Rajasthan current affairs

Rajasthan Current GK 2020 in Hindi ||For Rajasthan Patwar 2020

Rajasthan Current GK Important Questions||For Rajasthan Patwar Exams 2020

हेलो! दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे (Rajasthan Current GK 2020 in Hindi) राजस्थान करंट अफेयर्स कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में राजस्थान में अक्टूबर माह में घटित कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम से संबंधित प्रश्न आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करने जा रहे हैं जो कि परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है

Rajasthan Current Affairs October 2020

Q.1 राजस्थान में “मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना” का शुभारंभ कब किया गया था?

Ans- 2 अक्टूबर 2011

Q.2 केंद्रीय शहरी स्वच्छता मिशन के छह बेमिसाल कार्यक्रम में देश के 6 निकायों में राजस्थान की किस निकाय को भाग लेने के लिए चुना गया था?

Ans-डूंगरपुर

Q.3 राजस्थान में किस स्थान पर फायर फाइटिंग ड्रोन और टिड्डी शमन यंत्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?

Ans- बीकानेर

Q.4 भारत में जीएसटी रिकवरी ग्रोथ में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है?

Ans-तीसरा

Q.5 राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

Ans-बीएल सोनी

Q.6 राजस्थान के वर्तमान विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया है उनका संबंध किस विधानसभा क्षेत्र से था?

Ans-सहाडा (भीलवाड़ा जिला)

Q.7 राजस्थान के किस महिला को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड दो हजार अट्ठारह उन्नीस से सम्मानित किया है?

Ans-रितु मेहरा

Q.8 ट्रैवल एंड लेजर मैगजीन के अनुसार विश्व के बेहतरीन टॉप 10 शहरों में राजस्थान के किस शहर को शामिल किया गया है?

Ans-उदयपुर

Q.9 कार्ड नास्ट ट्रेवल्स के अनुसार राजस्थान का कौन सा होटल संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रहा है?

Ans-रामबाग पैलेस

Q.10 इंडिया स्किल रिपोर्ट 2020 के अनुसार राजस्थान का युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में देश में कौन सा स्थान रहा है?

Ans-आठवां

Q.11 डीडब्ल्यू जर्मन राजस्थान के ट्रीमैन के अनुसार किस की कहानी को 193 देशों में 30 भाषाओं में दिखाना शुरू किया है?

Ans- विष्णु लांबा

Q.12 राजस्थान में वन मंत्रालय के फैसले के अनुसार किस उद्यान से बनी चीजों को गोद लेने के लिए मुहिम शुरू की गई है?

Ans-नाहरगढ़ जैविक उद्यान

Q.13 राजस्थान के जेलो में पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए पहले फेजो में किन जिलों को शामिल किया गया है?

Ans- जयपुर, भरतपुर, कोटा और अलवर

Q.14 राजस्थान की किस रेल को विश्व में दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी यात्रा वाली रेल गौरव का सम्मान दिया गया?

Ans-पैलेस ऑन व्हील्स

Q.15 राजस्थान लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans- भूपेंद्र सिंह

Q.16 राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार किस दिन को ‘राजस्व दिवस’ के रुप में मनाया गया है?

Ans- 15 अक्टूबर

Q.17 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में कितने इन्नोवेशन एंड एक्टिवेशन सेंटर का उद्घाटन किया है?

Ans- रमेश पोखरियाल निशंक

Q.18 राजस्थान का पहला पैरा माउंटेनियर कौन बन गया है?

Ans-अंशुल बंसल

Q.19 राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?

Ans-संगीता आर्य, डॉ मंजू शर्मा, जसवंत राठी, बाबू लाल कटारा

Q.20 भारत में सुकन्या योजना के तहत खाता खोलने के मामले में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा?

Ans-सातवा

Q.21 राजस्थान के किस स्थान पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल नाग का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?

Ans- जैसलमेर

Q.22 राजस्थान में किसे अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2020 के लिए किसी नामांकित किया गया है?

Ans-जसोदा और वसुंधरा प्रजापति

Q.23 किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाइवे पर स्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए एनएचएआई के साथ एमओयू किया है?

Ans-जोधपुर

Q.24 राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्ति लालचंद मारोठिया का निधन हो गया यह कौन कौन थे?

Ans-चित्रकार

Q.25 राजस्थान से संबंध रखने वाले किस व्यक्ति ने छठे वृक्ष संसदीय मंच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है?

Ans-ओम बिरला

Related Article:-

  • September 2020 Rajasthan Latest Current Affairs Questions Click Here
  • June 2020 Rajasthan current Affairs in Hindi Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button