Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 General Awareness: हाल ही में घटित घटनाक्रम से जुड़े ऐसे सवाल, जो आगामी रेलवे एनटीपीसी CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Published

on

RRB NTPC CBT 2 General Awareness: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन आगामी माह में किया जाना है. ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए जनरल अवेयरनेस (RRB NTPC CBT 2 General Awareness) के कुछ ऐसे सवाल लाए हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे.

आगामी रेलवे NTPC एग्जाम में पूछे जा सकते हैं जनरल अवेयरनेस (GA) के कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—MCQ on general awareness for railway NTPC CBT 2 exam 2022

Q. हाल ही में शिवाजी पटनायक जी का 93 वर्ष की में निधन हो गया है वो किस क्षेत्र से संबंधित थे ?

Recently Shivaji Patnaik passed away at the age of 93, he was related to which field?

(a) लेखक / Author

(b) अभिनेता / actor

(c) राजनेता / Politician

(d) साहित्यकार / litterateur

Ans- c

Q. टाइम पत्रिका द्वारा 2022 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो सूची में किसे स्थान प्राप्त है ?

Who has been ranked by Time magazine in the list of 100 most influential people in the world for 2022?

(a) गौतम अडानी / Gautam Adani

(b) कंरूणा नंदी / Kanruna Nandi 

(c) टिम कुक / Tim Cook

(d) ओपरा विनफ्रे / Oprah Winfrey

Ans- a

Q. हाल ही में जारी विश्व वायु शक्ति सूचकांक 2022 में भारतीय वायु सेना किस स्थान पर है ?

What is the rank of Indian Air Force in the recently released World Air Power Index 2022?

(a) 1st

(b) 3rd

(c) 5th

(d) 6th

Ans- b

Q. वर्तमान में 25 मई को क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की जयंती मनायी गयी है इस वर्ष उनकी कौन सी वीं जंयती मनायी गयी है ?

At present, the birth anniversary of revolutionary Rash Behari Bose has been celebrated on 25th May, which V Jayanti has been celebrated this year?

(a) 136 at

(b) 131 at

(c) 172 at

(d) 101 at

Ans- a

Q. मई 2022 में इंडो – पैसिफिक इकोनोमिक प्लान में शामिल होने वाला एशियाई देश है?

The Asian country to join the Indo-Pacific Economic Plan in May 2022 is –

(a) पाकिस्तान / Pakistan

(b) भारत / India

(c) चीन / China

(d) म्यांमार / Myanmar

Ans- b

Q. निम्नलिखत में से किस संस्थान द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार दिया जाता है ?

Sangeet Kalanidhi Award is given by which of the following institute?

(a) तुलसीदास अकादमी / Tulsidas Academy 

(b) कालीदास अकादमी / Kalidas Academy 

(c) साहित्य अकादमी / Sahitya Academy 

(d) संगीत अकादमी / Music Academy

Ans- d

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की World of Work पर रिपोर्ट जारी की गई है। इस वर्ष इस रिपोर्ट का यह कौन सा संस्करण है ?

Recently the International Labor Organization’s report on the World of Work has been released. Which version of this report is this this year?

(a) 7 वाँ

(b) 8 वाँ

(c) 9 वाँ

(d)10 वाँ

Ans- c

Q. राज्य स्तरीय शिरूई लिली महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?

In which state is the state level Shirui Lily Festival being organized ?

(a) मणिपुर / Manipur

(b) असम / Assam

(c) मेघालय / Meghalaya

(d) त्रिपुरा / Tripura

Ans- a

Q. वर्तमान में जारी WEF के ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत कितने स्थान नीचे आ गया है पिछले इंडेक्स की तुलना में ?

What is the rank of India in the Travel and Tourism Development Index of WEF released at present?

(a) 1st

(b) 6th

(c) 5th

(d) 8th

Ans- d

Q. विश्व थायराइड जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(a) 28 May

(b) 26 May

(c) 27 May

(d) 25 May

Ans- d

Read more:

RRB Group D Science Previous Year Question: पिछली रेलवे परीक्षा में पूछे गए ‘विज्ञान’ के बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़िए!

RRB Group D Science Practice Set 31: ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़े ‘विज्ञान’ के ये 15 संभावित प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending