Rajasthan Geography Question Answer in Hindi (राजस्थान का भूगोल)

राजस्थान का भूगोल (Geography of Rajasthan)

नमस्कार! दोस्तों हम एग्जाम की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके (Rajasthan Geography Question Answer in Hindi) के साथ शेयर कर रहे हैं। किंतु यह जरूरी नहीं है कि हम सभी के विचारों को संतुष्ट कर सके पर हां यह जरूरी है ,कि आप जितना भी अध्ययन करते हैं उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ा करें क्योंकि दोस्तों ज्ञान ही मनुष्य को मजबूत बनाता है। और आज इस दुनिया में केवल और केवल ज्ञान की ही कद्र होती है । तो दोस्तों आप अपने ज्ञान को पूरे गहन चिंतन के साथ इन प्रश्नों का अध्ययन करें।

राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। इसके पश्चिम में पाकिस्तान दक्षिण पश्चिम में गुजरात ,दक्षिण पूर्व में मध्य प्रदेश उत्तर में पंजाब ,उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है इस राज्य का क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% है।

इसकी राजधानी जयपुर है भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का (Rajasthan Geography Question Answer in Hindi) अंतिम छोर है । विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एकमात्र पर्वत श्रेणी है ,जो कि पर्यटन का केंद्र है राजस्थान माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर पर्यटन का प्रमुख केंद्र है यह एक हिंदी भाषी राज्य है इस राज्य का गठन 30 मार्च 1956 को हुआ था वर्तमान में यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (कांग्रेस) हैं तथा यहां के राज्यपाल कालराज मिश्रा है राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें राज्यसभा 10 सीटें लोकसभा 25 सीटें हैं राजस्थान का उच्च न्यायालय जोधपुर में स्थित है।

Rajasthan Geography Important Question and Answer

प्रश्न राजस्थान विश्व के किस गोलार्द्ध में स्थित है?

उत्तर उत्तरी -पूर्वी

प्रश्न भारत की रिजल्ट नगरी किस राज्य को कहते हैं?

उत्तर राजस्थान को

प्रश्न राजस्थान के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कितने जिले हैं?

उत्तर 4 जिले ( गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर)

प्रश्न राजस्थान में रेडक्लिफ रेखा की शुरुआत व अंतिम बिंदु की स्थिति कैसी है?

उत्तर शुरुआत में हिंदूमलकोट ( गंगानगर) से शाहगढ़ ( बाड़मेर) तक

प्रश्न राजस्थान भारत के किस दिशा में स्थित है?

उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में

प्रश्न राजस्थान का अधिकांश भाग किसका अवशेष है?

उत्तर टेथिस सागर का

प्रश्न राजस्थान कर्क रेखा के किस दिशा में स्थित है?

उत्तर उत्तर दिशा में

प्रश्न काष्ठ जीवाश्म उद्यान कहां स्थित है?

उत्तर आकल गांव (जैसलमेर) मैं

प्रश्न राजस्थान को दो भागों में बांटने वाली रेखा कौन सी है?

उत्तर 50 से मी सम वर्षा रेखा

प्रश्न स्थान की आकृति कैसी है?

उत्तर विषम कोणीय चतुर्भुज या पतंगा कार

प्रश्न राजस्थान की सीमा कितने देश व राज्यों के साथ लगती हैं ?

उत्तर 1 देश व 5 राज्यों से

प्रश्न राजस्थान के ऐसे कितने जिले हैं जिनकी सीमा अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्य के साथ नहीं लगती है?

उत्तर 8 जिले

प्रश्न राजस्थान के ऐसे 2 जिले कौन से हैं जिनकी सीमा अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्य दोनों के साथ लगती है?

उत्तर बाड़मेर और गंगानगर

प्रश्न राजस्थान की सीमा से सर्वाधिक लगने वाला जिला कौन सा है?

उत्तर पाली , 8 जिलों की सीमा लगती है

प्रश्न राजस्थान की लंबाई व चौड़ाई का विस्तार कैसा है?

उत्तर लंबाई 826 कि मी व चौड़ाई 869 किमी

प्रश्न राजस्थान की लंबाई और चौड़ाई में कितना अंतर है?

उत्तर 43 किमी का

प्रश्न राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है?

उत्तर धौलपुर जिले में

प्रश्न राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

उत्तर जैसलमेर जिला

प्रश्न लाठी सीरीज क्या है?

उत्तर सेवण घास की भूगर्भीय पट्टी

प्रश्न राजस्थान का अक्षांश व देशांतर क्या है?

उत्तर 23डिग्री23 उत्तरी से 30 डिग्री 12 उत्तरी अक्षांश एवं 69 डिग्री 30 पूर्व से 78 डिग्री 17 पूर्वी देशांतर

प्रश्न राजस्थान का जैसलमेर और धौलपुर के मध्य सूर्योदय का अंतर कितना है?

उत्तर 9 डिग्री ( 6 मिनट) का

प्रश्न राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा की लंबाई कितनी है?

उत्तर 5920 किमी

प्रश्न राजस्थान की सबसे ज्यादा एवं सबसे कम अंतर राज्य सीमा वाले राज्य कौन से हैं?

उत्तर मध्य प्रदेश और पंजाब

प्रश्न राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 30 मार्च को

प्रश्न राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 1 नवंबर को

प्रश्न राजस्थान का पहला शिल्प गांव कौन सा है?

उत्तर उदयपुर जिले का हवाला गांव

प्रश्न राजस्थान में किन जिलों में जून माह में सूर्य किरणें सर्वाधिक तिरछी पड़ती है?

उत्तर गंगानगर एवं हनुमानगढ़ मैं

प्रश्न क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

उत्तर जैसलमेर जिला

प्रश्न क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है?

उत्तर धौलपुर जिला

प्रश्न राजस्थान का प्रथम स्टॉक एक्सचेंज कहां स्थापित है?

उत्तर जयपुर जिले में

प्रश्न ‘राजस्थान का भूगोल’ पुस्तक किसने लिखी है

उत्तर प्रो.वी.एस मिश्रा ने

प्रश्न राजस्थान के किस भौतिक भाग में प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार स्थित है?

उत्तर थार का मरुस्थल भाग में

प्रश्न थार का मरुस्थल का विस्तार राजस्थान में कितने प्रतिशत है?

उत्तर 61.11 प्रतिशत

प्रश्न राजस्थान का सबसे बड़ा भौतिक भाग कौन सा है?

उत्तर उत्तरी – पश्चिमी थार का मरुस्थल

प्रश्न राजस्थान का सबसे छोटा भौतिक भाग कौन सा है?

उत्तर दक्षिणी पूर्वी हाड़ौती का पठार

प्रश्न राजस्थान के किस जिले को ”धान का कटोरा” कहते हैं?

उत्तर गंगानगर जिले को

प्रश्न राजस्थान में देश का कितने प्रतिशत भू भाग है?

उत्तर 10.41 प्रतिशत

प्रश्न राजस्थान के किस क्षेत्र में तापमान अंतर सर्वाधिक होता है?

उत्तर पश्चिम क्षेत्र में

प्रश्न जैसलमेर जिले का कौन सा गांव रेगिस्तानी प्रसार के लिए जाना जाता है?

उत्तर राजस्थान का नाचणा गांव

प्रश्न राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्याचल पठार का विस्तार है?

उत्तर दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र में

प्रश्न किस विद्वान ने सूखा अकाल को राजस्थान का प्राकृतिक रोग की संज्ञा दी है?

उत्तर कर्नल जेम्स टॉड ने

प्रश्न सहसा मुन्द्सा क्या है?

उत्तर 1842 – 43 में पड़ा विनाशकारी अकाल

प्रश्न किस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती है?

उत्तर उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम में

प्रश्न राष्ट्रपति भवन अरावली की कौन सी पहाड़ियों पर स्थित है?

उत्तर रायसीना पहाड़ी पर

प्रश्न थार का मरुस्थल किस सागर का भाग है?

उत्तर टेथिस सागर का

प्रश्न ब्लैक कॉटन मिट्टी क्या कहलाती है?

उत्तर काली मटियार या दोमट मिट्टी

प्रश्न छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भाग में स्थित है?

उत्तर दक्षिणी भाग में

प्रश्न बीजक पहाड़ी कहां स्थित है?

उत्तर विराटनगर में

प्रश्न राजस्थान मैं जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में होता है?

उत्तर जैसलमेर जिले में

प्रश्न किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में वृद्धि होती है?

उत्तर दक्षिण पश्चिम से दक्षिण पूर्व की ओर

प्रश्न मिट्टी में खारे पन वा क्षारीयता की समस्या के समाधान के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

उत्तर जिप्सम का प्रयोग

प्रश्न विश्व की सबसे प्राचीन पर्वतमाला कौन सी है?

उत्तर अरावली पर्वतमाला

प्रश्न अरावली पर्वतमाला किस काल की श्रेणी हैं?

उत्तर प्री कैंब्रियन काल की

इस आर्टिकल में हमने आपके साथ राजस्थान सामान्य ज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक (Rajasthan Geography Question Answer in Hindi) राजस्थान का भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किया हैं जो राजस्थान राज्य में आने वाली परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है आशा है । इन के अध्ययन से आपको आने वाली परीक्षाओं में इनसे संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी ऐसी ही नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment