Connect with us

UPTET

UPTET 2021 EVS Expected MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को, जरूर पढ़कर जाए

Published

on

UPTET Exam 2021 EVS MCQ: UPBEB के द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET-2021) परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 जनवरी 2022 को 2 पालियों में किया जाएगा, जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले प्रदेश के 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, परीक्षा को लेकर परीक्षा नियामक के द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई हैं, कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है यहां हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ रिवीजन MCQ लेकर आए हैं, (UPTET Exam 2021 EVS MCQ) जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

पर्यावरण अध्ययन से जुड़े ऐसे सवाल जो 23 जनवरी को यूपी टीईटी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Environmental Studies Expected Question Answer for UPTET Exam 2021

Q.1 लवण जो जल का अवशोषण करता है,कहलाता है ?

(a) हाइग्रोस्कोपिक लवण

(b) एनहाइड्रस लवण

(c) हाइड्रोफिलिक लवण

(d) हाइड्रोफोबिक लवण

Ans- (a)

Q.2 विश्व ऊष्मायन के लिए निम्न में से कौन सा एक कारक है ?

(a) वाहनों से निकली गैसे

(b) पेड़ पौधों से निकली गैसे

(c) भट्टीयो से निकली गर्म हवा

(d) रसोई गैस

Ans- (a)

Q.3 धातुमय प्रस्तर किसे कहा जाता है ?

(a) बिटुमिनस

(b) बाक्साइड

(c) मेटालायड

(d) अयस्क

Ans- (d)

Q.4 सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है ?

(a) आयन मंडल

(b) ओजोन स्तर

(c) क्षोभ मंडल

(d) चुंबक मंडल

Ans- (b)

Q.5 लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा के अध्यक्ष

(c) राज्यसभा के अध्यक्ष

(d) संसद

Ans- (a)

Q.6 74 वें संविधान संशोधन का संबंध है –

(a) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से

(b) शहरी स्थानीय स्वशासन से

(c) राष्ट्रपति की शक्तियों से

(d) संसद की शक्तियों से

Ans- (b)

Q.7 भारतीय गैंडा कहां संरक्षित हैं –

(a) कार्बेट नेशनल पार्क

(b) काजीरंगा नेशनल पार्क

(c) बांदीपुर नेशनल पार्क

(d) गिर नेशनल पार्क

Ans- (b)

Q.8 वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?

(a) मिथाइल आइसोसाइनेट

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

(c) मेथेन

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड

Ans- (a)

Q.9 ‘मिनीमाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है ?

(a) आर्सेनिक

(b) पारा

(c) कैडमियम

(d) उपयुक्त सभी

Ans- (b)

Q.10 शोला घास स्थल कहां पाए जाते है-

(a) पश्चिमी घाट

(b) पूर्वी घाट

(c)  विंध्याचल

(d) विंध्याचल

Ans- (a)

Q.11 पुष्कर मेला कहां आयोजित किया जाता है ?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) अजमेर

Ans- (d)

Q.12 गंगा नदी निकलती है –

(a) अरावली श्रेणी से

(b) लद्दाख ग्लेशियर से

(c) गंगोत्री ग्लेशियर से

(d) मिलाप ग्लेशियर से

Ans-  (c)

Q.13 भारत में निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापन से संबंधित है ?

(a) ग्रीन ट्रिब्यूनल

(b) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(c) सर्वे ऑफ इंडिया

(d) केंद्रीय जल आयोग

Ans- (b)

Q.14 एगमार्क का संबंध है –

(a) गुणवत्ता से

(b) पैकेजिंग से

(c) संसाधन से

(d) उत्पादन से

Ans- (a)

Q.15 घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र की खाद्य श्रंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते हैं ?

(a) शाकाहारी

(b) मांसाहारी

(c) जीवाणु

(d) मांसाहारी या शाकाहारी

Ans-(b)

यह भी पढ़ें…………

UPTET 2021 Sanskrit Practice Set: संस्कृत में ‘वाच्य परिवर्तन’ से पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल

संस्कृत व्याकरण ‘प्रत्यय’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here

यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन (UPTET Exam 2021 EVS MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPTET

UPTET Exam 2023: आखिर कब होगी यूपी टेट परीक्षा? आवेदन से लेकर परीक्षा तिथि तक जाने नई अपडेट

Published

on

UPTET Exam 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है. हर साल आयोजित होने वाली यह परीक्षा लंबे समय से आयोजित नहीं की जा सकी है जिसके चलते प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी परेशान है.

हाल ही में यूपीटेट परीक्षा से जुड़ी कुछ नई अपडेट सामने आई है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए तमाम नई अपडेट जैसे- आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और इस परीक्षा में कौन आवेदन कर पाएगा सहित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं।

कब जारी होगा यूपीटेट एग्जाम नोटिफिकेशन?

यूपीटेट परीक्षा 2023 के आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हो सका है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षक भर्ती से संबंधित होने वाली परीक्षाओं का आयोजन नए आयोग (उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग) के द्वारा किया जाएगा परंतु, यूपी शिक्षा विभाग के सुस्त रवैया के चलते, ना तो अभी तक आयोग का गठन हो सका है, ना ही शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर माह में शुरू की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें:- UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें

यूपीटेट परीक्षा इस महीने हो सकती है आयोजित

शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को यूपीटेट परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए क्योंकि परीक्षा का नोटिफिकेशनजारी होते ही सारी प्रक्रियाएं बहुत तेजी से होगी तथा अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष होगा। आपको बता दे की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग दो माह का समय अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 परीक्षा देनी होगी जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को लेवल-2 परीक्षा देनी होगी।

लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता सहित तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

अगर आप यूपीटेट परीक्षा देने की सोच रहे हैं तोइस परीक्षा से जुड़ी तमाम नए अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बन जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Continue Reading

UPTET

UP TET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं तो CDP से हर बार पूछे जाने वाले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

Published

on

By

Child Development & Pedagogy For UPTET 2023: टीचिंग एक बेहतर करियर विकल्पों में से एक माना जाता हैजिसकी तैयारी देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं उन्हें परीक्षाओं में से एक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षाको माना जाता है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाती हैं परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन आयोग के द्वारा समय पर नहीं किया जा सका जिस कारण अभ्यर्थियों के मन में खासा आक्रोश है, किंतु हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खबरें निकलकर सामने आ रही है की परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी माह के अंत में जारी किया जा सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां प्रारंभ कर देनी चाहिए, इस आर्टिकल में हम शिक्षा शास्त्र और पेडागोजी से जुड़े कुछ प्रश्नों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जिन्हें एक बार जरूर पढ़ें

शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए— UPTET 2023 Child Development & Pedagogy Question

Q.1 एक अच्छे शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है

A. विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान

B. अच्छा संप्रेषण कौशल 

C. छात्रों के हित का ध्यान रखना

D. प्रभावी नेतृत्व

Ans-C

Q.2 जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते हैं-

A. क्षैतिज अन्तरण

B. ऊर्ध्व अन्तरण

C. द्विपार्श्विक अन्तरण

D. उपरोत्त में से कोई नहीं

Ans-C

Q.3 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धान्त का प्रतिपादन —- ने किया था –

A. स्किनर

B. पावला व 

C. थोर्नडाइक

D. कोहलर

Ans-A

Q.4 अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धांत से सम्बन्धित हैं-

A. व्यवहारात्मक सिद्धान्त

B. सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

C. विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त

D. विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत

Ans-B

Q.5 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था-

A. स्टर्न ने

B. बिने-साइमन ने

C. टर्मन ने

D. सिरिल बर्ट ने

Ans-B

Q.6 सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं-

A. स्मृति

B. कल्पना

C. विस्मृति

D. ध्यान

Ans-C

Q.7 हाल का सिद्धांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है- 

A. अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका

B. बुद्धि की प्रकृति

C. मूल्यों का विकास

D. किशोरों का मनोविज्ञान

Ans-D

Q.8 मानव व्यत्तित्व के मनो- लैंगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था-

A. हाल

B. कमेनियस

C. हालिंगवर्थ

D. प्रयाड

Ans-D

Q.9 मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था-

A. सिग्मण्ड फुल|

B. डब्ल्यू बुण्ट

C. पावला व

D. वाटसन

Ans-B

Q.10 गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की आधारशिला किसने रखी थी-

A. मैक्स वर्थीमर 

B. प्रान्त बेन्टानो

C. एडगर

D. कर्ट लेविन

Ans-A

Q.11 संघनन सिद्धान्त निम्न में किससे सम्बन्धित है-

A. अभिप्रेरण

B. अधिगम

C. स्मृति

D. सृजनात्मकता

Ans-C

Q.12 क्षेत्र सिद्धान्त निम्न में किस वर्ग का सिद्धांत है-

A. संरचनाविदों का

B. व्यवहारविदों का

C. मनोविश्लेषकों का

D. गेस्टाल्टवादियों का

Ans-D

Q.13 बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है।

A. रुचि

B. व्यत्तित्व

C. बुद्धि

D. अभिक्षमता

Ans-C

Q.14 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था-

A. थार्नडाइक

B. हल

C. स्किनर

D. वाटसन

Ans-C

Q.15 संवेग का कौनसा सिद्धान्त इस विचार को मानता है कि ‘संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित हैं-

A. हाइपोटोलसिक सिद्धांत

B. जेम्स लैंग सिद्धांत

C. सव्रियता सिद्धांत

D. अभिप्रेरण सिद्धांत

Ans-B

Read More:

TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल

CTET EVS NCERT: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘पर्यावरण NCERT’ के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

UPTET

UPTET 2023 Notification: यूपीटेट परीक्षा की अधिसूचना जल्द होगी जारी, सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव- पढ़ें पूरी खबर!

Published

on

By

UPTET Result 2021 Date Update

UPTET Notification Latest Update: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों शिक्षक परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी यूपी टेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, अंतिम बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.

कब जारी होगी यूपी टेट अधिसूचना?

लंबे समय से यूपी टेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जोश जागरण मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपी टेट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं तथा मई के अंतिम सप्ताह तक यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है. हालांकि इस संबंध में “उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग” की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. 

शिक्षक बनने के लिए जरूरी है यूपी टेट सर्टिफिकेट

दरअसल उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. यूपी टेट परीक्षा में 2 लेवल के पेपर लिए जाते हैं ऐसे परीक्षार्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल-2 परीक्षा पास करनी होती है. हालांकि प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए सीटेट सर्टिफिकेट धारी भी आवेदन के पात्र होते हैं.

यूपीटेट सर्टिफिकेट को लेकर होगा बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट को लेकर नई खबरें सामने आई हैं. नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक नए गठित किए गए आयोग द्वारा यूपी टेट सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर नए बदलाव यह जा सकते हैं. सभी नए बदलावों के बारे में जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक  पब्लिक नोटिस के माध्यम से जल्द दी जाएगी. 

नया आयोग लेगा परीक्षा

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नए गठित किए गए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नये आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके संबंध में नवीनतम जानकारी जल्द ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएंगी.

Read More:

Continue Reading

Trending