RRB Group D Geography Practice Set: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण समय है । रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी (RBB Group D) भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से ऑनलाइन मोड में विभिन्न चरणों में किया जाएगा रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से 1 करोड ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया हैऐसे में अभ्यर्थियों के लिए कंपटीशन बहुत तगड़ा रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण होगा । इसके लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से अध्ययन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी करना चाहिए। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं , तो इस आर्टिकल में दिए गए प्रैक्टिस सेट का अभ्यास आपको अवश्य करना चाहिए । इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना पाएंगे।
RRB Group D Exam 2022 MCQ Based on Geography
Q1. उसका नाम बताएं .जिसका पृथ्वी एक ग्रह है?
(a) एण्ड्रोमेडा
(b) उर्सा मेजर
(c) उर्सा माइनर
(d) मिल्की वे
Ans – ( d)
Q2. ब्लैक होल है?
(a) एक धुंधली खोखली गुहिका
(b) एक विशाल टूटता तारा
(c) चंद्रमा का दूसरा हिस्सा
(d) सूर्य का दूसरा हिस्सा
Ans – ( b)
Q3. ब्रह्मांड में सबसे प्रचुर परिमाण में पाया जाने वाला तत्व है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन
Ans – ( a )
Q4. ‘टाइटन’ सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है ?
(a) बुध ग्रह का
(b) शुक्र ग्रह का
(c) शनि ग्रह का
(d) वरुण ग्रह का
Ans – (c)
Q5. ‘हिंग्स बोसोन’ क्या है ?
(a ) भौतिक पर एक पुस्तक
(b) हाल में खोजा गया एक तात्विक कण
(c) एक फिल्म
(d) एक आतंकी संगठन का नाम
Ans – (b)
Q6. सूर्य ग्रहण होता है , जब –
(a) सूर्य ,पृथ्वी तथा चंद्रमा के बीच में आ जाता है
(b) पृथ्वी ‘सूर्य और चंद्रमा के बीच मैं आ जाती है
(c) चंद्रमा ‘सूर्य तथा पृथ्वी के बीच में आ जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – (c)
Q7. बुध ग्रह द्वारा सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर समय लगता है?
(a) 88
(b) 98
(c) 78
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q8. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है ?
(a) सूर्य
(b) चंद्रमा
(c) हेली धूमकेतु
(d) प्लूटो
Ans – ( b)
Q9. 21 जून को उत्तर ध्रुव पर दिन की रोशनी ……घंटे तक दिखाई पड़ती है ।
(a) शून्य
(b) 12
(c) 18
(d) 24
Ans – (d)
Q10. निम्नलिखित में से सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) पृथ्वी
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) यूरेनस
Ans – (c)
Q11. सौरमंडल में निम्न में से किन दो ग्रहों का कोई उपग्रह नहीं है?
(a) बुध एवं शुक्र
(b) शुक्र एवं मंगल
(c) बुध एवं मंगल
(d) शुक्र एवं नेपच्यून
Ans – (a)
Q12. सूर्य में नाभिकीय ईंधन है?
(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) हीलियम
(d) नाइट्रोजन
Ans – ( b)
Q13. निम्नलिखित में से किस एक ग्रह ने एक ग्रह होने की स्थिति खो दी है?
(a) बुध
(b) वरुण
(c) प्लूटो
(d) यूरेनस
Ans – ( c)
Q14. आकाश में रात्रि के समय ‘लाल’ दिखाई देने वाला ग्रह है?
(a) मंगल
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) बुध
Ans – (a)
Q15. कौन सौर परिवार में नहीं होता है / होते है?
(a) उल्का
(b) तारे
(c) चन्द्रमा
(d) क्षुद्रग्रह
Ans – ( b)
Q16. चंद्रमा को पृथ्वी के चारों ओर एक बार घूमने मैं निकटतम समय लगता है?
(a)12 घंटे
(b)365 दिन
(c) 28 दिन
(d) 24 घंटे
Ans – (c)
Q17. एक उपग्रह में बैठे हुए अंतरिक्ष यात्री हो आकाश का रंग …..प्रतीत होगा |
(a) काला
(b) नीला
(c) धूसर ( ग्रे)
(d) सफेद
Ans – (a)
Q18. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
(a) 71
(b) 61
(c) 75
(d) 54
Ans – (a)
Q19. हरा प्रकाश छोड़ने वाला ग्रह कौन सा है?
(a)बृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) नेपच्यून
Ans – (c)
Q20. कौन सा ग्रह है जल में तैरता हुआ प्रतीत होता है?
( a) बुध
(b) बृहस्पति
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans – (d)
Read More:
इस आर्टिकल में हमने सौर मंडल से संबंधित के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।