Rajasthan current affairs

Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020

March 2020 : Important Questions for Rajasthan Current Affairs|| For Rajasthan Police & Patwar

नमस्कार दोस्तों Studysafar .com में आपका स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम आपके (Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020) साथ राजस्थान के मार्च के महीने का संपूर्ण करंट अफेयर आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है देश में पहली इस भयंकर कोरोनावायरस की महामारी को देखते हैं सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस गंभीर महामारी को हराने के बाद सारी चीजें फिर से शुरू हो जाएंगी और परीक्षाओं की तिथि भी पुन्ह घोषित हो जाएगी । तब तक आपके लिए परीक्षा की तैयारी करने का काफी समय है। अतः यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

राजस्थान करंट अफेयर मार्च 2020 (Rajasthan current affairs March 2020)

प्रश्न हाल ही में राजस्थान में कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया?

उत्तर 71 वा

प्रश्न ब्रिटेन की प्रशासनिक अधिकारी बनी राजस्थान की पलक शर्मा का संबंध किस जिले से है?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न अखिल भारतीय भवानी प्रसाद मिश्र कविता पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?

उत्तर इंदु शेखर तत्पुरुष

प्रश्न 38 वा महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन सम्मान समारोह किसकी अध्यक्षता में हुआ?

उत्तर के कस्तूरी रंजन

प्रश्न अंतरराष्ट्रीय कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण अवार्ड किसे दिया गया?

उत्तर डॉक्टर नाबार्ड भिवाड़ी

प्रश्न महाराणा मेवाड़ समारोह में हल्दीघाटी सम्मान किसे दिया गया?

उत्तर राज चैंगप्पा

प्रश्न त्रिपुरा में वूमेन राइट्स फेस्टिवल में राजस्थानी भाषा का प्रतिनिधित्व किस राजस्थानी महिला ने किया?

उत्तर सीमा भाटी

प्रश्न बजट 2020 21 में राजस्व प्राप्त किया अनुमानित की गई?

उत्तर 173404.42 करोड़

प्रश्न हिंदी साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त डॉ नंदकिशोर आचार्य का संबंध किस जिले से है?

उत्तर बीकानेर

(Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020)

प्रश्न राजस्थान में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए किस के साथ एमओयू किया गया?

उत्तर कोयंबटूर तकनीकी संस्थान

प्रश्न प्रदेश के किस जाति को महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया?

उत्तर लुकमान खान

प्रश्न राजस्थान एसडीजी स्पोर्ट्स रिपोर्ट 2020 के अनुसार प्रथम रैंक किस जिले को प्राप्त हुई?

उत्तर झुंझुनू

प्रश्न इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कहां किया जाएगा?

उत्तर लेह

प्रश्न राजस्थान के किस व्यक्ति को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया?

उत्तर मनु कंबोज

प्रश्न राजस्थान में 2019 के सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए?

उत्तर ज्ञानचंद पारख

प्रश्न हाल ही में विमोचन भारत में उद्यमिता पुस्तक के लेखक हैं?

उत्तर कलराज मिश्र

प्रश्न मेयकॉम इंडिया संस्था ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कौन सा घोषित किया है?

उत्तर भड़ला

प्रश्न राजस्थान में 2020 के सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए हैं?

उत्तर संयम लोढ़ा

प्रश्न राजस्थान के किस मूर्तिकार को राष्ट्रीय मीरा कला सम्मान 2020 प्रदान किया जाएगा?

उत्तर हिम्मत शाह

प्रश्न नेक की ओर से राजस्थान के किस विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेड मिली है?

उत्तर वनस्थली विद्यापीठ

प्रश्न हाल ही में देव उपासना संग्रह पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर डॉ महेश जोशी

प्रश्न राजस्थान के किस व्यक्ति को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से नवाजा गया?

उत्तर चंद्रमोहन चाहिता

प्रश्न महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति नियुक्त किए गए हैं?

उत्तर आरकेएस धाकरे

प्रश्न राजस्थान में जैव ईंधन नीति के तहत किस जिले में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न हाल ही में मुख्यमंत्री ने पुस्तक राजस्थान के वीर योद्धा का विमोचन किया गया पुस्तक किसके द्वारा रचित?

उत्तर डॉक्टर पीएमसी देव

प्रश्न हाल ही में जालौर महोत्सव 2020 का आयोजन कब किया गया?

उत्तर 15 से 17 फरवरी 2020

प्रश्न कोविड-19 के चलते कर्फ्यू लगाने वाला देश का पहला राज्य बना है?

उत्तर पंजाब

प्रश्न देश के शीर्ष 10 स्थानों की सूची में राजस्थान का कौनसा स्थान शामिल है?

उत्तर बकानी

(Rajasthan Latest Current Affairs Questions March 2020)

प्रश्न शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

उत्तर दूसरा

प्रश्न नेशनल कोरोनावायरस के चलते देश में किस राज्य ने मुख्यमंत्री भोजन योजना की शुरुआत की है?

उत्तर राजस्थान

प्रश्न स्वतंत्रता सेनानी बाबूराम सैनी का हाल ही में निधन हो गया उनका संबंध किस जिले से था?

उत्तर सीकर

प्रश्न राजस्थान सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12% से बढ़ाकर कितना कर दिया है?

उत्तर 17%

प्रश्न राजस्थान में प्रतिवर्ष निरोगी राजस्थान दिवस कब मनाया जाने की घोषणा की है?

उत्तर 17 दिसंबर

प्रश्न कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने कौन सा अभियान शुरू किया है?

उत्तर ऑपरेशन नमस्ते!

प्रश्न राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो की वर्ष 2018 की रिपोर्ट में राजस्थान को मानव तस्करी के मामले में कौन सा स्थान दिया है?

उत्तर छठवां

प्रश्न हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है?

उत्तर रंजन गोगई

प्रश्न राजस्थान के पहले सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज किन जिलों में खुलेंगे?

उत्तर अजमेर और जोधपुर

प्रश्न ‘उड़ान योजना’ के तहत किस राज्य को बेस्ट रो एक्टिव स्टेट अवार्ड से नवाजा गया है?

उत्तर राजस्थान

प्रश्न राजस्थान बजट वर्ष दो हजार बीस इक्कीस सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?

उत्तर 8510 . 70 करोड़

प्रश्न अवैध खनन के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान मिला है?

उत्तर द्वितीय

प्रश्न राजस्थान सरकार ने खेलों में सरकारी नौकरियों के लिए कितनी कैटेगरी बनाई है?

उत्तर 3

प्रश्न राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से किसे सम्मानित किया?

उत्तर अरविंद विश्नोई

प्रश्न प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के किस धाम को विकसित करने की घोषणा की?

उत्तर मानगढ़ धाम

प्रश्न राजस्थान की किस महिला को सीआरएसडी की पहली महिला सचिव बनने का गौरव प्राप्त हुआ है?

उत्तर नीलिमा गुप्ता

प्रश्न पहली वर्षगांठ मना रहे हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति?

उत्तरओम थानवी

प्रश्न राजस्थान में घोषित नोबेल सप्ताह की किस दिन होगा?

उत्तर शनिवार

प्रश्न जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी मोशन अवार्ड किस फिल्म को सम्मानित किया गया?

उत्तर चिड़ी बल्ला

प्रश्न राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है?

उत्तर 2 मार्च 8 मार्च

प्रश्न राजस्थान में मुख्यमंत्री आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं?

उत्तर डॉक्टर मायाराम

प्रश्न मयटन कप निशानेबाजी 2020 में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं?

उत्तर अपूर्वी चंदेला और दिव्यांश पवार

प्रश्न 7 वे एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?

उत्तर वी प्रवीण राव

प्रश्न बजट 2020 21 में कृषि के लिए कितना बजट आवंटित किया जाएगा?

उत्तर 420.06 लाख

प्रश्न हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया?

उत्तर 8 मार्च

प्रश्न T-20 महिला विश्वकप का खिताब किस देश ने जीता?

उत्तर ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न मेवाड़ महाराणा समारोह में महरिशी हरित ऋषि अवार्ड किसे दिया गया?

उत्तर प्रोफेसर नीरज शर्मा और जगदीश नारायण विजय

प्रश्न महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन सम्मान समारोह में अरावली अलंकरण अवार्ड किसे दिया गया?

उत्तर गौरव सिंघवी

प्रश्न महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन समारोह में पन्नाधाय अलंकरण अवार्ड किसे दिया गया?

उत्तर पुर्नोदत्ता बहल

प्रश्न स्वामी विवेकानंद कर्म योगी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया जाएगा?

उत्तर जादव पीएम

प्रश्न राजस्थान की किस तरह अंतरराष्ट्रीय आंद्रे तैराकी अवार्ड मिला है?

उत्तर गौरव सिंह

प्रश्न राजस्थान साहित्य के किस लेखक की कहानी संग्रह शीर्षक पागल मत हो जाना को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विमोचन किया?

उत्तर मनोज कुमार शर्मा

प्रश्न तीसरे खेलो इंडिया युद्ध में राजस्थान को कुल कितने रजत पदक मिले?

उत्तर 51

प्रश्न राजस्थान की किस नदी को स्मार्ट सिटी एंपायर इंडिया अवार्ड 2019 दिया गया?

उत्तर द्रव्यवती नदी परियोजना

प्रश्न राजस्थान के किस वर्तमान विधायक ने कॉमनवेल्थ गेम 2010 में स्वर्ण पदक जीता था?

उत्तर कृष्णा पूनिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button