REET 2022
REET Exam 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ें
Child Psychology Questions For REET Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने जा रही है जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम बाल मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि परीक्षा के अंतिम दिनों में आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं यहां पर हमने बाल मनोविज्ञान के 15 संभावित सवाल आपके साथ शेयर किए हैं जो इस प्रकार हैं।
राजस्थान रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बाल मनोविज्ञान के यह प्रश्न—Child Psychology Important MCQ Question For REET Exam 2022
1.एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता। इसे कहते हैं?/ A cricket player develops his bowling skills, but it does not affect his batting skills. It’s called.
(a) विधेयात्मक प्रशिक्षण अंतरण/ Predicative Training Transfer
(b) निषेधात्मक प्रशिक्षण अंतरण/Prohibitive training transfer
(c) शून्य प्रशिक्षण अंतरण / Zero training transfer
(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these
Ans- c
2.किसने बच्चों की एक नैतिक दार्शनिक के रूप में अध्ययन करने पर सर्वाधिक बल डाला है?/Who has laid the greatest emphasis on the study of children as a moral philosopher?
(a) लारेंस कोहलबर्ग/ Lawrence Kohelberg
(b) जीन पियाजे/ Jean Piaget
(c) हेथरिंगटन/Hetherington
(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these
Ans- a
3.प्रजातिगत व्यक्तिगत विभिन्नताओं को समझने में निम्न में से क्या मददगार साबित नहीं होता?/Which of the following does not help in understanding individual species differences?
(a) मूल्य व्यवस्था/Price system
(b) शाब्दिक एवं अ-शाब्दिक सम्प्रेषण/Verbal and non-verbal communication
(c) अधिगम की प्रक्रियाएं एवं निम्न व्यवस्थाएँ/Processes of learning and following arrangements
(d) बुद्धि/ Intelligence
Ans- d
4.मनोविज्ञान की वह शाखा जिसमें भौतिक वातावरण का मानव व्यवहार पर, पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया जाता है, को कहा जाता है:/This branch of psychology in which the study of the effect of the physical environment on human behavior is called:
(a) पर्यावरणीय मनोविज्ञान / Environmental Psychology
(b) स्थितिक मनोविज्ञान/ Situational Psychology
(c) सामाजिक संपर्क/Social interaction
(d) पारिस्थितिक तनाव निर्धारण/ Ecological stress determination
Ans- a
5…..वह है जो अधिक खुला, मिलनसार, उद्यमशील, हंसमुख और काफी आत्मविश्वास वाला है।/ ….is the one who is more open, friendly, enterprising, cheerful and quite confident.
(a) अंतर्मुखी/ Introvert
(b) अंतर्मुखी – बहिर्मुखी/introvert-extrovert
(c) बहिर्मुखी/Extrovert
(d) उभयमुखी/Ambivert
Ans- c
6. 25 वर्षीय लड़का जिसकी मानसिक आयु 16 वर्ष है, का आई. क्यू (IQ) होगा/ The IQ of a 25 year old boy whose mental age is 16 will be
(a) 64
(b) 75
(c) 80
(d) 100
Ans- a
7……… ने पहली बार ‘भावनात्मक बुद्धि’ परिभाषित की थी |/……….. for the first time defined ’emotional intelligence’ by
(a) गार्डनर और स्टर्नबर्ग/Gardner and Sternberg
(b) डैनियल गोलमैन/ Daniel Goleman
(c) डेना जोहर/ Dena Johar
(d) पीटर सेलोवी और जॉन मेयर/ Peter Salovi and John Mayer
Ans- d
8.ऐसा व्यक्ति जिसे अपने स्वयं के आक्रामक आवेगों का ज्ञान नहीं है, दूसरों को आक्रामक बताकर कलंकित करता है, उपयोग कर रहा होता है -/ A person who is not aware of his own aggressive impulses, stigmatizes others as aggressive, is using –
(a) विस्थापन का / Displacement
(b) प्रक्षेपण का /Projection
(c) विघटन का/ Dissolution
(d) स्थानांतरण का/Transfer
Ans- b
9.मानसिक रोगों का पहला वर्गीकरण तंत्र किसके द्वारा तैयार किया गया?/ Who prepared the first classification system of mental diseases?
(a) फिलिप्प पिनेल/ Philipp Pinel
(b) इमिल क्रेपलिन/Emil Kreplin
(c) जीन मार्टिन शार्को/ Jean-Martin Sharko
(d) सिगमंड फ्रायड/ Sigmund Freud
Ans- b
10.LAD का संबंध किस मनोवैज्ञानिक से है?/ To which psychologist is LAD related?
(a) लेननवर्ग /Lennonberg
(b) डेनजिन/ Denjin
(c) चौमस्की/ Chomsky
(d) स्किनर/ Skinner
Ans- c
11.संवेग की उत्पत्ति में सबसे स्पष्ट भूमिका किसकी होती है?/ What is the most obvious role in the generation of momentum?
(a) थैलेमस/Thalamus
(b) हाइपोथैलेमस/Hypothalamus
(c) ररेटिकुलर एक्टिवेटिंग तंत्र/ Reticular activating system
(d) मेडुला/ Medulla
Ans- b
12.एक शिक्षिका का भावनात्मक बुद्धि लब्धांक उच्च है। इसका तात्पर्य है कि/ A teacher’s emotional intelligence score is high. This means that
(a) वह उच्च बुद्धि वाली है।/She is of high intelligence
(b) वह उच्च अनुशासनप्रिय है।/ She is highly disciplined.
(c) वह हास-परिहास करने वाली है। / She is a humourous.
(d) वह संतुलित व्यवहार रखती है।/ She has a balanced behavior.
Ans- d
13.एक विकलांग बालक अत्यिधक परिश्रम करके कक्षा में प्रथम आने का प्रयास करता है। यह किस प्रतिरक्षक प्रणाली में रखेंगे?/ A handicapped boy tries his best to come first in the class. In which immune system will it be placed?
(a) पुष्टिकरण /Confirmation
(b) प्रक्षेपण/ Projection
(c) प्रतिगमन/ Regression
(d) क्षतिपूर्ति/Compensation
Ans- d
14.एक व्यवस्थित विज्ञान जो स्वयं और वातावरण के साथ समायोजन को प्राप्त करने के लिए नियम, कानून और सिद्धांत प्रदान करता है, कहलाता है?/ A systematic science which provides rules, laws and principles to achieve adjustment with self and environment is called –
(a) अभिप्रेरणा/ Motivation
(b) दिमागी आरोग्यता/ Mental health
(c) अधिगम /Learning
(d) द्वन्द्व/ Conflict
Ans- b
15.निर्माणात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है?/ The purpose of formative assessment i –
(a) प्रगति पर गौर करना एवं उपचारात्मक अनुदेशन की योजना बनाना/Tracking progress and planning remedial instruction
(b) विद्यार्थियों की समझ का पता लगाना/ To find out the understanding of the students
(c) अध्यापक के उद्देश्यों की पूर्ति का पता लगाना/ To find out the fulfillment of the objectives of the teacher
(d) ग्रेडस प्रदान करना।/Providing grades.
Ans- a
Read More:-
REET Final Revision MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल मनोविज्ञान’ के संभावित प्रश्न पढ़े!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
CTET
CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है
Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर 27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है. जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.
हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।
हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions
Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि
(a) आत्मा की आवाज है।
(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।
(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?
(a) जिज्ञासा
(b) अभ्यास
(c) अनुकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (a)
Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?
(a)क्षेत्र विशेष की भाषा
(b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द
(c) परिजनों की भाषा
(d) वातावरण की भाषा
Ans :- (b)
Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है
(a) अनुच्छेद 21A में
(b) अनुच्छेद 443 में
(c) अनुच्छेद 334 में
(d) अनुच्छेद 343 में
Ans :- (d)
Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) भाषा का गतिशील होना
(b) भाषा का व्यवहारिक होना
(c) भाषा बिम्ब का बनना
(d) भाषा का उपयोगी होना
Ans :- ©
Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम
कहलाती है?
(a) अनुकरण विधि
(b)व्यतिरेकी विधि
(c) व्याकरण अनुवाद विधि
(d) ध्वन्यात्मक विधि
Ans :- (a)
Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।
(a) भाषा-संसर्ग उपागम
(b) व्यतिरेकी उपागम
(c) ध्वन्यात्मक उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ©
Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?
(a) लक्ष्य प्राप्ति में
(b) उद्देश्य प्राप्ति में
(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में
(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में
Ans :- (b)
Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?
(a) भाषा व्यवहार में
(b) भाषा स्थायित्व में
(c) भाषा विकास में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।
(a) जीन पियाजे
(b) नोम चोम्स्की
(c) वायगोस्टकी
(d) बर्नाड शॉ
Ans :- (b)
Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?
(a) श्रवण कौशल
(b) वाचन कौशल
(c) पठन कौशल
(d) उच्चारण कौशल
Ans :- (d)
Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?
(a) पेस्टोलॉजी विधि
(b) जेकोटॉट विधि
(c) डाल्टन विधि
(d) मांटेसरी विधि।
Ans :- (b)
Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?
(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर
(b) भाषा के व्याकरण पर
(c) बालक की परिपक्वता पर
(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।
Ans :- (d)
Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?
(a) प्रो. येटस, मद्रास
(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर
(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता
(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।
Ans :- (a)
Read More:-
CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!
REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।
कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित—Rajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam
Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) झालावाड़
Ans:- (d)
Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?
(a) चरी नृत्य
(b) कालबेलिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
Ans:- (a)
Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) झालावाड़
Ans:- ©
Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(a) डांग नृत्य
(b) ढोल नृत्य
(c) नाहर नृत्य
(d) घुड़ला नृत्य
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) झेला नृत्य – सहरिया
(b) रतवई नृत्य मेव
(c) चरवा नृत्य – माली
(d) मछली नृत्य – कंजर
Ans:- (d)
Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?
(a) सीकर, खण्डेला
(b) दौसा, लालसोट
(c) करौली, भरतपुर
(d) कुचामन, नागौर
Ans:- (d)
Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?
(a)फड़
(b)ख्याल
(c) दंगल
(d) रम्मत
Ans:- (b)
Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?
(a) जयपुर
(b) जालोर
(c) भरतपुर
(d) टोंक
Ans:- (d)
Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?
(a) रम्मत
(b) भवाई
(c) चारपैंत
(d) लीलाएँ
Ans:- (b)
Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है
(a) पंछिड़ा गीत
(b) झोरावा गीत
(c) तेजा गीत
(d) लावणी गीत
Ans:- ©
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!
Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?
(a) सवाई माधोपुर
(b) धौलपुर
(c) बूंदी
(d) जोधपुर
Ans:- (b)
Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?
(a) नाना साहब
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) बहादुर शाह जफर
(d) लियाकत अली
Ans:- (d)
Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) मेवाती बोली- अलवर
(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली
(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर
(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर
Ans:- (d)
Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?
(a) तेजल बाई
(b) सहजो बाई
(c) राजल बाई
(d) ईशु बाई
Ans:- ©
Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?
(a) सांभर
(b) जयपुर
(c) बडौदा
(d) अहमदाबाद
Ans:- (d)
Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?
(a) दलपत विजय
(b) नल्लसिंह भाट
(c) नरपति नाल्ह
(d) सांरंगधर / जोधराज
Ans:- (a)
Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) चम्बल
(d) बाणगंगा
Ans:- ©
Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?
(a) बाणगंगा
(b) कोठारी
(c) मेज
(d) खारी
Ans:- (a)
Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गंभीरी
(b) बेड़च
(c) मथाई
(d) माही
Ans:- ©
Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?
(a) राणा सांगा
(b) मोकल
(c) राणा लाखा
(d) राणा कुम्भा
Ans:- (c)
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में