RRB Group D
RRB Group D Static GK Practice Set 2: 17 अगस्त से आयोजित ग्रुप डी परीक्षा के लिए ‘स्टैटिक जीके’ के महत्वपूर्ण सवाल
RRB Group D Static GK Practice Set 2: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड 17 अगस्त 2022 से ग्रुप डी परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है देखा जाए तो परीक्षा के लिए अब अधिक समय शेष नहीं रह गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को और तेज कर दी तथा नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी अभ्यर्थियों को प्रारंभ कर देना चाहिए बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा के लिए देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है I
यहां पर हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर कर देना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के संभावित प्रश्न—Static GK Important Questions For RRB Group D Exam 2022
1. भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर कौन सा खिलाड़ी टेस्ट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं?/ Which player has become the second Indian bowler to take wickets in Tests, leaving behind Indian captain Kapil Dev?
(A) आर. अश्विन/ R. Ashwin
(B) विराट कोहली/ Virat Kohli
(C) रोहित शर्मा से/ Rohit Sharma
(D) ऋषभ पंत/ Rishabh Pant
Ans- A
2. मार्च 2022 में आयोजित भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?/ The Indo-Pacific Military Health Exchange Conference held in March 2022 has been inaugurated by?
(A) अमित शाह/Amit Shah
(B) मनसुख मंडपिया/ Mansukh Mandapiya
(C) नरेंद्र मोदी/Narendra Modi
(D) राजनाथ सिंह/Rajnath Singh
Ans- D
3. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में मैंग्रोव वनों की सर्वाधिक वृद्धि हुई है? /According to the India Forest Status Report 2021, which of the following states has the highest growth of mangrove forests –
(A) पश्चिम बंगाल/ West Bengal
(B) महाराष्ट्र /Maharashtra
(C) ओडिशा/ Odisha
(D) कर्नाटक/ Karnataka
Ans- A
4. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा “दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई?/ Which state government has recently launched “Milk Price Promotion Scheme “?
(A) ओडिशा/ Odisha
(B) उत्तराखंड/ Uttarakhand
(C) बिहार/ Bihar
(D) उत्तर प्रदेश /Uttar Pradesh
Ans- B
5. जून 2021 में किस देश ने ओपन स्काई संधि से हटने का निर्णय लिया है?/ Which country has decided to withdraw from the Open Skies Treaty in June 2021?
(A) रूस/ Russia
(B) अमेरिका/ America
(C) इजरायल/ Israel
(D) तुर्की/ Turkey
Ans- A
6. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वे अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?/ Who has been elected as the 76th President of the United Nations General Assembly?
(A) पैट्रिक अमोथ/Patrick Amoth
(B) तिजानी मोहम्मद बन्दे/ Tijani Mohammad Bande
(C) अब्दुल्ला शाहिद/Abdullah Shahid
(D) योशिदे सुगा/Yoshide Suga
Ans- C
7. 12-13 जून को 47वां G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किस देश ने की?/The 47th G-7 summit was held on 12-13 June, which was presided over by which country?
(A) ब्रिटेन/ Britain
(B) जर्मनी/ Germany
(C) इटली/ Italy
(D) फ्रांस/ France
Ans- A
8. निम्नलिखित में से किस देश ने रामायण तथा महाभारत को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया है?/Which of the following country has included Ramayana and Mahabharata in children’s curriculum?
(A) बांग्लादेश/ Bangladesh
(B) UAE
(C) सऊदी अरब/ Saudi Arabia
(D) इजराइल/ Israel
Ans- C
9. हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी यशपाल शर्मा का निधन हो गया उनका संबंध किस खेल से था?/ Famous player Yashpal Sharma passed away recently, he was related to which sport?
(A) हॉकी/ Hockey
(B) क्रिकेट /Cricket
(C) बैडमिंटन /Badminton
(D) फुटबॉल/ Football
Ans- B
10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 का थीम है? / The theme of World Press Freedom Day 2021 is?
(A) Information as a Public Good / एक सार्वजनिक वस्तु के रूप में सूचना
(B) Journalism without Fear or Favour / बिना किसी डर या पक्षपात के पत्रकारिता
(C) Media for Democracy, Journalism and Elections in Times of Disinformation / मीडिया फॉर डेमोक्रेसी, जर्नलिज्म एंड इलेक्शन इन टाइम्स ऑफ डिसइनफॉर्मेशन
(D) Safety of Women and Men Journalists and Media Workers/ महिला और पुरुष पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा
Ans- A
11. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा किसे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार (World Food Prize), प्रदान किए जाने की घोषणा की गई? /Who was announced to be conferred with the prestigious ‘World Food Prize’ for the year 2021 by the World Food Prize Foundation?
(A) डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिलस्टेड/ Dr. Shakuntala Harak Singh Thilsted
(B) डॉ रतन लाल /Dr. Ratan Lal
(C) डॉ हर्षवर्धन/ Dr. Harsh Vardhan
(D) डॉ वी शांता/ Dr. V. Shanta
Ans- A
12. 52 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 नवंबर से 28 नवंबर, 2021 के बीच हाइब्रिड रूप से कहां आयोजित किया गया?/ Where was the 52nd International Film Festival of India (IFFI) held hybridly from November 20 to November 28, 2021?
(A) मुंबई/ Mumbai
(B) पुणे/ Pune
(C) गोवा/ Goa
(D) अहमदाबाद/ Ahmedabad
Ans- C
13. ओलंपिक खेलों में पहले भारतीय जिसे जिम्नास्ट स्पर्धा में जज के रूप में नियुक्त किया गया?/ The first Indian to be appointed as a judge in the gymnast event at the Olympic Games?
(A) सुमित अरोड़ा/ Sumit Arora
(B) दीपक छाबड़ा /Deepak Chhabra
(C) अश्वनी चौटाला/ Ashwani Chautala
(D) दीपक काबरा/ Deepak Kabra
Ans- D
14. निम्न में से कौन सा देशअंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के ढांचे के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 101वा देश बन गया है? / Which of the following country has become the 101st country to sign the framework agreement of the International Solar Alliance (ISA)?
(A) अमेरिका/ America
(B) जापान/ Japan
(C) रूस/ Russia
(D) इजराइल/ Israel
Ans- A
15. जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया गया है?/On which river the world’s highest railway arch bridge has been constructed in Jammu and Kashmir?
(A) झेलम /Jhelum
(B) चिनाव/ Chenab
(C) रावी/Ravi
(D) सिन्धु/ Indus
Ans- B
Read More:-
RRB Group D Admit Card 2022: रेलवे ग्रुप D परीक्षा 17 अगस्त से, जाने! कब जारी होंगें एडमिट कार्ड
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.
RRB Group D
Railway Loco Pilot: महिलाओं के लिए मिसाल बनी रेलवे लोकों पायलट नीलम, जानें ट्रेन चलाने वाली इस महिला की दिलचस्प कहानी
Woman Railway Loco pilot Neelam: आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है, इस बजह से कई जगह ऐसी भी है जहा पर लड़कियों को उनकी रुचि का काम करने नहीं दिया जाता है। घर वाले अपनी बेटियों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है और ससुराल मे सिर्फ उनको घर का काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन लोगों ये नहीं पता होता है कि लड़किया, लड़कों से कई अधिक बेहतर काम कर सकती।
बहुत सी महिलायें ऐसी है जो लोगों के मन की धारणा को गलत साबित करके लड़कों के काम को बेहतर तरीके के साथ करके अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा के रूप मे खरी उतर रही है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेल्वे लोको पायलट के रूप मे कार्यरत नीलम की, इस लेख मे आपको नीलम की कुछ कहानी बताने वाले है कि कैसे वो अपने घर और नौकरी दोनों को स्पष्ट रूप से संभाल रही है। आइए जानते है नीलम की दिलचस्प कहानी जो हर महिला को सब कुछ कर सकने की प्रेरणा से भर देगी।
बहुत कम महिलायें ही करती है रेलवे लोकों पायलट की जॉब- नीलम
आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा लेकिन माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए महिला लोकों पायलेट नीलम राथल रेल में सवार हजारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाती है, मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर-पश्चिमी रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम बताती है कि जब वे पेसीजर ट्रेन चलाती है तो कई लोग उन्हें देख कर हेरान रह जाते है कुछ लड़कीया उन्हे देखकर काफी खुश भी होती है कि एक महिला ट्रेन चल रही है।
नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ भी है
नीलम के बारे मे आपको बात कि वे राजस्थान कोटा की रहनी वाली है, नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ है। वे बताती है कि घर और नौकरी का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहता है, फिर भी वे अपना संतुलन बखूबी तौर से निभाती है।
वे कहती है कि उनके इस काम को लेकर कई लोग ताने सुनाते है लेकिन वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम पूरे मन से करती है। नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण कहते हैं कि हमारा प्रयास सदैव रहता है कि नीलम राथल जैसी महिलाओं के माध्यम से नारी शक्ति के मुहीम को बढ़ावा मिल सके। महिलाये अपना कार्य बहुत ही धैर्य और लगाव से करती है जो कि पुरुषों से बेहतर रहता है।
Read More:
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB Group D
Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें
NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।
Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल
सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023
1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?
विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है
a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस)
c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)
d. Neon gas (नियोन गैस)
Ans- a
2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses?
विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ?
1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए
2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए
3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए
4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में
5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए
a. 1,3 & 4
b. 1,3,4 & 5
c. 2,4 & 5
d. All of the above (उपर्युक्त सभी)
Ans- d
3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –
ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे
(a) are found both in water and on land / पानी और जमीन दोनों में पाए जाते हैं
(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास नहीं है
(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं
(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।
Ans- a
4. Which one of the following is the function of pancreatic juice?
अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को
(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को
(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं
(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को
Ans- d
5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image.,
2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :
(a) 3mm
(b) 1mm
(c) 4mm
(d) 5mm
Ans- b
6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image.
16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए।
(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा
(b) 32 सेमी. आभासी सीधा
(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा
(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा
Ans- c
7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?
बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।
a. Water (जल)
b. Formic Acid (फार्मिक एसिड )
c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)
d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)
Ans- c
8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause ———-
बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———– बनाने में वृद्धि कर सकती है।
a. bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)
b. Acidity
c. Basic
d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)
Ans- a
9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –
यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी –
(a) 30 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) -30 सेमी
Ans- d
10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water?
जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?
(a) 3.33 x 108 m/s
(b) 1.12 x 108 m/s
(c) 5.76 x 108 m/s
(d) 2.25 x 108 m/s
Ans- d
11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?
NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?
a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)
c. Both at Anode (दोनों एनोड पर)
d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)
Ans- a
12. Which of the following are true for an element?
निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है?
(i) Atomic number = number of protons + number of electrons
(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons
(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons
(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons
(a) (i) and (ii)
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (ii) and (iv)
Ans- d
13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –
किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –
(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है।
(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है।
(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है
(d) increases from one end to the other / एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।
Ans- c
14. Carbohydrates are the compounds of:
कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:
(a) Carbon and hydrogen
(b) Carbon, oxygen and hydrogen
(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen
(d) Carbon, nitrogen and hydrogen
Ans- b
15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.
एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।
a) – 1/2 सेमी.
b) – 1/3 सेमी.
c) – 1/4 सेमी.
d) – 1/5 सेमी.
Ans- a
Read Also:-
RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में