Connect with us

CTET

CTET 2023: कोहलबर्ग के सिद्धांत से जुड़े ऐसे ही सवाल, सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर पढ़ें

Published

on

Lawrence Kohlberg Theory Practice MCQ for CTET 2023: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन के पात्र होते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस वर्ष परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में लॉरेंस कोहलवर्ग के सिद्धांत से परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको आने वाली सीटेट परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार अवश्य करना चाहिए.

जुलाई में होने वाली सीटेट परीक्षा में एक से दो अंक दिलाएंगे, कोहलवर्ग से जुड़े यह सवाल—CTET July Exam 2023 Lawrence Kohlberg Theory Practice MCQ

Q. रीत अपने पिता के साथ कार में बैठती है और उसके पिता कार चलाते हैं। रीता तेज गति के लिए अपने पिता की आलोचना करती है क्योंकि गति निर्धारित कानूनों के विरुद्ध है। रीता पर है। / Reeta, sits with his father in car and his father drives the car. Reeta criticizes his father for speeding because speeding is against the stated laws. Reeta is at:

(a) नैतिकता के पूर्व पारंपरिक स्तर / Pre-conventional level of morality.

(b) नैतिकता के उत्तर स्तर / Postliminary level of morality.

(c) नैतिकता के पारंपरिक स्तर / Conventional level of morality.

(d नैतिकता के उत्तर पारंपरिक स्तर /Post-conventionallevel of morality,

Ans- (c)

Q. कोहलबर्ग के नैतिक विकास के अवस्थाओं में, सामाजिक मानदंडों से अनुरूपता में देखी जाती हैं। / In Kohlberg’s stages of moral development, conformity to social norms is seen in:

(a) उत्तर-पारंपरिक अवस्था / Post-conventional stage

(b) पूर्व-पारंपरिक अवस्था / Pre-conventional stage

(c) नैतिक परिपक्वता प्राप्त करने के पश्चात / After attaining moral maturity,

(d) पारंपरिक अवस्था / Conventional stage

Ans- (d)

Q. लारेंस कोह्लबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत के अनुसार “सजा टालने के लिए नमों का पालन करना” किस चरण को दर्शाता है? / In Lawrence Kohlberg’s theory of moral development “Obeying rules to avoid punishment” represents –

(a) प्रथा- पूर्व चरण / Pre-conventional stage

(b) अमूर्त संक्रियात्मक चरण / Formal operational stage

(c) प्रथागत चरण / Conventional stage

(d) उत्तर-प्रथागत चरण / Post conventional stage

Ans- (a)

Q. इनमें से कौन सी उप-अवस्था लॉरेंस कोहलबर्ग के नैतिक विकास की ‘पारंपरिक अवस्था’ के अंतर्गत आती है? / Which of the following is a sub-stage in Kohlberg’s ‘conventional stage’ of Moral Development?

(a) अनुदेशन उद्देश्य एवं आदान-प्रदान / Instrumental purpose and exchange

(b) सार्वभौमिक नैतिक सिद्धांत / Universal ethical principles

(c) अनुबन्धन-नैतिकता एवं अधिकार व कानून / Morality of contract, rights and law

(d) सामाजिक सरोकार और आत्मबोध / Social concern and conscience

Ans- (d)

Q. कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत के प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिंतन प्रक्रिया को कहा जाता है / According to Kohlberg the thinking process involved in judgements about questions of right & wrong is called

(a) नैतिक यथार्थवाद / Moral realism

(b) नैतिक दुविधा / Moral dilemma

(c) नैतिकता सहयोग / Morality co-operation

(d) नैतिक क्रिया / Moral action

Ans- (b)

Q. कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धान्त के अनुसार निम्न में से किस अवस्था में एक व्यक्ति लोगों की आशा तथा इच्छाएँ पूरी करने के सन्दर्भ में सही या गलत का निर्णय लेता है? / According to Kohlberg’s stages of moral development, the individual regards right or wrong in terms of complying with the hopes & wishes of other people in the following stage

(a) अवस्था 1 / Stage – 1

(b) अवस्था 2 / Stage – 2 –

(c) अवस्था – 3 / Stage – 3

(d) अवस्था -4/ Stage – 4

Ans- (c)

Q. लॉरेस कोलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार, “किसी कार्य को इसीलिए करना क्योंकि दूसरे इसे स्वीकृति देते हैं”, नैतिक विकास के According to Lawrence Kohlberg’s theory, “Performing an act and doing something because others

(a) प्रथागत / Conventional

(b) उत्तर- प्रथागत / Post-conventional

(c) अमूर्त संक्रियात्मक / Formal conventional

(d) /Pre-conventional

Ans- (a)

Q. कोहलबर्ग ने नैतिक निर्णय के निम्नलिखित चरणों में से किस चरण में याजे के चरणों के साथ कई विशेषताएं साझा की हैं? / Which of the following stages of Kohlberg of moral judgement share many features with Piaget’s stages?

(a) चरण 2, चरण 3 और चरण 5 / Stage 2, Stage 3 and Stage 5

(b) चरण 1, चरण 2 और चरण 3 / Stage 1, Stage 2 and Stage 3

(c) चरण 2, चरण 4 और चरण 6 / Stage 2, Stage 4 and Stage 6

(d) चरण 1, चरण 4 और चरण 5 / Stage 1, Stage 4 and Stage 5

Ans- (b)

Q. लोरेंस कोहलबर्ग के सिद्धांत के अनुसार किस चरण पर नैतिक चिन्तन आती सामाजिक परिपेक्ष पर आधारित होता है? / According to the theory of Lawrence Kohlberg, at which level is moral thinking based on taking initial perspective of the society?

पूर्व पारंपरिक चरण / Pre-conventional

(b) पारंपरिक चरण / Conventional

(c) उत्तर पारंपरिक चरण / Post-conventional

(d) दूरस्त पारंपरिक चरण / Late-conventional

Ans- (b)

Read More:

CTET 2023: समाजीकरण के टॉपिक से सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET 2023: परीक्षा में पूछे जाने वाले NEP-2020,RTE Act-2009,NCF 2005 पर आधारित संभावित प्रश्न!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET August 2023: पेपर में बार-बार पूछे जाते हैं ‘अनुवांशिकता और पर्यावरण’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जरूर पढ़ें!

Published

on

CTET Heredity and Environment MCQ Test

CTET Heredity and Environment MCQ Test: हर वर्ष आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रतिवर्ष सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालय में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलता है। यदि आप भी अगस्त माह में होने जा रही थी CTET परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक अनुवांशिकता और पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इस टॉपिक से परीक्षा में हर वर्ष प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। आगामी परीक्षा में भी यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अनुवांशिकता और पर्यावरण से जुड़े यह सवाल—Heredity and Environment objective Type Questions CTET Exam

Q. प्रकृति एवं पोषण विवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ? /The Nature and Nurture debates refer to

(a) आनुवंशिकी एवं वातावरण / Genetic and Environment

(b) व्यवहार एवं वातावरण / Behaviour and Environment

(c) वातावरण एवं जीवविज्ञान Environment and Biology

(d) वातावरणएव पालन पोषण Environment and Upbringing

Ans:- (a)

Q. आनुवंशिकता की भूमिका के अध्ययन के लिये कौन सी विधि वैध नहीं है? / Which method is NOT valid to study the role of heredity?

(a) जुड़वाँ बच्चों का अध्ययन / Twin study

(b) अभिभावक-बालक विश्लेषण / Parent-Child analysis

(c) दत्तक ग्रहण अध्ययन /Adoption study

(d) समवयस्क समूह अध्ययन / Peer group study

Ans:- (d)

Q. विद्यार्थियों की शिक्षा में ____ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। / ___ play an important role in the education of students.

(a) आनुवांशिकता / Heredity

(b) पर्यावरण / Environment

(c) उपर्युक्त दोनों / Both of the above

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

Ans:- ©

Q. मानव का कौन-सा गुण आनुवंशिकता से निर्धारित होता है? / Which trait of human being is determined by heredity ?

(a) नैतिक Moral

(b) स्वभाव Temperament

(c) बुद्धि Intelligence

(d) सामाजिक Social

Ans:- ©

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग वंशानुगत है? / Which disease is hereditary ?

(a) ADHD

(b) फेनिलकीटोन्यूरिया / Phenylkitonuria

(c) पार्किसम / Parkinson’s

(d) HIV-AIDS

Ans:- (b)

निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिकता का नियम नहीं है? / Which of the following is not the law of Heredity?

(a) समानता / Similarity

(b) भिन्नता / Variation

(c) प्रत्यागमन / Regression

(d) अभिप्रेरणा Motivation

Ans:- (d)

एक व्यक्ति का मानना है कि पोषण उसके बच्चे के विकास को बहुत प्रभावित करता है। वह इसके ___ के महत्वों से सहमत नहीं होगा। / A person believes that nurturing strongly influences the development of his child. He would not agree with the importance of:

(a) आनुवंशिक कारक / Genetic factor

(b) मनोवैज्ञानिक कारक / Psychological factor

© भावनात्मक कारक / Emotional factor

(d) उपरोक्त सभी All the above

Ans:- (a) 

Q. प्रकृति-पोषण’ विवाद में प्रकृति से क्या तात्पर्य है? / What is meant by ‘nature’ in ‘nature-nurture’ controversy?

(a) जैविक या वंशानुगत जानकारी प्रदत्त करता है / Biological givens or the hereditary information

(b) एक व्यक्ति की प्रकृति / The temperament of an individual

(c) भौतिक और सामाजिक दुनिया की जटिल ताकते / forces of the physical and social world Complex

(d) हमारे आसपास का वातावरण / The environment around us

Ans:- (a)

Q. कोई बच्चा कभी उन्नत और हीन महसूस करता है (जैसे कि चिंता या मिलनसारिता) जो भविष्य काल तक रहता है। यह कथन किस के महत्व पर बल देता है: / A child who is high and low in a characteristic (such as anxiety or sociability) will remain so at later ages. This statement stresses on the importance of: 

(a) अनुवांशिक / Maturation

(b) परिवेश / Environment

(c) वंशानुगत और पर्यावरण / Hereditary and environment

(d) परिपक्वता /Hereditary

Ans:- (d) 

Q. मानव-व्यक्तित्व परिणाम है / Human personality is the result of

(a) पालन-पोषण और शिक्षा का / Upbringing and education

(b) आनुवंशिकता और वातावरण की अंतः क्रिया का / Interaction between heredity and environment

(c) केवल वातावरण का / Only environment

(d) केवल आनुवंशिकता का / Only heredity

Ans:- (b)

Read More:-

CTET 2023: ‘प्रगतिशील शिक्षा’ से जुड़े ऐसे ही सवाल दिलाएंगे आपको CTET परीक्षा में बेहतर परिणाम अभी पढ़ें!

CTET 2023: परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘बुद्धि’ के सिद्धांत पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

CTET

CTET 2023: लैंगिक रूढ़ीबंधता से जुड़े ऐसे ही सवाल 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

Published

on

CTET Question on Gender Stereotype: सीबीएसई के द्वारा 20 अगस्त 2023 को भारत के अलग-अलग राज्यों में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए बंपर आवेदन किए हैं ऐसे में एक कड़ा मुकाबला परीक्षा में हमें देखने को मिलेगा इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक जेंडर से जुड़े प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.

सीटेट 2023 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, लैंगिक रूढ़िबंधता से जुड़े यह सवाल—Question on gender stereotype For CTET Paper 1 & Paper 2

Q. “क्रिकेट पर वार्तालाप के दौरान, एक अध्यापक अधिकांशतः लड़कों से सवाल पूछ रहा है और लड़कियों से नहीं । अध्यापक की य क्रिया, किसका उदाहरण है?

(A) जेंडर सशक्तता / Gender Empowerment

(B) जेंडर पक्षपात / Gender Bias

(C) जेंडर प्रासंगिकता / संबद्धता / Gender relevance

(D) जेंडर धमकी/Gender threat

Ans:- (B)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी रणनीति शिक्षक द्वारा माध्यमिक कक्षाओं में जेंडर रूढ़िवादिता को संबोधित के लिए सही नहीं है?

(A) जेंडर की एक सामाजिक संरचना के रूप में चर्चा करना / Discuss gender as a social construction.

(B) गैर-लिंगवादी व्यवहार को प्रोत्साहित करना / Encourage non- sexist behaviours

(C) पाठ्यपुस्तकों मं पुरुषों और महिलाओं के चित्रण की समालोचना करते हुए चर्चा करना/Discuss portrayal of women and men in textbooks critically

(D) लड़कों को गणित और विज्ञान एवं लड़कियों को भाषा विषय लेने के लिए प्रोत्साहित करना। / Encourage boys to take up maths and science and girls to take up language

Ans:- (D)

Q. जेंडर तटस्थ भाषा का प्रयोग व जेंडर के एक सामाजिक संरचना ( बजाए आनुवंशिकता द्वारा निर्धारित) होने पर चर्चा करने से –

(A) जेंडर भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा/promote gender discrimination

(B) जेंडर पक्षपात सुदृढ़ होंगे। / Reinforce gender bias

(C) जेंडर अनुपालन का प्रोत्साहन होगा। / Encourage gender conformity

(D) जेंडर रूढ़िवादिता को चुनौती मिलेगी। / Challenge gender stereotyping

Ans:- (D)

Q. एक सह-शैक्षिक कक्षा में अध्यापक का निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवहार नहीं करना चाहिए क्योंकि वह जैंडर रूढ़िबद्धता को पुर्नबलित करेगा?

(A) एक समान लिंग के समूह बनाना तथा लड़के और लड़कियों को पृथक- पृथक अधिगम कार्य देना।/same sex grouping and allotting differentiated learning tasks to boys and girls.

(B) महिलाओं और पुरुषों को सामाजिक चलने के विपरीत भूमिकाओं में दर्शाना/showing males and females in non-conformist roles

(C) जैंडर एक सामाजिक निमित्त है, पर चर्चा करना / discussing gender as a social construct

(D) जैंडर समतुल्यता वाली भाषा का प्रयोग । / use of gender neutral language

Ans:- (A)

Q. जेंडर (gender) एक……..संप्रत्यय है जबकि लिंग(sex)…….है।

(A) जैविक, सामाजिक/biological,social

(B) सामाजिक, जैविक/social, biological

(C) जैविक, शारीरिक/biological, physiological

(D) शारीरिक, जैविक/physiological,biological

Ans:- (B)

Q. इनमें से कौन-सी शैक्षणिक तकनीक बच्चों में जेंडर रूढ़िवादिता को कम करने और जेंडर समानता को बढ़ावा देने में प्रभावशाली है?

(A) जेंडर-पृथक्कता आधारित आसन प्रबंध करना / Making gender- segregated seating arrangements

(B) जेंडर-आधारित अधिगम कार्य देना / Assigning gender-based learning tasks

(C) जेंडर-विशिष्ट भूमिकाओं और व्यवहारों पर बल देना/Emphasis on gender specific roles and behaviour

(D) कक्षा में जेंडर पूर्वाग्रहों पर चर्चा सुसाध्य करना/Facilitating classroom discussions about gender traits

Ans:- (D)

Q. माध्यमिक विद्यालयों में लिंग भेद को दूर करने हेतु निम्न में से कौन-सा कदम मददगार रहेगा?

(A) जेंडर-आधारित आसन व्यवस्था को बढ़ावा देना। / Promoting gender segregated seating arrangements

(B) जेंडर- अनुवृती भूमिकाओं पर बल देना । / Focusing on conformist gender roles

(C) जेंडर-रूढ़िवादों में लचीलेपन को बढ़ावा देना।/Encouraging gender-stereotype flexibility

(D) जेंडर-प्रारूपों का प्रतिरूपरण करना । / Modelling gender typing

Ans:- (c)

Q. सह-शिक्षा कक्षा में शिक्षक लड़कों से कहता है-“सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में गृह विज्ञान को मत लो, तुम लड़की नहीं हो!” इससे किसको बढ़ावा मिलेगा?

(A) जेंडर समता/Gender equity

(B) जेंडर रूढ़िवादिता / Gender stereotyping

(C) जेंडर भमिका में लचीलापन / Gender role flexibility

(D) जेंडर समानता / Gender equality

Ans:- (B)

Q. अधिकांशतः यह देखा गया है कि माताओं की अनुपस्थिति में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों से घरेलू कार्यों को करने व छोटे भाई-बहनों की देखभाल की अपेक्षा की जाती है। यह………. का उदाहरण है।

(A) जेंडर रूढ़िवादिता / Gender stereotype

(B) जेंडर निष्पक्षता / Gender equity

(C) जेंडर समानता / Gender equality

(D) जेंडर प्रासंगिकता / Gender relevance

Ans:- (A)

Q. जेंडर प्रमुख रूप से एक…….. निर्मित है।

(A) जैविक/Biological

(B) सामाजिक/Social

(C) चिकित्सीय / Medical

(D) यादृच्छिक / Arbitrary

Ans:- (B)

Q. पाठ्यपुस्तकों में, महिलाओं की तुलना में पुरुषों का अधिक प्रतिनिधित्व होना किसका उदाहरण है?

(A) जेंडर पूर्वाग्रह / Gender bias

(B) जेडंर समता / Gender equity

(C) जेंडर समानता / Gender equality

(D) जेंडर निष्पक्षता / Gender neutrality

Ans:- (A)

Q. वैकल्पिक विषयों में चुनाव में लड़कियों के लिए ‘गृह विज्ञान’ का विषय और लड़कों के लिए ‘शारीरिक शिक्षा’ के विषय को सीमित कर देने की प्रथा किस पर आधारित है?

(A) जेंडर रूढ़िवादिता / Gender stereotype

(B) समावेशी उपागम / Inclusive approach

(C) जेंडर समानता / Gender equality

(D) खोजी उपागम/ Discovery approach

Ans:- (A)

Q. जेंडर के सन्दर्भ में एक शिक्षिका को कक्षा में बच्चों को किसके लिए प्रेरित करना चाहिए 

(A) जेंडर बद्धता/Gender typing

(B) जेडंर स्थिरता / Gender constancy

(C) सामाजिक तौर पर स्वीकृत जेडंर भमिका को अपनाने के लिए / Adopt socially acceptable gender roles

(D) जेंडर रूढ़िवादिता में लचीलेपन के लिए / Gender-stereotype flexibility

Ans:- (D)

Q. जेंडर स्कीमा सिद्धांत निम्न में से किसका व्याख्या करता है

(A) बच्चें जेडंर भूमिकाएँ कैसे सीखते हैं /How children learn gender roles

(B) विकास के मनोलैंगिक चरण / The psychosexual stages of development 

(C) बड़े समाज में विषमता परतंत्रता / Heteronormativity in the society

(D) बच्चों का विपरीत जेडंर अभिभावक के प्रति आकर्षण /Children’s attachment to the opposite gender parent

Ans:- (A)

Read More:

CTET 2023: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत ‘परिवार और मित्र’ से पूछे जाने वाले 10 चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2023: हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत से सीटेट में हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

CTET

CTET 2023: सीडीपी में मापन और मूल्यांकन से बार-बार पूछे जाने वाले चुनिंदा सवालों को, यहां पढ़िए

Published

on

CCE Questions and Answers for CTET Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आने वाली अगस्त माह की 20 तारीख को पूरे भारत में एक ही दिन ऑफलाइन माध्यम से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षक बनने की चाह लिए शामिल होंगे बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन सीबीएससी के द्वारा वर्ष में दो बार किया जाता है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है.

यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी सीडीपी में मापन और मूल्यांकन (CCE) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं परीक्षा में इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल हमेशा पूछे जाते हैं, इसलिए इनका अध्ययन ध्यानपूर्वक अवश्य करें.

मापन और मूल्यांकन से जुड़े ऐसे ही सवाल, सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं— CDP question on CCE For CTET Paper 1 & Paper 2

Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) बच्चों के मूल्यांकन के लिए.. और…. के समावेश को प्रस्तावित करती है।

1. समूह कार्यः स्वः आकलन/group work; self-assessment Tags

2. परियोजना: मानकीकृत परीक्षा / projects; standard tests

3. मानकीकृत परीक्षाः पोर्टफोलियो बनाना/ standard tests; portfolios

4. मानक निर्देशितः मानदंड निर्देशित परीक्षा / norm-referenced; criterion- referenced tests

Ans- (1)

Q. विद्यार्थियों के आकलन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निम्न में से कौन से उपकरण विधियां प्रस्तावित की गई हैं?

(i) भूमिका अदा करना / Role plays

(ii) समूह में कार्य करना / Group work

(iii) पोर्टफोलियो बनाना / Portfolios

(iv) परियोजना / Projects

1. (ii), (iii)

2. (i), (iii), (iv)

3. (ii), (iii), (iv)

4. (i), (ii), (iii), (iv)

Ans- (4)

Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रस्तावित बदलाव है.

1. मानकीकरण से लचीलापन / standardization to flexibility

2. रचनात्मक मूल्यांकन से योगात्मक मूल्यांकन/ formative to summative assessment

3. संरचनाओं की समझ से परीक्षा के लिए सीखना / conceptual understanding to learning-for-exams

4. बहुविषयकता से कठोरता / multidisciplinary to rigidity

Ans- (1)

Q. आप एक अध्यापक हैं जो विश्वास करता है कि “बच्चे विभिन्न गतियों और अलग-अलग तरीकों से सीखते हैं। आप अपनी कक्षाएसी आकलन योजना करेंगे जो-

1. सभी विद्यार्थियों के लिए समान हो ।/ is same for all students.

2. केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सम्मलित करे । / includes objective type questions only.

3. बच्चे के सीखने के तरीकों से संबंधित ना हो ।/ is not related to how children learn.

4. आकलन के अलग-अलग तरीकों पर आधारित हो ।/ is based on different methods of assessment.

Ans- (4)

Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार आकलन के क्या उद्देश्य है

(i) सीखने के स्तर को सुनिश्चित करने के लिये विद्यार्थियों में तनाव उत्पन्न करना और डर पैदा करना ।

(ii) अध्यापन-अधिगम क्रियाओं को दोहराना

(iii) अधिगम और विकास को अनुकूलित बनाना

(iv) कक्षा के अंदर और बाहर विद्यार्थियों को समर्थन देना ।

Options:

1.(i), (ii) और (iv)

2. (i) और (iii)

(i), (ii) और (iii)

4. (ii), (iii) और (iv)

Ans- (4)

Q. ‘सीखने के आकलन’ के बजाय ‘सीखने के लिए आकलन पर ध्यान केन्द्रित करना सुनिश्चित करने के लिए इसमें क्या शामिल करना महत्त्वपूर्ण है?

(i) स्व-मूल्यांकन / Self-assessment

(ii) सह मूल्यांकन / Peer assessment

(iii) गुणात्मक प्रतिक्रिया / Quantitative feedback

(iv) मात्रात्मक मापदंडों के आधार पर छात्रों को बीच तुलना / Comparisons between students on quantitative parameters

1. (iii) (iv)

2. (i) (ii) (iii)

3. (ii) (iii) (iv)

4. (i) (ii) (iii) (iv)

Ans- (2)

Q. एक अध्यापिका किसी एक विषय को पढ़ाने के बाद विद्यार्थियों को संकल्पनात्मक मानचित्र बनाने के लिए कहती है। सहायक होगा?

(i) संरचनात्मक मूल्यांकन संचालित करने के लिए ।

(ii) विद्यार्थियों के मुख्य बिन्दुओं का सार लिखने की क्षमता का परीक्षण करना

(iii) विद्यार्थियों की उपलब्धि का मूल्याकंन हेतु रूबरिकों का विकास करना ।

(iv) विद्यार्थियों की कलात्मक योग्यता का परीक्षण करने के लिए।

Options:

1. (i), (ii) and (iii)

2. (i) and (iv)

3. (ii), (iii) and (iv)

4. (ii) and (iv)

Ans- (1)

Q. समग्र मूल्याकंन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अध्यापक को क्या करना चाहिए? 

1. प्रश्नोत्तरी में केवल सही उत्तरों के आधार पर प्राप्त अंकों पर विचार करना / consider scores based on correct answers on a quiz.

2. केवल बच्चों द्वारा की गई त्रुटियों पर विचार करना ।/ consider only the errors made by children.

3. विद्यार्थियों के लिए सीखने से प्राप्त उत्पाद और प्रक्रिया पर विचार करना ।/ consider outcome as well as process of learning for students.

4. सभी विद्यार्थियों के लिए मानकीकृत परीक्षणों का प्रयोग करना । / use standardised tests for all students.

Ans- (3)

Q. अभिकथन (A): शिक्षकों को मानकीकृत पाठ्यक्रम शिक्षाशास और मूल्यांकन के तरीकों का पालन करना चाहिए

कारण (R) शैक्षिक प्रणालियों को बच्चों के बीच व्यक्तिगत मतभेदों को नजरअंदाज करना चाहिए और उन्हें खारिज करना चाहिए

1. (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की

2. (A) और (R) दोनों सही हैं लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की ।

3. (A) सही है लेकिन (R) गलत है।

4. (A) और (R) दोनों गलत हैं।

Ans- (4)

Q. बच्चों के मूल्यांकन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है

1. मूल्यांकन का प्रयोग सीखने को सुसाध्य करने के लिए किया जाना चाहिए तथा इसमें विविध तरीकों को शामिल करना चाहिए।

2. मूल्यांकन हमेशा शिक्षण अधिगम से अलग गतिविधि के रूप में किया जाना चाहिए।

3. मूल्यांकन को शिक्षक को अपनी शिक्षाशास्त्रीय गतिविधियों पर मनन करने के लिए मौके देने चाहिए ।

4. मूल्यांकन को संज्ञानात्मक, शारीरिक व मनोवैज्ञानिक क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए

Ans- (2)

Q. निर्माणात्मक आकलन का प्रयोग मुख्यतः –

1. शिक्षकों को तार्किक आधार पर परीक्षा पत्र तैयार करने के लिए किया जाता है।

2. शिक्षकों को बेहतर योजना बनाने एवं विद्यार्थियों को सहयोगात्मक और गैर- मूल्यांकित प्रतिपुष्टि देने के लिए किया जाता है।

3. विद्यार्थियों में परीक्षा देने के बेहतर कौशल विकसित करने के लिए किया जाता है।

4. अलग अलग क्षमताओं वाले विद्यार्थियों की उपयुक्त रूप से पहचान करने के लिए किया जाता है।

Ans- (2)

Read More:

CTET CDP MCQ: 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ की संभावित प्रश्न!

CTET 2023: गणित पेडागोजी के कुछ बेसिक लेवल के सवाल जो CTET परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

Trending