REET 2022
REET 2022 Learning Disabilities MCQ: ‘अधिगम अक्षमताएं’ पर आधारित इस प्रकार के सवाल परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं अभी पढ़ें
Learning Disabilities MCQ For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह की 23 एवं 24 तारीख को किया जाएगा। शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको अपनी पढ़ाई अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में बेहतर अंको से सफलता अर्जित की जा सके।
यहां पर हम बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अधिगम अक्षमताएं’ (Learning Disabilities MCQ For REET 2022) पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाती रहे हैं। और आगामी परीक्षा में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए ।
अधिगम अक्षमता (Learning Disability)
सीखने की अक्षमता का अर्थ सीखने की उस समस्या से है, जो एक व्यक्ति को कुछ कौशल प्राप्त करने में कठिनाई पैदा करता है, जैसे; लिखना, पढ़ना, गणित, सुनना, बोलना, तर्क आदि। सीखने की अक्षमता में सीखने की वे समस्या शामिल नहीं है जो कि प्राथमिक रूप से दृश्य, श्रव्य, मानसिक मंदता आदि का परिणाम होती है।
Sheldon Horowitz, Ed.D: “सीखने की अक्षमता एक मस्तिष्क से संबंधित समस्या है जो मस्तिष्क की जानकारी प्राप्त करने, प्रक्रिया, संग्रह और जवाब देने की क्षमता को प्रभावित करता है।
रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है अधिगम अक्षमताएं के यह प्रश्न— Learning Disabilities Important Question For REET 2022
1. शब्दों में अक्षरों के क्रम को पढ़ने में कठिनाई का अनुभव करना और अकसर चाक्षुष स्मृति का ह्रास ….. से संबंधित है। अभिज्ञान
A. डिस्लेक्सिया
B. डिस्केल्कुलिया
C. डिस्ग्राफिया
D. डिस्प्राक्सिया
Ans. A
2. विकृत लिखावट से संबंधित लिखने की योग्यता में कमी किसका एक लक्षण है?
A. डिस्ग्राफिया
B.डिस्प्रैक्सिया
C. डिस्कैल्कुलिया
D. डिस्लेक्सिया
Ans. A
3. गतिक कौशलों में अधिगम निर्योग्यता कहलाता है।
A. डिस्फेजिया
B. डिस्प्रेक्सिया
C. डिस्कैल्कुलिया
D. डिस्लेक्सिया
Ans. B
4. अधिगम अक्षमता से ग्रसित बालक –
A. कुछ भी नहीं सीख पाते
B. अधिगम के कुछ पक्षों से संघर्ष करते है।
C बहुत कम बुद्धि लब्धि होती है।
D.बहुत बुद्धिमान व परिपक्व होते है।
Ans. B
5. अधिगम निर्योग्यता से संबंध में असत्य कथन पहचानिए –
A. अधिगम अक्षमता आंतरिक होती है।
B. यह एक रोग है जो अधिगम में कठिनाई उत्पन्न करता है।
C अधिगम निर्याग विद्यार्थियों की बुद्धि लब्धि अन्य विद्यार्थियों से भिन्न होती है।
D.यह अन्य विसंगतियों के साथ भी हो सकती है।
Ans. B
6. अधिगम निर्यांग्य बच्चे अधिकतम …. होते हैं।
A. आक्रामक
B. संगठित
C. संगत
D. निम्न उपलब्धि वाले
Ans. D
7. रोहन कक्षा में एकाग्रचित होकर नहीं बैठता, ना ही व एक जगह टिककर बैठ पाता है, हालांकि व बहुत ज्यादा सक्रिय है, रोहन की अधिगम अक्षमता है
A.ADHD
B.CWSN
C. Insomnia
D. Asperger
Ans. A
8. वाक् व भाषा संबंधी विचार कहलाता है ?
A.एफेजिया
B.सेरेब्रल पेल्सी
C.एल्जाइमर
D.डाउन सिंड्रोम
Ans. A
9. एक बच्चा ‘देखा’ और ‘था’, ‘परमाणु’ और ‘अस्पष्ट’ के बीच अंतर नहीं कर सकता है। वह / वह से पीड़ित है?
A. डिस्मोरफ़िया
B.डिस्लेक्सिया
C शब्द जुंबा विकार
D. डिसटोपिया
Ans. B
10. दृश्य की कमी के साथ V-ग्रेड का एक छात्र होना चाहिए?
A. कक्षा में सामान्य रूप से व्यवहार किया गया और ऑडियो सीड़ी के माध्यम से सहायता प्रदान की गई
B.कक्षा में विशेष उपचार को देखते हुए
C. निचले स्तर के काम करने के लिए उत्साहित
D. माता-पिता और दोस्तों द्वारा अपने नियमित काम के साथ मदद की
Ans. A
11. “डिस्थीमिया” है ?
A. गम्भीर तनाव की अवस्था
B.पठन विकार
C.शब्द ‘जम्बलिंग’ विकार
D. लेखन विकार
Ans. A
12. मोटर कौशल में सीखने की विकलांगता को कहा जाता है?
A.डिसकलकुलिया
B.डिस्लेक्सिया
C.डिसफ़सिया
D.डिस्प्रैक्सिया
Ans. D
13. वर्तनी वाचन एवं गणना में कठिनाई, सामान्य बुद्धि एवं अन्छी अनुकूलनात्मक योग्यता विशेषता है?
A.धीमी गति से सीखने वालों की
B.सामान्य / औसत अधिगमकर्ता की
C.मानसिक रूप से पिछड़े बालकों की
D.अधिगम निर्योग्य बालकों की
Ans. D
14. निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम विकलांगता का कारण बन सकता है?
A. सांस्कृतिक भिन्नता
B.प्रसव पूर्व दवा का उपयोग
C. शिक्षक की योग्यता
D.साथियों द्वारा दिखाई गई उदासीनता
Ans. B
15. ध्यान के समय के साथ मेल खाने के लिए असाइनमेंट पूरा करने के लिए आवंटित समय को कम करना और इस समय को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाना निम्नलिखित विकारों से निपटने के लिए सबसे उपयुक्त होगा?
A. विघटनकारी व्यवहार सम्बंधी विकार
B. डिसफ़ेसिया
C. संवेदी एकीकरण विकार
D.ध्यान अभाव सक्रियता विकार
Ans. D
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Read More:-
REET 2022 Rajasthan GK: रीट परीक्षा के लिए ‘राजस्थान सामान्य’ ज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ें
CTET
CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है
Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर 27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है. जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.
हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।
हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions
Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि
(a) आत्मा की आवाज है।
(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।
(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?
(a) जिज्ञासा
(b) अभ्यास
(c) अनुकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (a)
Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?
(a)क्षेत्र विशेष की भाषा
(b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द
(c) परिजनों की भाषा
(d) वातावरण की भाषा
Ans :- (b)
Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है
(a) अनुच्छेद 21A में
(b) अनुच्छेद 443 में
(c) अनुच्छेद 334 में
(d) अनुच्छेद 343 में
Ans :- (d)
Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) भाषा का गतिशील होना
(b) भाषा का व्यवहारिक होना
(c) भाषा बिम्ब का बनना
(d) भाषा का उपयोगी होना
Ans :- ©
Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम
कहलाती है?
(a) अनुकरण विधि
(b)व्यतिरेकी विधि
(c) व्याकरण अनुवाद विधि
(d) ध्वन्यात्मक विधि
Ans :- (a)
Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।
(a) भाषा-संसर्ग उपागम
(b) व्यतिरेकी उपागम
(c) ध्वन्यात्मक उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ©
Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?
(a) लक्ष्य प्राप्ति में
(b) उद्देश्य प्राप्ति में
(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में
(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में
Ans :- (b)
Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?
(a) भाषा व्यवहार में
(b) भाषा स्थायित्व में
(c) भाषा विकास में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।
(a) जीन पियाजे
(b) नोम चोम्स्की
(c) वायगोस्टकी
(d) बर्नाड शॉ
Ans :- (b)
Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?
(a) श्रवण कौशल
(b) वाचन कौशल
(c) पठन कौशल
(d) उच्चारण कौशल
Ans :- (d)
Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?
(a) पेस्टोलॉजी विधि
(b) जेकोटॉट विधि
(c) डाल्टन विधि
(d) मांटेसरी विधि।
Ans :- (b)
Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?
(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर
(b) भाषा के व्याकरण पर
(c) बालक की परिपक्वता पर
(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।
Ans :- (d)
Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?
(a) प्रो. येटस, मद्रास
(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर
(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता
(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।
Ans :- (a)
Read More:-
CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!
REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।
कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित—Rajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam
Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) झालावाड़
Ans:- (d)
Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?
(a) चरी नृत्य
(b) कालबेलिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
Ans:- (a)
Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) झालावाड़
Ans:- ©
Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(a) डांग नृत्य
(b) ढोल नृत्य
(c) नाहर नृत्य
(d) घुड़ला नृत्य
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) झेला नृत्य – सहरिया
(b) रतवई नृत्य मेव
(c) चरवा नृत्य – माली
(d) मछली नृत्य – कंजर
Ans:- (d)
Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?
(a) सीकर, खण्डेला
(b) दौसा, लालसोट
(c) करौली, भरतपुर
(d) कुचामन, नागौर
Ans:- (d)
Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?
(a)फड़
(b)ख्याल
(c) दंगल
(d) रम्मत
Ans:- (b)
Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?
(a) जयपुर
(b) जालोर
(c) भरतपुर
(d) टोंक
Ans:- (d)
Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?
(a) रम्मत
(b) भवाई
(c) चारपैंत
(d) लीलाएँ
Ans:- (b)
Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है
(a) पंछिड़ा गीत
(b) झोरावा गीत
(c) तेजा गीत
(d) लावणी गीत
Ans:- ©
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!
Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?
(a) सवाई माधोपुर
(b) धौलपुर
(c) बूंदी
(d) जोधपुर
Ans:- (b)
Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?
(a) नाना साहब
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) बहादुर शाह जफर
(d) लियाकत अली
Ans:- (d)
Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) मेवाती बोली- अलवर
(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली
(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर
(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर
Ans:- (d)
Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?
(a) तेजल बाई
(b) सहजो बाई
(c) राजल बाई
(d) ईशु बाई
Ans:- ©
Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?
(a) सांभर
(b) जयपुर
(c) बडौदा
(d) अहमदाबाद
Ans:- (d)
Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?
(a) दलपत विजय
(b) नल्लसिंह भाट
(c) नरपति नाल्ह
(d) सांरंगधर / जोधराज
Ans:- (a)
Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) चम्बल
(d) बाणगंगा
Ans:- ©
Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?
(a) बाणगंगा
(b) कोठारी
(c) मेज
(d) खारी
Ans:- (a)
Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गंभीरी
(b) बेड़च
(c) मथाई
(d) माही
Ans:- ©
Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?
(a) राणा सांगा
(b) मोकल
(c) राणा लाखा
(d) राणा कुम्भा
Ans:- (c)
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में