Sanskrit Practice MCQ For super TET Exam 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से सुपर टेट परीक्षा के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के साथ ही सुपर टेट परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी परीक्षा में बेहतर अंको के साथ सफलता अर्जित करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं अभी पढ़े—Sanskrit Practice Questions for Super TET Exam 2022
Q. ‘पितरौ’ में समास है?
(a) समाहार द्वन्द्र
(b) द्वन्द्व
(c) एकशेष द्वन्द्व
(d) कर्मधारय
Ans:- (c)
Q.’नदी:’ शब्द है?
(a) प्रथमा एकवचन
(b) प्रथमा बहुवचन
(c ) द्वितीया बहुवचन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q.निम्न में शुद्ध वाक्य है?
(a) बालः वृक्षात् फलं चिनोति
(b) बालः वृक्षेभ्यः फलानि चिन्नोति
(c) बालाः वृक्षस्य फलं चिन्वन्ति
(d) बाल: वृक्षानु फलानि चिन्वति
Ans:- (d)
Q.विद्वान, धर्मम् उपदिशति का कर्मवाच्य रूप होगा?
(a) विद्वान धर्म: उपदिश्यते
(b) विदुषा धर्मः उपदिश्यते
(c) विद्वांसः धर्मः उपदिश्यते
(d) विदुषा धर्मम् उपदिश्यते
Ans:- (b)
Q.’क्व’ का पर्याय शब्द क्या है ?
(a) तत्र
(b) कुत्र
(c) अत्र
(d) कुतः
Ans:- (b)
Q.किसी बालक में भाषा-विकास की दूसरी अवस्था है?
(a) क्रन्दन – रूदन
(b) शब्द – भण्डार की निर्माण
(c) हाव-भाव
(d) भाषा बोध
Ans:- (d)
Q. ‘स्थित्वा’ का अर्थ क्या है?
(a) जाने के लिए
(b) रूककर
(c) डरकर
(d) रूकने के लिए
Ans:- (b)
Q. ‘त्र्यशीतिः’ संख्या है?
(a) 73
(b) 83
(c) 63
(d) 93
Ans:- (b)
Q. ‘इक्’ प्रत्याहार में कौन-सा वर्ण नहीं है ?
(a) इ
(b) उ
(c) ए
(d) ऋ
Ans:- (c)
Read More:-
SUPER TET 2022 Science Practice Set 4: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से इस लेवल के सवाल
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘संस्कृत’ (Sanskrit Practice MCQ for super TET exam 2022) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
तीसरे प्रश्नोत्तर के सन्दर्भ में ,
“बालः वृक्षात् फलं चिनोति” ही शुद्ध वाक्य है ।