CTET 2023: परीक्षा में जरूर पूछे जाएंगे ‘सामाजिकरण (Socialization)’ से जुड़े एक से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न! 

CTET 2023 MCQ on Socialization: शिक्षक के रूप में कैरियर बनाने के लिए देश की लाखों युवा उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का हर वर्ष हिस्सा बनते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। यदि आप भी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना दिए इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं , तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सामाजिकरण से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण लेकर आए हैं। जो की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैअभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना होगा। जिसे परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके ।

ये भी पढ़ें: CTET 2023: कुछ ही दिन बाद होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण’ के संभावित प्रश्न!

सामाजिकरण से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Q. नर्सरी कक्षा में शुरुआत करने के लिए कौन-सी विषय-वस्तु  सबसे अच्छी है?

(a) मेरा प्रिय मित्र

(b) मेरा पड़ोस

(c) मेरा विद्यालय

(d) मेरा परिवार।

Ans : – (d)

Q. एक विद्यार्थी कहता है, “उसका दादा आया है” एक शिक्षक होने के नाते आपकी प्रतिक्रिया होनी चाहिए-

(a) आप अपनी भाषा पर ध्यान दीजिए 

 (b) अच्छा, उसके दादाजी आए हैं।

 (c) बच्चे, आप सही वाक्य नहीं बोल रहे 

(d) ‘दादा आया है’ की जगह पर ‘दादाजी आए हैं’ कहना चाहिए

Ans : – (d)

Q. शिक्षा के संदर्भ में समाजीकरण से तात्पर्य है-

(a) सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन

(b) समाज में बड़ों का सम्मान करना

(c) सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना

 (d) अपने सामाजिक मानदंड बनाना ।

Ans : – (a)

Q. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है-

(a) अलगाव से

(b) भीड़ से

(c) संपर्क से

(d) दृश्य-श्रव्य सामग्री से

Ans : – ©

Q. छोटे शिक्षार्थियों को कक्षा-कक्ष में समवयस्कों के साथ अंतःक्रिया करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे-

 (a) पाठ्यक्रम को बहुत जल्दी पूरा किया जा सके 

 (b) वे पढ़ने के दौरान सामाजिक कौशल सीख सकें

(c) शिक्षक कक्षा-कक्ष को बेहतर तरीके से नियंत्रित कर

 (d) वे एक-दूसरे से प्रश्नों के उत्तर सोख सकें।

Ans : – (b)

Q. शिक्षकों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें क्योंकि सीखने को सुगम बन के अतिरिक्त, ये _____ में भी सहायता करती है।

(a) दुश्चिता

(b) समाजीकरण

(c) मूल्य द्वन्द्व

(d) आक्रामकता

Ans : – (b)

Q. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक से ____ बचाती है।

(a) लैंगिक समानता

(b) सामाजिक उत्तरदायित्व

(c) लैंगिक पूर्वाग्रह

(d) लैंगिक संवेदनशीलता

Ans : – ©

Q.समाजीकरण में सम्मिलित हैं- सांस्कृतिक संचरण और _____ l

(a) विद्रोहियों को निरुत्साहित करना / 

(b) वैयक्तित्व व्यक्तित्व विकास 

(c) बच्चों को लेबलों में समायोजित करना

 (d) संवेगात्मक समर्थन उपलब्ध कराना।

Ans : – (b)

Q. भारत सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रारम्भ की है। निम्नलिखित में से कौन-सा अभिप्रेरणात्मक सिद्धान्त इस योजना का समर्थन करता है?

(a) व्यवहारवादी

(b) समाज-सांस्कृतिक

(c) संज्ञानात्मक

(d) मानवीय

Ans : – (d)

Q. निम्न में से कौन-सा सामाजीकरण की निष्क्रिय एजेंसी है?

 (a) स्वास्थ्य क्लब

 (b) परिवार

(c) ईको क्लब

(d) सार्वजनिक पुस्तकालय

Ans : – (d)

Q. मनोसामाजिक सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर बल देता है? 

(a) उद्दीपन व प्रतिक्रिया 

(b) लिंगीय व प्रसुप्ति स्तर 

(c) उद्यम के मुकाबले में हीनता स्तर 

 (d) क्रियाप्रसूत (सक्रिय) अनुबंधन!

Ans : – (c)

Read More:-

CTET 2023: सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए ‘हिंदी पेडागाजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘Sanskrit Pedagogy’ की इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें!

Leave a Comment