CBSE Term-1 Result 2022 : (UPDATE) सीबीएसई बोर्ड में अध्ययनरत कक्षा 10वीं तथा 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स Term -1 एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्न एक परीक्षाएं आयोजित की थी तथा Term -2 परीक्षा अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली है परंतु अभी तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए हैं.
कब तक जारी होगा रिजल्ट - CBSE Term-1 Result 2022 Date
सीबीएसई द्वारा Term-1 रिजल्ट जारी करने को लेकर तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई रिजल्ट की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresult.nic.in, cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें. मीडिया रिपोर्ट की माने तो परीक्षा परिणाम फरवरी के अंत तक जारी हो सकते हैं.
सीबीएसई Term -2 एग्जाम डेट शीट
नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड की Term-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी और जल्द ही बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी की जाएंगी. परीक्षा में सब्जेक्टिव ब ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.
आपको बता दें कि छात्रों द्वारा Term-2 परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है और वे वैकल्पिक मूल्यांकन मापदंडों के लिए अनुरोध कर रहे हैं इस मामले में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख भी किया है और उसी पर याचिका दायर की है सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी को करेगा.
ये भी पढ़ें-