RRB Group D
RRB Group D 2022: GK/GS से जुड़े ऐसे 15 सवाल जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते है जरूर पढ़ें!
GK GS Quick Revision MCQ For RRB Group D 2022: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन अगस्त माह की 17 तारीख से 25 तारीख तक होगा। जिसमें देश भर से रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। अब देखा जाए तो परीक्षा में केबल 2 दिन का समय ही शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अब तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में मॉक टेस्ट का अभ्यास करें। यहां पर हम रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए जीके जीएस के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आप के साथ शेयर कर रहे हैं, जोकि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए पढ़ें जीके जीएस के महत्वपूर्ण प्रश्न—GK GS Important MCQ For RRB Group D 2022
1. वैश्विक खाद्य सुरक्षा (GFS) सूचकांक 2021 में भारत कौनसे स्थान पर है?
What is the rank of India in the Global Food Security (GFS) Index 20217
1.73
2.83
3.71
4.113
Ans- 3
2. ICC T20 विश्व कप के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
With reference to the ICC T20 World Cup, consider the following statements;
1. आठवां ICC पुरुष T20 विश्व कप टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।/ The eighth ICC Men’s T20 World Cup tournament is to be played in Australia in October and November 2022.
2. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पहला क्रिकेट विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित किया गया था। / The first Cricket World Cup in the shortest format of the game was organized by South Africa in 2007.
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?
1. केवल 1
2. केवल 2
3. 1 और 2 दोनों
4. न तो 1 और न ही 2
Ans- 3
3. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक स्वामी दयानंद सरस्वती ने लिखी थी?/ Which of the following book was written by Swami Dayanand Saraswati?
1. सत्यार्थ प्रकाश/ Satyarth Prakash
2. मैडिटेशन एंड इट्स मेथड्स /Meditation and Its Methods
3. वेदांत: वॉयस ऑफ फ्रीडम/ Vedanta: Voice of Freedom
4. माय मास्टर/ My Master
Ans- 1
4. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने अत्रपूर्णा योजना शुरू की है?/ Which of the following ministry has launched Annapurna Yojana?
1. ग्रामीण विकास मंत्रालय/ Ministry of Rural Development
2. कृषि और किसान कल्याण मंत्री / Minister of Agriculture and Farmers Welfare
3. आवास और शहरी मामलों के मंत्री/ Minister of Housing and Urban Affairs
4. गृह मंत्री/ Home Minister
Ans- 1
5. ‘प्लेइंग टू विन’ निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी की आत्मकथा है?/ ‘Playing to Win’ is the autobiography of which of the following players?
1. साइना नेहवाल/ Saina Nehwal
2. सानिया मिर्जा/ Sania Mirza
3. अनिल कुंबले/ Anil Kumble
4. नोवाक जोकोविच/ Novak Djokovic
Ans- 1
6. निम्नलिखित में से कौन सा खेल बेमबेम देवी से संबंधित है?/ Which of the following sports is related to Bembem Devi?
1. एथलेटिक्स/ Athletics
2. फुटबॉल/ Football
3. तीरंदाजी/ Archery
4. टेबल टेनिस/ Table Tennis
Ans- 2
7. वेद समाज की स्थापना ———- में हुई थी।/ Veda Samaj was established in ——–.
1. मद्रास/ Madras
2. कलकत्ता/ Calcutta
3. हैदराबाद/ Hyderabad
4. बॉम्बे/ Bombay
Ans- 1
8. ‘धुलाल’ राज्य से संबंधित एक एकल व्यंग्यात्मक नृत्य है।/ ‘Thulal’ is a solo satirical dance belonging to the ————– state.
1. हरियाणा/ Haryana
2. अरुणाचल प्रदेश/ Arunachal Pradesh
3. केरल / Kerala
4. गोवा/ Goa
Ans- 3
9. भारत के संदर्भ में, ‘ब्रहुई, माल्टो और कुरुख’ शब्द किससे संबंधित हैं?/ With reference to India, the words ‘Brahui, Malto and Kurukh’ are related to?
1. उत्तर पश्चिमी भारत के नृत्य रूप/ Dance Forms of Northwest India
2. संगीत वाद्ययंत्र / musical instrument
3. प्रागैतिहासिक गुफा चित्र/ Prehistoric Cave Paintings
4. द्रविड़ भाषाएं/ Dravidian languages
Ans- 4
10. गुजरात पर अपनी जीत के उपलक्ष्य में, अकबर ने फतेहपुर सीकरी में भारत का सबसे ऊंचा प्रवेश द्वार ‘गेट ऑफ मैग्रिफिसेंस बनाया। इस प्रवेश द्वार का दूसरा नाम क्या है ? / To commemorate his victory over Gujarat, Akbar built the ‘Gate of Magnificence’, the highest gateway in India, at Fatehpur Sikri. What is the other name of this entrance?
1. कश्मीरी गेट/ Kashmere Gate
2. बुलंद दरवाजा/Buland Darwaza
4. गेटवे ऑफ इंडिया/ India Gate
3. इंडिया गेट/Gateway of India
Ans- 2
11. अँड स्लैम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए / With reference to Grand Slam, consider the following statements:
1. टेनिस में चार ग्रेड स्लैम टूर्नामेंट है। ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन। / There are four Grand Slam tournaments in Tennis. Australian Open, French Open, Wimbledon and US Open.
2. यूएस ओपन एकमात्र ग्रैंड स्लैम है जो मैच के हर सेट में टाईब्रेकर लगाता है। / The US Open is the only Grand Slam that imposes a tiebreaker in every set of a match.
3. फ्रेंच ओपन 1905 में शुरू हुआ, इसे रोलैंड गैरोस टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है।/ French Open started in 1905, also known as Roland Garros tournament.
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?
1. केवल 1 और 2
2. केवल 2 और 3
3. केवल 1 और 3
4. 1, 2, और 3
Ans- 1
12. “तारीख-ए-फिरोजशाही के लेखक कौन हैं? /Who is the author of “Tarikh-e- Firozshahi”?
1. शम्स-ए-सिराज अफिफ/Shams-e-Siraj Afif
2. जियाउद्दीन बरनी/ Ziauddin Barani
3. ख्वाजा अब्दुल समद इसामी/ Khwaja Abdul Samad Isami
4. सिराजुद्दीन अली यज़्दी/ Sirajuddin Ali Yazdi
Ans- 2
13. उत्तर प्रदेश कैडर के किस आईएएस अधिकारी ने टोक्यो पैरालिंपिक में पदक जीता है?/ Which IAS officer of Uttar Pradesh cadre has won a medal in Tokyo Paralympics?
1. अनूप चंद्र पांडेय/ Anoop Chandra Pandey
2. सुहास एल.वाई. /Suhas L.Y.
3. राजेंद्र कुमार तिवारी/ Rajendra Kumar Tiwari
4. इनमे से कोई नहीं/ None of these
Ans- 2
14. निम्नलिखित में से किसे जनवरी 2022 में भारत का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है?/ Who among the following has been appointed as the Chief Economic Adviser of India in January 2022?
1. वी. अनंत नागेश्वरन /V. Ananth Nageswaran
2. डॉ. शंकर आचार्य/Dr. Shankar Acharya
3. गीता गोपीनाथ /Geeta Gopinath
4. जैतीर्थ राव/ Jaitirtha Rao
Ans- 1
Q.15 जून 2022 तक भारत में युवा मामले और खेल मंत्री कौन हैं?/ Who is the Minister of Youth Affairs and Sports in India as of June 20222
1. विजय गोयल /Vijay Goel
2. किरेन रिजिजू/Kiren Rijiju
3. राज्यवर्धन सिंह राठौर / Rajyavardhan Singh Rathore
4. इनमें से कोई नहीं/ None of these
Ans- 4
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ‘GK/GS’ से जुड़े महत्वपूर्ण (GK GS Quick Revision MCQ For RRB Group D 2022) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
Railway Loco Pilot: महिलाओं के लिए मिसाल बनी रेलवे लोकों पायलट नीलम, जानें ट्रेन चलाने वाली इस महिला की दिलचस्प कहानी
Woman Railway Loco pilot Neelam: आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है, इस बजह से कई जगह ऐसी भी है जहा पर लड़कियों को उनकी रुचि का काम करने नहीं दिया जाता है। घर वाले अपनी बेटियों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है और ससुराल मे सिर्फ उनको घर का काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन लोगों ये नहीं पता होता है कि लड़किया, लड़कों से कई अधिक बेहतर काम कर सकती।
बहुत सी महिलायें ऐसी है जो लोगों के मन की धारणा को गलत साबित करके लड़कों के काम को बेहतर तरीके के साथ करके अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा के रूप मे खरी उतर रही है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेल्वे लोको पायलट के रूप मे कार्यरत नीलम की, इस लेख मे आपको नीलम की कुछ कहानी बताने वाले है कि कैसे वो अपने घर और नौकरी दोनों को स्पष्ट रूप से संभाल रही है। आइए जानते है नीलम की दिलचस्प कहानी जो हर महिला को सब कुछ कर सकने की प्रेरणा से भर देगी।
बहुत कम महिलायें ही करती है रेलवे लोकों पायलट की जॉब- नीलम
आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा लेकिन माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए महिला लोकों पायलेट नीलम राथल रेल में सवार हजारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाती है, मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर-पश्चिमी रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम बताती है कि जब वे पेसीजर ट्रेन चलाती है तो कई लोग उन्हें देख कर हेरान रह जाते है कुछ लड़कीया उन्हे देखकर काफी खुश भी होती है कि एक महिला ट्रेन चल रही है।
नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ भी है
नीलम के बारे मे आपको बात कि वे राजस्थान कोटा की रहनी वाली है, नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ है। वे बताती है कि घर और नौकरी का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहता है, फिर भी वे अपना संतुलन बखूबी तौर से निभाती है।
वे कहती है कि उनके इस काम को लेकर कई लोग ताने सुनाते है लेकिन वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम पूरे मन से करती है। नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण कहते हैं कि हमारा प्रयास सदैव रहता है कि नीलम राथल जैसी महिलाओं के माध्यम से नारी शक्ति के मुहीम को बढ़ावा मिल सके। महिलाये अपना कार्य बहुत ही धैर्य और लगाव से करती है जो कि पुरुषों से बेहतर रहता है।
Read More:
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB Group D
Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें
NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।
Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल
सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023
1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?
विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है
a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस)
c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)
d. Neon gas (नियोन गैस)
Ans- a
2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses?
विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ?
1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए
2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए
3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए
4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में
5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए
a. 1,3 & 4
b. 1,3,4 & 5
c. 2,4 & 5
d. All of the above (उपर्युक्त सभी)
Ans- d
3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –
ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे
(a) are found both in water and on land / पानी और जमीन दोनों में पाए जाते हैं
(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास नहीं है
(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं
(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।
Ans- a
4. Which one of the following is the function of pancreatic juice?
अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को
(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को
(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं
(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को
Ans- d
5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image.,
2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :
(a) 3mm
(b) 1mm
(c) 4mm
(d) 5mm
Ans- b
6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image.
16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए।
(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा
(b) 32 सेमी. आभासी सीधा
(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा
(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा
Ans- c
7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?
बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।
a. Water (जल)
b. Formic Acid (फार्मिक एसिड )
c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)
d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)
Ans- c
8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause ———-
बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———– बनाने में वृद्धि कर सकती है।
a. bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)
b. Acidity
c. Basic
d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)
Ans- a
9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –
यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी –
(a) 30 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) -30 सेमी
Ans- d
10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water?
जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?
(a) 3.33 x 108 m/s
(b) 1.12 x 108 m/s
(c) 5.76 x 108 m/s
(d) 2.25 x 108 m/s
Ans- d
11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?
NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?
a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)
c. Both at Anode (दोनों एनोड पर)
d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)
Ans- a
12. Which of the following are true for an element?
निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है?
(i) Atomic number = number of protons + number of electrons
(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons
(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons
(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons
(a) (i) and (ii)
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (ii) and (iv)
Ans- d
13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –
किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –
(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है।
(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है।
(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है
(d) increases from one end to the other / एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।
Ans- c
14. Carbohydrates are the compounds of:
कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:
(a) Carbon and hydrogen
(b) Carbon, oxygen and hydrogen
(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen
(d) Carbon, nitrogen and hydrogen
Ans- b
15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.
एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।
a) – 1/2 सेमी.
b) – 1/3 सेमी.
c) – 1/4 सेमी.
d) – 1/5 सेमी.
Ans- a
Read Also:-
RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में