SSC Exam
SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: CHSL Tier-1 परीक्षा की आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं IPL 2022 से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें
IPL 2022 Important MCQ for SSC CHSL: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (SSC) के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल Tier-1 परीक्षा का आयोजन 24 मई से 10 जून तक किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाली shift में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक खेलकूद से जुड़े सवाल शेयर करने जा रहे हैं परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के फीडबैकअनुसार 1 से 2 सवाल आईपीएल से पूछे जा रहे हैं इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए IPL 2022 के कुछ संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर पढ़ लेना चाहिए.
एसएससी CHSL परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आईपीएल से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ें—SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 MCQ On IPL 2022
1- IPL 2022 (इंडियन प्रीमियर लीग 2022) का खिताब किस टीम ने जीता हैं ?
(A) मुंबई इंडियंस (MI)
(B) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
(C) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
(D) गुजरात टाइटंस
Ans- D
2- IPL 2022 का पहला मैच नीचे दी गई टीमों में से किन -किन दो टीमों के बीच खेला गया?
(A) मुंबई इंडियंस और दिल्ली केपीटल्स
(B) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
(C) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
3- IPL 2022 में किस खिलाड़ी को ‘ऑरेंज कैप’ से नवाजा गया हैं ?
(A) जोस बटलर
(B) विराट कोहली
(C) कगीसो रबाड़ा
(D) ऋतुराज गायकवाड़
Ans- A
4- IPL 2022 में Purple Cap (पर्पल केप) किसे मिला हैं-?
(A) संजू सैमसन
(B) इमरान ताहिर
(C) रोहित शर्मा
(D) युजवेंद्र चहल
Ans- D
5- IPL 2022 में विजेता टीम ‘गुजरात टाइटंस (GT)’ को कितनी राशि इनाम में मिली हैं ?
(A) 50 करोड़
(B) 25 करोड़
(C) 20 करोड़
(D) 12.5 करोड़
Ans- C
6- IPL 2022 इस सीजन में निम्न में से सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) केएल राहुल
(B) ईशान किशन
(C) विराट कोहली
(D) क्रिस गेल
Ans- A
7- IPL 2022 में कुल कितने मैच खेले गये हैं ?
(A) 50
(B) 56
(C) 60
(D) 74
Ans- D
8- अहमदाबाद आईपीएल (IPL) टीम का नया नाम क्या होगा ?
(A) गुजरात नाईट राइडर
(B) गुजरात टाइटन्स
(C) विन द अहमदाबाद
(D) गुजरात कैपीटल
Ans- B
9- ‘लखनऊ IPL टीम’ का नया नाम क्या होगा ?
(A) लखनऊ सुपर जाइंट्स
(B) लखनऊ किंग्स
(C) लखनऊ सुपर किग्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
10- IPL टीम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया हैं ?
(A) पंजाब किंग्स
(B) पंजाब एलेवन
(C) उड़ता पंजाब
(D) सुपर पंजाब
Ans- A
11-निम्नांकित में से दिल्ली डेयरडेविल्स IPL टीम का नया नाम क्या रखा गया हैं ?
(A) दिल्ली केपीटल्स
(B) दिल्ली तेजस
(C) दिल्ली फाईटर
(D) दिल्ली जंग
Ans- A
12- नीचे दी गई आईपीएल टीमों में से कौन सी टीम सॉन्ग मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है?
(A) मुंबई इंडियंस
(B) चेन्नई सुपरकिंग्स
(C) राजस्थान रॉयल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
13- नीचे दिए गए खिलाड़ियों में से IPL में 100 मैच जीतने वाले कप्तान कौन बने है ?
(A) विराट कोहली
(B) महेन्द्र सिंह धोनी
(C) रोहित शर्मा
(D) इशांत शर्मा
Ans- B
14- निम्नांकित में से IPL में 6 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) विराट कोहली
(B) महेन्द्र सिंह धोनी
(C) शिखर धवन
(D) इशांत शर्मा
Ans- C
15- IPL का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया ? –
(A) Zayed Cricket Stadium, abu Dhabi
(B) Narendra Modi Stadium, Gujrat
(C) Dubai International Cricket Stadium, Dubai
(D) None of these
Ans- B
Read more:
इस आर्टिकल में हमने SSC CHSL परीक्षा के लिए जनरल स्टडी से संबंधित महत्वपूर्ण (IPL 2022 Important MCQ for SSC CHSL) सवालों का अध्ययन किया, जो SSC CHSL परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
SSC Exam
SSC GD Exam 2024: एसएससी जीडी में सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले कुछ बेहद बेसिक लेवल के सवाल,जो आपका स्कोर बेहतर बनाएंगे अभी पढ़े
SSC GD Hindi Practice Set 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसके तहत सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CRPF) एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन के लगभग 26146 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो की 31 दिसंबर तक चलने वाली है. यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य हिंदी से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बेहतरीन परिणाम दिलाने में सहायक होंगे इसलिए अवश्य पढ़े.
सामान्य हिंदी से हर बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—general Hindi practice question and answer for SSC GD exam 2024
प्रश्न. नीचे दिए मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से चुनिए-
लोहा मानना
(a) श्रेष्ठता स्वीकार करना
(b) गलती स्वीकार करना
(c) सच्चाई स्वीकार करना
(d) वीरता स्वीकार करना
उत्तर- a
प्रश्न. “चोर को क्षमा दान कर दिया गया।”
उपरोक्त वाक्य में क्रिया सम्बन्धी त्रुटि पहचानकर निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(a) चोर को क्षमा दान दे दिया गया।
(b) चोर को क्षमा दान किया गया।
(c) चोर को क्षमा दान प्रदान किया
(d) चोर को क्षमा कर दिया गया।
उत्तर-d
प्रश्न. निम्नलिखित में से किस वाक्य में दिए गए शब्द के सही विलोम शब्द का प्रयोग किया गया है?
अंधकार
(a) कमरे में चाँदनी है।
(b) कमरे में धुआं फैला है।
(c) कमरे में रसायन फैल रहा है।
(d) कमरे में प्रकाश फैला हुआ है।
उत्तर- d
प्रश्न. ‘किसी बात पर बार-बार जोर देना’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द क्या होगा?
(a) मुनादी
(b) कलरव
(c) आग्रह
(d) नाद
उत्तर- c
प्रश्न. निम्न में से किस वाक्य में ‘क्लेश’ के सही पर्यायवाची शब्द का चयन हुआ है?
(a) काव्या की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था
(b) अश्विन अधिक रुष्ट हो गया।
(c) उस बात का मुझे दुःख है।
(d) सुयश मूर्ख है।
उत्तर- c
प्रश्न. ‘बाढ़ के कारण जान-माल की भारी हो चुकी थी।’ उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त शब्द द्वारा कीजिए।
(a) तबाही
(b) विनाशलीला
(c) रंजिश
(d) उगाही
उत्तर- a
प्रश्न. आज मैच देखकर आनंद आ गया।
उपरोक्त वाक्य में रेखांकित शब्द के उचित पर्यायवाची ज्ञात कीजिए।
(a) रम्य
(b) मधवा
(c) सुधी
(d) प्रसन्नता
उत्तर- d
प्रश्न. ‘वह पुरुष जिसकी पत्नी मर गई हो’ इस वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है –
(a) साधक
(b) सधवा
(c) विधुर
(d) विधवा
उत्तर- c
प्रश्न. घोड़ा जंगल की तरफ भागा।
उपरोक्त वाक्य में की तरफ के बदले कौन सा शब्द प्रयोग हो सकता है?
(a) के सामने
(b) की ओर
(c) की और
(d) के निकट
उत्तर- b
प्रश्न. निम्न में से अशुद्ध शब्द की पहचान करें।
(a) उज्जवल
(b) कवयित्री
(c) अनधिकार
(d) अतिथि
उत्तर- a
प्रश्न. निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का उदाहरण नहीं है-
(a) सोहन साइकिल चलाता है।
(b) मोहन दूध पीता है।
(c) बालक दौड़ता है।
(d) श्यामा ढोलक बजाती
उत्तर- c
प्रश्न. निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में त्रुटि है?
मोहिनी का पती परदेश में है।
(a) मोहिनी
(b) परदेश
(c) का
(d) पती
उत्तर- d
प्रश्न. विकल्पों में दिए गए शब्दों में से उचित शब्द चुनकर निम्न वाक्य पूर्ण करें।
हमें ……का निरादर नहीं करना चाहिए।
(a) अन
(b) अन्य
(c) अन
(d) अन्न
उत्तर- d
Read More:
SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!
SSC Exam
SSC GK Questions in Hindi
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें देश की लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल होते हैं इस परीक्षा को सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक माना जाता है. बता दें कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक योग्यता तर्कशक्ति और अंग्रेजी भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, इस आर्टिकल में हम एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रही अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान (GK) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्प पल होंगे.
सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (SSC exam GK questions)
1. दुम्हल किस राज्य के नृत्य का एक रूप है।
Dumhal is a form of dance of which state?
(A) जम्मू और कश्मीर / Jammu and Kashmir
(B) गुजरात / Gujarat
(C) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(D) केरल / Kerala
Ans- A
2. मानव लिंग XX गुणसूत्र के साथ बच्चे के लिंग का निर्धारण करते हैं:
Humans determine the sex of the child with the XX chromosome:
(A) या तो महिला या पुरुष / either female or male
(B) महिला / woman
(C) पुरुष / male
(D) ट्रांसजेंडर/ transgender
Ans- B
3. आजाद भारत में प्रथम भारत रत्न अवार्ड दिया गया था :
The first Bharat Ratna Award was given in independent India:
(A) सी०एन० आर० राव / C.N.R. Rao
(B) सी०वी० रमन / CV Raman
(C) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
(D) सरदार पटेल / Sardar Patel
Ans- B
4. निम्नलिखित में से कौन ओजोन को नष्ट करता है ?
Which of the following destroys ozone?
(A) सिलिकॉन / Silicon
(B) कार्बन/ Carbon
(C) सल्फर (गंधक)/ Sulfur
(D) क्लोरीन / Chlorine
Ans- D
5. कड़वा स्वाद वाला भोजन प्रकृति में …… है ।
Bitter tasting food is……… in nature.
(A) उदासीन/ indifferent
(B) क्षारीय / alkaline
(C) क्षारक / alkaline
(D) अम्लीय / acidic
Ans- c
6. शासन की …………… प्रणाली जिसमें विधायिका के दो अलग सभा/कक्ष या सदन होते हैं।
……………. system of government in which there are two separate houses/ chambers or houses of the legislature.
(A) द्विसदनीय / Bicameral
(B) एकसदनीय / unicameral
(C) त्रिसदनीय / Tricameral
(D) चतुर्थसदनीय / quadricameral
Ans- A
7. हरे शैवाल हरे रंग के होते हैं, क्योंकि-
Green algae are green in color because-
(A) जैन्थोफिल / Xanthophyll
(B) क्लोरोफिल/ Chlorophyll
(C) फाइकोबिलिन/ Phycobilin
(D) फाइकोइरीथीन / Phycoerythrin
Ans- B
8. Who adopted the title of ‘Sikandar-I-Sani’ ?
सिकंदर-ऐ-सानी ‘की उपाधि किसने अपनाई?
(A) Alauddin Khilji / अलाउद्दीन खिलजी
(B) Balban / बलबन
(C) Mohammad Bin Tughlaq /मोहम्मद बिन तुगलक
(D) Iltutmish /इल्तुतमिश
Ans- A
9. सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन नगर हड़प्पा और ………… खुदाई करने पर सामने आए।
Two ancient cities of the Indus Valley Civilization, Harappa and …………. came to the fore on excavation.
(A) वाराणसी/ Varanasi
(B) मोहन जोदड़ो / Mohenjo Daro
(C) सूरत / Surat
(D) हस्तिनापुर/ Hastinapur
Ans- b
10. रानाप्पा नृत्य – राज्य से है :
Ranappa dance – from the state:
(A) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(B) केरल / Kerala
(C) पंजाब/ Punjab
(D) ओडिशा/ Odisha
Ans- D
11. सुगम कर से संबंधित है।
Relates to easy tax.
(A) उत्पादक शुल्क / Producer Duty
(B) आयकर / Income Tax
(C) सीमा शुल्क / Customs
(D) वाणिज्यक कर/ Commercial tax
Ans- B
12. मुगल साम्राज्य के दौरान जजिया कर लगाया जाता था :
Jizya tax was imposed during the Mughal Empire
(A) गैर मुस्लिम नागरिक / Non Muslim citizens
(B) कुलीन नागरिक/ elite citizens
(C) सभी नागरिक / All citizens
(D) मुस्लिम नागरिक / Muslim citizens
Ans- A
13. कुलिक पक्षी अभ्यारण्य …….में स्थित है
Kulik Bird Sanctuary is located in
(A) केरल / Kerala
(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(D) पश्चिम बंगाल / West Bengal
Ans- D
14. The group of six granaries in a row have been found at
एक पंक्ति में छह अन्नदाताओं का समूह पाया गया है
(A) Harappa / हड़प्पा
(B) Lothal / लोथल
(C) Mohenjodaro /मोहनजोदड़ो
(D) Kalibanga / कालीबंगा
Ans- B
15. भारत में उपनिवेश-विरोधी आन्दोलन के बढ़ने का परिणाम था :
The growth of the anti-colonial movement in India was a result of:
(A) जातिवाद / Casteism
(B) साम्प्रदायिकता / Communalism
(C) विभिन्नता/ diversity
(D) एकता / unity
Ans- D
Read More:
SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!
SSC GD 2022: GK/GS पर आधारित इन आसान से सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेवल!
SSC Exam
SSC GD General Awareness: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े यह सवाल बढ़ाएंगे परीक्षा में आपका स्कोर अभी पढ़ें!
SSC GD General Awareness Questions: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जो की 30 नवंबर तक जारी रहेगी अभ्यर्थी अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम SSC GD परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य जागरूकता से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों से परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न—Top 10 MCQ General Awareness For SSC GD
[1] हाल ही में पहला बायोस्फीयर रिज़र्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
(a) 03 नवंबर
(b) 04 नवंबर
(c) 05 नवंबर
(d) 06 नवंबर
Ans- a
[2] 02-03 नवंबर, 2022 को कहाँ पर ‘इंडिया केम 2022’ सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) मुंबई
(d) भोपाल
Ans- a
[3] हाल ही में किसने विश्व पहेली चैंपियनशिप में 11 साल बाद भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है?
(a) महेंद्र शर्मा
(b) राकेश जोशी
(c) गिरीश कुमार
(d) प्रसन्ना शेषाद्रि
Ans- d
[4] हाल ही में अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा किस राज्य में देश की सबसे बड़ी पवन टर्बाइन स्थापित की गई है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans- c
[5] 02 नवंबर, 2022 कहाँ पर देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है?
(a) चंडीगढ़
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) अयोध्या
Ans- b
[6] हाल ही में कौन स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ने अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से मतदान किया है?
(a) शैलेन्द्र सिंह सोलंकी
(b) अनुपम राजन
(c) रघुनाथी देवी
(d) श्याम सरण नेगी
Ans- d
[7] 03 नवंबर, 2022 को फिक्की ने किसे अपना अगला अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(a) संजीव मेहता
(b) सुभ्रकांत पांडा
(c) ब्रह्मानंद मिश्र
(d) नवीन पँवार
Ans- b
[8] 04 नवंबर, 2022 को किस देश की पुरूष टीम ने एशियाई स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप 2022 में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है?
(a) थाईलैंड
(b) सिंगापुर
(c) भारत
(d) कुवैत
Ans- c
[9] इजरायल के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?
(a) बेंजामिन नेतन्याहू
(b) यायर लैपिड
(c) नफ्ताली बेनेट
(d) इसहाक हर्जोग
Ans- a
[10] 04 से 07 नवंबर, 2022 तक किस राज्य में पहली बार पक्षियों की गिनती की जा रही है?
(a) मणिपुर
(b) नागालैंड
(c) असम
(d) सिक्किम
Ans- b
Read More:-
SSC GD 2022: परीक्षा मे पूछे जाएगें ‘GK GS’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न अभी पढे!
SSC GD 2022: परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न अभी पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में