RRB Group D

RRB Group D Science Practice Set 37: परीक्षा से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

RRB Group D Exam 2022: लंबे समय से टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थी जो ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके l हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस मॉक टेस्ट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं करंट अफेयर्स शेयर किए जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल का अध्ययन करेंगे जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें विज्ञान के यह सवाल—RRB Group D Exam 2022 Science Important Questions

Q. In human beings the number of lobes in right and left lungs is/ मनुष्य में दाएं और बाएं फेफड़ों में पालियों की संख्या होती है

(a) 2 and 3

(b) 2 and 2

(c) 3 and 2

(d) 4 and 2

Ans:- (c)

Q. Asthma is a respiratory disease caused due to ? /अस्थमा एक श्वसन रोग है जो क़िसके कारण होता है?

(a) Infection of lungs/ फेफड़ों का संक्रमण

(b) Infection of trachea/श्वासनली का संक्रमण

(c) Bleeding in pleural cavity/ फुफ्फुस गुहा में खून में बहना

(d) Spasm in bronchial muscles/ ब्रोन्कियल मांसपेशियों में ऐंठन

Ans:- (d)

Q. A thermostat is a device for:

थर्मोस्टेट किसके लिए एक उपकरण है?

(a) Switching off an electrical appliance/ बिजली के उपकरण को बंद करना

(b) Measuring temperature/ मापने का तापमान

(c) Regulating temperature/ तापमान को नियंत्रित करना

(d) Producing heat/ ऊष्मा पैदा करना

Ans:- (c)

Q. What is used to measure heat radiation?

ऊष्मा विकिरण को मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(a) Barometer / बैरोमीटर

(b) Fathometer /कोनोमीटर

(c) Barograph फैदोमीट

(d) Bolometer / बोलोमीटर

Ans:- (d)

Q.Which gas among the following absorbs the maximum radiation in earth’s atmosphere?

 कौन सी गैस पृथ्वी के वायुमंडल में अधिकतम विकिरण को अवशोषित करती है?

(a) Ozone / ओजोन

(b) Methane / मीथेन

(c) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड

(d) Nitrogen oxide/ नाइट्रोजन ऑक्साइड

Ans:- (c)

Q. What causes Beriberi?

बेरीबेरी का क्या कारण है?

(a) Excess of vitamin B1 / विटामिन B1 की अधिकता

(b) Deficiency vitamin B1 / विटामिन B1 की कमी

(c) Excess of Vitamin C / विटामिन C की अधिकता

(d) Deficiency of Vitamin C / विटामिन C की कमी

Ans:- (b)

Q. Cyanide poisoning causes death in seconds because/ सायनाइड विषाक्तता सेकंडों में मौत का कारण बनती है क्योंकि

(a) It denatures enzymes of the heart/muscle/ यह हृदय/मांसपेशियों के एंजाइमों को निरूपित करता है।

(b) It breaks the electron transport chain / यह इलेक्ट्रॉन परिवहन श्रृंखला को तोड़ता है

(c) It causes Lysis of red blood cells/ यह लाल रक्त के कोशिकाओं के लूसीका का कारण बनता है 

(d) It causes cardiac arrest/ यह कार्डियक अरेस्ट का कारण बनता है

Ans:- (b)

Q. Sulphur Dioxide pollution is indicated by an excessive growth of which of the following?

निम्नलिखित में से किसकी अत्यधिक वृद्धि से सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण का संकेत मिलता है?

(a) Algal Blooms/ अल्गल ब्लूम्स

(b) Lichens/ लाइकेन

(c) Brvophytes/ बायोफाइट्स

(d) Pseudomonas / स्यूडोमोनास

Ans:- (a)

Q. The strongest muscle of the body is_____/ शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी_______है। 

(a) Thigh/ जांघ

(b) Jaw / जबड़ा

(c) Arm / बाजू

(d) Neck/ गरदन

Ans:- (b)

Q. An under-water swimmer cannot see very clearly even in absolutely clear water because of

एक पानी के नीचे तैराक बिल्कुल साफ पानी में भी बहुत स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है क्योंकि

(a) Absorption of light in water/ पानी में प्रकाश का अवशोषण 

(b) Scattering of light in water / पानी में प्रकाश का प्रकीर्णन

(c) Reduction of speed of light in water / पानी में प्रकाश की गति में कमी

(d) Change in the focal length of eve lens/ नेत्र लेंस की फोकल लंबाई में परिवर्तन

Ans:- (d)

ये भी पढ़े:-

RRB Group D Science Practice Set 36: रेलवे भर्ती परीक्षा ने पूछे जाते हैं, विज्ञान के ऐसे बुनियादी सवाल

RRB Group D Static GK Practice Set 31: रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘स्टैटिक जीके’ के 15 संभावित सवाल यहां पढ़िए

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ (RRB Group D Exam 2022 Science) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किए हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button