SSC CGL 2022
SSC CGL EXAM 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें तैयारी
SSC CGL Exam 2022 General study Question: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के आयोजन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों अपने आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैं साथ ही परीक्षा से संबंधित जरूरी मापदंड जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट जरूर करें. बता दी कि इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 20 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां हम पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें.
कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा में पूछे जाएंगे, सामान्य ज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़ें—SSC CGL exam 2022 general study (GS) important question and answer
Q.1 Where was Akbar’s accession?
अकबर का राज्यभिषेक कहाँ किया गया था?
a) Kalanaur / कलानौर
b) Ajmer / अजमेर
c) Gaurik / गौर
d) Kabul / काबुल
Ans- a
Q.2 Akbar’s chief midwife was:
अकबर की मुख्य दाई थीः
a) Mumtaz / मुमताज
b) Hamida Begum/ हामिदा बेगम
c) Jahanara / जहाँआरा
d) Maham Anga/महामअंगा
Ans- d
Q.3 Jaziya was abolished by which Mughal ruler?
जजिया किस मुगल शासक द्वारा समाप्त कर दिया गया था?
a) Babar / बाबर
b) Humayun / हुमायूँ
c) Akbar / अकबर
d) Aurangzeb / औरंगजेब
Ans- c
Q.4 Who was the ruler of the Vijayanagara Empire in South India when Babur invaded India? जब बाबर ने भारत पर आक्रमण किया उस समय दक्षिण भारत में विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था?
a) Devaraya I / देवाराय I
b) Devaraya II / देवाराय II
c) Krishnadeva Rai / कृष्णादेव राय
d) Sadashiv Rai / सदाशिव राय
Ans- c
Q.5 Who was the author of Humayun-nama?
हुमायूं-नामा का लेखक कौन था?
a) Humayun /हुमायूँ
b) Gulbadan Begum / गुलबदन बेगम
c) Badauni/ बदायूंनी
d) Ahmad / अहमद
Ans- b
Q.6 Who among the following compiled the Adi Granth or Guru Granth Sahib?
आदि ग्रन्थ अथवा गुरु ग्रन्थ साहेब का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था ?
a) Guru Nanak Dev / गुरु नानक देव
b) Guru Tegh Bahadur / गुरु तेग बहादुर
c) Guru Govind Singh / गुरु गोविन्द सिंह
d) Guru arjun dev / गुरु अर्जुन देव
Ans- d
Q.7 In which of the following places is the famous Sikh Gurudwara located?
निम्न में से किस स्थान पर प्रसिद्ध सिक्ख गुरुद्वारा अवस्थित है –
a) Roopkund / रूपकुंड
b) Hemkund / हेमकुंड
c) Tarakund / ताराकुंड
d) Brahmakund / ब्रहमकुंड
Ans- b
Q.8 Which Sikh Guru was given 500 acres of land by Akbar?
किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघे जमीन दी थी ?
(a) Arjun Dev / अर्जुन देव
(b) Ramdas / रामदास
(c) Harrai / हरराय
(d) Tegh Bahadur / तेग बहादुर
Ans- b
Q.9 Which Sikh Guru assisted the rebel prince Khusro with money and blessings –
किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी –
(a) Guru Hargobind / गुरु हरगोविंद
(b) Guru Govind Singh / गुरु गोविन्द सिंह
(c) Guru arjun dev / गुरु अर्जुन देव
(d) Guru Tegh Bahadur / गुरु तेग बहादुर
Ans- c
Q.10 Due to whose tomb, Nanded Gurudwara is considered sacred by Sikhs?
किसके समाधि के कारण नांदेड गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(a) Guru Amardas / गुरु अमरदास
(b) Guru Angad / गुरु अंगद
(e) Guru arjun / गुरु अर्जुन
(d) Guru Govind / गुरु गोविन्द
Ans- d
Q.11 Which sikh guru was born in Patna ?
पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?
(a) Nanak / नानक
(b) Tegh Bahadur / तेग बहादुर
(c) Hargobind / हरगोविंद
(d) Gobind Singh / गोबिंद सिंह
Ans- d
Q.12 Nanded is considered sacred by Sikhs due to whose Mausoleum?
नांदेड़ को किसके मकबरे के कारण सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है?
(a) Guru Amardas / गुरु अमरदास
(b) Guru Angad / गुरु अंगद
(c) Guru Arjun Dev / गुरु अर्जुन देव
(d) Guru Gobind Singh / गुरु गोबिंद सिंह
Ans- d
Q.13 Guru Gobind Singh’s greatness lies in the fact that is :
गुरु गोबिंद सिंह की महानता इस तथ्य में निहित है:
(a) He formed the military order of Sikhs / उन्होंने सिखों के सैन्य आदेश का गठन किया
(b) He was the founder of Sikh state / वह सिख राज्य के संस्थापक थे
(c) He made Sikhs peaceful / उन्होंने सिखों को शांत किया
(d) He defeated Aurangzeb / उसने औरंगजेब को हराया
Ans- a
Q.14 How many years ago Khalsa Panth started?
खालसा पंथ कितने साल पहले शुरू हुआ था?
(a) 150
(b) 300
(c) 200
(d) 400
Ans- b
Q.15 Which among the following Sikh Gurus instituted the Khalsa Panth ?
निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने खालसा पंथ की स्थापना की?
(a) Guru Gobind Singh / गुरु गोविंद सिंह
(b) Guru Tegh Bahadur / गुरु तेग बहादुर
(c) Guru Arjun Dev / गुरु अर्जुन देव
(d) Guru Nanak Dev / गुरु नानक देव
Ans- a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने SSC CGL परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण (SSC CGL Exam 2022 General study Question) सवालों का अध्ययन किया, जो अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली SSC CGLपरीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
SSC CGL 2022
SSC CGL Exam 2022: जीके/जीएस के ऐसे सवाल, जो कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े
GK/GS Practice Question and Answer for SSC CGL: सरकारी विभाग में नौकरी पाने चाह रखने वाले उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) की परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 8 अक्टूबर तक चलेगी सूत्रों के मुताबिक लगभग 20,000 रिक्त पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान भरा जाना है देखा जाए तो काफी लंबे समय के बाद एसएससी CGL में इतनी अधिक संख्या में वैकेंसी आई है, ऐसे में इस अवसर का लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए, ताकि आसानी से एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके.
यहां हम कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट Provide करवा रहे हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम एसएससी CGL परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ चुनिंदा प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
अच्छा परिणाम पाने के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास, जरूर करें—GK/GS practice question and answer for SSC CGL exam 2022
Q.1 ‘उत्प्रेषण’ का शाब्दिक अर्थ क्या है?
What is the literal meaning of ‘catalysis”?
(a) हम आदेश देते हैं / we order
(b) शरीर प्राप्त करने के लिए / To get the body
(c) निषिद्ध करने हेतु / To prohibit
(d) प्रमाणित करने के लिए अथवा सूचित करने के लिए / To certify or to inform
Ans- d
Q.2 न्यायपालिका का कार्य है?
What is the function of judiciary?
(a) क़ानून को लागू करना / Enforcement of law
(b) क़ानून की व्याख्या करना / Interpret law
(c) a और b दोनों / both a and b
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above
Ans- c
Q.3 Who among the following has the highest command of the Indian Defense Forces?
निम्नलिखित में से भारतीय रक्षा बलों की सर्वोच्च कमान किसके पास होती है?
(a) Prime minister of India/भारत के प्रधानमंत्री
(b) Defense Minister of India/भारत के रक्षा मंत्री
(c) Council of Ministers of India/भारत का मंत्रिपरिषद
(d) President of India/भारत के राष्ट्रपति
Ans- d
Q.4 Which Article of the Indian Constitution provides for National Emergency?
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपातकाल का प्रावधान है?
(a) Article 350/अनुच्छेद350
(b) Article 352/अनुच्छेद 352
(c) Article 312/अनुच्छेद 312
(d) Article 280/अनुच्छेद 280
Ans- b
Q.5 How many members of the Upper House can be nominated by the President of India?
भारत के राष्ट्रपति के द्वारा उच्च सदन के कितने सदस्यों को नामांकित किया जा सकता है?
(a) 10
(b) 12
(c) 14
(d) 16
Ans- b
Q.6 Under which article, President of India can declare financial emergency?
किस अनुच्छेद के अंतर्गत, भारत के राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 349
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 355
Ans- c
Q.7 What is the minimum age to become the governor of any state in India?
भारत में किसी भी राज्य का राज्यपाल बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 35 वर्ष
(d) 45 वर्ष
Ans- c
Q.8 Which of the following amendments is also called the ‘Small Constitution’ of India?
निम्न में से किस संशोधन को भारत का ‘लघु संविधान’ भी कहा जाता है?
(a) 7 वां संशोधन
(b) 42 वां संशोधन
(c) 44 वां संशोधन
(d) 74 वां संशोधन
Ans- b
Q.9 In the Indian parliamentary system, ‘Vote on Account’ is valid for how many months (excluding the year of election)?
भारतीय संसदीय प्रणाली में, ‘वोट ऑन अकाउंट’ कितने महीनों (चुनाव के वर्ष को छोड़कर) के लिए वैध है?
(a) 2 months
(b) 3 months
(c) 6 months
(d) 9 months
Ans- a
Q.10 भारत की आकस्मिकता निधि का संरक्षक कौन है?
Who is the guardian of the Contingency Fund of India?
(a) प्रधानमंत्री / Prime minister
(b) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश / Supreme Court Judge
(c) राष्ट्रपति / President
(d) वित्त मंत्री / Finance Minister
Ans- c
Q.11 मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत निम्नलिखित में से क्या नहीं आता है / Which of the following is not covered under Fundamental Duties?
(a) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा अधिकार / Public Property Protection Rights environment
(b) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना / Protect and improve the natural
(c) सद्भावना को बढ़ावा देना / Promoting goodwill
(d) बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा करना / Protecting freedom of speech and expression
Ans- d
Q.12 How many times can a person be elected as the President of India?
किसी व्यक्ति को भारत के राष्ट्रपति के रूप में कितनी बार चुना जा सकता है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) अनगिनत बार
Ans- d
Q.13 Under which amendment of the Constitution of India, the retirement age of judges of the High Court has been increased from 60 to 62 years? भारत के संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत उच्च न्यायलय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढाकर 62 वर्ष कर दी गई है ?
(a) 10th
(b) 12th
(c) 15th
(d) 245th
Ans- c
Q.14 Which article can be used by the President of India to declare a financial emergency?
वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने के लिए भारत के राष्ट्रपति के द्वारा किस अनुच्छेद का प्रयोग किया जा सकता है?
(a) Article 32
(b) Article 349
(c) Article 360
(d) Article 365
Ans- c
Q.15 Which of the following provisions requires a special majority in the House?
निम्नलिखित में से किस प्रावधान को सदन में विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है?
(a) Changes in Fundamental Rights/ मौलिक अधिकारों में परिवर्तन
(b) Formation of new states/नए राज्यों का गठन
(c) Abolition of legislative councils in the state / राज्य में विधान परिषदों का उन्मूलन
(d) Rules and Procedures in Parliament/ संसद में नियम और प्रक्रिया
Ans- a
Read more:
इस आर्टिकल में हमने SSC CGL परीक्षा के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से संबंधित महत्वपूर्ण (GK/GS Practice Question and Answer for SSC CGL) सवालों का अध्ययन किया, जो अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली SSC CGLपरीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में