REET 2022

REET 2022 Adjustment: ‘समायोजन’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

REET 2022 Adjustment Based MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 एवं 24 तारीख को किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही माह का समय बचा है, वे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं। और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। उन्हें नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी पढ़ाई प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा मे बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।

यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक समायोजन (REET 2022 Adjustment Based MCQ) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल एवं विभिन्न विद्वानों के द्वारा दी गई समायोजन की परिभाषाएं शेयर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है ।

Adjustment (समायोजन)

  • समायोजन का शाब्दिक अर्थ है -“वातावरण के साथ उचित तालमेल स्थापित करना ।”
  • “समायोजन दो शब्दों से मिलकर बना है, सम एवं आयोजन सम् का अर्थ है भली-भांति अच्छी तरह या समान रूप से और आयोजन का अर्थ है व्यवस्था अर्थात अच्छी तरह व्यवस्था करना।
  •  इस प्रकार समायोजन का अर्थ हुआ सुव्यवस्था या अच्छे ढंग से परिस्थितियों को अनुकूल बनाने की प्रक्रिया से है, जिससे कि व्यक्ति की आवश्यकता पूरी हो जाये और मानसिक द्वन्द्व न हो।”

विभिन्न विद्वानों द्वारा दी गई समायोजन की परिभाषाएं

स्किनर के अनुसार – ‘समायोजन एक अधिगम प्रक्रिया है।’

कोलमैन के अनुसार – ‘समायोजन अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने तथा दबावों से निपटने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम है ।’

स्मिथ के अनुसार – “अच्छा समायोजन वह है जो यथार्थ पर आधारित तथा संतोष देने वाला होता है।”

बोरिंग एंव लैंगफील्ड के अनुसार – “समायोजन वह प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने वाली परिस्थितियों में उचित तालमेल स्थापित करता है ।”

गेट्स के अनुसार – “समायोजन एक सतत प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति वातावरण में उचित तालमेल स्थापित करने के लिए अपने व्यवहार में परिवर्तन करता चला जाता है ।”

समायोजन पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न—Adjustment Important Questions For REET Exam

Q. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थियों में अनुकूलन करना है ताकि संतुष्ट किया जा सके ?

(a) दूसरों को

(b ) उद्देश्यों को

(c) प्रेरकों को

(d) आवश्यकताओं को

Ans:- (d)

Q. समायोजन एक ऐसी सतत् प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने व्यवहार में इस प्रकार परिवर्तन करता है कि उसे स्वयं और अपने वातावरण के बीच अधिक मधुर संबंध स्थापित करने में मदद मिल सके।

(a ) गेट्स जरशील्ड व अन्य

(b ) वॉनहेलर

(c ) कुप्पुस्वामी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q.निम्न में से असत्य कथन छांटिए

(a) समायोजित व्यक्ति अपनी अच्छाइयों और कमियों को भली भांति जानता है ।

(b) उसमें किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन से संघर्ष करने की क्षमता होती है ।

(c ) वह अपने कार्य से पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं रह पाता।

(d) वह सामाजिकता की भावना से युक्त होता है।

Ans:- (d)

Q. एक ऐसी तीव्र अनुभूति जो व्यक्ति में अवरोध, विरोध, असफलता का सामना करने पर जन्म लेती

है?

(a) समायोजन

(b ) कुसमायोजन

(c ) कुण्ठा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q. इस प्रकार का अंतर्द्वद्व जहाँ व्यक्ति के सामने 2 या 2 से अधिक ऐसी परिस्थिति में से एक का चुनाव करना हो जहाँ दोनों ही विकर्षण अथवा नकारात्मक प्रकृति की हो

(a) ग्राहय ग्राह्य अंतर्द्वद्व (Approach-Approach Conflict)

(b ) ग्राह्य परिहार (Approach-Avoidance Conflict)

(c) परिहार परिहार (Approach Avoidance Conflict)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q. अपने विद्यालय में बालकों को समायोजित करने के लिए अध्यापक को निम्न में से क्या करना चाहिए।

(a) मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु प्रयत्न करना

(b) आकांक्षाओं का उचित स्तर तय करना

(c) स्वस्थ एवं उचित वातावरण प्रदान करना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d)

Read More:-

REET 2022 Action Research: रीट परीक्षा के लिए ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ की परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े

REET 2022 Learning Disabilities MCQ: ‘अधिगम अक्षमताएं’ पर आधारित इस प्रकार के सवाल परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं अभी पढ़ें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button