Connect with us

REET 2022

REET EVS Level 1: वन्य जीव अभ्यारण एंव अंतरिक्ष यात्री से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें!

Published

on

REET EVS MCQ on Wildlife Sanctuary

REET EVS MCQ on Wildlife Sanctuary: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है, जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक वन्य जीव अभ्यारण, सौर मंडल एवं अंतरिक्ष यात्रियों से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लें।

राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न—Environment Important Questions For REET Exam 2022

1.राजस्थान में धौंक वन सर्वाधिक किन जिलों में पाया जाता है? 

(a) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जालौर 

(b) जयपुर, दौसा, अजमेर 

(c) बीकानेर, उदयपुर, बाड़मेर 

(d) बूंदी, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर

Ans- d

2.राष्ट्रीय मरू उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) चीता

(b) गोडावण

(c) कुरंजा

(d) सारस

Ans- b

3.आकलवुड फांसिल्स पार्क किसका भाग है?

(a) सरिस्का अभ्यारण्य

(b) राष्ट्रीय मरू उद्यान

(c) जयसमंद अभ्यारण्य 

(d) फुलवारी की नाल

Ans- b

4.’वन्य जीव’ को समवर्ती सूची का विषय कब बनाया गया?

(a) 1996

(b) 1985

(c) 1976

(d) 1945

Ans- c

5.वह अभ्यारण्य जिससे मानसी-वाकल नदी गुजरती है?

(a) कैलादेवी अभ्यारण्य

(b) फुलवारी का नाल अभ्यारण्य

(c) केसरबाग अभ्यारण्य 

(d) नाहरगढ़ अभ्यारण्य

Ans- b

6.’हीरामन तोता निम्न में से किस उद्यान में देखा जा सकता है?

(a) राष्ट्रीय मरू उद्यान

(b) रणथम्भौर अभ्यारण्य

(c) केवलादेव उद्यान

(d) मुकुन्दरा हिल्स

Ans- d

7.सुमेलित कीजिए:-

      अभ्यारण्य                              जीव

A. केवलादेव अभ्यारण्य               1. बाघ

B. रणथम्भौर अभ्यारण्य               2. पक्षी 

C. तालछापर अभ्यारण्य               3. उडन गिलहरी

D. सीतामाता अभ्यारण्य               4. कृष्ण मृग

कूट    A  B  C  D

(a)     2  1   4  3

(b)     1  2   3  4

(c)     3  2   4  1

(d)     4  2   3  1

Ans- a

8.भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 को राजस्थान में किस वर्ष लागू किया गया?

(a) 1972

(b) 1973

(c) 1974

(d) 1975

Ans- b

9.राजस्थान का पहला ‘बीयर रेस्क्यू सेंटर’ कहां है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Ans-  b

10.सुमेलित कीजिए अभ्यारण्य

      अभ्यारण्य                       जिला

A. तालछापर अभ्यारण्य         1. भरतपुर

B. बान्ध बारेठा                     2. जैसलमेर

C. फुलवारी की नाल             3. उदयपुर

D. राष्ट्रीय मरू उद्यान            4. चूरु

कूट      A  B  C  D

(a)      1   2   3   4

(b)      4   1   3   2

(c)      2   3   1   4

(d)      3   1   2   4 

Ans- b

11.भारत की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला किस अंतरिक्ष संस्था से जुड़ी थी?

(a) नासा

(b) इसरो

(c) कोरिया स्वेस एजेंसी 

(d) यूरोपीय स्पेस एजेंसी

Ans- a

12.गगनयान को लॉन्च करने के लिए किस लॉन्च व्हीकल का प्रयोग किया गया?

(a) PSLV MK-3

(b) GSLV MK-3

(c) GSLV MK-5

(d) PSLV MK-5

Ans- b

13.भारत का प्रथम मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम ‘गगनयान’ है इससे पहले कितने देशों द्वारा ऐसा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 3

Ans- d

14.अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा द्वारा अंतरिक्ष में किए गए प्रयोग का नाम क्या था?

(a) ऑर्बिटल टेस्ट 

(b) सोलर रेडिएशन टेस्ट

(c) ग्रेविटी टेस्ट

(d) सिलिकम फ्यूजिंग टेस्ट

Ans- d

15.अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स द्वारा अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा में किस अंतरिक्ष यान का प्रयोग किया गया? 

(a) स्पेस शटल डिस्कवरी 116 

(b) स्पेस शटल कोलंबिया 107

(c) स्पेस शटल डिस्कवरी 117 

(d) स्पेस शटल कोलंबिया 93

Ans- a

Read More:-

REET EVS Level 1: रीट परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ें ‘पर्यावरण’ के यह प्रश्न

REET EVS Level 1: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामाजिक बुराइयों’ पर आधारित एक से दो सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है

Published

on

By

CTET Hindi Pedagogy Practice MCQ

Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर  27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है

 सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है.  जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.

हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions

Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि

(a) आत्मा की आवाज है।

(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।

(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?

(a) जिज्ञासा

(b) अभ्यास

(c) अनुकरण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (a)

Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?

 (a)क्षेत्र विशेष की भाषा 

 (b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द

(c) परिजनों की भाषा

(d) वातावरण की भाषा 

Ans :- (b)

Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है

(a) अनुच्छेद 21A में

(b) अनुच्छेद 443 में

(c) अनुच्छेद 334 में

(d) अनुच्छेद 343 में

Ans :- (d)

Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?

(a) भाषा का गतिशील होना

(b) भाषा का व्यवहारिक होना

(c) भाषा बिम्ब का बनना

(d) भाषा का उपयोगी होना

Ans :- ©

Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम

कहलाती है?

(a) अनुकरण विधि

(b)व्यतिरेकी विधि

(c) व्याकरण अनुवाद विधि

(d)  ध्वन्यात्मक विधि

Ans :- (a)

Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।

(a) भाषा-संसर्ग उपागम

(b) व्यतिरेकी उपागम

(c) ध्वन्यात्मक उपागम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ©

Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?

(a) लक्ष्य प्राप्ति में

(b) उद्देश्य प्राप्ति में

(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में

(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में

Ans :- (b)

Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?

(a) भाषा व्यवहार में

(b) भाषा स्थायित्व में

(c) भाषा विकास में

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।

(a) जीन पियाजे

(b) नोम चोम्स्की

(c) वायगोस्टकी

(d) बर्नाड शॉ

Ans :- (b)

Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?

(a) श्रवण कौशल

(b) वाचन कौशल

(c) पठन कौशल

(d) उच्चारण कौशल

Ans :- (d)

Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?

(a) पेस्टोलॉजी विधि

(b) जेकोटॉट विधि

(c) डाल्टन विधि

(d) मांटेसरी विधि।

Ans :- (b)

Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?

(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर

(b) भाषा के व्याकरण पर 

 (c) बालक की परिपक्वता पर

(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।

Ans :- (d)

Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?

(a) प्रो. येटस, मद्रास

(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर

(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता

(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।

Ans :- (a)

Read More:-

CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

By

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।

कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावितRajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam

Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) झालावाड़

Ans:- (d)

Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?

(a) चरी नृत्य

(b) कालबेलिया नृत्य

(c) भवाई नृत्य

(d) तेरहताली नृत्य

Ans:- (a)

Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) झालावाड़

Ans:- ©

Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?

(a) डांग नृत्य 

(b) ढोल नृत्य

(c) नाहर नृत्य

(d) घुड़ला नृत्य

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-

(a) झेला नृत्य – सहरिया

(b) रतवई नृत्य मेव

(c) चरवा नृत्य – माली

(d) मछली नृत्य – कंजर

Ans:- (d)

Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?

(a) सीकर, खण्डेला

(b) दौसा, लालसोट

(c) करौली, भरतपुर

(d) कुचामन, नागौर

Ans:- (d)

Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?

(a)फड़

(b)ख्याल

(c) दंगल

(d) रम्मत

Ans:- (b)

Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?

(a) जयपुर

(b) जालोर

(c) भरतपुर

(d) टोंक

Ans:- (d)

Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?

(a) रम्मत

(b) भवाई

(c) चारपैंत

(d) लीलाएँ

Ans:- (b)

Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है

(a) पंछिड़ा गीत

(b) झोरावा गीत

(c) तेजा गीत

(d) लावणी गीत

Ans:- ©

Read More:-

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

By

REET Mains Exam

Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?

(a) सवाई माधोपुर

(b) धौलपुर

(c) बूंदी

(d) जोधपुर

Ans:- (b)

Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?

(a) नाना साहब

(b) रानी लक्ष्मी बाई

(c) बहादुर शाह जफर

(d) लियाकत अली

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) मेवाती बोली- अलवर

(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली

(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर

(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर

Ans:- (d)

Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?

(a) तेजल बाई

(b) सहजो बाई

(c) राजल बाई

(d) ईशु बाई

Ans:- ©

Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?

(a) सांभर

(b) जयपुर

(c) बडौदा

(d) अहमदाबाद

Ans:- (d)

Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?

(a) दलपत विजय

(b) नल्लसिंह भाट

(c) नरपति नाल्ह

(d) सांरंगधर / जोधराज

Ans:- (a)

Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?

(a) बनास

(b) कोठारी

(c) चम्बल

(d) बाणगंगा

Ans:- ©

Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?

(a) बाणगंगा

(b) कोठारी 

(c) मेज

(d) खारी

Ans:- (a)

Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंभीरी

(b) बेड़च

(c) मथाई

(d) माही

Ans:- ©

Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?

(a) राणा सांगा

(b) मोकल

(c) राणा लाखा

(d) राणा कुम्भा

Ans:- (c)

Read More:-

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Continue Reading

Trending