UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET GK /GS: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे ‘जीके और जीएस’ से जुड़े यह 15 सवाल अभी पढ़ें
GK and GS Important Questions For UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप वी व सी की भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा ( UP PET) मे सफलता अर्जित करना आवश्यक है । यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा अक्टूबर माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जानी है, जिसमे शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपनी अंतिम तैयारी के रूप में व्यस्त हैं, अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने जीके जीएस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के संग्रह प्रस्तुत किए हैं, इन सवालों की सहायता से अभ्यर्थी परीक्षा के लिए बेहतर परिणाम हेतु अच्छी तैयारी के साथ शामिल हो सकेंगे। इन सवालों को अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें।
बता दे कि इस परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक प्रमाणित सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसके माध्यम से वे उत्तर प्रदेश के लेवल वी व सी की परीक्षा के लिए आवेदन देने के पात्र होंगे।
उत्तर प्रदेश टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न—GK And GS Important Questions For UPSSSC PET Exam 2022
1. भारतीय सेना ने अपने किस संस्थान में जनरल विपिन रावत मेमोरियल चेयर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की घोषणा की है / The Indian Army has announced the establishment of the General Bipin Rawat Memorial Chair of Excellence in which of its institutions?
(a) रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान / Institute of Defense Studies and Analysis
(b) मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान / Manohar Parrikar Institute of Defense Studies and Analysis
(c) ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन / Observer Research Foundation
(d) द युनाइटेड सर्विस इंस्टीटूशन ऑफ इंडिया / The United Service Institution of India
Ans- d
2. ‘आलुयट्टू’ ———राज्य का एक लोक-नृत्य रूप है / ‘Aaluyattu’ is a folk-dance form from the state of ——–?
(a) केरल / Kerala
(b) हरियाणा / Haryana
(c) गोवा / Goa
(d) नागालैंड / Nagaland
Ans- d
3. ब्रह्मपुत्र नदी पर चलने वाला अब तक का सबसे लंबा मालवाहक जहाज कौन बन गया है?
Who has become the longest cargo ship ever to sail on the Brahmaputra river?
(a) MV Northern Jaguar
(b) MV MSC Valeria
(c) MV Ram Prasad Bismil
(d) MV North-East Jaguar
Ans- c
4. बाजार पूंजीकरण पर ब्लूमबर्ग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत के इक्विटी बाजार की रैंक क्या है?
According to the recent Bloomberg data on market capitalization, what is the rank of India’s equity market in terms of market capitalisation?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 1
Ans- a
5. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी / Who founded the institution called ‘Deccan Educational Society’ during the freedom struggle of India?
(a) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर / Rabindra Nath Tagore
(c) बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी / Vyomesh Chandra Banerjee
Ans- c
6. निम्नलिखित में से किस बैंक को IFR एशिया अवाईस 2021 में एशियन बैंक ऑफ द ईयर 2021 और इंडिया बॉन्ड हाउस के रूप में चुना गया / Which of the following bank has been selected as the Asian Bank of the Year 2021 and India Bond House at the IFR Asia Awards 2021?
(a) आरबीएल बैंक / RBL Bank
(b) एक्सिस बैंक / Axis Bank
(c) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
(d) एचडीएफसी बैंक / HDFC Bank
Ans- b
7. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांगने का अधिकार प्राप्त है/ Which Article of the Constitution empowers the President to seek advice from the Supreme Court?
(a) अनुच्छेद 129 / Article 129
(b) अनुच्छेद 110 / Article 110
(c) अनुच्छेद 143 / Article 143
(d)अनुच्छेद 148 / Article 148
Ans- c
8. कौन सा द्वीप पुलिकट झील को बंगाल की खाड़ी से अलग करता है / Which island separates Pulicat Lake from the Bay of Bengal?
(a) व्हीलर द्वीप / Wheeler Island
(b) श्रीहरिकोटा / Sriharikota
(c) पंबन द्वीप / Pamban Island
(d) अमिनी द्वीप / Amini Island
Ans- b
9. भारत में सबसे पहले सफेद बाघ कहाँ देखा गया था / Where was the first white tiger sighted in India?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) रीवा / Rewa
(c) बुरहानपुर / Burhanpur
(d) भोपाल / Bhopal
Ans- b
10. कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किसने की थी /Who founded the Asiatic Society in Calcutta?
(a) कनिंघम / Cunningham
(b) जेम्स ऑगस्टस हिक्की / James Augustus Hicky
(c) एलेग्जेंडर / Alexander
(d) विलियम जोन्स / William Jones
Ans- d
11. आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए किस देश में महात्मा गांधी प्रीन ट्रायंगल का अनावरण किया गया है / In which country Mahatma Gandhi Green Triangle has been unveiled to mark the Amrit Mahotsav of Azadi?
(a) कोमोरोस / Comoros
(b) मॉरीशस / Mauritius
(c) मैडागास्कर / Madagascar
(d) मोजाम्बिक / Mozambique
Ans- c
12. 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 किस खिलाड़ी ने जीती है / Which player has won the 19th Asian 100 UP Billiards Championship 2022?
(a) आदित्य मेहता / Aditya Mehta
(b) पंकज आडवाणी / Pankaj Advani
(c) सौरव कोठारी / Saurav Kothari
(d) ध्रुव सीतवाला / Dhruv Sitwala
Ans- b
13. निम्नलिखित में कौन सा राज्य भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में नही है / Which of the following states is not in the 6th Schedule of the Indian Constitution?
(a) मेघालय / Meghalaya
(b) मणिपुर / Manipur
(c) मिजोरम / Mizoram
(d) त्रिपुरा / Tripura
Ans- b
14. पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन बने हैं / Who has become the first para-athlete to receive the Padma Bhushan award?
(a) मरियप्पन थंगावेलु / Mariyappan Thangavelu
(b) देवेन्द्र झाझड़िया / Devendra Jhajharia
(c) दीपा मलिक / Deepa Malik
(d) अवनि लेखरा / Avni Lekhara
Ans- b
15. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य बेहतर मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए कार्बन-तटस्थ खेती शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने के लिए तैयार है / Which of the following state in India is set to become the first state in the country to introduce carbon-neutral farming for better soil health?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) उत्तराखंड / Uttarakhand
(d) केरल / Kerala
Ans- d
Read More:-
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (GK and GS Important Questions For UPSSSC PET) ”सामान्य ज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें
UPSSSC PET Exam 2023
UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें
UPSSSC PET 2023 Science MCQ Test: 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षाकी तैयारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जा रहे हैं बता दे कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों बेरोजगार युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने एक बार अवश्य पढ़ ले.
PET पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें—upsssc PET exam general science MCQ test 2023
Q.1 रेशम कीट के अध्ययन को क्या कहते है ?
1. औतिकी
2. साइटोलॉजी
3. सीरोलॉजी
4. सेरीकल्चर
Ans-4
Q.2 तंत्रिका तंत्र के अध्ययन को कहा जाता है ?
1. न्यूरोलॉजी
2. नेफ्रोलॉजी
3. श्रौणिकी
4. कैरियोलॉजी
Ans-1
Q.3 आनुवांशिकी के जनक किसे कहते है ?
1. लुईश पाश्चर
2. एडवर्ड जेनर
3. कार्ल माक्स
4. ग्रेगर मेंडल
Ans-4
Q.4 रोग विज्ञान का अध्ययन कहलाता है
1. पैथोलॉजी
2. लिमनोलॉजी
3. पेलियोबोटनी
4. ओलीरीकल्चर
Ans-1
Q.5 मधुमक्खी पालन किस शाखा से सम्बन्धित है ?
1. एपीकल्चर
2. हिस्टोलॉजी
3. फाइकोलॉजी
4. डेन्ड्रोलॉजी
Ans-1
Q.6 पुष्प विज्ञान की शाखा है?
1. एन्थोलॉजी
2. पोमोलॉजी
3. पेडोलॉजी
4. सूक्ष्मजैविकी
Ans-1
Q.7 किसी पौधे के किस भाग में मेसोफाइल कोशिकाएं (mesophyll cells) पाई जाती हैं?
1. पत्ती
2. बीज
3. तना
4. जड़
Ans-1
Q.8 थायमिन की कमी से ……. होता है।
1. स्कर्वी
2. पेलाग्रा
3. रिकेट्स
4. बेरीबेरी
Ans-4
Q.9 ‘ल्यूकोपेनिया’……… हैं।
1. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी
2. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि
3. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी
4. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि
Ans-3
Q.10 अनानास एक…पौधा है।
1. समोद्भिद (mesophyte)
2. आर्द्रतोद्भिद (hygrophyte)
3. जलोद्भिद (hydrophyte)
4. मरुद्भिद(Xerophyte)
Ans-4
Q.11 स्वपोषी (ऑटोट्रॉफ़िक) जीवों की कार्बन और ऊर्जा संबंधी की प्रक्रिया द्वारा पूरी होती हैं।
1. जैव संश्लेषण
2. प्रकाशस्वपोषी
3. प्रकाश संश्लेषण
4. शीत निष्क्रिता
Ans-3
Q.12 निम्नलिखित में से वह कौन-सा विटामिन है जो जल में घुलनशील है?
1. विटामिन K
2. विटामिन C
3. विटामिन A
4. विटामिन D
Ans-2
Q.13 ……….. वह नली है जो मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है।
1. मूत्रमार्ग (Urethra)
2. मूत्र वाहिनी
3. महाधमनी
4. रंध्र- संकोचन पेशी
Ans-2
Q.14 कशाम (Flagella) बाल जैसी संरचनाएं (Hair-like Structures) हैं, जो निम्नलिखित में से किस जीव में चालन उपांगों के रूप में कार्य करते हैं?
1. विषाणु
2. जीवाणु
3. अमीबा
4. पैरामिसियम
Ans-2
Q.15 विटामिन B कॉम्प्लेक्स में कितने विटामिन्स होते हैं?
1. 5
2. 8
3. 6
4. 7
Ans-2
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
UPSSSC PET Exam 2023
UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!
UPSSSC PET GK Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगके द्वारा आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को किया जाएगा । परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षासे पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल-UPSSSC PET GK Multiple Choice Questions
1. बाजार विनियम प्रणाली आरंभ की थी?
A. इल्तुतमिश
B. बलबन
C. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
2. किसे भारत का तोता कहां जाता हैं?
A. कबीर
B. तुलसीदास
C. अमीर खुसरो
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
3. भारत में चमडे की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?
A. मुहम्मद बिन तुगलक
B. अलाउदीन खिलजी
C. इल्तुतमिश
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- A
4. ब्राह्माणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?
A. अलाउदीन खिलजी
B. फिरोजशाह तुगलक
C. इल्तुतमिश
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- B
5. किस के शासन काल में एक रूपय का सिक्का टकसालित किया गया था?
A. जहांगीर
B. शेरशाह सूरी
C. अकबर
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- B
6. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?
A. नूर बेगम
B. आफताब बेगम
C. हाजी बेगम
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
7. कलानौर में राज्यराभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?
A. पंद्रह वर्ष
B. सोलह वर्ष
C. तेरह वर्ष
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
8. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?
A. अबुल फजल
B. बदायूंनी
C. अकबर
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- B
9. किसने अकबर के जीवन पर कथा लिखी थी?
A. बदायूंनी
B. अबुल फजल
C. हाजी असलम
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- B
10. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी?
A. अशोक
B. गयासुदीन बलबन
C. अकबर
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
11.फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया?
A. जहांगीर
B. अशोक
C. अकबर
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
12. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था?
A. सेन खाना
B. इबादत खाना
C. धार्मिक खाना
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- B
13. किस मुगल शंहशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
A. शाहजहां
B. औरंजेब
C. मोहमद बिन तुगलक
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- A
14. विश्व प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस’ किस मुगल भवन में रखा गया था?
A. दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में
B. आगरा के लाल किले के दीवाने आम में
C. मुंबई के लाल किले के दीवाने आम में
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- A
15. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?
A. बीरबल
B. काले खान
C. टोडरमल
D. इनमे से कोई नहीं
Ans- C
UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET Model Test: हिंदी व्याकरण के इन सवालों से चेक करें अपनी परीक्षा की तैयारी
Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में होने जा रही है. बता दें कि पहले यह परीक्षा सितंबर माह में की जानी थी, लेकिन आयोग के द्वारा परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया . देखा जाए तो इस परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसमें 15 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी विषयों में अच्छा स्कोर करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.
इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
Hindi Grammar Top MCQ for UPSSSC PET Exam 2022
Q.2 मछली का अर्थ नही है ?
(A) मत्स्य
(B) मीन
(C) शफरी
(D) जलज
Ans- D
Q.1 मोदी दी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की है। वाक्य में कौन सा कारक है ?
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) कर्म कारक
(D) अधिकरण कारक
Ans- D
Q.4 कायर क्रूर कपूत कुचली यूँ ही मर जाते हैं। मैं कौन सा अलंकार है ?
(A) उपमा अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) यमक अलंकार
(D) अतिशयोक्ति अलंकार
Ans- B
Q.3 निम्न में स्त्रीलिंग है ?
(A) अकाल
(B) तीर
(C) होश
(D) चमक
Ans- D
Q.5 महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है ?
(A) चारणकाल
(B) आदिकाल
(C) वीरकाल
(D) बीजवपन काल
Ans- D
Q.7 निम्न में कौन सा वचन सही नही है ?
(A) संस्कृत में तीन वचन होते है।
(B) हिंदी में दो वचन होते है।
(C) हिंदी में दो लिंग होते है।
(D) संस्कृत में हिंदी की तरह दो वचन होते है
Ans- D
Q.9 ‘गुनाहों का देवता किसकी काव्य कृति है ?
(A) निराला
(B) जयशंकर
(C) हजारी प्रसाद
(D) धर्मवीर भारती
Ans- D
Q.6 स्पर्श व्यंजन वाला वर्ग कौन सा है ?
(A) य, र, त, ल
(B) य, र, ल, व
(C) श, ष, स, ह
(D) क, च, तप
Ans- D
Q.8 महाप्राण व्यंजन होता है, प्रत्येक वर्ग का ……।
(A) पहला- तीसरा
(B) दूसरा – चौथा
(C) तीसरो-पाँचवा
(D) पहला-पाँचवा
Ans- B
Q.10 निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी विकल्प व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(A) ममता, वकील, पुस्तक
(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
(D) राम, रामचरितमानस, अनुज
Ans- D
Q.15 पूजा गृह एक ……… जलने मात्र से चम चमा उठता था ?
(A) कनीनिका
(B) कंदर्प
(C) चन्दोबा
(D) कंदील
Ans- D
Q.11 निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नही है ?
(A) खटमल
(B) पिता
(C) राजा
(D) तबियत
Ans- D
Q.13 मेरी घड़ी खो गयी। इस वाक्य में किस प्रकार का कारक है ?
(A) सम्प्रदान
(B) करण
(C) अपादान
(D) सम्बन्ध
Ans- D
Q.14 ‘यहाँ कौन है ? जो मुझे नही जानता। वाक्य में किस प्रकार का सर्वनाम है।
(A) सम्बन्धवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) पुरूषवाचक
(D) निजवाचक
Ans- B
Q.12 कौन सा वर्ण ‘मूर्धन्य’ है ?
(A) घ
(B) झ
(C) ढ
(D) फ
Ans- C
Read more:
UPSSSC PET GK Questions: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों को!
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में