Rajasthan current affairs
Rajasthan Current GK 2020 in Hindi ||For Rajasthan Patwar 2020
Rajasthan Current GK Important Questions||For Rajasthan Patwar Exams 2020
हेलो! दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे (Rajasthan Current GK 2020 in Hindi) राजस्थान करंट अफेयर्स कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में राजस्थान में अक्टूबर माह में घटित कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम से संबंधित प्रश्न आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करने जा रहे हैं जो कि परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है
Rajasthan Current Affairs October 2020
Q.1 राजस्थान में “मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना” का शुभारंभ कब किया गया था?
Ans- 2 अक्टूबर 2011
Q.2 केंद्रीय शहरी स्वच्छता मिशन के छह बेमिसाल कार्यक्रम में देश के 6 निकायों में राजस्थान की किस निकाय को भाग लेने के लिए चुना गया था?
Ans-डूंगरपुर
Q.3 राजस्थान में किस स्थान पर फायर फाइटिंग ड्रोन और टिड्डी शमन यंत्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
Ans- बीकानेर
Q.4 भारत में जीएसटी रिकवरी ग्रोथ में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है?
Ans-तीसरा
Q.5 राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-बीएल सोनी
Q.6 राजस्थान के वर्तमान विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया है उनका संबंध किस विधानसभा क्षेत्र से था?
Ans-सहाडा (भीलवाड़ा जिला)
Q.7 राजस्थान के किस महिला को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड दो हजार अट्ठारह उन्नीस से सम्मानित किया है?
Ans-रितु मेहरा
Q.8 ट्रैवल एंड लेजर मैगजीन के अनुसार विश्व के बेहतरीन टॉप 10 शहरों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है?
Ans-उदयपुर
Q.9 कार्ड नास्ट ट्रेवल्स के अनुसार राजस्थान का कौन सा होटल संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रहा है?
Ans-रामबाग पैलेस
Q.10 इंडिया स्किल रिपोर्ट 2020 के अनुसार राजस्थान का युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में देश में कौन सा स्थान रहा है?
Ans-आठवां
Q.11 डीडब्ल्यू जर्मन राजस्थान के ट्रीमैन के अनुसार किस की कहानी को 193 देशों में 30 भाषाओं में दिखाना शुरू किया है?
Ans- विष्णु लांबा
Q.12 राजस्थान में वन मंत्रालय के फैसले के अनुसार किस उद्यान से बनी चीजों को गोद लेने के लिए मुहिम शुरू की गई है?
Ans-नाहरगढ़ जैविक उद्यान
Q.13 राजस्थान के जेलो में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए पहले फेजो में किन जिलों को शामिल किया गया है?
Ans- जयपुर, भरतपुर, कोटा और अलवर
Q.14 राजस्थान की किस रेल को विश्व में दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी यात्रा वाली रेल गौरव का सम्मान दिया गया?
Ans-पैलेस ऑन व्हील्स
Q.15 राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans- भूपेंद्र सिंह
Q.16 राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार किस दिन को ‘राजस्व दिवस’ के रुप में मनाया गया है?
Ans- 15 अक्टूबर
Q.17 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में कितने इन्नोवेशन एंड एक्टिवेशन सेंटर का उद्घाटन किया है?
Ans- रमेश पोखरियाल निशंक
Q.18 राजस्थान का पहला पैरा माउंटेनियर कौन बन गया है?
Ans-अंशुल बंसल
Q.19 राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?
Ans-संगीता आर्य, डॉ मंजू शर्मा, जसवंत राठी, बाबू लाल कटारा
Q.20 भारत में सुकन्या योजना के तहत खाता खोलने के मामले में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा?
Ans-सातवा
Q.21 राजस्थान के किस स्थान पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
Ans- जैसलमेर
Q.22 राजस्थान में किसे अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2020 के लिए किसी नामांकित किया गया है?
Ans-जसोदा और वसुंधरा प्रजापति
Q.23 किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाइवे पर स्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए एनएचएआई के साथ एमओयू किया है?
Ans-जोधपुर
Q.24 राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्ति लालचंद मारोठिया का निधन हो गया यह कौन कौन थे?
Ans-चित्रकार
Q.25 राजस्थान से संबंध रखने वाले किस व्यक्ति ने छठे वृक्ष संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?
Ans-ओम बिरला
Related Article:-
|
Rajasthan current affairs
Rajasthan Current Affairs 2022: राजस्थान में आयोजित आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘राजस्थान करंट अफेयर्स’ से जुड़े यह प्रश्न!
Rajasthan Current Affairs 2022 MCQ: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में करंट अफेयर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है बात की जाए राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तो इसमें भी राज्य से संबंधित करंट अफेयर विशेष रूप से पूछा जाता है l यहां पर हम राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान करंट अफेयर्स के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है l
यदि आप भी प्रदेश में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको करंट अफेयर्स का अध्ययन बेहद ही आवश्यक हो जाता है l
राजस्थान करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Rajasthan Current Affairs 2022 Important MCQ
Q. हाल ही में हाईकोर्ट ने राज्य की किस प्रसिद्ध झील को संरक्षित घोषित कर दिया है?
(a) पिछोला झील
(b) नक्की झील
(c) सांभर झील
(d) कायलाना झील
Ans:- (a)
Q. वन विभाग राजस्थान द्वारा किस अभयारण्य में ‘सीड बॉल’ से हरियाली फैलाई जाएगी?
(a) सरिस्का अभयारण्य, अलवर
(b) रणथम्भौर अभयारण्य, सवाई माधोपुर
(c) तालछापर अभयारण्य, चूरू
(d) शेरगढ़ अभयारण्य, बाराँ
Ans:- (d)
Q. बाँसवाड़ा जिले को सीमेंट हब बनाने के लिए खनिज विभाग द्वारा किस खनिज का खनन किया जाएगा?
(a) यूरेनियम
(b) लाइम स्टोन
(c) जिप्सम
(d) ताँबा
Ans:- (b)
Q. राजस्थान की किस महिला का चयन हाल ही में वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है?
(a) राजश्री
(b) अभिलाषा बराक
(c) कृतिका कुलहरि
(d) स्वाति राठौड़
Ans:- ©
Q. जूनियर नेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीते है?
(a) वृषांक चौहान
(b) अरुण कटारिया
(c) आयुष जैन
(d) a व b दोनों
Ans:- (d)
Q. हाल ही चर्चा में रहा 1130 वर्ष से भी पुराना गंगेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) जोधपुर
(b) राजसमंद
(c) पाली
(d) चितौड़गढ
Ans:- (d)
Q. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 की केन्द्र सरकार सूची में राजस्थान के कितने शिक्षण संस्थान टॉप-100 की ऑवर ऑल कैटेगरी में शामिल है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
Ans:- (a)
Q. हाल ही में किस संस्थान ने कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर की जगह मेमरिस्टर व क्वांटम डॉट तकनीक को विकसित किया है?
(a) IIT, जोधपुर
(b) IIT, रुड़की
(c) CSIR, पुणे
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
Q. हाल ही में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण ने किस नए एप को लॉन्च किया है?
(a) RSLSA-22 डिजीटल लोक अदालत
(b) न्याय रो साथी एप
(c) बालस्वराज एप
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- (d)
Q. हाल ही में देश के विधिक सेवा प्राधिकरणों का राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) कोटा
Ans:- ©
Read Also :
Rajasthan current affairs
Rajasthan New Cabinet Minister List 2021
राजस्थान में हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट का विस्तार किया ,इस मंत्रिमंडल विस्तार में 11 कैबिनेट मंत्री बने, वहीं चार राज्य मंत्री बने, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह, वित्त, आईटी और कम्युनिकेशन विभाग अपने पास रखा है, वहीं कई नेताओं को मुख्यमंत्री का सलाहकार भी नियुक्त किया गया है, जिसमें बाबूलाल नागर, डॉ जितेंद्र सिंह, रामकेश मीणा शामिल है आगे इस आर्टिकल में राजस्थान मंत्रिमंडल (Rajasthan New Cabinet Minister List 2021) की संपूर्ण सूची में हम जानेंगे, कि राजस्थान में किस मंत्री को कौन सा विभाग आवंटित किया गया है –
Cabinet Minister of Rajasthan list 2021-राजस्थान के नवगठित मंत्रिमंडल की सूची
1.अशोक गहलोत (मुख्यमंत्री) –वित्त एवं टैक्सेशन , गृह एवं न्याय, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, कैबिनेट सचिवालय, एन आर आई, आई टी एवं कम्युनिकेशन ,सूचना एवं जनसंपर्क
2.बीडी कल्ला – (शिक्षा मंत्री) एजुकेशन, संस्कृत शिक्षा, आर्ट एंड कल्चर एवं एएसआई
3.शांति धारीवाल- स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं हाउसिंग कानून , इलेक्शन
4.परसादी लाल मीणा- मेडिकल एंड हेल्थ , एक्सरसाइज
5.प्रमोद जैन भाया- खान एवं पेट्रोलियम व गोपालन विभाग
6.लालचंद कटारिया –कृषि एवं पशुपालन व मत्स्य
7.उदयलाल आंजना- सहकारिता विभाग
8.प्रताप सिंह खाचरियावास- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
9.सालेह मोहम्मद- अल्पसंख्यक मामलात विभाग
10.हेमाराम चौधरी-वन एवं पर्यावरण मंत्री
11.महेंद्रजीत सिंह मालवीय-जल संसाधन विभाग
12.महेश जोशी – पीएचडी विभाग
13.रामलाल जाट- राजस्व विभाग
14.रमेश मीणा- पंचायती राज एवं ग्रामीण
15.विश्वेंद्र सिंह- पर्यटन विभाग
15.ममता भूपेश- महिला एवं बाल विकास विभाग
16.भजन लाल जाटव– सार्वजनिक निर्माण विभाग
17.टीकाराम जूली– सामाजिक सुरक्षा विभाग
18.गोविंद राम मेघवाल –आपदा प्रबंधन विभाग
18.शकुंतला रावत– उद्योग मंत्री
19.अर्जुन सिंह बामनिया- ट्राईबल एरिया डेवलपमेंट (स्वतंत्र प्रभाव) पीएचडी भूजल (राज्यमंत्री)
20.अशोक चंदाना – खेल मंत्री स्किल डेवलपमेंट रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) जनसंपर्क, आपदा प्रबंधन योजना (राज्यमंत्री)
21.भंवर सिंह भाटी- ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार) वाटर रिसोर्स, इंदिरा गांधी नहर परियोजना (राज्यमंत्री)
22.राजेंद्र सिंह राजा– हायर एजुकेशन योजना गृह (राज्य मंत्री)
23.सुभाष गर्ग -तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद (स्वतंत्र प्रभार) अल्पसंख्यक मामलों के (राज्यमंत्री)
24.सुखराम बिश्नोई– श्रम स्वतंत्र प्रभार राजस्व (राज्यमंत्री)
25.बृजेंद्र ओला- ट्रांसपोर्ट एंड रोड सेफ्टी (स्वतंत्र प्रभार)
26.मुरली लाल मीणा– एग्रीकल्चर, मार्केटिंग स्टेट (स्वतंत्र प्रभार) टूरिज्म, सिविल एविएशन (राज्यमंत्री)
27.राजेंद्र सिंह गुढ़ा- सैनिक कल्याण, होमगार्ड, सिविल डिफेंस (स्वतंत्र प्रभार) पंचायती राज व रूलर डेवलपमेंट (राज्यमंत्री)
Related Article :-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
Rajasthan current affairs
Rajasthan Budget 2021 in Hindi pdf
Rajasthan Budget 2021-22 Summary
नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम (Rajasthan Budget 2021 in Hindi pdf) राजस्थान बजट 2021 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं इस बजट में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई जो कि इस प्रकार
Rajasthan Budget 2021 in Hindi
बजट शब्द फ्रेंच भाषा के शब्द बजट से निकला है जिसका अर्थ है- “चमड़े का थैला” 1733 में ब्रिटिश वित्त मंत्री रॉबर्ट बॉल पूल ने अपने वित्तीय प्रस्तावों से संबंधित कागज संसद के सामने पेश करने के लिए चमड़े के थैले में से निकाला गया उसी समय से बजट शब्द का प्रयोग सरकार की वार्षिक आय-व्यय के विवरण के लिए किया जाने लगा है
राजस्थान का पहला बजट
आजादी के बाद राजस्थान का पहला बजट प्रदेश के दिग्गज किसान और कांग्रेस नेता नाथूराम मिर्धा ने पेश किया था हालांकि शुरू से ही मुख्यमंत्री अपने पास वित्त विभाग रखते आए हैं वहीं वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करते हैं पहली विधानसभा में पहला बजट नाथूराम मिर्धा ने पेश किया राजस्थान की पहली विधानसभा का गठन 23 फरवरी 1952 में हुआ था
उस समय पहले मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल थे प्रथम वित्त मंत्री के तौर पर मिर्धा ने बड़ी ही भावुकता और भावनाओं के साथ सरकार का पहला बजट पेश किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 15 वी विधानसभा का तीसरा पूर्ण बजट24 फरवरी 2021 को विधानसभा में पेश किया गया –
s.no. | राजस्थान बजट की प्रमुख घोषणाएं- |
1. | किसानों के लिए ऋण माफी के संबंध में वन टाइम सेटेलमेंट ना से ऋण माफ कराए जाने जाएंगे किसानों को 16000 करोड रुपए के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किए जाएंगे इस घोषणा योजना में 2021-22 में 300000 किसानों को जोड़ा जाएगा इसमें कृषि पालक को व पशुपालकों को भी शामिल किया जाएगा |
2. | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले साल से राज्य का कृषि बजट अलग से पेश करने का ऐलान किया है |
3. | इसके अलावा जिन चार विधायकों की मृत्यु हुई थी उनके नाम पर उनके क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है इसमें संबंध में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज भिंडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज और गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे |
4. | बजट में हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को बड़ी राहत दी है हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को ₹300000 का ब्याज मुफ्त ऋण दिया जाएगा |
5. | सीएम ने बजट में ऐलान किया कि राजधानी जयपुर में कांस्टीट्यूशनल क्लब बनाया जाएगा दिल्ली की तर्ज पर कांस्टीट्यूशनल क्लब विधानसभा के नजदीक ज्योति नगर में बनाया जाएगा |
6. | सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने के लिए वाले भले व्यक्ति को ₹5000 व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे राज्य की इस योजना में राजमार्ग व मुख्य सड़क को पर ओवर स्पीड व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की घोषणा की गई |
7. | इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड की घोषणा
इसके अंतर्गत ₹500000 तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा छोटे कारोबारियों को ₹500000000 की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी ₹500000 प्रति स्टार्टअप सहायता दी जाएगी |
8. | 5000 की आबादी वाले गांव में 1200 महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खोले जाएंगे 600 स्कूलों में कृषि संकाय खुलेंगे 35100 में अधिक क्लासरूम लैब लाइब्रेरी बनाए जाएंगे 370400आंगनवाड़ी केंद्रों अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे बस स्कूल क्रमोन्नत होंगे |
9. | भरतपुर में संस्कृत महाविद्यालय बनाया जाएगा एक्टिवेशन सेंटर बनाए जाएंगे प्रदेश में युवाओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैबोरेट्री व अन्य केंद्रों की स्थापना के लिए राजीव गांधी सेंटर के लिए 200 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है साइंस एंड स्पेस क्लब खोले जाएंगे |
10. | राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ लागू होगा इसके लिए राइट टू हेल्थ बिल भी लाया जा रहा है अगले साल से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू किया जाएगा इसके लिए 3500 करोड रुपए खर्च होंगे हर परिवार को ₹500000 की चिकित्सा बीमा सुविधा मिल सकेगी |
11. | बजट में सीएम गहलोत की घोषणा में जोधपुर के मथानिया में खुलेगा मेगा फूड पार्क इसके अलावा पॉली और नागौर से सिर्फ पांच जगह मिनी फूड पर खोले जाएंगे |
12. | प्रदेश में इंटरनेशनल मैचऔर आईपीएल मैचों के लिए जोधपुर में वर्क तुल्ला स्टेडियम को विकसित किया जाएगा इसका निर्माण कार्य जोधपुर विकास प्राधिकरण करेगा इस सुदृढ़ीकरण के तहत 20 करोड़ की लागत लगाई जाएगी डूंगरपुर में आर्चरी अकादमी और जैसलमेर में हैंडबॉल अकैडमी प्रारंभ की जाएगी |
13. | राजस्थान में ऐसा विद्यालय पहला राज्य बनने जा रहा है जहां प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं वर्तमान में 8 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित हैं सभी अन्य 25 जिला मुख्यालय में नरसिंह विद्यालयों में खोलने की घोषणा करता हूं प्रथम चरण में भीलवाड़ा धौलपुर करौली सीकर बाड़मेर भरतपुर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे वहीं अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र की स्थापना होगी |
14. | राजधानी जयपुर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए सीएम गहलोत ने यहां स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर बात कही सीएम गहलोत ने जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी स्थापित करने की घोषणा कहीं करी है |
15. | सीएम गहलोत ने मनरेगा को लेकर भी बजट में बड़ी घोषणा की है बजट भाषण में गहलोत ने कहा कि सहरिया जनजाति और विशेष योग्यजन श्रमिकों को 100 की वजह 200 दिन रोजगार दिया जाएगा |
16. | इंग्लिश मीडियम के राष्ट्रीय विद्यालयों की लोकप्रियता को सामने रखते हुए प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा इसके तहत 5000 से अधिक आबादी वाले समस्त गांव और कस्बों में अगले 2 वर्षों में इंग्लिश मीडियम के लगभग 12 सो महात्मा गांधी राष्ट्रीय स्कूल खोले जाएंगे इसके अलावा 600 स्कूलों में कृषि संकाय खोलने की बात भी कही |
17. | मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों को अब बार-बार पुलिस वेरिफिकेशन और दस्तावेजों के प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाया जाएगा इसके लिए वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा इसकी अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी |
18. | मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों को अब बार-बार पुलिस वेरिफिकेशन और दस्तावेजों के प्रमाणीकरण से छुटकारा दिलाया जाएगा इसके लिए वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा इसकी अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी |
19. | वित्त वर्ष 2021 – 22 के लिए राजस्थान में कुल अनुमानित व्यय 250747.33 करोड़ रखा गया है
बजट 2021- 22 में क्षेत्रवार व्यय का लक्ष्य
|
Rajasthan Budget 2021 Important Question Answer
Q.1 सड़क दुर्घटना में जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को जीवन रक्षक योजना के तहत कितने रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए
जाएंगे?
Ans-₹5000
Q.2 राजस्थान बजट 2021 – 22 में किस स्थान पर संस्कृत महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा हुई है?
Ans-भरतपुर
Q.3 इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के तहत कितने रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा?
Ans-₹500000
Q.4 राजस्थान के कितने जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे?
Ans-25
Q.5 किस जिले में नहीं डायग्नोस्टिक विंग में स्थापित की जाएगी?
Ans-जोधपुर
Q.6 राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र किस जिले में खोला जाएगा?
Ans-अजमेर
Q.7 राजस्थान के किस जिले में रीजनल कैंसर सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव हुआ है?
Ans-जोधपुर
Q.8 राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर कौन सा महिला शक्ति केंद्र खोला जाएगा?
Ans-इंदिरा महिला शक्ति केंद्र
Q.9 शहीद के आश्रितों की मदद 25000 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
Ans-30,000
Q.10 5000 की आबादी वाले गांव में कितने महात्मा गांधी राजकीय स्कूल खोले जाएंगे?
Ans-1200
(Rajasthan Budget 2021 in Hindi pdf)
Q.11 यूनानी और आयुर्वेद महाविद्यालय कहां खोले जाएंगे?
Ans-जयपुर, बीकानेर और भरतपुर
Q.12 राजस्थान में राजमार्गों के निर्माण के लिए कितनी राशि घोषित की है?
Ans-3880 करोड़
Q.13 राजस्थान के कितने जिला मुख्यालयों पर पन्नाधाय योजना शुरू की जाएगी?
Ans- 33
Q.14 राजस्थान के किस जिले में 365 बेड वाला अस्पताल खुले?
Ans-बाड़मेर
Q.15 राजस्थान में हर विधानसभा में CHC पर कितने करोड़ रुपए खर्च होंगे?
Ans-एक करोड़
Q.16 125 करोड़ की लागत से कितने किसान सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी?
Ans-1000
Q.17 राजस्थान में कितने किसानों को सोलर पंप कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे?
Ans- 50,000
Related Article :-
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम | Click Here |
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions | Click Here |
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में