RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 GK Final Revision MCQ: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए पढ़ें ‘सामान्य ज्ञान’ के लिए प्रश्न

RRB NTPC CBT 2 GK MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में आरआरबी एनटीपीसी CBT 2 के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है । हालांकि अभी पे लेवल 4 और 6 के लिए परीक्षा की तिथि घोषित की गई है, बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 9 एवं 10 मई 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान (GK) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (RRB NTPC CBT 2 GK Final Revision MCQ) शेयर कर रहे है, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

रेलवे परीक्षा के लिए पढ़े जीके के ये सवाल- GK Final Revision MCQ For RRB NTPC CBT 2 Exam 2022

Q. भारत की संविधान सभा की स्थापना वर्ष में हुई थी।

(a) 1940

(b) 1946

(c) 1947

(d) 1950

Ans:- (b)

Q. अंग्रेजों के अपने शासन के दौरान पंजाब में खेती करने वाले या मजबूर किसानों को उगाना था।

(a) जूट

(b) चाय

(c) गन्ना

(d) गेहूँ

Ans:- (d)

Q. भारत की भूमि सीमा लगभग____ km. है।

(a) 5200

(b) 10200

(c) 15200

(d) 20200

Ans:- (c)

Q. मानव आवाज बॉक्स में कितने मुखर तार होते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans:- (b)

Q. _________का मतलब उन मामलों से है जिन पर उच्चतम न्यायालय द्वारा सीधे विचार किया जा सकता है, उससे पहले निचली अदालतों में जाए बिना।

(a) मूल अधिकार क्षेत्र

(b) अधिकार क्षेत्र

(c) अपीलीय क्षेत्राधिकार

(d) सलाहकार क्षेत्राधिकार

Ans:- (a)

Q. दारा शिकोह अपने _______ के साथ संघर्ष में मारा गया था।

(a) जहाँगीर

(b) औरंगजेब

(c) बाबर

(d)  शाहजहाँ

Ans:- (b)

Q. ‘करो या मरो’ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कौन से आंदोलनों से जुड़ा है ?

(a) दांडी मार्च

(b) असहयोग आंदोलन

(c) खिलाफत आंदोलन

(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Ans:- (d)

Q. दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी ने निम्नलिखित में से किस पत्र का  संपादन किया था

(a) इंडियन ओपिनियन

(b) हरिजन

(c)  यंग इंडिया

(d) भारतीय दर्पण

Ans:- (a)

Q. 1665 में पुरंदर की संधि का तात्कालिक उद्देश्य क्या था?

(b) शिवाजी की सद्भावना हासिल करने के लिए

(b) बीजापुर के शिवाजी और सुल्तान के बीच विवाद के बीज बोने के लिए

(c) शिवाजी को धोखा देने के लिए

(d) शिवाजी को मुगलों की कठपुतली बनाने के लिए

Ans:- (b)

Q. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक संसद की निम्नलिखित समितियों में से किसके साथ निकटता से जुड़ा हुआ है?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) सार्वजनिक उपक्रम पर समिति

(c) लोक लेखा समिति

(d) ये सभी

Ans:- (c)

Q. ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे

(a) जयप्रकाश नारायण

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) राम मनोहर लोहिया

(d) सरोजिनी नायडू

Ans:- (b)

Q. ‘सत्यमेव जयते शब्द किस उपनिषद से लिया गया है?

(a) मुंडक उपनिषद

(b) गरुड़ उपनिषद

(c) अक्षि उपनिषद

(d) महावाक्य उपनिषद

Ans:- (a)

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 Static GK: 9 एवं 10 मई को आयोजित होने वाली CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित यह प्रश्न

RRB NTPC CBT 2 Science Revision MCQ: CBT 2 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

रेलवे NTPC CBT 2 तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button