MCQ Based on Intelligence For REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेगी यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं,तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं l
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रीट 2022 की परीक्षा 23 एवं 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है। यहां पर हमने रीट परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत ‘बुद्धि के सिद्धांत’ से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ Based on Intelligence For REET 2022) शेयर किए हैं। इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा एक से दो प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।
रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बुद्धि के ये प्रश्न-Intelligence Important MCQ For REET 2022
Q1. बिने – साइमन बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया गया?
(a) 3–15 वर्ष के लिए
(b) 5-17 वर्ष के लिए
(c) 2-22 वर्ष के लिए
(d) 16–70 वर्ष के लिए
Ans. a
Q2. निम्न मे से बुद्धि के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है ?
(a) अनुभव से लाभ उठाना बुद्धि है।
(b) बुद्धि अनेक इकाइयों का समूह है।
(c) बुद्धि एक जन्मजात योग्यता है।
(d) बुद्धि की लम्बवत् वृद्धि जीवन–पर्यन्त चलती है।
Ans. d
Q3. बुद्धि की क्षैतिज वृद्धि कब तक होती है?
(a) किशोरावस्था तक
(b) बाल्यावस्था तक
(c) प्रौढ़ावस्था तक
(d) जीवन पर्यन्त
Ans. d
Q4. इनमे से कारकीय सिद्धांतों के अंतर्गत नहीं आता ?
(a) द्वि-तत्व सिद्धांत
(b) पास-मॉडल सिद्धांत
(c) त्रि-स्तरीय सिद्धांत
(d) त्रि-आयाम सिद्धांत
Ans. b
Q5. ‘हिन्दुस्तानी बिने परफॉरमेन्स पॉइन्ट स्केल’ का निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) डॉ. सोहनलाल
(b) पं. लज्जाशंकर
(c) भाटिया
(d) सी. एच. राइस
Ans. d
Q6. निम्न मे पेपर – पेंसिल परीक्षण है?
(a) आकृति – फलक
(b) वस्तु संयोजक
(c) चित्रांकन
(d) ब्लॉक-बिल्डिंग परीक्षण
Ans. c
Q7. PMA से संबंधित है?
(a) बिने
(b) थॉर्नडाइक
(c) थर्स्टन
(d) स्पीयरमैन
Ans. c
Q8. किसके द्वारा त्रिस्तरीय मॉडल (Three stratum Modal) दिया गया ?
(a) थॉर्नडाइक
(b) कैरोल
(c) कैटल व हॉर्न
(d) गिलफर्ड
Ans. b
Q9. निम्न मे से PASS Modal किसके द्वारा दिया गया ?
(a) जे. पी. दास
(b) जेन्सन
(c) स्टर्नबर्ग
(d) हैब.
Ans. a
Q10.इनमे से कौनसा सिद्धांत प्रक्रिया – प्रधान सिद्धांत के अंतर्गत आता है ?
(a) प्रतिदर्श सिद्धांत
(b) त्रिस्तरीय सिद्धांत
(c) बहु–बुद्धि सिद्धांत
(d) त्रितंत्र सिद्धांत
Ans. d
Q11. कैटल कल्चर फ्री टेस्ट है?
(a) सामूहिक शाब्दिक
(b) व्यक्तिगत अशाब्दिक
(c) व्यक्तिगत शाब्दिक
(d) सामूहिक अशाब्दिक
Ans. d
Q12. वैश्लर– बैलेव्यू बुद्धि परीक्षण है?
(a) मौखिक
(b) अशाब्दिक
(c) शाब्दिक व अशाब्दिक
(d) शाब्दिक
Ans. c
Q13.WISC का निर्माण किया गया?
(a)15-20 वर्ष के लिए
(b) 5-10 वर्ष के लिए
(c) 5-15 वर्ष के लिए
(d) 3–5 वर्ष के लिए
Ans. c
Q14.WAIS का निर्माण किया गया?
(a) 11-17 वर्ष के लिए
(b) 20-30 वर्ष के लिए
(c) 16-64 वर्ष के लिए
(d) 15-20 वर्ष के लिए
Ans. c
Q15. बुद्धिमत्ता का अधिकतम विकास किस अवस्था में होता है ?
(a) बाल्यावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
Ans. c
ये भी पढे:-