना में शामिल किया गया

सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

  • यह होशंगाबाद जिले में लगभग 525 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है
  • यह सन 1983 में स्थापित किया गया था
  • इसे 1999- 2000 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया है

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

  • यह राष्ट्रीय उद्यान उमरिया शहडोल जिले में है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 437 वर्ग किलोमीटर है
  • बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना सन 1968 में की गई थी तथा इसे 1993 में बाघ परियोजना में शामिल किया गया था
  • यहां बाघों का सर्वाधिक घनत्व है (एक बाघ प्रति 8 वर्ग किलोमीटर)
  • इस राष्ट्रीय उद्यान में सफेद शेर पाए जाते हैं
  • यह 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है

संजय राष्ट्रीय उद्यान

  • यह राष्ट्रीय उद्यान 1981 में स्थापित किया गया था
  • यह मध्य प्रदेश के सीधी जिले में है
  • इस राष्ट्रीय उद्यान का कुछ हिस्सा छत्तीसगढ़ राज्य में चला गया है
  • का क्षेत्रफल लगभग 467 वर्ग किलोमीटर है
  • भारत सरकार के अनुसार यह प्रोजेक्ट टाइगर में सम्मिलित है

पेंच राष्ट्रीय उद्यान

  • यह सिवनी, छिंदवाड़ा जिले तथा महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में फैला हुआ है
  • इश्क इंडिया प्रियदर्शनी राष्ट्रीय उद्यान कर दिया गया है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 293 वर्ग किलोमीटर है
  • इसकी स्थापना सन 1975 में हुई थी
  • पेंच राष्ट्रीय उद्यान को 1993 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया
  • इस राष्ट्रीय उद्यान में मोगली लेन चित्र तथा वाटर राफ्टिंग सुविधा है

माधव राष्ट्रीय उद्यान

  • यह 1958 में स्थापित किया गया था
  • यह शिवपुरी जिले में स्थित है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 337 वर्ग किलोमीटर है
  • जॉर्ज कैसल भवन भी यहीं पर स्थित है
  • इस उद्यान से राष्ट्रीय राजमार्ग 3 आगरा- मुंबई गुजरता है

फासिल (जीवाश्म) राष्ट्रीय उद्यान

  • राष्ट्रीय उद्यान डिंडोरी जिले में स्थित है
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 0.27 वर्ग किलोमीटर है
  • इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1968 में की गई थी
  • इस उद्यान में पादपों तथा जंतुओं के जीवाश्म पाए जाते हैं

बन बिहार

  • सन 1979 में स्थापित यह राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थित है
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 4.452 वर्ग किलोमीटर है

ओमकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

  • यह राष्ट्रीय उद्यान खंडवा में स्थित है, इसका क्षेत्रफल 293 वर्ग किलोमीटर है

डायनासोर जीवाश्म उद्यान

  • धार जिले में 2010 में स्थापित किया गया था
  • इसका क्षेत्रफल लगभग 0.897 वर्ग किलोमीटर है

(Mp Gk : Madhya Pradesh ke Pramukh National Park)

मध्यप्रदेश के प्रोजेक्ट टाइगर में सम्मिलित राष्ट्रीय उद्यान व अभयारण्य

प्रोजेक्ट टाइगर में 6 राष्ट्रीय उद्यान और 1 अभ्यारण शामिल है

  1. कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान
  2. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
  3. पेंच राष्ट्रीय उद्यान
  4. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
  5. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
  6. संजय गांधी (डुबरी) राष्ट्रीय उद्यान
  7. रातापानी (अभ्यारण)
Continue Reading

Trending