Connect with us

UPTET

UPTET 2021 EVS Score Booster MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व EVS के इन सवालों को, एक बार जरुर पढ़े

Published

on

UPTET EVS Model Test Paper: यूपीटीईटी याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, का आयोजन 23 जनवरी 2022 किया जाएगा यह परीक्षा सीएम के निर्देशानुसार सभी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. जिसमें 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के आयोजन में  केवल 4 दिन का समय ही शेष बचा हुआ है, ऐसे में अंतिम दिनों में की हुई तैयारी बेहद फायदेमंद होती है. इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आपको रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के 15 संभावित सवाल अभी पढ़े— UPTET Exam 2021 EVS Model Test Paper

Q.1 इकोलॉजी पारिस्थितिकी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

(a) टेन्सले

(b) अर्नेस्ट हेकल

(c) लिंडेमान

(d) ल्यूवेन हॉक

Ans- (b)

Q.2 निम्न में से कौन सा इको सिस्टम मानव निर्मित है ?

(a) समुद्र

(b) नदी

(c) बगीचा

(d) वन

Ans- (c)

Q.3 असत्य कथन को पहचानिए –

(a) हरे पेड़ पौधे उत्पादक होते हैं

(b) यह परपोषी होते हैं

(c) यह वातावरण से CO2 लेकर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं

(d) शैवाल और कवक का सहजीवन लाईकन है

Ans- (b)

Q.4 निम्न में से कौन मृतोपजीवी होते हैं ?

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q.5 ऊर्जा का पिरामिड सदैव कैसा होता है ?

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.6 निम्न में से किस क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है

(a) श्वेत क्रांति

(b) इंद्रधनुष क्रांति

(c) अमृत क्रांति

(d) हरित क्रांति

Ans- (a)

Q.7 भारत में कुल कितने तप्त स्थल (Hot spot) है ?

(a) 1

(b) 3

(c) 4

(d) 36

Ans- (4)

Q.8 वर्षा की मात्रा निर्भर करती है ?

(a) हवा के दबाव पर

(b) वायुमंडल की नमी पर

(c) जल चक्र पर

(d) तापक्रम पर

Ans- (b)

Q.9 cop – 26 का आयोजन कहां पर किया गया है-

(a) मैड्रिड

(b) ग्लासगो

(c) वॉन

(d) बर्लिन

Ans- (b)

Q.10 चंदन के वन सामान्यत: कहां पाए जाते हैं –

(a) हिमालई क्षेत्र

(b) गंगा का  गंगा का डेल्टाई क्षेत्र क्षेत्र

(c) दक्षिणी भारत का शुष्क भाग

(d) महाराष्ट्र

Ans- (c)

Q.11 वर्तमान समय में कौन सी वन नीति प्रभावित है

(a) वन नीति 1894

(b) वन नीति 1952

(c) वन नीति 1988

(d) वन नीति 2018

Ans- (d)

Q.12 दमघोटू गैस के नाम से जाना जाता है ?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(d) ओजोन

Ans- (a)

Q.13 1903 में भारत वर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई –

(a) प्रतापगढ़ में

(b) प्रतापपुर में

(c) मवाना में

(d) बलरामपुर में

Ans- (b)

Q.14 निम्न में से कौन सा एक सत्य फल नहीं है ?

(a) खजूर

(b) अंगूर

(c) सेब

(d) आम

Ans- (c)

Q.15 विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहां है ?

(a) सिडनी

(b) जेनेवा

(c) टोक्यो

(d) रोम

Ans- (b)

यह भी पढ़ें……..

संस्कृत व्याकरण ‘प्रत्यय’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here

हिंदी साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी- Hindi literature Objective Questions Click Here

यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन (UPTET EVS Model Test Paper) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

UPTET

UPTET 2023 Notification: यूपीटेट परीक्षा की अधिसूचना जल्द होगी जारी, सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव- पढ़ें पूरी खबर!

Published

on

By

UPTET Result 2021 Date Update

UPTET Notification Latest Update: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों शिक्षक परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी यूपी टेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, अंतिम बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.

कब जारी होगी यूपी टेट अधिसूचना?

लंबे समय से यूपी टेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जोश जागरण मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपी टेट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं तथा मई के अंतिम सप्ताह तक यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है. हालांकि इस संबंध में “उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग” की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. 

शिक्षक बनने के लिए जरूरी है यूपी टेट सर्टिफिकेट

दरअसल उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. यूपी टेट परीक्षा में 2 लेवल के पेपर लिए जाते हैं ऐसे परीक्षार्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल-2 परीक्षा पास करनी होती है. हालांकि प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए सीटेट सर्टिफिकेट धारी भी आवेदन के पात्र होते हैं.

यूपीटेट सर्टिफिकेट को लेकर होगा बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट को लेकर नई खबरें सामने आई हैं. नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक नए गठित किए गए आयोग द्वारा यूपी टेट सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर नए बदलाव यह जा सकते हैं. सभी नए बदलावों के बारे में जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक  पब्लिक नोटिस के माध्यम से जल्द दी जाएगी. 

नया आयोग लेगा परीक्षा

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नए गठित किए गए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नये आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके संबंध में नवीनतम जानकारी जल्द ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएंगी.

Read More:

Continue Reading

UPTET

UPTET Final Answer key 2021 Out: लंबे इंतज़ार के बाद जारी हुई यूपीटीईटी फ़ाइनल आन्सर की, कल जारी होगा रिज़ल्ट

Published

on

By

UPTET Final Answer Key Download 2021-22: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपने उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही इस आर्टिकल के अंत में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप सीधे उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था जिसकी प्रोविजनल आंसर की 27 जनवरी को जारी की गई थी तथा अभ्यर्थियों को 1 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था अब UPBEB द्वारा 7 अप्रेल को फाइनल आंसर की जारी की है.

कल जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा परिणाम- UPTET Result 2021 Date

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की फाइनल आंसर-की आज यानी 7 अप्रैल को जारी कर दी गई है इसके साथ ही UPBEB द्वारा कल 8 अप्रैल को यूपीटीईटी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगा. शासन की ओर से अनुमति मिल जाने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी ऑफिस में रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली है तथा कल 18 लाख अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें यूपीटीईटी फाइनल आंसर-की How to Download UPTET Final Answer Key

Step-1 सबसे पहले यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं

Step-2 होम पेज पर दिए गए यूपीटीईटी फाइनल आंसर की विकल्प पर क्लिक करें

Step-3 फाइनल आंसर की नई विंडो में ओपन होगी इसे डाउनलोड कर ले तथा प्रिंट आउट ले ले

ये भी पढ़ें-

CTET July 2022 Notification: जाने कब होगी अगली सीटेट परीक्षा, क्या है नई अपडेट?

SUPER TET 2022 Paryavaran Model Test: 17 हजार से अधिक पदों पर शीघ्र होगी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल

Continue Reading

UPTET

UPTET Result 2022: 18 लाख उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, किसी भी समय आ सकता है रिज़ल्ट

Published

on

By

UPTET 2022 Result Date Update: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. नवीनतम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा बोर्ड द्वारा इसी सप्ताह अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा शुरू से ही विवादों में घिरी रही है यह परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी, परंतु पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था जिसे लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी को आयोजित किया गया था. बोर्ड द्वारा 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है जिस पर अभ्यर्थियों ने 1 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज की है अब खबर है कि बोर्ड द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी- UPTET 2022 Result

यूपीटीईटी फाइनल आंसर की- UPTET Final Answer Key

बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 27 जनवरी को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी जिस पर 1 फरवरी तक अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी के प्रश्नों पर तकरीबन 3000 आपत्तियां बोर्ड को प्राप्त हुई है, जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 54 प्रश्नों जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 44 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गई है।

UPTET Cut Off Marks- कितना रह सकता है यूपीटीईटी कटऑफ 2022

यूपीटेट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक बोर्ड द्वारा निर्धारित कट ऑफ मार्क्स लाने होते हैं. बोर्ड ने यूपी टेट परीक्षा में कैटिगरी वाइज कट ऑफ अंक निर्धारित किए हैं जिसमें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को 60% अंक लाने होते हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग तथा SC-ST श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाने होते हैं बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा में 2 पेपर लिए गए थे जिसमें प्राथमिक स्तर हेतु level-1 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर हेतु लेवल 2 परीक्षा आयोजित की गई थी दोनों पेपर में 150 अंक के 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे.

CategoryQualifying Marks/Cut Off Marks
General60%90
Other Backward Classes (OBC)55%82.5
Scheduled Caste (SC)55%82.5
Scheduled Tribe (ST)55%82.5

UPTET में पास हुए अभ्यर्थी, 17 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में कर सकेंगे आवेदन

इस साल उत्तर प्रदेश में 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापक को की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा आयोजित की जानी है इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को टीचिंग डिग्री डिप्लोमा के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास करना आवश्यक है हालांकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा में आवेदन कर पाएंगे . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपरहिट परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है तथा सुपर टेट परीक्षा मई जून माह में आयोजित की जा सकती है.

Read More:

MP Samvida varg 3 Bal Vikas: MPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो ‘बाल विकास’ पर आधारित इन सवाल को जरूर पढ़ ले!

MP Samvida Varg 3: ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के ऐसे प्रश्न जो MPTET की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें

Continue Reading

Trending