Sandhi Objective Questions in Hindi

Hindi Grammar: Sandhi Objective Questions

नमस्कार! अभ्यार्थियों इस आर्टिकल मैं हम हिंदी व्याकरण (Sandhi Objective Questions in Hindi) का एक महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम शामिल किया है संधि के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए भी बहुत ही उपयोगी है क्योंकि हिंदी व्याकरण मैं संधि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

संधि MCQ Questions

Q.1 गायक शब्द में कौनसी संधि है ?

(a) यण

(b) अयादि

(c) गुण

(d) वृध्दि

 

Q.2 ‘संधि’ शब्द में कौनसी संधि है ?

(a) स्वर

(b) व्यंजन

(c) विसर्ग

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q.3 गुण संधि का उदाहरण है ?

(a) कृष्णावतार

(b) विद्यालय

(c) सर्वोपरि

(d) रवीन्द्र

 

Q.4 उदय शब्द का विच्छेद होगा?

(a) उद➕य

(b) उत् ➕अय

(c) उत➕अय

(d) उद:➕य

 

Q.5 यण संधि का उदाहरण है?

(a) एकैक

(b) व्यर्थ

(c) भवन

(d) विद्यालय

(Sandhi Objective Questions in Hindi)

Q.6 अधि+अक्ष=?

(a) अधीच्छ

(b) अधीक्ष

(c) अधच्छ

(d) अध्यक्ष

 

Q.7 उच्छ्वास का सही संधि-विच्छेद है ?

(a) उत्+श्वास

(b) उत्+छवास

(c) उच्+शवास

(d) उच्+छवास

 

Q.8 सत्याग्रह का सही संधि-विच्छेद है ?

(a) सत्या+ग्रह

(b) सत+आग्रह

(c) सत्य+ग्रह

(d) सत्य+आग्रह

 

Q.9 वागीस का संधि विच्छेद होगा ?

(a) वाग्+ईश

(b) वाक्+ईश

(c) वाग+ईश

(d) वक्+ईश

 

Q.10 संयम का सही संधि विच्छेद है ?

(a) सम्+वच

(b) सम्+यम

(c) समय+म

(d) स+म्यम

 

Q.11 भगवद्भजन में कौन सी संधि है ?

(a) व्यजंन

(b) स्वर

(c) विसर्ग

(d) दीर्घ

 

Q.12 चन्द्रोदय में कौन सी संधि है ?

(a) गुण

(b) दीर्घ

(c) यण्

(d) वृद्धि

 

Q.13 मनोयोग में कौन सी संधि है ?

(a) स्वर

(b) व्यंजन

(c) यण्

(d) विसर्ग

 

Q.14 बृहट्टीका में कौन सी संधि है ?

(a) स्वर

(b) विसर्ग

(c) व्यंजन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

Q.15 पवित्र का संधि विच्छेद है ?

(a) पत्र+इत्र

(b) पौ+इत्र

(c) पवः+इत्र

(d) पो+इत्र

 

Q.16 पर्यावरण शब्द का संधि-विच्छेद कौन सा है ?

(a) पर्या+वरण

(b) परिध+आवरण

(c) परि+आवरण

(d) परिधि+आवरण

 

Q.17 सज्ज़न में कौन सी संधि है ?

(a) व्यजंन

(b) विसर्ग

(c) स्वर

(d) दीर्घ

 

Q.18 घुड़दौड़ का सही संधि-विच्छेद हैं ?

(a) घोड़ा+दौड़

(b) घुड़+दौड़

(c) घोड़+दौड़

(d) इनमें कोई नहीं

 

Q.19 संधि कितने प्रकार के होते है ?

(a) दो

(b) चार

(c) एक

(d) तीन

Can Read Also:-

Leave a Comment