RRB Group D

RRB Group D 2022: भारत के भूगोल से जुड़े इन प्रश्नों के माध्यम से करें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पक्की तैयारी

Indian Geography Quiz For RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी फेस 1 की परीक्षाएं 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जानी है। इसके साथ ही फेस 2 की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक होने वाली है । परीक्षा का आयोजन कई फेस में किया जाएगा एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम भारत के भूगोल से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं।

 बता दे कि 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित हुई ग्रुप डी परीक्षा में यहां इस टॉपिक से प्रश्न पूछे गए थे ऐसे में आगामी शिफ्ट में भी इससे संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले भूगोल से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल—Indian Geography Quiz For RRB Group D Exam 20222

Q.1 Which one of the following countries is geographically located in America, but is politically  a part of Europe?

निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनीतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?

(a) Iceland / आइसलेंड 

(b) Canary Islands / केनरी आइसलैंडस

(c) Greenland / ग्रीनलेंड 

(d) Cuba/क्यूबा

Ans- c 

Q.2 Which is the deepest lake in the world?

 कौनसी विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है ?

(a) Titikaka / टिटिकाका 

(b) Victoria / विक्टोरिया

(c) Baikal / बैकाल   

(d) the dead Sea / मृत सागर 

Ans- c

Q.3 Taylor Valley is located –

टेलर घाटी अवस्थित है

(a) In Australia/ऑस्ट्रेलिया में

(b) In antarctica/अण्टार्कटिका में 

(c) In Canada / कनाडा में

(d) In the United States of America/सं.रा. अमेरिका में

Ans- a 

Q.4 The largest desert of South Asia is – 

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है ?

(a) Atacama / आटाकामा 

(b) Colorado / कोलोरेडों  

(c) Kalahari / कालाहारी 

(d) Thar / थार

Ans-d 

Q.5 The largest desert in the world is –

संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है

(a) Kalahari / कालाहारी 

(b) Cabbage / गोबी 

(c) Sahara / सहारा 

(d) Thar / थार 

Ans- c

Q.6 The large basin is located at –

बृहत् बेसिन अवस्थित है ?

(a) In USA / यू. एस. ए. में  

(b) In china / चीन में 

(c) in Australia/ ऑस्ट्रेलिया में

(d) In South Africa/दक्षिण अफ्रीका में

Ans- c 

Q.7 The Black Forest Mountains are located – 

ब्लैक फारेस्ट पर्वत स्थित है?

(a) In France / फ्रांस में 

(b) In Germany / जर्मनी में 

(c) In Ukraine / यूक्रेन में

(d) In russia / रूस में 

Ans- b 

Q.8 In which country is the ‘Great Artesian Basin’ located? 

‘ग्रेट आर्तिजियन बेसिन’ किस देश में अवस्थित है?

(a) In USA /  यू. एस. ए. में  

(b) In Australia / ऑस्ट्रेलिया में 

(c) In russia / रूस में

(d) In brazil / ब्राजील में

Ans- b 

Q.9 The Valley of the Kings is located – 

राजाओं की घाटी अवस्थित है?

(a) In egypt / मिस्र में

(b) In nigeria / नाइजीरिया में 

(c) In greece / यूनान में

(d) In Turkey / तुर्की में

Ans- a 

Q.10 The isogonic lines are – 

आइसोगोनिक रेखाएँ हैं?

(a) Similar air pressure lines/समान वायु दाब रेखाएँ 

(b) Uniform temperature lines/समान तापमान रेखाएँ 

(c) Uniform salinity lines /समान लवणता रेखाएँ 

(d) Lines with same magnetic inclination / समान चुम्बकीय झुकाव वाली रेखाएँ

Ans- d 

Q.11 The primary development of terrarosa takes place in the terrain in which – 

टेरारोसा का प्रारुपिक विकास उस भू-भाग में होता है जिसमें –

(a) Limestone is/चूना पत्थर होता है।

(b) Is cyanite / साइनाइट होता है 

(c) Is granite / ग्रेनाइट होता है

(d) Sandstone is/बलुआ पत्थर होता है।

Ans- a 

Q.12 अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?/ Which of the following statements is false for sedimentary rocks?

(a) ये वे शैलें हैं, जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती /These are rocks whose composition depends on temperature and pressure.

(b) ये शैलें अक्रिस्टलीय हैं/ These rocks are amorphous

(c) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं/  These rocks are deposited in strata

(d) ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती है/ These rocks cannot be formed in water

Ans- d 

Q.13 Tin discover in –

‘टिन’ मिलता है?

(a) From placer deposits / प्लासर निक्षेपों से

(b) Metamorphic rocks/कायांतरित शैलों से 

(c) From epileptic igneous rocks/अल्पसिलिक आग्नेय शैलों से

(d) In all of the above / उपरोक्त सभी 

Ans- b 

Q.14 Blind valleys are found – 

अंधी घाटियाँ पायी जाती हैं

(a) In karst region/कार्स्ट प्रदेश में

(b) In dry state / शुष्क प्रदेश में 

(c) In glacial territory/हिमानीकृत प्रदेश में 

(d) In tundra region/टुंड्रा प्रदेश में

Ans- a 

Q.15 आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौनसा कथन सत्य है ?/ Which of the following statements is true for igneous rocks?

(a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं।/They contain very less fossils.

(b) वे जल के लिए सरंध्र होती हैं/they are porous for water

(c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों होती है / They are both crystalline and amorphous

(d) इन चात्ताओं में सिलिका नहीं होती है।/These sheets do not contain silica.

Ans- c 

Read More:-

RRB Group D 2022: यदि ग्रुप डी परीक्षा में करना चाहते हैं एक नंबर पक्का, तो पुरस्कार और सम्मान के इन सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

RRB Group D MCQ on Festivals of India: ‘भारत के प्रमुख त्यौहार’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में जरूर पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”भारत के भूगोल” से जुड़े महत्वपूर्ण (Indian Geography Quiz For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button