Hindi Quiz
Hindi Quiz Questions for MP Jail prahari Exam 2020
General Hindi Objective Question Answer|| for MP Jail Prahari Exams 2020
नमस्कार! मित्रों यह आर्टिकल उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि (Hindi Quiz Questions for MP Jail prahari Exam 2020) मध्य प्रदेश जेल प्रहरी परीक्षा 2020 की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि इस पोस्ट में हमने सामान्य हिंदी के लगभग 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ साझा किए हैं जो कि आपकी आने वाली जेल प्रहरी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी है इस पोस्ट में हमने सामान्य हिंदी के लगभग सभी टॉपिक को कबर करने की कोशिश की है जिससे आपको परीक्षा में हिंदी व्याकरण से आने वाले प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी
Samanya Hindi important MCQs
1. निम्न में से कौन सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है?
(a) नेपाली
(b) कश्मीरी
(c) सिन्धी
(d) अंग्रेजी
उत्तर- (d)
व्याख्या: अंग्रेजी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में वर्णित नही है. इसके अलावा प्रश्न में दी गयीं सभी भाषाएँ वर्णित हैं.
2. ‘डोगरी’ भाषा भारत के किस राज्य क्षेत्र में बोली जाती है?
(a) जम्मू और कश्मीर प्रान्त
(b) पुदुचेरी
(c) अंदमान एवं निकोबार द्वीप समूह
(d) नागालैंड
उत्तर- (a)
व्याख्या: ‘डोगरी’ भारत के जम्मू और कश्मीर प्रान्त में बोली जाने वाली एक भाषा है. वर्ष 2003 में इसे 92 वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया था.
व्याख्या: ‘चादर के बाहर पैर पसारना’ मुहावरे का अर्थ ‘क्षमता से अधिक व्यय करना’ है।
4. अरुणाचल प्रदेश में कौन सी मुख्य क्षेत्रीय भाषा है?
(a) असमिया
(b) बोडो
(c) अंग्रेजी
(d) डोगरी
उत्तर- (c)
व्याख्या: मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य की मुख्य क्षेत्रीय भाषा अंग्रेजी है
5. भारतीय संविधान में राजभाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?
(a) अनुसूची 5
(b) अनुसूची 6
(c) अनुसूची 7
(d) अनुसूची 8
उत्तर- (d)
व्याख्या: भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएँ वर्णित हैं. इसमें मूल रूप से 14 भाषाएँ वर्णित थीं. वर्ष 2003 में मैथिलि, डोगरी,बोडो और संथाली भाषाओँ को आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया था.
व्याख्या: ‘आकाश में उड़ने वाला’ के लिए एक शब्द ‘नभचर’ है।
व्याख्या: ‘सामान्य’ शब्द का विलोम ‘विशिष्ट’ है।
व्याख्या: ‘ऋजु’ शब्द का विलोम ‘वक्र’ है।
(a) अज्ञान
(b) अजान
(c) अटारी
(d) अगम
(a) अंग्रेज
(b) कूपन
(c) रेस्टोरेंट
(d) कोर्ट
11.इनमें से कौन सा शब्द सन्धि का उदहारण नही है।
(a) संसार
(b) अत्यंत
(c) सदाचार
(d) सामाजिक
उत्तर-(d)
12.निम्नलिखित में से किस शब्द में सही संधि हुई है।
(a) स्वा + छंद = स्वछंद
(b) माह + ऋषि = महर्षि
(c) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(d) मत + ऐक्य = मतैक्य
उत्तर- (d)
13.नयन में कौन सी संधि है।
(a) अयादि
(b) गुण
(c) वृद्धि
(d) यण
उत्तर- (a)
14. “नि” उपसर्ग नही है?
(a) निरोध
(b) न्याय
(c)न्यस्त
(d)नीरस
उत्तर- (d)
15.“राजपुताना”में प्रत्यय?
(a) आ
(b) आना
(c)ना
(d)अ
उत्तर- (b)
16. ‘पीताम्बर’ समास बताओ–
(a) कर्मधारय
(b) बहुब्रीहि
(c) द्वंद्व
(d) तत्पुरुष
उत्तर –(b)
दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने (Hindi Quiz Questions for MP Jail prahari Exam 2020) सामान्य हिंदी के जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं आशा है कि आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करेंगे
Related Article:-
1. | मध्य प्रदेश के प्रमुख उत्सव एवं समारोह | Click Here |
2. | General Science MCQs for MP Jail Prahari Exam 2020 | Click Here |
3. | MP ke Pramukh Anusandhan Kendra List | Click Here |
4. | मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां | Click Here |
Hindi Notes
(Hindi) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Anek Shabdon ke liye Ek Shabd MCQ Questions: प्रिय पाठकों इस आर्टिकल में हम हिंदी भाषा के अंतर्गत अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर कर रहे हैं जोकि इस प्रकार है।
1. जो धन को व्यर्थ व्यय करता हो –
(a) कृपण
(b) मितव्ययी
(c) अल्पव्ययी
(d) अपव्ययी
Ans- d
2. जो काम न करना चाहे –
(a) आलसी
(b) निकम्मा
(c) अकर्मण्य
(d) दुष्कर
Ans- c
3. जिसे न देख सकें, न सुन सकें और न छू सकें –
(a) निराकार
(b) निर्गुण
(c) अदृश्य
(d) अगोचर
Ans- d
4. जो शत्रु की हत्या करता है?
(a) शत्रुघ्न
(b) नश्वर
(c) जन्मांध
(d) निर्दय
Ans- a
5. आवश्यकता से अधिक वर्षा होना –
(a) अनावृष्टि
(b) अतिवृष्टि
(c) झंझावात
(d) दुर्दिन
Ans- b
6. जो वस्तु खाने योग्य हो –
(a) भोजन
(b) अन्न
(c) खाद्य
(d) अखाद्य
Ans- c
7. जो कवि तत्क्षण ( तुरन्त ) कविता कर सकें –
(a) महाकवि
(b) गायक
(c) रचनाकार
(d) आशुकवि
Ans- d
8. आकाश में विचरण करने वाला –
(a) पक्षी
(b) थलचर
(c) कौवा
(d) नभचर
Ans- d
9. जो अपने कर्त्तव्य को न जानता हो –
(a) अनजान
(b) अज्ञानी
(c) किंकर्त्तव्यविमूढ़
(d) कर्त्तव्यहीन
Ans- c
10. जिसे जीता न जा सके –
(a) विजितक
(b) अज्ञेय
(c) अजेय
(d) दुर्जेय
Ans- c
11. दोपहर के बाद का समय –
(a) पूर्वाह्न
(b) अपराह्न
(c) मध्याह
(d) निशीथ
Ans- b
12. जो आंखों के सामने घटित न हो –
(a) अभिज्ञान
(b) अज्ञात
(c) परोक्ष
(d) अपरोक्ष
Ans- c
13. अन्योन्याश्रित –
(a) किसी पर आश्रित होना
(b) किसी पर आश्रित न होना
(c) एक-दूसरे पर आश्रित होना
(d) किसी को आश्रित बना देना
Ans- c
14. निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है?
(a) अंबर
(b) बालक
(c) साहस
(d) पुस्तक
Ans- a
15. सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, वानर, हाथी आदि को समझाने वाला शब्द है –
(a) शिव
(b) हरि
(c) कपिश
(d) पशु
Ans- b
Read More:-
Hindi Quiz
Hindi Sahitya Important MCQ: हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण सवाल
दोस्तों इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे हिंदी साहित्य (Hindi Sahitya Important MCQ for UPTET 2021) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न पूछे जाते हैं
हिंदी साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी- Hindi literature Objective Questions
1. ‘पउमचरिउ’ किसकी रचना है ?
(a) अब्दुल रहमान
(b) विद्यापति
(c) स्वयंभू
(d) चंदबरदाई
Ans- (c)
2. गोस्वामी तुलसीदास की रचना कवितावली किस भाषा की रचना है ?
(a) अवधि
(b) ब्रजभाषा
(c) मैथिली
(d) बुंदेली
Ans- (b)
3. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य परंपरा में आराध्य को प्रय: किस रूप में देखा गया है?
(a) गुरु के रूप में
(b) प्रेमी के रूप में
(c) सखा के रूप में
(d) प्रेमिका के रूप में
Ans- (d)
4 छायावाद को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह ‘किसने कहा है?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) डॉ नगेंद्र
(c) रामचंद्र शुक्ल
(d) जयशंकर प्रसाद
Ans- (b)
5 ‘रसगंगाधर ‘ के रचयिता कौन है ?
(a) अभिनव गुप्त
(b) दंडी
(c) पंडित जगन्नाथ
(d) आचार्य विश्वनाथ
Ans- (c)
6. निम्न में से कौन ‘तार सप्तक’ का कभी नहीं है?
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) गिरिजाकुमार माथुर
(c) मुक्तिबोध
(d) प्रभाकर माचवे
Ans- (a)
7. सरहपा का संबंध निम्न में से किससे है?
(a)सिद्ध साहित्य
(b) रासो काव्य
(c) नाथ साहित्य
(d) जैन काव्य
Ans- (a)
8. ‘एक बूंद सहसा उछली’ किस विधा की रचना है ?
(a) यात्रा वृतांत
(b) संस्मरण
(c) रेखाचित्र
(d) निबंध
Ans- (a)
9 ‘ समय देवता ‘किस कवि की कविता है?
(a) नागार्जुन
(b) केदारनाथ अग्रवाल
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) नरेश मेहता
Ans- (d)
10 ‘ऑफ ग्रैमटॉलोजी ‘ के लेखक कौन हैं?
(a) जेक देरीदा
(b) रिचर्ड रोर्टी
(c) फ्रेडरिक जेम्सन
(d) पॉल द मान
Ans- (a)
11. निम्न में से कौन सी आलोचना कृति विजयदेव नारायण साह की है?
(a) जायसी
(b) सूरदास
(c) साहित्य लोचन
(d) रस मीमांसा
Ans- (a)
12. संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा शामिल नहीं है?
(a) ब्रजभाषा
(b) बुंदेली
(c) खड़ी बोली
(d) अवधि
Ans- (d)
13. निम्न में से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है?
(a) मलूक दास
(b) सूरदास
(c) परमानंद दास
(d) कुंभन दास
Ans- (a)
14. निम्न में से कौन सी रचना चिंतामणि की है?
(a) अलंकार प्रकाश
(b) रसराज
(c) कवि कुल कल्पतरु
(d) काव्य निर्णय
Ans- (c)
15. ‘इन्दु’ पत्रिका के संपादक का नाम है?
(a) अंबिका प्रसाद गुप्त
(b) जगदीश गुप्त
( c ) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(d) काशी प्रसाद जयसवाल
Ans- (a)
Can Read Also:-
Hindi Quiz
Class 10 Hindi Surdas ke pad MCQ Online Test
Surdas ke pad class 10 Question and Answer |Term 1 Exam 2021
नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम कक्षा-दसवीं के हिंदी (Class 10 Hindi Surdas ke pad MCQ Online Test) विषय के अध्याय 1 (सूर के पद) के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जैसा कि आपको ज्ञात होगा की CBSE ने इस बार परीक्षा को दो भागों में विभाजित कर दिया है term-1 और term-2 में, term-1 की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी, अतः इस परीक्षा की दृष्टि से आपके लिए यह प्रश्न Helpfull होंगे-
Can Read Also:-
Class 10 Hindi Chapter 1 Question Answer
Q.1 “सूरदास अवला हम भोरी गुर चॉटी ज्यो पागी” इस पंक्ति में निहित अलंकार बताइए?
a.दृष्टात
b.रुपक
c.उपमा
d.शलेष
उत्तर-a.
Q.2 ‘विथा’ शब्द का तत्सम रूप लिखिए?
a. व्यर्थ
b. व्यथा
c. बिना
d. मंथन
उत्तर- b.
Q.3 ‘डोलत धाए का’ क्या तात्पर्य है?
a.पा लेंगे
b.रक्षा के लिए पुकारना
c.घूमते फिरते थे
d. रखती रहती हैं
उत्तर-c.
Q.4 गोपियों ने क्या चीज सुनी और देखी नहीं थी?
a. प्रेम संदेश
b. व्याधि
c. योग – संदेश
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर-c.
Q.5 जो ……….ना जाही सताए, पंक्ति को उचित शब्द से पूर्ण कीजिए?
a. गोपियां
b. राजा
c. प्रजा
d. उद्धव
उत्तर-c.
Q.6 गोपियां किस से गुहार लगाना चाहती थी?
a. राम से
b. कृष्ण जी से
c. ऊधौ से
d. प्रभु से
उत्तर- b.
Q.7 हारिल पक्षी से किसकी तुलना की गई है?
a. गोपियों की
b. उधो की
c. कृष्ण की
d. ब्रज वासियों की
उत्तर- a.
Q.8 उद्धव की योग संबंधी बातें गोपियों को कैसी लगती है?
a. खरबूजे के समान मधुर
b. शहद के सामान मीठी
c. कड़वी ककड़ी के सामान
d. हारिल पक्षी के समान चंचल
उत्तर-c.
Q.9 गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था?
a. मन से
b. कर्म से
c. वचन से
d. उपरोक्त सभी
उत्तर- d.
Q.10 ‘जकरी’ शब्द का क्या अर्थ है?
a. व्यर्थ होना
b. रटना
c. दुखी होना
d.जर्जर होना
उत्तर -b.
(Class 10 Hindi Surdas ke pad MCQ Online Test)
Q.11 योगरूपी व्याधि गोपियों ने किसी देने की सलाह दी है?
a. जो बीमार हो
b. जो कृष्ण को ही भगवान माने
c. जिसका मन चकरी के समान चंचल है
d. जो ईश्वर भक्त हो
उत्तर- c.
Q.12 मधुकर शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
a. गोपियों के लिए
b. भोरे के लिए
c. कृष्ण के लिए
d. उद्धव के लिए
उत्तर- d.
Q.13 कृष्ण ब्रिज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे?
a. दूध
b. दही
c. मक्खन
d. गोपियों का मन
उत्तर- d.
Q.14 गोपियों के अनुसार सच्चा राज धर्म क्या है?
a. प्रजा का पालन
b. प्रजा को बिल्कुल ना सताना
c.प्रजा की सभी सुखों का ध्यान रखना
d.उपरोक्त सभी
उत्तर-d.
Q.15 हरि है राजनीति पढि आए _ जाहि सताए पद में किस शब्द शक्ति का प्रयोग हुआ है?
a. अभिधा
b. व्यंजना
c. लक्षणा
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- b.
Q.16 सूरदास का जन्म कब हुआ ?
a. सन 1478
b. सन 1468
c. सन 1478
d. सन 1448
उत्तर-c.
Q.17 सूरदास की मृत्यु कब हुई थी?
a. सन 1578
b. सन 1568
c. सन 1583
d.सन 1520
उत्तर- c.
Q.18 सूरसागर में लगभग कितने पद हैं?
a. लगभग सवा सौ
b. लगभग 500
c. लगभग 700
d. लगभग 1100
उत्तर- b.
Q.19 निम्नलिखित में से कौन सी रचना सूरदास जी की नहीं है?
a.साहित्य अमृत
b.सूरसागर
c.सूर् सरावली
d.साहित्य लहरी
उत्तर- a.
Q.20 सूरदास ने अपने साहित्य में किस रस को प्रमुखता दी है?
a. वात्सल्य रस
b. वीर रस
c. भयानक रस
d. हास्य रस
उत्तर-a.
Q.21 सूरदास के साहित्य में किस भाषा को प्रमुखता दी गई है?
a.राजस्थानी भाषा
b. ब्रजभाषा
c. बुंदेली भाषा
d. अवधी भाषा
उत्तर- b.
Q 22. सूरदास के साहित्य में किस गुण की प्रधानता है?
a.ओज गुण
b. प्रसाद गुण
c. माधुर्य गुण
d. निर्गुण गण
उत्तर- c.
Q.23 गोपियों ने उद्धव को बड़भागी क्यों कहा है?
a. श्री कृष्ण के सखा थे इसलिए उनको बड़भागी कहां है
b. क्योंकि उद्धव बहुत ही भाग्यवान है
c. ऐसा कहकर गोपियों ने उद्धव पर व्यंग किया है
d. उद्धव बहुत ही ज्ञानी थे और गोपियां उनके ज्ञान का लोहा मानती थी
उत्तर- c.
Q.24 गोपियों ने उद्धव के अनासक्त रहने की तुलना किससे की है?
a. कमल के पत्ते से
b. तेल की मटकी से
c. कमल के पत्ते और तेल की मटकी दोनों से
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- c.
Q.25 प्रीति नदी में कौन सा अलंकार है?
a. यमक
b. रूपक
c. अनुप्रास
d. उपमा
उत्तर -b.
Q .26 गुर चाँटी ज्यौ पागी में गुर से किसकी तुलना हुई है और चाँटी से किसकी?
a. गुड से उद्धव की तुलना हुई है, और चींटी से गोपियों की
b. गुड से कृष्ण की तुलना हुई है, और चींटी से गोपियों की
c. गुड़ श्री कृष्ण की तुलना हुई है, चीटियों से राधा की
d. गुड़ की ब्रज वासियों से तुलना हुई है, और चीटियों से राधा की
उत्तर – b.
Q.27 गोपियों ने स्वयं को भोरी क्यों कहा है?
a. वे मूर्ख थी
b. मैं किसी का कहना नहीं मानती थी
c. भूतों की बातों में आ गई थी
d. वे छल कपट और चतुराई से दूर थी
उत्तर – d.
Q.28 “समुझी बात कहत …….. के समाचार सब पाए” पंक्ति को पूरा कीजिए?
a. कृष्ण
b. उद्धव
c. मधुकर
d. दिनकर
उत्तर- c.
Q.29 अपरस शब्द का यहां क्या अर्थ है?
a. सूखा
b. अनासक्त
c. दुर्भाग्य शाली
d. निर्विकार
उत्तर-b.
Q.30 कमल की पत्ती की कौन सी विशेषता कविता में बताई गई है?
a. कमल का पत्ता सुंदर होता है
b. कमल का पत्ता पानी में डूबा रहता है उस पर कोई दाग नहीं लगता
c. पहला और दूसरा उत्तर सही है
d. इनमें से कोई भी सही नहीं है
उत्तर- b.
Q.31 ‘अपरस रहत – तगा ते’ पंक्ति को उचित शब्द से पूर्ण कीजिए?
a. सूखा
b. देह
c. सनेह
d. निर्विकार
उत्तर- c.
Q.32 ‘अवधि अधार………..आवन’ की पंक्ति को उचित शब्द से पूर्ण कीजिए?
a प्यासा
b. धीर
c. आस
d. विधा
उत्तर- c.
Q.32 अपरस रहत सनेह तगा ते कवि के अनुसार या किसी स्थिति को इंगित करता है?
a. सौभाग्य
b. वैराग्य
c. दुर्भाग्य
d. अति प्रेम
उत्तर-c.
Q.33 पहली मान्यता के अनुसार सूरदास का जन्म कहां हुआ था?
a. रुनकता या रेणुका
b. मथुरा
c. वृंदावन
d. पारसोली
उत्तर-a.
Q.34 ‘धार वहीं’ से क्या अभिप्राय है?
a. वियोग की धारा
b. अश्रु की धारा
c. जलधारा
d. भक्ति की धारा
उत्तर-b.
Q.35 किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?
a. गोपियों ने
b. उद्धव ने
c. कृष्ण ने
d. राधा ने
उत्तर-c.
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में