GK
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022: परीक्षा में पूछे जा सकते है “महिला एवं बाल अपराध” से सम्बंधित ये सवाल

Women and Child Crime MCQ for Rajasthan constable Exam 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 से 16 मई 2022 तक किया जाएगा. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों की मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. परीक्षा के इन अंतिम दिनों में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रुप देने में व्यस्त हैं. परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थीयो को अपने रिवीज़न पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण टॉपिक “महिला एवं बाल अपराध” पर आधारित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं यदि आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेवें.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है “महिला एवं बाल अपराध” से सम्बंधित ये सवाल- [ Women and Child Crime MCQ for Rajasthan constable Exam 2022]
Q. PCPNDT अधिनियम में अपराध किस प्रकृति के होते हैं?
(a) संज्ञेय अजमानतीय अशमनीय
(b) असंज्ञेय जमानतीय शमनीय
(c) संज्ञेय अजमानतीय शमनीय
(d) असंज्ञेय जमानतीय अशमनीय
Ans:- (a)
Q. किशोर न्याय अधिनियम में छोटे अपराधों में कितना कारावास दिया जा सकता है?
(a) न्यूनतम 07 वर्ष या उससे अधिक कारावास
(b) अधिकतम 03 वर्ष का कारावास
(c) अधिकतम 03 से 07 के बीच कारावास
(d) अधिकतम 03 माह का कारावास
Ans:- (b)
Q. व्यथित व्यक्ति को आर्थिक या वित्तीय संसाधनों व संपत्ति तथा स्त्रीधन से वंचित करना क्या कहलाता है?
(a) मौखिक व भावनात्मक दुर्व्यवहार
(b) लैंगिक दुर्व्यवहार
(c) आर्थिक दुर्व्यवहार
(d) शारीरिक दुर्व्यवहार
Ans:- (c)
Q. दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में असत्य कथन कौनसा है?
(a) यह 01 जुलाई 1961 को लागू किया गया
(b) धारा 3 में दहेज माँगना अपराध है
(c) दहेज प्रतिषेध अधिकारी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है
(d) दहेज लेने और देने का करार शून्य होता है
Ans:- (b)
Q. बाल विवाह करने वाले वयस्क पुरूष को कितना दंड दिया जाता है?
(a) 02 वर्ष का कठोर कारावास या 01 लाख जुर्माना या दोनों
(b) 02 वर्ष का साधारण कारावास और 02 लाख जुर्माना
(c) 05 वर्ष का कारावास और 05 लाख जुर्माना
(d) 01 वर्ष का कारावास या 01 लाख जुर्माना
Ans:- (a)
Q. कथन p विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को मृत्युदंड से दंडित नहीं किया जा सकता।
कथन Q- विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को आजीवन कारावास से दंडित किया जा सकता है।
(a) कथन P सही है
(b) कथन Q सही है
(c) कथन P और Q दोनों सही है
(d) कथन P और Q दोनों गलत है
Ans:- (c)
Q. पोक्सो अधिनियम में बालक कौन होता है?
(a) जिसकी आयु 18 वर्ष से कम है
(b) जिसकी आयु 16 वर्ष से कम है
(c) जिसकी आयु 14 वर्ष से कम है
(d) जिसकी आयु 12 वर्ष से कम है
Ans:- (a)
Q. सती प्रथा की रोकथाम के लिए, सर्वप्रथम किस वर्ष ‘बंगाल सती विनियमन’ के तहत इसे प्रतिबंधित किया गया था?
(a) 1829 में
(b) 1830 में
(c) 1831 में
(d) 1832 में
Ans:- (a)
Q. किसी भी महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप पर निम्नलिखित किस धारा के तहत मुकदमा चलाया जाता है?
(a) धारा 355
(b) धारा 376
(c) धारा 317
(d) धारा 318
Ans:- (b)
Q. PCPNDT किससे संबंधित है?
(a) जन्म से पहले लिंग निर्धारण
(b) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न
(c) सामूहिक बलात्कार
(d) बाल यौन शोषण
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प बाल अधिकार उल्लंघन का मामला ‘नहीं’ है?
(a) माता-पिता द्वारा बाल विवाह का आयोजन
(b) होटल में काम करने वाला बच्चा
(c) माता-पिता द्वारा स्कूल जाने के लिए विवश किया गया बच्चा
(d) कानूनी विधियों से पृथक्, कन्या भ्रूण का गर्भपात
Ans:- (c)
Q. ‘महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम के अनुसार किसी भी ऐसी संस्था जिसमें 10 या 10 से अधिक लोग काम करते हैं, वहाँ किस प्रकार की समिति का गठन किया गया है?
(a) आंतरिक शिकायत समिति
(b) आंतरिक विवाद समिति
(c) आंतरिक समझौता समिति
(d) आंतरिक न्याय समिति
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें-
Rajasthan GK: ‘राजस्थान सामान्य’ ज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ें
Rajasthan ke Tyohar Question Answer Rajasthan GK
Hariyana GK
List of Famous Temple of Haryana in Hindi

All Famous Temple in Haryana For Haryana Police|(हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर)
नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके साथ हरियाणा जीके का एक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) महत्वपूर्ण टॉपिक हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिरों की एक सूची शेयर कर रहे हैं। यह हरियाणा राज्य की आगामी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक है ,इससे संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं हरियाणा के विभिन्न शहरों में अनेक मंदिर स्थापित हैं इन मंदिरों से जुड़ी अनेक प्राचीन मान्यताएं रही है।
सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर जो कि करनाल में स्थित है इस मंदिर के बारे में यह मान्यता है कि 14 वर्ष वनवास के बाद भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण ने सीता को जिस जंगल में छोड़ा था उसका नाम लाड़वन था। जंगल की पश्चिम दिशा में महर्षि बाल्मीकि आश्रम था। जहां सीता अपने वनवास के दौरान रह रही थी ऐसा माना जाता है कि इसी स्थान पर सीता (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) जमीन में समा गई थी आज उसी स्थान पर सीतामाई मंदिर निर्मित किया गया है।
हरियाणा के प्रसिद्ध मंदिर (Famous Temple in Haryana)
कुरुक्षेत्र के मंदिर
- थानेश्वर महादेव मंदिर ( पुष्प मूर्ति द्वारा निर्माण)
- लक्ष्मी नारायण मंदिर( दीवारों पर गीता के उपदेश लिखे हुए हैं)
- सर्वेश्वर मंदिर
- दुख भजन ईश्वर मंदिर
- देवीकूप भद्रकाली मंदिर
- बिरला मंदिर( दीवारों पर गीता के श्लोक लिखे हुए हैं)
- अदिति मंदिर
- ज्योतिसर सरोवर
- मारकंडेश्वर देवी मंदिर (गुमटी)
हिसार के मंदिर
- अग्रोहा धाम
- दिगंबर जैन मंदिर
- बिश्नोई मंदिर
- थॉमस चर्च
झज्जर की मंदिर
- माता भीमेश्वरी मंदिर( बैरी)
- रोडमल मंदिर( वेरी)
- शिवालय मंदिर(डिघल)
- श्याम मंदिर(दुबलधन माजरा )
- दादा बूढ़ा मंदिर (आसौदा)
- गरीबदास धाम( छुड़ानी)
कैथल के मंदिर
- प्राचीन ईटों का मंदिर
- पुराना शिव पार्वती मंदिर (पुंडरीक)
- ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
- सीता माई मंदिर
- नवग्रह कुंड
जींद के मंदिर
- जीत गिरी का मंदिर
- भूतेश्वर मंदिर
- पांडू पिंडारा मंदिर
यमुनानगर के मंदिर
- चिता मंदिर
- आदि बद्री नारायण मंदिर
- पंचमुखी हनुमान मंदिर
- पंचम कालीन जैन मंदिर
- लकड़हारा मंदिर (जगाधरी)
- सूर्य कुंड मंदिर (अमादलपुर)
- भगवान परशुराम सर्वधर्म मंदिर (जगाधरी)
पंचकूला के मंदिर
- काली माता मंदिर( पंचकूला)
- मनसा देवी मंदिर (मनी माजरा)
- भीमा देवी मंदिर
करनाल के मंदिर
- देवी मंदिर (सालवन)
- सीतामाई सीमागढ़ का मंदिर
- माता बाला सुंदरी मंदिर
- अदिति का मंदिर
पलवल के मंदिर
- दाऊजी का मंदिर (वंजारी)
- पंचवटी मंदिर
- द्रोपति घाट
गुरुग्राम के मंदिर
- शीतला माता मंदिर( राजा भरतपुर द्वारा बनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त)
- बुद्धू माता मंदिर (मारकपुर)
महेंद्रगढ़ के मंदिर
- चामुंडा देवी मंदिर (नारनौल)
- शिव मंदिर (बाघओत)
रेवाड़ी के मंदिर
- घंटेश्वर मंदिर
रोहतक के मंदिर
- ठाकुर पशु राम मंदिर
- देवी माता मंदिर
- अस्थल बोहर मठ
- बाबा मस्त नाथ मंदिर
- शिव मंदिर (किलोई)
पानीपत के मंदिर
- देवी तालाब शिव मंदिर
इस पोस्ट में हमने हरियाणा के विभिन्न शहरों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों की सूची आपके साथ साझा की । यह टॉपिक (List of Famous Temple of Haryana in Hindi) हरियाणा में आयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं जैसे हरियाणा पुलिस दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है क्योंकि इस टॉपिक से प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते हैं आशा है। मंदिरों की यह सूची आपको परीक्षा के लिए मददगार साबित होगी । ऐसी ही नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे।
Ans: करनाल
Ans: कुरुक्षेत्र
Ans:कुरुक्षेत्र
Ans: कैथल
Hariyana GK
Surnames of Famous People of Haryana in Hindi || हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपके (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) साथ हरियाणा के कुछ प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम सूची शेयर की है। जो आपकी हरियाणा में आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिससे आपको उन प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।
हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम (Haryana Famous Personalities)
हरियाणा केसरी
- पंडित नेकी राम शर्मा – केलंगा गांव (भिवानी)
- इन्होंने भिवानी से संदेश नामक पत्र निकाला
- हरियाणा के पहले व सबसे बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे
दीनबंधु
- छोटू राम- सपाला (रोहतक) से
- आगरा विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की
- 1916 में उर्दू साप्ताहिक जाट गजट पत्र का प्रकाशन रोहतक से किया
- 1924 में जमींदारी लीग की स्थापना की
- 1923 में फजल हुसैन के साथ मिलकर यूनियनिस्ट पार्टी का जमीदार का गठन किया
- सर वह राम बहादुर की उपाधि दी गई
- 19-22,23,26 में पंजाब काउंसिल के सदस्य बने
केसरी हिंद
- राय बहादुर लाल मुरलीधर– (पलवल)
- राय बहादुर की उपाधि मिली
- 14 कॉन्ग्रेस 28 दिसंबर 1885 के 72 सदस्यों में से एक थे
- अहिंसात्मक आंदोलन के दौरान जेल जाने वाले प्रथम भारतीय
- ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ़ पंजाब
हरियाणा का लोह पुरुष
- बंसीलाल (भिवानी)
- 26 अगस्त 1927 में गोलागढ़ गांव में जन्म हुआ
- आधुनिक हरियाणा का निर्माता कहा जाता है
- 7 बार विधानसभा सदस्य तीन बार मुख्यमंत्री बने
- शराबबंदी कानून बनाया (1 जुलाई 1996)
- 1975 रक्षा मंत्री ,रेलवे एवं परिवहन मंत्री
- 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना
जननायक किंग मेकर, ताऊ
- देवीलाल (चौटाला) गांव सिरसा
- हरियाणा से एकमात्र उप प्रधानमंत्री
- किसानों के हितेषी बुढ़ापा पेंशन लागू की
- किसानों के कर्ज माफ करवाएं
रुस्तम ए हिंद
- सज्जन सिंह
हिंद केसरी भारत केसरी
- पहलवान मास्टर चंदगी राम (हिसार)
स्वर सम्राट
- पंडित जसराज कार
हरियाणा का स्टील किंग
- ओम प्रकाश जिंदल (हिसार)
हरियाणा के गांधी
- मूलचंद जैन
रुबाई सम्राट
- उदयभानु हंस
हरियाणा हरिकेन
- कपिल देव
जाटों का अफलातून
- राजा
दोस्तों इस पोस्ट में हमने हरियाणा जीके का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक (Surnames of Famous People of Haryana in Hindi) हरियाणा के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उप नाम की सूची आपके साथ साझा की है जो हरियाणा स्टेट लेवल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है आशा है कि इनसे आपको प्रतियोगी परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी आपको आने वाले सभी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइटस्टडी सफर असफल डॉट कॉम पर विजिट करते रहे।
Static GK
Quiz on ‘National Parks In India’ Attempt Quiz Now

Quiz on National Parks In India: इस आर्टिकल में हम भारत के प्रमुख नेशनल पार्क से संबंधित क्विज टेस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। बता दें कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसी के अंतर्गत भारत के नेशनल पार्क से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि इस प्रकार है।
National Park MCQ Test In Hindi
1. ‘साउथ बटन आइलैंड नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. सिक्किम
B. मिजोरम
C. अंडमान-निकोबार
D. त्रिपुरा
Ans- C
2. ‘नामेरी राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?
A. उत्तर प्रदेश
B. त्रिपुरा
C. मेघालय
D. असम
Ans- D
3. ‘सुल्तानपुर झील अभयारण्य’ कहाँ स्थित है ?
A. मेघालय
B. हरियाणा
C. उत्तर प्रदेश
D. ओडिशा
Ans- B
4. ‘रानी झाँसी मरीन नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. अंडमान-निकोबार
B. मिजोरम
C. उत्तर प्रदेश
D. राजस्थान
Ans- A
5. ‘मौलिंग नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. तेलंगाना
B. अरुणाचल प्रदेश
C. मेघालय
D. राजस्थान
Ans- B
6. संजय राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
A. महाराष्ट्र
B. मिजोरम
C. नागालैंड
D. मध्यप्रदेश
Ans- D
7. ‘मानस नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. पश्चिम बंगाल
B. उत्तर प्रदेश
C. ओडिशा
D. असम
Ans- D
8. नागार्जुन सागर राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
A. गुजरात
B. आंध्र प्रदेश
C. उत्तराखंड
D. सिक्कम
Ans- B
9. ‘गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?
A. पंजाब
B. मणिपुर
C. छत्तीसगढ़
D. तमिलनाडु
Ans- C
10. ‘फूलों की घाटी (वैलि ऑफ फ्लावर्स) नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. उत्तराखंड
B. पश्चिम बंगाल
C. मणिपुर
D. ओडिशा
Ans- A
11. ‘कलेसर नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?
A. हरियाणा
B. तमिलनाडु
C. केरल
D. पंजाब
Ans- A
12. ‘गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?
A. तमिलनाडु
B. पश्चिम बंगाल
C. उत्तराखंड
D. मेघालय
Ans- B
13. ‘वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?
A. राजस्थान
B. मध्य प्रदेश
C. पश्चिम बंगाल
D. बिहार
Ans- D
14. ‘माथीकेत्तान शोला राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?
A. उत्तराखंड
B. राजस्थान
C. केरल
D. मेघालय
Ans- C
15. माधव राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
A. मणिपुर
B. हिमाचल प्रदेश
C. मध्यप्रदेश
D. पंजाब
Ans- C
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: ‘गणित पेडागोजी’ के ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे अगले माह होने वाली सीटेट परीक्षा में!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: सीटेट परीक्षा में ‘लेव वाइगोत्सकी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET EVS MCQ: महज कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के संभावित प्रश्न!
-
Sanskrit3 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized11 months ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET August 2023: ‘हिंदी पेडगॉजी’ पर आधारित कुछ इस लेबल के प्रश्नों का अध्ययन भी एक बार अवश्य करें!
-
CTET & Teaching1 month ago
CTET 2023: ‘जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: पर्यावरण के अंतर्गत ‘आश्रय’ (Shelter) से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं!