Connect with us

UP current affairs

Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020

Published

on

Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020

Latest Uttar Pradesh Current Affairs Questions 2020 in Hindi

हेलो दोस्तों Studysafar.com में आप सभी का स्वागत है ।आज इस आर्टिकल (Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020) मे हम आपके साथ उत्तर प्रदेश करंट अफेयर 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके साथ शेयर कर रहे है । जो आपके आने वाले Exam के लिय बहुत Important है इससे आपको Exam मे Current Affairs के Question को solve करने मे काफी हेल्प मिलेगी ।

उत्तर प्रदेश करंट अफेयर 2020 (Uttar Pradesh Current Affairs 2020)

प्रश्न उत्तर प्रदेश नाम से राज्य का गठन कब हुआ था

उत्तर 24 जनवरी 1950 को

प्रश्न उत्तर प्रदेश में अटल जी की कितनी ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की गई है

उत्तर 25 फीट

प्रश्न बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का नाम क्या होगा

उत्तर अटल पथ लंबाई 298 किलोमीटर

प्रश्न उत्तर प्रदेश में रेलवे में कुंभ 2019 के लिए कितनी योजनाएं शुरू की गई थे

उत्तर 41 योजनाएं

प्रश्न लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम क्या रखा गया है

उत्तर अटल चौक

प्रश्न ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कराने वाला पहला राज्य बन गया है

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न 2019 का प्रवासी भारतीय दिवस कब और कहां हुआ था

उत्तर वाराणसी 15 21 से 23 जनवरी

प्रश्न उत्तर प्रदेश में कितना प्रतिशत गो कल्याण से लागू किया गया है

उत्तर 0.5 प्रतिशत

(Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020)

प्रश्न उत्तर प्रदेश में कौन सी नई मेट्रो लाइन शुरू हुई है

उत्तर एक्वा लाइन

प्रश्न उत्तर प्रदेश की पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है

उत्तर पनकी धाम कानपुर में स्थित है

प्रश्न एक जिला एक उत्पाद योजना किस राज्य में शुरू की गई है

उत्तर प्रदेश में

प्रश्न उत्तर प्रदेश के किस व्यक्ति ने 100 घंटे लगातार बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है

उत्तर यतीश चंद्र शुक्ला लखीमपुर

प्रश्न सबरी संकल्प योजना किससे संबंधित है

उत्तर कुपोषण दूर करने से

प्रश्न रूसी योजना किससे संबंधित है

उत्तर इंजीनियर कॉलेज खोलने से

प्रश्न उत्तर प्रदेश की भू संपदा विनियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर राजीव कुमार को

प्रश्न उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर विमला बाथम

प्रश्न कौन से राज्य की मंत्रिपरिषद ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2018 को स्वीकृति दे दी है

उत्तर उत्तर प्रदेश में

प्रश्न देश का पहला मल्टी मॉडल टर्मिनल किस राज्य में स्थापित किया गया है

उत्तर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में

प्रश्न किस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया है

उत्तर मुगलसराय

प्रश्न हाल ही में कहां पर अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्था के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय केंद्र परिसर का उद्घाटन किया गया

उत्तर वाराणसी

प्रश्न राशि 26 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यों में सौभाग्य योजना के लाभार्थियों के साथ आयोजित किया जाएगा

उत्तर बृह दीप उत्सव कार्यक्रम

प्रश्न हाल ही में आयुष्मान अभियान का निर्देशक किसे बनाया गया है

उत्तर डॉ दिनेश अरोड़ा

प्रश्न कृषि कुंभ 2018 का आयोजन कहां किया गया था

उत्तर लखनऊ

प्रश्न अक्टूबर 2018 के भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईएस ओं 9001 2015 प्रमाण पत्र किसे प्रदान किया गया

उत्तर इटावा देश का पहला जिला

प्रश्न 25 मई 2017 को कुशीनगर में सीएम योगी ने किस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी

उत्तर दिमागी बुखार से निपटने के लिए इन सेटेलाइट

प्रश्न विशेष गुप्ता को किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है

उत्तर बाल अधिकार संरक्षण आयोग

प्रश्न अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है

उत्तर वाराणसी

प्रश्न हाथियों के लिए पहला अस्पताल किस राज्य में खोला गया

उत्तर उत्तर प्रदेश, मथुरा में

प्रश्न उत्तर प्रदेश का पूरे देश में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने में कौन सा स्थान है

उत्तर दूसरा

प्रश्न उत्तर प्रदेश का वह कौन सा जिला हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया है

उत्तर शामली जिला

प्रश्न उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भगवत गीता के अध्ययन के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस स्थान पर करेगी

उत्तर मथुरा

प्रश्न प्रकाश है तो विकास है नामक मुक्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना किस राज्य से प्रारंभ की गई है

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं

उत्तर श्रीकांत शर्मा

प्रश्न किस राज्य ने द मिलेनियम फार्मर स्कूल परियोजना की शुरुआत की है

उत्तर उत्तर प्रदेश में

प्रश्न उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर ओमप्रकाश सिंह को

प्रश्न पूर्वांचल एक्सप्रेस कहां से कहां तक बनने का प्रावधान है

उत्तर बलिया से लखनऊ तक

प्रश्न बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करने वालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है

उत्तर नेम एंड सिम योजना

प्रश्न भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है

उत्तर गरीब परिवार की बेटी के जन्म होते ही उनके नाम पर रुपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा

प्रश्न आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है

उत्तर यूपी के करीब साढे 4000 उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिकाओं विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने का कार्यक्रम है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP current affairs

UP Lekhpal 2021:लेखपाल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यूपी करंट अफेयर के सवाल, अभी देखें

Published

on

UP Lekhpal 2021: यदि आप उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Uttar Pradesh Current Affairs MCQ) लेकर आए हैं जो आपकी आने वाली परीक्षा के लिए मददगार होंगे

परीक्षा से पूर्व UP करंट अफेयर के इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ेंUttar Pradesh Current Affair MCQ

Q 1. उत्तर प्रदेश कैबिनेट में आत्मनिर्भर कृषक विकास योजना को मंजूरी दी इस योजना के तहत प्रत्येक विकासखंड में 1475 किसान उत्पादक संगठन अगले कितने वर्षों में बनाए जाएंगे ?

a) 2 वर्ष

b) 3 वर्ष

c) 4 वर्ष

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q 2. राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान में आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया ?

a) वाराणसी

b) गोण्डा

c) महोबा

d) a और b दोनो

Ans- (d)

Q 3.1857 के विद्रोह में शहीदों के सम्मान में किस राज्य सरकार द्वारा एक स्मारक संग्रहालय बनाया जा रहा है ?

a) उत्तर प्रदेश

b) हरियाणा

c) उत्तराखंड

d) मध्य प्रदेश

Ans- (b)

Q 4.हाल ही में एशियन रोइंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के अरविंद सिंह ने कौन सा पदक जीता ?

a) रजत पदक

b) कांस्य पदक

c) स्वर्ण पदक

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q 5.दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है ?

a) 15

b) 20

c) 30

d) 40

Ans- (c)

Q 6.काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा धार तक बनकर तैयार काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया ?

a) योगी आदित्यनाथ

b) नरेंद्र मोदी

c) जी किशन रेड्डी

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q 7.उत्तर प्रदेश में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन इनमें से किसके द्वारा किया जाएगा ?

a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

b) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

c) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q 8.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में स्थापित किए जा रहे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नामकरण किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होगा

a) दादाभाई नरोजी

b) महात्मा गांधी

c) सरदार वल्लभभाई पटेल

d) राजेंद्र प्रसाद

Ans- (d)

Q 9.हाल ही में किस के द्वारा सेवा मित्र ऐप लॉन्च किया गया है

a) केशव मौर्य

b) स्वामी प्रसाद मौर्य

c) योगी आदित्यनाथ

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q 10.लखनऊ में इंडिया ट्रैवल मार्ट का आयोजन किस राज्य द्वारा किया जा रहा है ?

a) मध्य प्रदेश

b) बिहार

c) उत्तराखंड

d) राजस्थान

Ans- (a)

Q 11.हाल ही में यूपी डाक द्वारा निर्मित 6 शहरों के इंडस्ट्रियल ग्राफ में निर्यात श्रेणी में शीर्ष स्थान किसका है ?

a) लखनऊ

b) कानपुर

c) वाराणसी

d) गोरखपुर

Ans- (a)

Q 12.उत्तर प्रदेश बिजनेस आइकन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?

a) डॉ ऋतु सिंह

b) डॉक्टर संजय सिंह

c) सुधीर जैन

d) संजय वर्मा

Ans- (a)

Read More:-

  1. List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi     Click Here
  2. Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi     Click Here
Continue Reading

UP current affairs

Uttar Pradesh Monthly Current Affairs | September 2021

Published

on

UP Current Affairs

UPSI 2021 Current Affair Question Answer in Hindi

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सितंबर माह (Uttar Pradesh Monthly Current Affairs) उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स के करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है,

Uttar Pradesh Last 6 Month Current Affairs 2021 Click Here

आपको बता दें- कि उत्तर प्रदेश में UPSI की परीक्षाएं 12 नवंबर से 2 दिसंबर2021 तक राज्य के 13 जनपदों में 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी, और इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, यदि आप यूपीएसआई परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो एक नजर इन प्रश्नों पर अवश्य डालें-

UP Current Affair Question Answer |सितंबर 2021

1. किस भारतीय ने टोक्यो पैरालंपिक मैं सिल्वर मेडल जीत लिया है – प्रवीण कुमार ने

2. पैरालंपिक में पदक जीतने वाले देश के पहले आईएएस अधिकारी कौन हैं- सुहास एलवाई

3. भारतीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार कहां के निवासी हैं- ग्रेटर नोएडा

4. वेंकटेश्वरा ,संस्थान, हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है- अमरोहा जिले के गजरौला में

5. उत्तर प्रदेश में किस शहर में प्रदेश का पहला एग्री स्टार्टअप एंड इक्वेशन सेंटर खोला गया कानपुर में

6. वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के चेयरमैन कौन है- डॉक्टर सुधीर गिरी

7. हाल ही में किसे इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड मैन ऑफ द ईयर 2021 से सम्मानित किया गया- डॉक्टर सुधीर गिरी को

8. अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश से किस खिलाड़ी का चयन हुआ है- निखिल सुमन का

9. हाल ही में अयोध्या में रामायण सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है- श्री रामनाथ कोविंद द्वारा

10. उत्तर प्रदेश के किस जिले में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बनाया जाएगा- प्रयागराज में

11. प्रो कबड्डी लीग के लगाई गई बोली में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है- प्रदीप नरवाल

12. इंटरनेशनल फूड फेयर 2021 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में

13. हाल ही में “निर्भया एक पहल” अभियान का शुभारंभ किस राज्य सरकार ने किया है- उत्तर प्रदेश सरकार ने

14. सितंबर 2021 में हुई कैबिनेट बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किस जिले में एयरपोर्ट विकसित करने की घोषणा की है- ललितपुर में

(Uttar Pradesh Monthly Current Affairs)

15. हाल ही में सैनिक स्कूल परिसर में निर्मित डॉ संपूर्णानंद प्रेक्षा गृह का लोकार्पण किसने किया- श्री रामनाथ कोविंद

16. उत्तर प्रदेश में कानपुर के बाद अब किस दूसरे शहर में लेदर पार्क बनाया जाएगा- नोएडा में

17. उन्नाव जनपद के मियागंज का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा –मायागंज

18. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव हुआ- कासगंज

19. किस राज्य ने राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए 15 सितंबर से 15 नवंबर 2021 तक सात दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया- उत्तर प्रदेश

20. हाल ही में किस राज्य में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम को मंजूरी दी गई है- उत्तर प्रदेश

21. उत्तर प्रदेश में जानबूझकर गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम द्वारा कितने रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है- 500 से ₹3000 तक का

22. हाल ही में किस संस्थान ने एशिया में पहली बार हथियारों की डिजाइन और तकनीकी के बारे में शैक्षणिक कोर्स तैयार किया है- आईआईटी कानपुर

23.उत्तर प्रदेश के किस शहर में हेलीकॉप्टर टैक्सी शुरू करने हेतु हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है- मथुरा और प्रयागराज में

24. अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनने जा रही यूनिवर्सिटी की आधारशिला किसने रखी है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

25. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में सोलर एनर्जी से चलने वाले छोटे कोल्ड स्टोरेज स्थापित किए जाएंगे इन कोल्ड स्टोरेजो का क्या नाम है- पूसा सन फ्रिज

26. हाल ही में जारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट अनुसार देश में महिलाओं पर अपराध के मामले में लखनऊ किस स्थान पर रहा- चौथे स्थान पर

27. कांडला गोरखपुर एलपीजी पाइपलाइन की आधारशिला किसने व कब रखी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (24 फरवरी 2019) को

28. भारत में निर्माणाधीन दुनिया की सबसे लंबी गैस पाइपलाइन उत्तर प्रदेश के कितने जिलों से गुजरेगी- 18 जिलों से

29. कांडला गोरखपुर एलपीजी क्या है- गैस पाइपलाइन परियोजना

30. कांडला गोरखपुर एलपीजी गैस परियोजना की लंबाई कितनी है- 2805 किलोमीटर

Read More:-

List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi Click Here

Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here

Continue Reading

UP current affairs

Uttar Pradesh New Cabinet Ministers List 2021

Published

on

Uttar Pradesh Cabinet Ministers

UP New Cabinet Ministers List| Latest Update 2021

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल मैं हम उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल (Uttar Pradesh New Cabinet Ministers List 2021) की संपूर्ण सूची आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जोकि उत्तर प्रदेश करंट अफेयर का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है और इससे परीक्षा में एक- दो प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल का अध्ययन करना आवश्यक है

Read More:-

Uttar Pradesh Last 6 Month Current Affairs 2021 Click Here

UP Cabinet Minister List 2021

 

S.no. मंत्री का नाम आवंटित विभाग
1. योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री) गृह, राजस्व, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन, बाढ़ नियंत्रण, कर ,निबंध,न सचिवालय, प्रशासन नियुक्ति ,कार्मिक सूचना, निर्वाचन, नियोजन, राज्य संपत्ति नगर भूमि, प्रशासनिक सुधार, राष्ट्रीय एकीकरण, लोक सेवा प्रबंधन, किराया, नियंत्रण, उपभोक्ता, संरक्षण एवं बांट, माप इत्यादि
2. आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल
3. कुंवर मानवेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभापति
4. केशव प्रसाद मौर्य (उपमुख्यमंत्री) लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन, कर और सार्वजनिक उद्यम
5. डॉ दिनेश शर्मा (उपमुख्यमंत्री) माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी
6. सूर्य प्रताप शाही कृषि ,कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
7. सुरेश खन्ना वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा, शिक्षा विभाग
8. स्वामी प्रसाद मौर्य श्रम एवं समायोजन, समन्वय
9. आशुतोष टंडन नगर विकास, शहरी समग्र, नगरीय रोजगार

गरीबी उन्मूलन

10. स्वाति सिंह महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री
11. सतीश महाना औद्योगिक विकास
12. दारा सिंह चौहान वन एवं पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं उद्यान
13. रमापति शास्त्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति
14. जय प्रताप सिंह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण
15. लक्ष्मी नारायण चौधरी पशुधन, मत्स्य, दुग्ध विकास
16. चेतन चौहान सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा
17. श्रीकांत शर्मा ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत
18. राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ग्रामीण विकास एवं समग्र ग्रामीण विकास
19. सिद्धार्थ नाथ सिंह खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग, निर्यात, प्रोत्साहन, NRI एवं निवेश प्रोत्साहन
20. मुकुट बिहारी वर्मा सहकारिता
21. नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पैशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम एवं हज
22. डॉ महेंद्र सिंह जल शक्ति विभाग
23. सुरेश राणा गन्ना विकास एवं चीनी मिलें
24. भूपेंद्र सिंह चौधरी पंचायती राज
25. अनिल राजभर पिछड़ा कल्याण वर्ग, दिव्यांगजन, सशक्तिकरण
26. रामनरेश अग्निहोत्री आपकारी एवं मद्य निषेध
27. कमला रानी वरुण प्राविधिक शिक्षा

Read More:-

  1. List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi Click Here
  2. Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here
Continue Reading

Trending