REET 2022 learning: रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े

REET 2022: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए राज्यों में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थि ही राजस्थान में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं।तो आपको अपनी तैयारी नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके | रीट परीक्षा के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम जानेंगे अधिगम से संबंधित महत्वपूर्ण परिभाषाएं,अधिगम के सोपान एवं परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल (learning Short notes mcq For REET 2022) जो इस प्रकार हैं।

अधिगम क्या है ?

अधिगम व्यक्ति के व्यवहार में अभ्यास व अनुभव के फल स्वरुप हुए अपेक्षाकृत स्थाई व व्यापक परिवर्तनों की श्रंखला का घोतक है । अर्थात अधिगम जन्म से लेकर मृत्यु तक चलने वाली प्रक्रिया है, व्यक्ति प्रत्येक परिस्थितियों से सीखता है और अपने व्यवहार में परिवर्तन करता है यही सीखना है इसीलिए हम कह सकते हैं कि “परिस्थिति के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन लाना ही सीखना है।”

अधिगम के सोपान : –

  • अभिप्रेरणा
  • विभिन्न अनुक्रियाएं
  •  बाधाएं
  • पुनर्बलन
  • अनुभवों का संगठन
  • लक्ष्य

विभिन्न विद्वानों द्वारा दी गई अधिगम की परिभाषाएं

वुडवर्थ :-

  • “सीखना विकास की प्रक्रिया है।”
  • “नवीनतम ज्ञान और नवीन प्रक्रिया को समाप्त करने की क्रिया को अधिगम कहते हैं ।”

गार्डनर मरफी : “अधिगम में वातावरण संबंधी आवश्यकता की पूर्ति के लिए व्यवहार में होने व वाले सभी परिवर्तन शक्ति हैं।”

गिलफोर्ड : “व्यवहार के कारण, व्यवहार में परिवर्तन ही सीखना/अधिगम है। “

कॉलविन : “पहले से निर्मित व्यवहार में अनुभवों द्वारा हुए परिवर्तन को अधिगम कहते हैं।”

हिलगार्ड: “नवीन परिस्थितियों में अपने आप को अनुकूलित कर लेना ही अधिगम है।”

 पील : “व्यक्ति में परिवर्तन ही अधिगम है, जो वातावरण के अनुकरण में होता है।” 

रिली व लेविस :  “अभ्यास या अनुभूति से व्यवहार में धारण योग्य परिवर्तन सीखना है।”

क्रो तथा क्रो :  “सीखना / अधिगम आदतों, ज्ञान और अभिवृत्तियों का अर्जन है “

स्किनर : “सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है। “

ग्रेट्स : “अनुभव और प्रशिक्षण के द्वारा व्यवहार में होने वाले परिवर्तन को अधिगम कहते हैं ।”

अधिगम से संबंधित इन सवालों का जवाब देकर चेक करें अपनी तैयारी का लेवल—learning Important mcq For REET Exam 2022

प्रश्न: निम्न में से अधिगम है?

(a) एक बच्चे के चोट लगने पर आँसू आना

 (b) भोजन करते समय छुरी-काँटे का प्रयोग करना

 (c) बच्चे का घुटनों के बल चलना

 (d) बच्चे का जम्हाई लेना

Ans:- (b)

Q. अधिगम प्रक्रिया के लिये सर्वाधिक आवश्यक है।

(a) अभिप्रेरणा

(b) पुनर्बलन

(c) रुकावट

(d) सभी का महत्त्व बराबर है

Ans:- (a)

Q. परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) अनिश्चित

 (d) कभी-कभी

Ans:- (b)

Q. अधिगम की विषयवस्तु से अधिगम प्रभावित नहीं होता है?

(a) विषयवस्तु की प्रकृति के माध्यम से

(b) विषयवस्तु से संबंधित अधिगम अनुभव के चयन से द्वारा

(c) अधिगम अनुभव के आयोजन द्वारा

(d) कक्षा-कक्ष के वातावरण द्वारा

Ans:- (d)

Q. एक अध्यापक का कक्षा-कक्ष में अनुशासन अधिगम को प्रभावित करने वाला कौनसा कारक है?

(a) वातावरणीय कारक

(b) अधिगमकर्ता से संबंधित कारक

(c) व्यक्तिगत कारक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Read More:-

REET 2022 Bal Vikas Test Series: रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बाल विकास’ के इन सवालों को जरूर पढ़ ले

REET 2022 Child Development MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 thought on “REET 2022 learning: रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े”

Leave a Comment