Connect with us

UPTET

UPTET 2021:’हिंदी साहित्य’ के ये प्रश्न यूपीटेट परीक्षा के लिए है, बेहद महत्वपूर्ण डाले एक नजर

Published

on

Hindi Sahitya Important MCQ

UPTET Exam 2021 Hindi Sahitya Important MCQ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को प्रदेशभर में ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली है। इससे पहले परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जानी थी , लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण समय है | अब परीक्षा को बहुत कम समय बचा है ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी साहित्य’ से संबंधित वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है , यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं । आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं !

हिंदी साहित्य के इन प्रश्नों से करें यूपीटेट परीक्षा की पक्की तैयारी- Hindi Sahitya Important mcq For UPTET Exam 2021

Q1. हिंदी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने क्या कहा है?

(a) आदिकाल

(b) वीरगाथा काल

(c) सिद्ध सामंत काल

(d) चारण काल

Ans- (b)

Q2.वीरों का कैसा हो बसंत कविता के रचयिता हैं ?

(a) सुभद्रा कुमारी चौहान

(b) धर्मवीर भारती

(c) केदारनाथ सिंह

(d) सुमित्रानंदन पंत

Ans- (a)

Q3. अतित चलचित्र के रचयिता है ?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) महादेवी वर्मा

(c) सुमित्रानंदन पंत

(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

Ans- (b)

Q4. भूषण किस रस के कवि थे ?

(a) वीर रस

(b) रौद्र रस

(c) करुण रस

(d) शांत रस

Ans- (a)

Q5. हिंदी का आदि कवि किसे माना जाता है ?

(a) सरहपा

(b) स्वयंभू

(c) पुष्पदंत

(d) अब्दुल रहमान

Ans- (b)

Q6. “हिंदी प्रदीप” के संपादक कौन थे ?

(a) बालकृष्ण भट्ट

(b) प्रताप नारायण मिश्र

(c) निराला

(d) पन्त

Ans- (a)

Q7. माधुरी पत्रिका प्रकाशन कहां से होता था ?

(a) आगरा

(b) इलाहबाद

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

Ans- (d)

Q8.हिंदी नवजीवन के संपादक कौन थे ?

(a) बाबू राजेंद्र प्रसाद

(b) काका कालेलकर

(c) गांधीजी

(d) नेहरू जी

Ans- (c)

Q9. पंडित प्रताप नारायण मिश्र किस जाति पत्र के संपादक थे?

(a) ब्राहाण

(b) प्रदीप

(c) प्रताप

(d) क्षत्रिय

Ans- (a)

Q10. हरिनारायण की कहानी पत्रिका के संपादक रहे हैं?

(a) कादंबिनी

(b) सारिका

(c) कथान्तर

(d) कथादेश

Ans- (d)

Q11.नासिकेतोपाख्यान के रचयिता कौन थे ?

(a) इंशा अल्लाह खां

(b) सदल मिश्रा

(c) लल्लू लाल

(d) सदा सुख लाल

Ans- (b)

Q12. इनमें से महादेवी जी की रचना कौन सी नहीं है?

(a) पंचरत्न

(b) पथ के साथी

(c) अतीत के चलचित्र

(d) मेरा परिवार

Ans- (a)

Q13. चंद्रकांता उपन्यास के लेखक कौन हैं ?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) शरद चंद्र

(c) गोपाल राम गहमरी

(d) कौशिक

Ans- (a)

Q14. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं?

(a) देवकीनंदन खत्री

(b) सुदर्शन

(c) गोपालराम गहमरी

(d) जी पी श्रीवास्तव

Ans- (c)

Q15. शेखरःएक जीवनी किस विधा की पुस्तक है?

(a) आत्मकथा

(b) जीवनी

(c) उपन्यास

(d) नाटक

Ans- (c)

ये भी पढे :-

संस्कृत व्याकरण ‘प्रत्यय’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here

हिंदी साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी- Hindi literature Objective Questions Click Here

यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए हिन्दी भाषा के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘हिंदी साहित्य’ (UPTET Exam 2022 Hindi Sahitya Important MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPTET

UPTET Exam 2023: आखिर कब होगी यूपी टेट परीक्षा? आवेदन से लेकर परीक्षा तिथि तक जाने नई अपडेट

Published

on

UPTET Exam 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार प्रदेश के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है. हर साल आयोजित होने वाली यह परीक्षा लंबे समय से आयोजित नहीं की जा सकी है जिसके चलते प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी परेशान है.

हाल ही में यूपीटेट परीक्षा से जुड़ी कुछ नई अपडेट सामने आई है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए तमाम नई अपडेट जैसे- आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी और इस परीक्षा में कौन आवेदन कर पाएगा सहित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं।

कब जारी होगा यूपीटेट एग्जाम नोटिफिकेशन?

यूपीटेट परीक्षा 2023 के आवेदन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हो सका है, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षक भर्ती से संबंधित होने वाली परीक्षाओं का आयोजन नए आयोग (उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग) के द्वारा किया जाएगा परंतु, यूपी शिक्षा विभाग के सुस्त रवैया के चलते, ना तो अभी तक आयोग का गठन हो सका है, ना ही शिक्षा विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर माह में शुरू की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें:- UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें

यूपीटेट परीक्षा इस महीने हो सकती है आयोजित

शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं को यूपीटेट परीक्षा की तैयारी तेज कर देनी चाहिए क्योंकि परीक्षा का नोटिफिकेशनजारी होते ही सारी प्रक्रियाएं बहुत तेजी से होगी तथा अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष होगा। आपको बता दे की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग दो माह का समय अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 परीक्षा देनी होगी जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को लेवल-2 परीक्षा देनी होगी।

लेवल 1 तथा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता सहित तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

अगर आप यूपीटेट परीक्षा देने की सोच रहे हैं तोइस परीक्षा से जुड़ी तमाम नए अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बन जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Continue Reading

UPTET

UP TET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं तो CDP से हर बार पूछे जाने वाले इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

Published

on

By

Child Development & Pedagogy For UPTET 2023: टीचिंग एक बेहतर करियर विकल्पों में से एक माना जाता हैजिसकी तैयारी देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष करते हैं उन्हें परीक्षाओं में से एक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपीटेट परीक्षाको माना जाता है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में शिक्षकों की नियुक्तियां की जाती हैं परंतु पिछले कुछ वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन आयोग के द्वारा समय पर नहीं किया जा सका जिस कारण अभ्यर्थियों के मन में खासा आक्रोश है, किंतु हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खबरें निकलकर सामने आ रही है की परीक्षा का नोटिफिकेशन इसी माह के अंत में जारी किया जा सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां प्रारंभ कर देनी चाहिए, इस आर्टिकल में हम शिक्षा शास्त्र और पेडागोजी से जुड़े कुछ प्रश्नों को आपके समक्ष लेकर आए हैं, जिन्हें एक बार जरूर पढ़ें

शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास और शिक्षा शास्त्र के 15 चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए— UPTET 2023 Child Development & Pedagogy Question

Q.1 एक अच्छे शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण गुण है

A. विषय वस्तु का पूर्ण ज्ञान

B. अच्छा संप्रेषण कौशल 

C. छात्रों के हित का ध्यान रखना

D. प्रभावी नेतृत्व

Ans-C

Q.2 जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गए प्रशिक्षण का अन्तरण दूसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते हैं-

A. क्षैतिज अन्तरण

B. ऊर्ध्व अन्तरण

C. द्विपार्श्विक अन्तरण

D. उपरोत्त में से कोई नहीं

Ans-C

Q.3 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धान्त का प्रतिपादन —- ने किया था –

A. स्किनर

B. पावला व 

C. थोर्नडाइक

D. कोहलर

Ans-A

Q.4 अल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धांत से सम्बन्धित हैं-

A. व्यवहारात्मक सिद्धान्त

B. सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

C. विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त

D. विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत

Ans-B

Q.5 मानसिक आयु का प्रत्यय दिया था-

A. स्टर्न ने

B. बिने-साइमन ने

C. टर्मन ने

D. सिरिल बर्ट ने

Ans-B

Q.6 सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं-

A. स्मृति

B. कल्पना

C. विस्मृति

D. ध्यान

Ans-C

Q.7 हाल का सिद्धांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है- 

A. अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका

B. बुद्धि की प्रकृति

C. मूल्यों का विकास

D. किशोरों का मनोविज्ञान

Ans-D

Q.8 मानव व्यत्तित्व के मनो- लैंगिक विकास को निम्न में किसने महत्व दिया था-

A. हाल

B. कमेनियस

C. हालिंगवर्थ

D. प्रयाड

Ans-D

Q.9 मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला को किसने स्थापित किया था-

A. सिग्मण्ड फुल|

B. डब्ल्यू बुण्ट

C. पावला व

D. वाटसन

Ans-B

Q.10 गेस्टाल्ट मनोविज्ञान की आधारशिला किसने रखी थी-

A. मैक्स वर्थीमर 

B. प्रान्त बेन्टानो

C. एडगर

D. कर्ट लेविन

Ans-A

Q.11 संघनन सिद्धान्त निम्न में किससे सम्बन्धित है-

A. अभिप्रेरण

B. अधिगम

C. स्मृति

D. सृजनात्मकता

Ans-C

Q.12 क्षेत्र सिद्धान्त निम्न में किस वर्ग का सिद्धांत है-

A. संरचनाविदों का

B. व्यवहारविदों का

C. मनोविश्लेषकों का

D. गेस्टाल्टवादियों का

Ans-D

Q.13 बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है।

A. रुचि

B. व्यत्तित्व

C. बुद्धि

D. अभिक्षमता

Ans-C

Q.14 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था-

A. थार्नडाइक

B. हल

C. स्किनर

D. वाटसन

Ans-C

Q.15 संवेग का कौनसा सिद्धान्त इस विचार को मानता है कि ‘संवेगात्मक अनुभव संवेगात्मक व्यवहार पर आधारित हैं-

A. हाइपोटोलसिक सिद्धांत

B. जेम्स लैंग सिद्धांत

C. सव्रियता सिद्धांत

D. अभिप्रेरण सिद्धांत

Ans-B

Read More:

TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल

CTET EVS NCERT: परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘पर्यावरण NCERT’ के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

UPTET

UPTET 2023 Notification: यूपीटेट परीक्षा की अधिसूचना जल्द होगी जारी, सर्टिफिकेट की मान्यता में हुआ बड़ा बदलाव- पढ़ें पूरी खबर!

Published

on

By

UPTET Result 2021 Date Update

UPTET Notification Latest Update: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों शिक्षक परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले 1 वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी यूपी टेट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है, अंतिम बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.

कब जारी होगी यूपी टेट अधिसूचना?

लंबे समय से यूपी टेट परीक्षा के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जोश जागरण मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा यूपी टेट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं तथा मई के अंतिम सप्ताह तक यूपी टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन देखने को मिल सकता है. हालांकि इस संबंध में “उत्तर प्रदेश शिक्षक सेवा चयन आयोग” की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है. 

शिक्षक बनने के लिए जरूरी है यूपी टेट सर्टिफिकेट

दरअसल उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को यूपीटेट परीक्षा पास करना आवश्यक है. यूपी टेट परीक्षा में 2 लेवल के पेपर लिए जाते हैं ऐसे परीक्षार्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें लेवल-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए लेवल-2 परीक्षा पास करनी होती है. हालांकि प्राइमरी स्कूल शिक्षक के लिए सीटेट सर्टिफिकेट धारी भी आवेदन के पात्र होते हैं.

यूपीटेट सर्टिफिकेट को लेकर होगा बड़ा बदलाव

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट को लेकर नई खबरें सामने आई हैं. नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक नए गठित किए गए आयोग द्वारा यूपी टेट सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर नए बदलाव यह जा सकते हैं. सभी नए बदलावों के बारे में जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एक  पब्लिक नोटिस के माध्यम से जल्द दी जाएगी. 

नया आयोग लेगा परीक्षा

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नए गठित किए गए शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नये आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश में आयोजित होने वाले अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके संबंध में नवीनतम जानकारी जल्द ही इस पेज पर अपडेट कर दी जाएंगी.

Read More:

Continue Reading

Trending