Connect with us

CTET & Teaching

CTET 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘CDP’ के संभावित प्रश्न

Published

on

CDP Expected Questions For CTET

MCQ on Child Development and Pedagogy CTET: सीटेट परीक्षा के 17 वे संस्करण का आयोजन सीबीएसई के द्वारा जुलाई से अगस्त माह के बीच में ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में इस वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। लिहाजा अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। अगर आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह प्रश्न—CTET child Development and Pedagogy objective Questions

1. Which of the following principle suggests that different body parts develop at different rates at various stages of development?

निम्न में से कौन-सा नियम यह सुझाव देता है कि शरीर के विभिन्न अंग विकास के विभिन्न चरणों में भिन्न भिन्न दरों में विकसित होते हैं?

(a) Development is uni-dimensional. विकास एकआयामी होता है।

(b) Development is unidirectional विकास एकदिशीय होता है।

(c) Development is a discontinuous process. विकास एक असतत प्रक्रिया है ।

(d) Direction of development is proximodistal and cephalocaudal विकास की दिशा अधोगामी एवं शीर्षगामी है।

Ans- d 

2. At which stage of development do children actively engage in make believe play?

विकास की किस अवस्था में बच्चे कल्पनाशीलता वाले खेल में सक्रिया रूप से भाग लेते हैं?

(a) Infancy/ शैशवावस्था

(b) Early Childhood / प्रारंभिक बाल्यावस्था

(c) Middle childhood / मध्य बाल्यावस्था

(d) Adolescence / किशोरवस्था

Ans- b 

3. A child learners to grasp large things (such as a ball) with hands before learning to pick up a pea using pincer grasp. Which principal of development does this illustrate?

एक बच्चा पहले अपने हाथ से बॉल जैसी बड़ी चीज़ों को पकड़ना सीखता है, उसके बाद चिमटी पकड़ का इस्तेमाल करके एक मटर उठाना सीखता है। यह उदाहरण विकास के किस सिद्धांत को दर्शाता है?

(a) Cephalocaudal / शीर्षगामी

(b) Proximodistal/ समीपदूराभिमुख

(c) Equilibration / साम्यधारण

(d) Conservation / संरक्षण

Ans-  b 

4 Which of the following theorist dismissed that intelligence is unitary and proposed that there exist several distinct independent intelligences?

किस विचारक ने इस बात को नकारा है कि बुद्धि एकल इकाई है और कई पृथक स्वतंत्र बुद्धियों का सिद्धांत प्रतिपादित किया है?

(a) Jean Piaget / जीन पियाजे

(b) Howard Gardner / हावर्ड गार्डनर

(c) Lev Vygotsky/लेव वायगोत्सकी

(d) Lawrence Kohlberg/लॉरस कोहलबर्ग

Ans- b 

5. A child has the ability to understand the intentions and desires of others. The child has :

एक बच्चे में दूसरों की नीयत और इच्छाओं को समझने की योग्यता, है यह बुद्धि के किस स्वरूप को दर्शाती है ?

(a) Spatial intelligence / स्थानकीय-संबंध बुद्धि

(b) Interpersonal intelligence / अंतरा वैयक्तिक बुद्धि

(c) Intrapersonal intelligence / अन्तः वैयक्तिक  बुद्धि

(d) Naturalistic intelligence / प्राकृतिक बुद्धि

Ans- b 

6. In Howard Gardner’s theory person high on ————– intelligence can recognize and are aware of the beauty of different species of flora and fauna. 

हॉवर्ड गार्डनर के सिद्धांत में ———– बुद्धि वाले व्यक्ति वनस्पतियों और जीवों की विभिन्न प्रजातियों की सुंदरता को पहचान सकते हैं और जान सकते हैं।

(a) spatial / स्थानिक

(b) naturalistic / प्रकृतिवादी

(c) musical / संगीतमय

(d) inter-personal / अंतर्वैयक्तिक

Ans-  b

7. In Howard Gardner’s theory, persons high on  ————- intelligence have finer sensibilities regarding their identity, human existence and meaning of life. 

हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत में ————— बुद्धि के व्यक्तियों में अपनी पहचान, मानव अस्तित्व और जीवन के अर्थ के बारे में संवेदनशीलता होती है।

(a) naturalistic / प्रकृतिवादी

(b) linguistic / भाषाई

(c) interpersonal / अंतरवैयक्तिक

(d) intrapersonal/अंत: वैयक्तिक

Ans- d

8. Which of the following statements is proposed in National Education Policy 2020 ?

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निम्न में से कौन-सा कथन प्रस्तावित है?

(a) Being educated in one’s mother tongue is detrimental to educational and technological advancements. अपनी मातृभाषा में शिक्षित होना शैक्षिक और प्रौद्योगिक उन्नति में बाधक है।

(b) Schools should encourage children to learn and speak English as their first language. विद्यालयों को बच्चों को अंग्रेजी भाषा की प्रथम भाषा के रूप में सीखने और बोलने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

(c) Multilingualism has great cognitive benefits for young students. बाल विद्यार्थियों के लिए बहुभाषी होने के उच्च संज्ञानात्मक लाभ हैं।

(d) Bilingual approach confuses students and hampers learning. द्विभाषीय उपागम विद्यार्थियों में उलझन पैदा करता है और सीखने में बाधा डालता है।

Ans- c 

9. At the primary level, National Education Policy 2020 proposes ———– as the medium of instruction across the nation.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पूरे देश के लिए प्राथमिक स्तर पर किस भाषा को निर्देश के माध्यम से प्रस्तावित करती है?

(a) Hindi हिन्दी

(b) English / अंग्रेजी

(c) Sanskrit / संस्कृत

(d) Mother tongue / Home language / मातृभाषा / घर की भाषा

Ans- d  

10. The aim of assessment according to National Education Policy 2020 is – 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है?

(a) testing rote memorization. रटने की क्षमता का परीक्षण

(b) measuring reproduction and recall. पुनरूत्पादन व याद रखने की क्षमता को नापना।

(c) to support children in the process of learning बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में मदद करना।

(d) to arrive at parameters to compare children across the country / पूरे देश में बच्चों की तुलना करने के मापदंड बताना।

Ans- c  

11. The purpose of assessment as per the National Education Policy 2020 is to provide information on

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मूल्यांकन का उद्देश्य किसकी जानकारी देता है? 

(a) how to support the students in and out of the classroom./विद्यार्थी को कक्षा में व कक्षा के बाहर कैसे सहायता दी जा सकती है।

(b) comparison of the students performance with her classmates / विद्यार्थी का उसके सहपाठियों की ‘तुलना’ में प्रदर्शन।

(c) the gaps and deficiencies in student learning to accurately identify her failure / विद्यार्थी के सीखने में कमियाँ व अभाव ताकि उसकी असफलता की पुष्ठ पहचान की जा सके। 

(d) memorization capacities of the student. विद्यार्थी की रटने की क्षमता की जानकारी।

Ans- a 

12. Ruhi is shown three pencils and she observes that pencil A is longer than pencil B and pencil B is longer then pencil C. When Ruhi infers that A is longer pencil than C, which characteristic of Jean Piaget’s cognitive development is she demonstrating ? 

रूचि को तीन पेंसिलें दिखाई जाती हैं, वह देखती है कि पेंसिल ‘क’, पेंसिल ‘ख’ से बड़ी है और पेंसिल ‘ख’, पेंसिल ‘ग’ से बड़ी है। जब रूचि यह निष्कर्ष निकालती है कि ‘क, ‘ग’ से बड़ी है, तो वह जीन पियाजे के किस संज्ञात्मक विकास की विशेषता को दर्शाती है ?

(a) Seriation / क्रमबद्धता

(b) Conservation/संरक्षण

(c) Transitive thought / सकर्मक अनुमान

(d) Hypothetico-deductive reasoning/ परिकल्पना आधारित निगमनात्मक तर्क को 

Ans- c 

13. According to Jean Piaget’s theory of cognitive development, children in the operational stage are capable of-

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार, मूर्त संक्रियात्मक चरण में बालक निम्न में से क्या कर पाने के योग्य होता है?

(a) Reversibility / प्रतिवर्तन

(b) Hypothetico deductive reasoning परिकल्पना आधारित निगमनात्मक तार्किक चिंतन

(c) Abstract thinking / अमूर्त चिंतन

(d) Propositional reasoning / प्रतिज्ञापित चिंतन

Ans- a 

14 A creative child is likely to have:

एक सृजनात्मक बालक में निम्न में से कौन-से गुण मौजूद होंगे?

(i) Divergent thinking/ अपसारी चिंतन

(ii) Convergent thinking/ अभिसारी चिंतन

(iii) Ability for abstract thinking/ अमूर्त चिंतन की योग्यता

(iv) Ability for generating novel products. / नवीन आमुख उत्पादन की योग्यता

(a) (i), (ii), (iii)

(b) (i) (ii) (iv)

(c) (i) (iii) (iv)

(d) (ii) (iii) (iv)

Ans- c 

15 At which stage do children have an animistic view of the larger world and believe that the trees and plants as well as moving clouds and rolling stones can have motives and intentions?

किस स्तर पर बच्चों में अपने आस-पास की दुनिया के बारे में एक जीववादी दृष्टिकोण होता है और वे मानते हैं कि पेड़-पौधों और चलते हुए बादलों और लुढ़कते पत्थरों की मंशाएँ और इरादे हो सकते हैं?

(a) Sensori-motor stage / संवेदी चालक अवस्था

(b) Pre-operational stage / पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(c) Concrete operational stage / मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(d) Formal operational stage./अमूर्त संक्रियात्मक अवस्था

Ans- b 

Read More:-

CTET SST PAPER 2: ‘सामाजिक विज्ञान’ के सामान्य लेबल के सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं!

CTET MATH Pedagogy: परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘गणित पेडागोजी’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET 2024 Answer Key: जल्द जारी होगी आंसर-की, जाने नई अपडेट

Published

on

CTET 2024 Answer Key Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद, अब उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नवीनतम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अनुसार उत्तर कुंजी का जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी तक सीबीएसई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

आंसर-की को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां से उम्मीदवार अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET 2024: शिकायतों के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियाँ

जिन उम्मीदवारों ने CTET परीक्षा में भाग लिया है, वे आंसर-की डाउनलोड करके अपने उत्तरों की मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि किसी उत्तर से संतुष्टि नहीं होती है, तो अभ्यर्थी उस पर निर्धारित तिथियों में ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएँगें। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

आपकी द्वारा दर्ज की गई आपत्ति का समाधान सीबीएससी द्वारा गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा होगा। यदि आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपको उसके लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

CTET Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की

Step:1 CBSE CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा

Step:2 अब वेबसाइट पर दिखाई दे रहे CTET Answer Key 2024 विकल्प पर क्लिक करें।

Step:3 अब आपको एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके लॉगिन करना होगा इसके बाद Asnswer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Continue Reading

CTET & Teaching

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024: ‘घर और आवास’ से जुड़े ये सवाल परीक्षा में दिलायेंगे 2 से 3 अंक, अभी पढ़ें

Published

on

Home and Shelter Based MCQ For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत घर और आवास से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इस टॉपिक से एक से दो अंकों के प्रश्न हमेशा से परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं। लिहाजा आगामी सीटेट परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नीचे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करें ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

पर्यावरण के अंतर्गत घर और आवाज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—Home and Shelter Based Important MCQ For CTET Exam 2024

Q.1 कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है | / A bird builds its nest at the top of the tree. It can be a bird.

(a) शकरखोरा / sugar cane

(b) कलचिडी / Kalchidi

(c) कौआ /Crow

(d) फाखता /

Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्षी कैक्टस पोधे के कॉटों के बीच अपना घोंसला बनाता है ?

(a) फाख्ता

(b) शकरखोरा

(c) बया

(d) कलचिडी

Q.3 ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर में मिट्टी के घरों की दीवारों और फर्श को लीपा जाना हैं उन्हें

(a) फर्श को प्रकृतिक रंग देने के लिए

(b) कीड़ो को दूर रखने के लिए

(c) चिकना और माफ बनाने के लिए

(d) खुरदरा बनाकर घर्षण बढाने के लिए

Q.4 निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खीयाँ की भाँती कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है ? / Which of the following insects does not live together in a colony (colony) like bees?

(a) तेतैया दर्श

(b) चिंटी

(c) दीमक

(d) मकड़ी

Q.5 कुत्ता मछली का आवास है

(a) नदी

(b) तालाव

(c) झील

(d) समुद्र 

Q.6 निम्नलिखित में से लेह और लद्दाख के मकानों की विशेषताएँ चुनिए/Select the characteristics of the houses in Leh and Ladakh from the following.

1. पेड़ के टनों से बनी लकड़ी की ढालू छतें / sloping wood roofs made of tree tones

2. निचली मंजिल में कोई खिडकी नहीं/ no windows in the lower floor

3. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी दीवारें/ stone, clay and lime walls

4. लकड़ी के फर्श wooden floor

(a) 3,4,1

(b) 1,2,4

(c) 1,2,3

(d) 2, 3, 4

Q.7 नीचे दिया गया पैराग्राफ पढिए, जिसे गाँव के एक छात्र ने अपने घर के विषय में लिखा है / Read the following paragraph, written by a student of the village about his house

“में गाँव से आया है। हमारे गाँव में अत्यधिक वर्षा होती है। इसलिए हमारे घर धरती से लगभग 10 से 12 फुट (3 से 3.5 मी) ऊंचे बने होते हैं। इन्हें मजबूत बांस के खम्भों पर बनाया जाता हैं। ये घर अन्दर से भी लकड़ी के बने होते हैं।” यह गाँव होना चाहिए

(a) आंध्र प्रदेश में

(b) असोम में

(c) तमिलनाडु में

(d) उत्तराखंड में

Q.8 एस्किमो अपने घर ‘इग्लू’ का निर्माण बर्फ से करते है। इसका क्या कारण है ? / The Eskimos build their home ‘Igloo’ out of ice. What is the reason for this?

(a) बर्फ ठंडी हवा और पानी को अन्दर नहीं आने देता / Ice does not allow cold air and water to enter

(b) बर्फ की दीवारों के बीच मौजूद हवा अन्दर की गर्मी को बाहर जाने से रोकती है / The air between the walls of ice prevents the internal heat from going out.

(c) वर्फ मुक्त में मिलती है, अन्य सामग्री की कीमत अधिक होगी / Comes in ice free other ingredients will cost more

(d) ध्रुवीय क्षेत्रों में केवल बर्फ की उपलब्ध है || Only ice is available in the polar regions.

Q.9 ग्रामीण क्षेत्र के मकानों के ढाँचे वहाँ की जलवायु (मौसम) की स्थिति से सम्बन्धित होते हैं। एक गाँव के मकानों के लक्षण नीचे दिए गए हैं / The structure of the houses in the rural area is related to the climate (weather) condition there. Characteristics of houses in a village are given Delow

1. मकान मजबूत बांस के खम्भों पर बने होते हैं

2. अन्दर से भी मकान लकड़ी से ही बने होते हैं

3. मकान जमीन से लगभग 3 मी से 3.5 मी ऊँचाई पर बने होते हैं मकानों की छते ढालू होती हैं।

यदि इस गाँव में भारी वर्षा होती है, तो यह गाँव किस राज्य में होना चाहिए ?

(a) असोम

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) बिहार

Q.10 घरों के नीचे दी गई विशिष्टताओं पर विचार कीजिए

A. निचली मंजील में कोई खिड़की नहीं । B. पेड़ के तनों की लकड़ी बनी ढालू छतें |

C. पत्थर के खम्भों पर जमीन से लगभग 10 – 12 ऊँचाई पर बने घर ।

D. पत्थर, गारा और चूने से बनी मोटी दीवारें

E. लकड़ी के फर्श ।

लेह और लद्दाख के घरों में ऊपर दी गई कौन-कौन विशिष्टाएँ पाई जा सकती हैं ?

(a) B. C. D

(b) C. D. A

(c) A, D, E

(d) A, B, C

Q.11 निम्नलिखित का अध्ययन कीजिए।

कौआ पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। इस घोंसले को बनाने में के प्रकार क चीजे, यहाँ तक की लड़की की शाखाएं और लोहे के तार भी होते हैं। एक चालाक पक्षी भी है ज अपना घोंसला नहीं बनाता और कीए के घोंसले में अंडे दे देता है। वेचारा कौआ अपने अण्डों के साथ इन अण्डों को भी देता है। The crow builds its nest on the top of the tree. There are types of things to make this nest, even the chick branches and iron wire. There is also a clever bird that does not build its nest and lays eggs in the crow’s nest. Poor crow gives his eggs along with his eggs.

यह पक्षी कोन सा है?

(a) कलचिडी

(b) बसंत गौरी

(c) कोयल

(d) शकरखोरा

Q.12 निम्नलिखित में से कौन-सी सामग्री घर बनाने में काम नहीं आती है ? Which of the following materials does not work in home construction?

(a) सीमेंट

(b) लोहा

(c) पत्थर

(d) स्कूटर

Q.13 बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: हैं

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा

(b) गुफा, बिल एवं पेड़

(c) पेड़, गुफा एवं बिल

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा |

Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा पक्ष स्वयं के नीड़ का निर्माण नहीं करता है ? Which of the following sides does not form its own needle?

(a) कौआ/crow

(b) कोयल

(c) गौरया  / sparrow

(d) बुलबुल 

Q.15 ग्रामीण में गोबर का प्रयोग झोपड़ी की दीवारों एवं फर्श को लीपने के लिए किया जाता है, जिससे / In rural, cow dung is used to plunge the walls and floors of the hut,

(a) वे चिकनी रहें / they be smooth

(b) घर्षण हेतु खुरदरी हो जाएँ / become rough for friction

(c) दीवारों एवं फर्श का प्राकृतिक रंग हो/ the natural color of the walls and floor

(d) कीट दूर रहें / keep insects away

Read More:-

CTET JAN 2024: लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत से सीटेट एग्जाम में बनने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2024: सीडीपी से सीटेट परीक्षा में हर बार आने वाले सवाल, इन्हें आगामी परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें

Continue Reading

CTET & Teaching

CTET 2024: ‘RTE Act 2009’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

MCQ on RTE Act 2009 For CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वालीसीटेट परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केदो पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। बता दे कीइस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। जनवरी माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि हर वर्ष परीक्षा में पूछे जाते रहे हैं , लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए। जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—RET Act 2009 Important MCQ Questions For CTET Exam

1.  RTE 2009 की किस धारा के अनुसार सरकारी विद्यालयों में कुल स्वीकृत पदों में से 20% से अधिक खाली नहीं होंगे?According to which section of RTE-2009, not more than 20% of the sanctioned posts in government schools will be vacant?

(a) धारा-26

(b) धारा-27

(c) धारा-28 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

2. यदि किसी विद्यालय में 151 विद्यार्थी है, तो प्रधानाध्यापक सहित अध्यापकों की संख्या कितनी होगी ?/ If there are 151 students in a school, then what will be the number of teachers including the headmaster?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

Ans- c 

3. RTE 2009 की किस धारा में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमिकीकरण करने पर बल दिया गया है?/ In which section of RTE-2009 emphasis has been laid on universalization of primary education?

(a) धारा-4

(b) धारा-10

(c) धारा-14

(d) धारा-18

Ans- a 

4. भारत में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की माँग सर्वप्रथम किसने की?/ Who first demanded free and compulsory education in India? 

(a) महात्मा गाँधी

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans- d 

5. RTE 2009 कब लागू किया गया-/ When RTE – 2009 was implemented –

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2010

(c) 1 अप्रैल, 2012

(d) 1 अप्रैल, 2016 

Ans- b

6. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू नहीं होता / Right to Education Act 2009 does not apply

(a) निःशक्त बच्चे

(b) आयु वर्ग के बच्चे

(c) 14-18 वर्ष के आयु के बच्चे

(d) बच्चों की नियमित उपस्थिति

Ans- c 

7. RTE-2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?/ In RTE-2009 a teacher has to fulfil which of the following responsibilities?

(a) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा

(b) पाठ्यक्रम का संचालन पूरा करना होगा

(c) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा

(d) इनमें से सभी

Ans- d 

8. नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का बालकों का अधिकार, 2009 के अन्तर्गत, | किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य के लिये नहीं लगाया जा सकता?/ Under the Right of Children to Free and Compulsory Education, 2009, no teacher can be employed for which of the following work? 

(a) दस वर्ष पश्चात होने वाली जनगणना में

(b) आपदा राहत कार्य में

(c) चुनाव सम्बन्धी कार्य में 

(d) पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Ans- d 

9. इनमें से कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि धर्म और भाषा के आधार पर आधारित अल्पसंख्यक अपने अनुसार शिक्षा संस्थानों को स्थापित कर चला सकते हैं?/ Which of the following Article states that minorities based on religion and language can establish and run educational institutions of their own accord?

(a) अनुच्छेद 29 (1)

(b) अनुच्छेद 29 (2)

(c) अनुच्छेद 30(1) 

(d) अनुच्छेद 30 (2)

Ans- c 

10. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009′ में ‘अनिवार्य’ शब्द का अर्थ है-/ The word ‘compulsory’ in ‘Right to Free and Compulsory Education 2009 means-

(a) केंद्र सरकार दाखिले, उपस्थिति और प्रारम्भिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(b) उचित सरकारें दाखिले, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा की पूर्णता को सुनिश्चित करेगी

(c) दण्डात्मक कार्य से बचने के लिए अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों पर अनिवार्य रूप से जोर डाला गया है।

(d) अनिवार्य शिक्षा सतत् परीक्षण के माध्यम से प्रदान की जाएगी

Ans- d 

11. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ना चाहिए-/According to the Right to Education Act, 2009, children with special needs should read-

(a) व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों में जो उन्हें जीवन कौशल सिखाये

(b) घर पर माता-पिता और देखभाल करने वालों के साथ जो उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएँ

(c) खासतौर पर उन्हीं के लिए बनाए गए विशेष विद्यालयों में

(d) समावेशी शिक्षा व्यवस्था में इस प्रावधान के साथ कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके

Ans- d 

12. . भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि: शुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?/ In which article of the Indian Constitution, the right to free and compulsory education has been included for the children in the age group of 6-14 years?

(a) अनुच्छेद 26

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 45 

(d) अनुच्छेद 21A

Ans- d 

13. बच्चों के लिए नि: शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के लिए लागू है-/ The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 is applicable to-

(a) 6-14 वर्ष

(b) 7-13 वर्ष

(c) 5- 11 वर्ष

(d) 6-12 वर्ष

Ans- a 

14. निम्नाकिंत में से कौन-सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है ?/ Which of the following is not correct with reference to the Right to Education Act 2009?

(a) इसका भाग (धारा)- 17 बच्चों की दण्ड से रक्षा करता है।

(b) इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।

(c) इसके भाग- 21 में विद्यालय प्रबन्धन समिति का प्रावधान है।

(d) इसका भाग. 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषेध करना है।

Ans-  b 

15. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 को लागू करना क्यों आवश्यक था-/ Why was it necessary to implement the Right to Education Act, 2009-

(a) क्योंकि भारतीय की धारा 45 बालकों की शिक्षा के उद्देश्य को पूरा नहीं करती थी।

(b) बालकों को दिये गये मूल अधिकार के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संरचना उपलब्ध कराने हेतु।

(c) बालकों की शिक्षा को संविधान में मूल अधिकार बनाने के लिये।

(d) क्योंकि राज्य के लिये नीति निर्देशक तत्व निर्देश थे, उन्हें लागू नहीं किया जा सकता था।

Ans- b

Read More:- 

CTET 2024: पर्यावरण शिक्षण के बेहद रोचक सवाल जो, CTET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं एक नजर जरूर डालें

CTET 2024: सीडीपी के इन सवालों को हल कर, जाने! सीटेट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेवल

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

Trending