RRB Group D

RRB GROUP D STATIC GK: अगले माह शुरू होंगी ग्रुप डी परीक्षा, GK सेक्शन में पूछे जाएंगे पुरस्कारों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल

GK Questions on Awards and Honours: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 को किया जाना है एक लाख से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा में एक करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है बेहतर अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘पुरस्कार और सम्मान’ से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

रेलवे परीक्षा में पूछे जाएंगे पुरस्कार से संबंधित 1 से 2 सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—GK Questions on Awards and Honours for group D exam 2022

1. Which is India’s highest military honour?/भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान कौन सा है?

(a) Param Vir Chakra/परमवीर चक्र

(b) Vir Chakra/वीर चक्र

(c) Maha Vir Chakra/महावीर चक्र 

(d) Bharat Ratna/भारत रत्न

Ans- a

2. Who was the first Indian lady actress to receive the Padma Shri  Award ? / पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला अभिनेत्री कौन थीं?

(a) Smita Patil/ स्मिता पाटिल 

(b) Nargis Dutt/ नरगिस दत्त

(c) Meena Kumari / मीना कुमारी 

(d) Madhubala/ मधुवाला

Ans- b

3. Who was the first recipient of Padma Vibhushan? /पद्म विभूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(a) Jai Lal Bose /जय लाल बोस 

(b) Satyendra Nath Bose / सत्येंद्र नाथ बोस

(c) Dr. Bir Bhan Bhatia / डॉ. बीर भान भाटिया 

(d) Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू

Ans- b

4. Kalidas Samman award is presented by which state government ?/ कालिदास सम्मान पुरस्कार किस राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(a) TamilNadu/तमिलनाडु 

(b) Karnataka/कर्नाटक

(c) Andhra Pradesh /आंध्रप्रदेश

(d) Madhya Pradesh /मध्यप्रदेश

Ans- d

5. Which one of the following awards is given for contribution to poetry?/निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार कविता में योगदान के लिए दिया जाता है?

(a) Kabir award/कबीर पुरस्कार

(b) Kalidas Samman/कालिदास सम्मान

(c) Saraswathy Samman/सरस्वती सम्मान 

(d) Vyas Samman/व्यास सम्मान

Ans- a

6. Which of the following awards was instituted by Shanti Prasad Jain?/ शांति प्रसाद जैन द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार स्थापित किया गया था?

(a) Vyas Samman/व्यास सम्मान 

(b) Shankar Samman/ शंकर सम्मान

(c) Jnanpith award/ज्ञानपीठ पुरस्कार 

(d) Kabir Award/कबीर पुरस्कार

Ans- c

7. Which organization awarded Kalinga Prize? /किस संगठन ने कलिंग पुरस्कार से सम्मानित किया?

(a) UN

(b) WTO 

(c) FAQ

(d) UNESCO

Ans- d

8. 51 वे दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है।/Who has been awarded the 51st Dadasaheb Phalke Award.

(a) रजनीकांत /Rajinikanth 

(b) अक्षय कुमार /Akshay Kumar 

(c) चिरजीवी/Chiranjeevi

(d) आमिर खान/Aamir Khan

Ans- a

9. Aarefa Johari was awarded the Chameli Devi Jain Award for an Outstanding Woman ———-  person 2021./ आरेफा जौहरी को एक उत्कृष्ट महिला ———- व्यक्ति 2021 के लिए चमेली देवी जैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(a) Media

(b) Literature

(c) Politics 

(d) Social work

Ans- a

10. Who was awarded Nobel Prize both for Physics and for Chemistry? /भौतिकी और रसायन विज्ञान दोनों के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?

(a) Marie Curie/मैरी क्यूरी 

(b) Albert Einstein/अल्बर्ट आइंस्टीन

(c) C.V. Raman/सी. वी. रमन

(d) Pierre Curie /पियरे क्यूरी

Ans- a

11. महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित है।Maharashtra is awarded with Bhushan Award.

(a) लता मंगेशकर /Lata Mangeshkar 

(b) कवित कृष्णमूर्ति /Kavita Krishnamurthy

(c) आशा भोंसले/Asha Bhosle

(d) श्रेया घोशाल/Shreya Ghoshal

Ans- c

12. Prof Ramdarash Mishra will be awarded the prestigious Saraswati Samman, 2021, for his collection of poems ‘Mein to Yahan Hun’ in which language? / प्रोफेसर रामदरश मिश्रा को उनकी कविताओं के संग्रह ‘में तो यहां है के लिए किस भाषा में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा?

(a) Hindi / हिन्दी 

(b) Assames / असमिये 

(c) Konkani / कोंकणी  

(d) Bengali / बंगाली 

Ans- a 

13. Indian-American singer Falguni Shah won a Grammy Award for ———  in the Best Children’s Album category. /भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता।

(a) “Leave the Door Open” 

(b) “Medicine at Midnight,”

(c) “Cold,”

(d) “A Colorful World”

Ans- d

14. व्यास सम्मान 2020 से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया?/ Who was awarded the Vyas Samman 2020?

(a) शरण कुमार /Sharan Kumar 

(b) शरद पगारे/Sharad Pagare

(c) अनामिक/Anonymous

(d) कोई नहीं/none

Ans- b 

15. तानसेन सम्मान 2020 से सम्मानित किये जाने वाले व्यक्ति है? /Tansen Samman is the person to be honored with 2020?

(a) शिवराज चौहान/Shivraj Chauhan

(b) बिस्मिल्ला खाँ/ Bismillah Khan

(c) सतीश व्यास /Satish Vyas 

(d) पंडित शिवकुमार/Pandit Shivkumar

Ans- c

Read more:

RRB Group D Static GK Practice Set 4: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से होगी आयोजित पूछे जाएंगे स्टैटिक जीके से जुड़े ऐसे सवाल!

RRB Group D 2022: भारत के नृत्य एवं महोत्सव से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके से जुड़े प्रैक्टिस सेट (GK Questions on Awards and Honours) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button