Connect with us

RRB Group D

Railway Group D Exam: करंट अफेयर्स की इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें!

Published

on

Railway Group D Exam

Current Affairs For Railway Group D Exam: देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी रोजाना रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं आपको बता दें कि पहले दूसरे एवं तीसरे फेस की परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं चौथी फीस की परीक्षा अभी जारी है जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के इस फेस में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको यहां पर हम करंट अफेयर्स के कुछ ऐसे सवाल दे रहे हैं जिन्हें आप परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ यह प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों पर आधारित है आगामी शिफ्ट में इस लेबल के सवाल पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स के सवाल—Railway Group D Exam Current Affairs Important Question

Q1. वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप, 2021 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है / Which Indian has won silver medal in World Wrestling Championship, 2021?

(a) अंशु मलिक / Anshu Malik

(b) शिवानी पवार / Shivani Pawar

(c) दिव्या काकरान  / Divya Kakran 

(d) राधिका पवार / Radhika pawar

Ans- a 

Q2. भारत 2010 से 2020 के बीच वन क्षेत्र में औसत वार्षिक शुद्ध लाभ में विश्व स्तर पर किस स्थान पर है- 

What is the rank of India globally in average annual net profit in forest area between 2010 and 2020?

(a) 4TH 

(b) 3rd

(c) 2nd

(d) 6th

Ans- b 

Q3. राजीव गाँधी खेल रत्न का नाम बदलकर कबू मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया गया है / When Rajiv Gandhi Khel Ratna has been renamed as Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

(a) 7 अगस्त, 2021

(b) 6 जुलाई, 2021 

(c) 6 अगस्त, 2021

(d) 6 मई, 2021

Ans- c ]

Q4. वी. अनन्त नागेश्वरन से पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन थे / Who was the Chief Economic Advisor before V. Ananth Nageswaran –

(a) आदित्य महतो  / Aditya Mahto 

(b) अरविंद सुब्रमण्यम / Arvind Subramaniam

(c) अभिजीत बनर्जी / Abhijit Banerjee

(d) के. वी. सुब्रमण्यम / K. V. Subramaniam

Ans- d 

Q5. वर्ष 2021 में पूर्ण रूप से DRDO द्वारा निर्मित किस स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण किया गया / Which indigenous missile was test-fired completely by DRDO in the year 2021 

(a) प्रलय मिसाइल / Pralay missile

(b) बराक-8 / Barak-8

(c) एस-400 / S-400

(d) अपाचे / Apache

Ans- a 

Q6. बाल साहित्य पुरस्कार, 2021 कितनी भाषाओं में दिया गया है –

Children’s Literature Award, 2021 has been given in how many languages?

(a) 24

(b) 25

(c) 22 

(d) 26

Ans- c 

Q7. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ मिलकर 8 मार्च, 2022 को कौन सा एक अभूतपूर्व अभियान का शुभारम्भ किया / The Ministry of Women and Child Development, in collaboration with the Ministry of Education and UNICEF, launched an unprecedented campaign on March 8, 2022 to –

(a) कन्या उत्सव / Kanya Utsav 

(b) कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव / Kanya Shiksha Pravesh Utsav

(c) कन्या शिक्षा उत्सव / Kanya Shiksha Utsav

(d) शिक्षा प्रवेश उत्सव / Shiksha Pravesh Utsav

Ans- b 

Q8. गेल इंडिया लिमेटेड मध्य प्रदेश के किस शहर में ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण हेतु एक संयंत्र स्थापित करेगा / GAIL India Limited will set up a plant in which city of Madhya Pradesh to manufacture Green Hydrogen?

(a) भिंड / Bhind

(b) गुना / Guna

(c) इंदौर  / Indore 

(d) भोपाल / Bhopal

Ans- a 

Q9. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने योग के माध्यम से पुराणी बिमारियों और जीवन शैली सम्बन्धी विकारों को दूर करने और उन्हें ठीक करने में मदद करने के लिए एक नया स्वास्थ्य और कल्याण एप्प AAYU किस राज्य में लॉच किया है / In which state Chief Minister Basavaraj Bommai has launched a new health and wellness app AAYU to help cure and cure chronic diseases and lifestyle disorders through yoga? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra

(b) हरियाणा / Haryana

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

Ans- c 

Q10. मानव विकास सूचकांक, 2020 में भारत का स्थान कौन सा है –

What is the rank of India in Human Development Index, 2020 Index 2020

(a) 136वां  

(b) 134वां 

(c) 133वां 

(d) 131वां 

Ans- d 

Q11. जनवरी 2022 के अनुसार सबसे ज्यादा बेरोजगारी किस राज्य में है / Which state has the highest unemployment as of January 2022? 

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(b) हरियाणा / Haryana

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- b 

Q12. डी. पी. ओसूफ को किस क्षेत्र में द्रोणाचार्य अवॉर्ड, 2021 दिया गया / In which field was TP Ouseph given the Dronacharya Award, 2021?

(a) क्रिकेट / Cricket

(b) हॉकी / Hockey

(c) एथलेटिक्स / Athletics 

(d) फुटबॉल / Football

Ans- c 

Q13.  रेयर डिजीज डे, 2022 किस तिथि को मनाया गया है / Rare Disease Day, 2022 is observed on which date?

(a) 24 फरवरी / February 24

(b) 28 फरवरी  / 28 February 

(c) 20 जनवरी / 20 January

(d) 28 मार्च / 28 March

Ans- b 

Q14. किस राज्य की पुलिस ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए पिंक फोर्स शुरू किया है  -/ Which state’s police has started Pink Force to prevent crime against women and children? 

(a) गोवा / Goa

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans- a 

Q15. संध्या गुरुंग को किस खेल में द्रोणाचार्य अवॉर्ड, 2021 दिया गया / In which sport, Sandhya Gurung was given the Dronacharya Award, 2021 –

(a) कराटे /Karate 

(b) भारोत्तोलन / Lifting

(c) बॉक्सिंग / Boxing 

(d) भाला फेंक / javelin throw

Ans- c

Q16. देश के अटोर्नी जेनेरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 1 वर्ष कब बढ़ाया गया -/ When was the tenure of Attorney General KK Venugopal extended by 1 year?

(a) मई, 2021

(b) जून, 2021

(c) जूलाई, 2021 

(d) अगस्त, 2021

Ans- b 

Q17. 14वां खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी की अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते

How many gold medals did India win in the 14th International Olympiad of Astronomy and Astrophysics?

(a) 7

(b) 6

(c) 4 

(d) 2

Ans- c 

Q18. 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या का 8.3% लोग कौन सी भाषा बोलते हैं-‘ /

Which language is spoken by 8.3% of the total population according to the 2011 census? 

(a) हिन्दी / Hindi

(b) अंग्रेजी / English

(c) बांग्ला  / Bangla 

(d) भोजपुरी / Bhojpuri

Ans- c

Q19. RBI ने मार्च, 2022 में किस बैंक पर नया अकाउंट खोलने पर प्रतिबन्ध लगाया है.  / Which bank has been banned by RBI from opening a new account in March 2022?

(a) पंजाब नेशनल बैक / Punjab National Bank 

(b) पेटीएम पेमेंट्स बैंक / Paytm Payments Bank

(c) एयरटेल पेमेंट्स बैंक / Airtel Payments Bank 

(d) SBI

Ans- b 

Q20. पद्म श्री अवॉर्ड, 2022 किस पैरा शूटर को दिया गया है/ Padma Shri Award, 2022 has been given to which para shooter?

(a) मनीष नरवाल

(b) अवनि लेखरा

(c) सिंहराज अधाना

(d) सुमित अंति

Ans- b 

Q21. सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 में प्रथम चरण में कितने राज्य शामिल किये गए हैं –

How many states have been included in the first phase of Intensified Mission Indradhanush 4.0?

(a) 9

(b) 8

(c) 11 

(d) 13

Ans-  c

Q22. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का योगदान क्या है. –

 What is the contribution of the central government under PM Shramyogi Maandhan Yojana

(a) 75%

(b) 25%

(c) 50%

(d) 100%

Ans- c 

Q23. किस राज्य ने ओपन एयर क्लासरूम प्रोग्राम “परय शिक्षालय” लॉन्च किया है -/ Which state has launched the open air classroom program “Paraya Shikshaalaya”? 

(a) मध्य प्रदेश 

(b) पश्चिम बंगाल

(c) कर्नाटक 

(d) आंध्र प्रदेश

Ans- b 

Q24. भारत और किस देश के राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ को आकार देने के लिए एक स्मारक लोगो का शुभारम्भ किया गया है -/ A commemorative logo has been launched to give shape to the 30th anniversary of diplomatic relations between India and which country?

(a) इजराइल / Israel

(b) रूस / Russia

(c) जापान / Japan  

(d) अमेरिका / America

Ans- a 

Q25. लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है -/ Who has been given the additional charge of Lokpal chairperson?

(a) पिनाकी चंद्र घोष / Pinaki Chandra Ghosh

(b) प्रदीप कुमार मोहंती  / Pradeep Kumar Mohanty 

(c) मुकुल रोहतगी / Mukul Rohatgi

(d) संजय खन्ना / Sanjay Khanna

Ans-  b 

Read More:-

RRB GROUP D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़ें ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को!

RRB GROUP D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़ें ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

RRB Group D

Railway Loco Pilot: महिलाओं के लिए मिसाल बनी रेलवे लोकों पायलट नीलम, जानें ट्रेन चलाने वाली इस महिला की दिलचस्प कहानी

Published

on

By

Woman Railway Loco pilot Neelam: आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है, इस बजह से कई जगह ऐसी भी है जहा पर लड़कियों को उनकी रुचि का काम करने नहीं दिया जाता है। घर वाले अपनी बेटियों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है और ससुराल मे सिर्फ उनको घर का काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन लोगों ये नहीं पता होता है कि लड़किया, लड़कों से कई अधिक बेहतर काम कर सकती।

बहुत सी महिलायें ऐसी है जो लोगों के मन की धारणा को गलत साबित करके लड़कों के काम को बेहतर तरीके के साथ करके अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा के रूप मे खरी उतर रही है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेल्वे लोको पायलट के रूप मे कार्यरत नीलम की, इस लेख मे आपको नीलम की कुछ कहानी बताने वाले है कि कैसे वो अपने घर और नौकरी दोनों को स्पष्ट रूप से संभाल रही है। आइए जानते है नीलम की दिलचस्प कहानी जो हर महिला को सब कुछ कर सकने की प्रेरणा से भर देगी।

बहुत कम महिलायें ही करती है रेलवे लोकों पायलट की जॉब- नीलम

आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा लेकिन माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए महिला लोकों पायलेट नीलम राथल रेल में सवार हजारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाती है, मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर-पश्चिमी रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम बताती है कि जब वे पेसीजर ट्रेन चलाती है तो कई लोग उन्हें देख कर हेरान रह जाते है कुछ लड़कीया उन्हे देखकर काफी खुश भी होती है कि एक महिला ट्रेन चल रही है।

नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ भी है

नीलम के बारे मे आपको बात कि वे राजस्थान कोटा की रहनी वाली है, नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ है। वे बताती है कि घर और नौकरी का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहता है, फिर भी वे अपना संतुलन बखूबी तौर से निभाती है।

वे कहती है कि उनके इस काम को लेकर कई लोग ताने सुनाते है लेकिन वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम पूरे मन से करती है। नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण कहते हैं कि हमारा प्रयास सदैव रहता है कि नीलम राथल जैसी महिलाओं के माध्यम से नारी शक्ति के मुहीम को बढ़ावा मिल सके। महिलाये अपना कार्य बहुत ही धैर्य और लगाव से करती है जो कि पुरुषों से बेहतर रहता है।

News Source: BBC News Hindi

Read More:

Continue Reading

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB Group D

Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

By

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।

Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल

सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023

1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?

विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है

a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस) 

c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)

d. Neon gas (नियोन गैस)

Ans- a

2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses? 

विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ? 

1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए

2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए 

3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए

4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में 

5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए

a. 1,3 & 4

b. 1,3,4 & 5

c. 2,4 & 5 

d. All of the above (उपर्युक्त सभी)

Ans- d

3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –

ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे

(a) are found both in water and on land / पानी  और जमीन दोनों में पाए जाते हैं

(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास  नहीं है

(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं 

(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।

Ans- a

4. Which one of the following is the function of pancreatic juice? 

अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को

(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को 

(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं 

(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को

Ans- d

5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image., 

2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :

(a) 3mm 

(b) 1mm

(c) 4mm 

(d) 5mm

Ans- b 

6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image. 

16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए। 

(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा

(b) 32 सेमी. आभासी सीधा 

(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा

(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा

Ans- c

7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?

बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।

a. Water (जल)

b. Formic Acid (फार्मिक एसिड ) 

c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)

d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)

Ans- c 

8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause  ———-

बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———–  बनाने में वृद्धि कर सकती है। 

a.  bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)

b. Acidity

c. Basic

d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)

Ans- a

9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –

यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी  –

(a) 30 सेमी

(b) 20 सेमी 

(c) 10 सेमी

(d) -30 सेमी

Ans- d 

10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water? 

जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?

(a) 3.33 x 108 m/s 

(b) 1.12 x 108 m/s

(c) 5.76 x 108 m/s 

(d) 2.25 x 108 m/s

Ans- d

11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?

 NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?

a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड  पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)

c. Both at Anode (दोनों एनोड पर) 

d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)

Ans- a 

12. Which of the following are true for an element?

 निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है? 

(i) Atomic number = number of protons + number of electrons 

(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons 

(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons

(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons

(a) (i) and (ii)

(b) (i) and (iii)

(c) (ii) and (iii)

(d) (ii) and (iv)

Ans- d 

13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –

किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –

(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है। 

(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है। 

(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है 

(d) increases from one end to the other / एक सिरे से  दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।

Ans- c

14. Carbohydrates are the compounds of:

 कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:

(a) Carbon and hydrogen 

(b) Carbon, oxygen and hydrogen

(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen 

(d) Carbon, nitrogen and hydrogen

Ans- b  

15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.

एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।

a) – 1/2 सेमी. 

b) – 1/3 सेमी.

c) – 1/4 सेमी.

d) – 1/5 सेमी.

Ans- a

Read Also:-

RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Continue Reading

Trending