REET 2022 Hindi Grammar: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘संज्ञा प्रकरण’ के अंतर्गत ऐसे सवाल अभी पढ़ें!

MCQ based on Sangya Prakaran For REET: राजस्थान रीट 2022 में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं , ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जुटे होंगे। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हिंदी व्याकरण के अंतर्गत संज्ञा पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिन का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त हो सके।

रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है संज्ञा के यह बहुविकल्पीय प्रश्न—Hindi Grammar Sangya Prakaran Important MCQ For REET Exam 2022

Q. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा है?

(1) धैर्य, चतुराई, प्रेम

(2) अकेलापन, वृक्ष, मित्रता

(3) मधुर, सुन्दर, सूर्य

(4) उदासी, शेर, चालाकी

Ans:- (1)

Q. विशेषण से भाववाचक संज्ञा बनने वाला शब्द है।

(1) सौन्दर्य

(2) धैर्य

(3) लालित्य

(4) उपर्युक्त सभी

Ans:- (4)

Q. ‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है I

(1) जातिवाचक संज्ञा

(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(3) भाववाचक संज्ञा

(4) समूहवाचक संज्ञा

Ans:- (3)

Q. कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है।

(1) मिठाई 

(2) चतुराई

 (3) लड़ाई

(4) उतराई

Ans:- (1)

Q. किस क्रमांक में द्रव्यवाचक संज्ञा नहीं है?

(1) सोना, चाँदी, लोहा

(2) स्टील, पीतल, प्लास्टिक

(3) नमक, तेल, कोयला, घी

(4) स्त्री, शेर, बंदर

Ans:- (4)

Q. असंगत विकल्प है.

(1) फल – जातिवाचक

(2) आम – व्यक्तिवाचक

(3) भूकंप – जातिवाचक 

(4) विद्यार्थी – द्रव्यवाचक

Ans:- (4)

Q. नेता जी ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा।’ रेखांकित पद में संज्ञा है।

(1) जातिवाचक

(2) द्रव्यवाचक

(3) समूहवाचक

(4) व्यक्तिवाचक

Ans:- (4)

Q. दूध में संज्ञा है?

(1) जातिवाचक

(2) द्रव्यवाचक

(3) समूहवाचक

(4) व्यक्तिवाचक

Ans:- (2)

Q. ‘विद्यार्थी जीवन में कुंभकरणों की कमी नहीं है।’ रेखांकित पद मे संज्ञा है?

(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(2) जातिवाचक संज्ञा

(3) भाववाचक संज्ञा 

(4) उपर्युक्त सभी

Ans:- (2)

Read More:-

REET 2022: जुलाई माह में आयोजित रीट परीक्षा के लिए ‘हिंदी शिक्षण विधियों’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

REET 2022 Hindi Grammar: ‘हिंदी व्याकरण’ से संबंधित ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जुलाई माह में आयोजित रीट परीक्षा में

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment