REET 2022
REET 2022 Teaching Method Based MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित ऐसे सवाल
Teaching Method Based MCQ For REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण समय है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट 2022 परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है । इस आर्टिकल में हम रीट 2022 के लिए शिक्षण विधि से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Teaching Method Based MCQ) शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए।
शिक्षण विधियों से संबंधित यह प्रश्न रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- REET 2022 Teaching Method Important Questions
Q. शिक्षण विधि निष्कर्ष के विकास के लिए पाठ्य-वस्तु को सुव्यवस्थित करने की विधि है, कथन ने प्रस्तुत किया -/ Teaching method is the method of organizing the content of the curriculum for the development of conclusion, the statement presented
(a) जॉन ड्यूवी/ John Dewey
(b) वेस्ले/ Wesley
(c) पेस्टॉलोजी/ Pestology
(d) हरबर्ट/Herbert
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से समस्या समाधान विधि क आवश्यक पद नहीं है?/Which of the following is not an essential term of problem solving method?
(a) निष्कर्ष निकालना/Draw conclusions
(b) समस्या को परिभाषित करना/ Defining the problem
(c) परिकल्पनाओं का परीक्षण करना।/ To test hypotheses.
(d) परिस्थितियों को निर्माण करना/Creating conditions
Ans- d
Q. कविता शिक्षण में मौन पाठ वर्जित है, क्योंकि -/Silent recitation is prohibited in poetry teaching, because
(a) समय का दुरुपयोग होता है।/Time is misused.
(b) छात्रों का अवधान बाधित होता है। / Attention of students is interrupted.
(c) इससे रसानुभूति में व्यवधान होता है। / It interferes with the sense of taste
(d) शिक्षण का प्रवाह समाप्त होता है।/ The flow of teaching
Ans- c
Q.. भाषा सीखने का व्यवहारवादी दृष्टिकोण……. पर बल देता है।/ Behaviorist approach language to learning emphasizes on…….
(a) अनुकरण/ imitation
(b) रचनात्मकता/creativity
(c) भाषा प्रयोग/Language use
(d) अभिव्यक्ति/Expression
Ans – a
Q. प्रायोजना विधि के विषय में असत्य कथन है/The false statement about project method is
(a) परिश्रम के प्रति सम्मान का भाव विकसित होता है। /A sense of respect for hard work is developed.
(b) यह सृजनात्मक शक्तियों का विकास करती है। /It develops creative powers.
(c) यह रटने पर बल देती है।/It gives force on rote.
(d) यह व्यक्तिगत एवं सामाजिक गुणों के विकास में सहायक है।/It helps in the development of personal and social qualities.
Ans- c
Q. कविता शिक्षण की विधि हैPoetry is a method of teaching
(a) लेखन प्रणाली/Writing system
(b) अर्थबोध प्रणाली/Semantic system
(c) कौशल प्रणाली/Skill system
(d) अक्षरबोध प्रणाली/Alphabet System
Ans- b
Q. हिंदी में विज्ञान संबंधी पाठों को पढ़ाने का उद्देश्य है/The purpose of teaching science related lessons in Hindi is
(a) विज्ञान विषय को गहराई से जानना /Knowing the science subject deeply
(b) विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाना/To increase curiosity towards science
(c) विज्ञान के संदर्भ में हिंदी भाषा प्रयोग को समझना/Understanding Hindi language usage in the context of science
(d) विज्ञान की भाषा को समझना/Understanding the language of science
Ans- c
Q. वह विधि जिसमें किसी शिक्षक के द्वारा विषयगत अवधारणा को प्रस्तुत करने से पूर्व ही संबंधित नियम, सिद्धांत, परिकल्पनाएं बताई जाती हैThe method in which the related rules, principles, hypotheses are told before a teacher introduces the subject concept
(a) आगमन विधि/Induction method
(b) विश्लेषण विधि/Analysis Method
(c) संश्लेषण विधि/Synthesis Method
(d) निगमन विधि/Deduction method
Ans- d
Q.निम्नलिखित कथनों में विश्लेषण विधि के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सही नहीं है।/Which one of the following statements regarding the method of analysis is not correct.
(a) यह विधि अज्ञात से ज्ञात की ओर चलती है/This method moves from the unknown to the known
(b) इस विधि द्वारा अध्यापक को विषय-वस्तु सिखाने में कम समय लगता है/By this method the teacher takes less time to teach the subject matter
(c) यह अध्ययन की क्रियाशील विधि है/It is an active method of study
(d) इस विधि के द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान हमेशा स्थायी होता है /The knowledge acquired by this method is always Permanent
Ans:- (b)
Read More:-
REET 2022 Personality MCQ: REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘व्यक्तित्व’ से संबंधित ऐसे प्रश्न
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ‘शिक्षण विधि’ (Teaching Method Based MCQ For REET 2022) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
CTET
CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है
Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर 27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है
सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है. जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.
हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।
हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions
Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि
(a) आत्मा की आवाज है।
(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।
(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?
(a) जिज्ञासा
(b) अभ्यास
(c) अनुकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (a)
Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?
(a)क्षेत्र विशेष की भाषा
(b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द
(c) परिजनों की भाषा
(d) वातावरण की भाषा
Ans :- (b)
Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है
(a) अनुच्छेद 21A में
(b) अनुच्छेद 443 में
(c) अनुच्छेद 334 में
(d) अनुच्छेद 343 में
Ans :- (d)
Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) भाषा का गतिशील होना
(b) भाषा का व्यवहारिक होना
(c) भाषा बिम्ब का बनना
(d) भाषा का उपयोगी होना
Ans :- ©
Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम
कहलाती है?
(a) अनुकरण विधि
(b)व्यतिरेकी विधि
(c) व्याकरण अनुवाद विधि
(d) ध्वन्यात्मक विधि
Ans :- (a)
Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।
(a) भाषा-संसर्ग उपागम
(b) व्यतिरेकी उपागम
(c) ध्वन्यात्मक उपागम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans :- ©
Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?
(a) लक्ष्य प्राप्ति में
(b) उद्देश्य प्राप्ति में
(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में
(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में
Ans :- (b)
Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?
(a) भाषा व्यवहार में
(b) भाषा स्थायित्व में
(c) भाषा विकास में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans :- (d)
Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।
(a) जीन पियाजे
(b) नोम चोम्स्की
(c) वायगोस्टकी
(d) बर्नाड शॉ
Ans :- (b)
Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?
(a) श्रवण कौशल
(b) वाचन कौशल
(c) पठन कौशल
(d) उच्चारण कौशल
Ans :- (d)
Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?
(a) पेस्टोलॉजी विधि
(b) जेकोटॉट विधि
(c) डाल्टन विधि
(d) मांटेसरी विधि।
Ans :- (b)
Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?
(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर
(b) भाषा के व्याकरण पर
(c) बालक की परिपक्वता पर
(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।
Ans :- (d)
Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?
(a) प्रो. येटस, मद्रास
(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर
(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता
(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।
Ans :- (a)
Read More:-
CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!
REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।
कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित—Rajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam
Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) भीलवाड़ा
(b) जयपुर
(c) अलवर
(d) झालावाड़
Ans:- (d)
Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?
(a) चरी नृत्य
(b) कालबेलिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
Ans:- (a)
Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भरतपुर
(d) झालावाड़
Ans:- ©
Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(a) डांग नृत्य
(b) ढोल नृत्य
(c) नाहर नृत्य
(d) घुड़ला नृत्य
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-
(a) झेला नृत्य – सहरिया
(b) रतवई नृत्य मेव
(c) चरवा नृत्य – माली
(d) मछली नृत्य – कंजर
Ans:- (d)
Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?
(a) सीकर, खण्डेला
(b) दौसा, लालसोट
(c) करौली, भरतपुर
(d) कुचामन, नागौर
Ans:- (d)
Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?
(a)फड़
(b)ख्याल
(c) दंगल
(d) रम्मत
Ans:- (b)
Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?
(a) जयपुर
(b) जालोर
(c) भरतपुर
(d) टोंक
Ans:- (d)
Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?
(a) रम्मत
(b) भवाई
(c) चारपैंत
(d) लीलाएँ
Ans:- (b)
Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है
(a) पंछिड़ा गीत
(b) झोरावा गीत
(c) तेजा गीत
(d) लावणी गीत
Ans:- ©
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET 2022
REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!
Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?
(a) सवाई माधोपुर
(b) धौलपुर
(c) बूंदी
(d) जोधपुर
Ans:- (b)
Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?
(a) नाना साहब
(b) रानी लक्ष्मी बाई
(c) बहादुर शाह जफर
(d) लियाकत अली
Ans:- (d)
Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) मेवाती बोली- अलवर
(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली
(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर
(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर
Ans:- (d)
Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?
(a) तेजल बाई
(b) सहजो बाई
(c) राजल बाई
(d) ईशु बाई
Ans:- ©
Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?
(a) सांभर
(b) जयपुर
(c) बडौदा
(d) अहमदाबाद
Ans:- (d)
Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?
(a) दलपत विजय
(b) नल्लसिंह भाट
(c) नरपति नाल्ह
(d) सांरंगधर / जोधराज
Ans:- (a)
Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?
(a) बनास
(b) कोठारी
(c) चम्बल
(d) बाणगंगा
Ans:- ©
Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?
(a) बाणगंगा
(b) कोठारी
(c) मेज
(d) खारी
Ans:- (a)
Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गंभीरी
(b) बेड़च
(c) मथाई
(d) माही
Ans:- ©
Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?
(a) राणा सांगा
(b) मोकल
(c) राणा लाखा
(d) राणा कुम्भा
Ans:- (c)
Read More:-
REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में