RRB Group D

RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 7: भौतिक विज्ञान के इन सवालों का निकालें हल, और चेक करें अपना स्कोर

Railway Group D Physics Question: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा, पहले परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2022 से किया जाना था, किंतु रेलवे द्वारा जारी नोटिस में cbt-2 परीक्षा लिए जाने को लेकर छात्रों द्वारा हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन रेलवे द्वारा परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम ‘भौतिक विज्ञान’ (Physics) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर (Railway Group D Physics Question) आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए आप को इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो ‘भौतिक विज्ञान’ के सवाल, एक बार जरूर पढ़ें—Railway Group D Exam 2022 Physics Question

Q.1 स्वचालित वाहनों में प्रयुक्त द्रव चालित ब्रेक किस का सीधा प्रयोग है?

a) आर्कमिडीज सिद्धांत

b) पास्कल नियम

c) बरनौली प्रमेय

d) फैराडे नियम

Ans-(b)

Q.2 ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है?

a) क्वथनांक के बिंदु

b) गलनांक बिंदु

c) हिमांक बिंदु

d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(b)

Q.3 तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है ?

a) समुद्री पानी में कम संदूषण होता है

b) समुद्री तरंगे तैराक को तैरने में सहायक होती हैं

c) समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है

d) समुद्र में पानी का आयतन ज्यादा होता है

Ans-(c)

Q.4 कार के स्टेरिंग में शामिल है ?

a) एक एकल बल

b) दो बल जो एक ही दिशा में कार्य करते हैं

c) दो बल जो अलग-अलग रेखाओं पर तथा विपरीत दिशाओं में कार्य करते हैं

d) बलों का एक युग्म में जो विपरीत दिशाओं में तथा उसी रेखा पर कार्य करता है 

Ans-(d)

Q.5 चन्द्रमा कि सतह पर

a) द्रव्यमान और भार कम हो जाता है

b) द्रव्यमान स्थिर रहता है और केवल भार कम हो जाता है

c) केवल द्रव्यमान कम हो जाता है

d) द्रव्यमान और भार दोनों अपरिवर्तित रहते हैं

Ans-(b)

Q.6 अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है ?

a) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

b) जड़त्व आघूर्ण

c) विश्राम जड़त्व

d) गति का तीसरा नियम

Ans-(c)

Q.7 निम्नलिखित में से किसके लिए केशिकत्व एकमात्र कारण नहीं है ?

a) स्याही सोखना

b) भूमिगत जल का ऊपर उठना

c) सूती कपड़े पर पानी की बूंदों का फैलना

d) पौधे की जड़ों से इसके पत्तों तक पानी का ऊपर उठना

Ans-(c)

Q.8 एक साफ शीशे की प्लेट पर पानी की बूंद गिराने से फैल जाती है जबकि पारे की एक बूंद गोलाकार बनी रहती है क्योंकि –

a) पारा धातु होता है

b) पारे का घनत्व पानी के घनत्व से अधिक होता है

c) पारे का ससंजन उसका शीशे के साथ आसंजन से अधिक होता है

d) पानी का ससंजन उसका शीशे के साथ आसंजन से अधिक होता है

Ans-(c)

Q.9 लंबी कूद के दौरान एक एथलीट कूदने से पहले दौड़ता है, ऐसा करना –

a) उसका जड़त्व कम करता है

b) उसका संवेग बढ़ाता है

c) उसका संवेग कम करता है

d) उसे भारी जड़त्व प्रदान करता है

Ans-(b)

Q.10 वेग समय ग्राफ रेखा का ढलान ….. कहलाता है ?

a) दूरी

b) संवेग

c) त्वरण

d) बल

Ans-(c)

Q.11 निम्न में से कौन एक सदिश राशि है ?

a) ऊर्जा

b) कार्य

c) विस्थापन

d) गति

Ans-(c)

Q.12 ‘g’ का मान ……….?

a) विषुवत रेखा पर अधिक और ध्रुवों पर कम होता है

b) पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर कम होता है

c) पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर बढ़ता है

d) नियत रहता है

Ans-(b)

Q.13 Mks प्रणाली में बल एकक है?

a) जूल

b) न्यूटन

c) किग्रा

d) न्यूटन – मीटर

Ans-(b)

Q.14 थरमस क्लास में रखा गर्म द्रव किस प्रक्रिया से सुरक्षित रहने के कारण गर्म बना रहता है ?

a) चालन

b) संवहन

c) विकिरण

d) उपयुक्त सभी

Ans-(d)

Q.15 वायुमंडलीय दाब मापा जाता है –

a) हाइड्रोमीटर से

b) बैरोमीटर से

c) हाइग्रोमीटर से

d) अल्टीमीटर से

Ans-(?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 4: भौतिक विज्ञान के इन सवालों को सॉल्व कर,परखें अपनी तैयारी

RRB Group D Physics Practice Set 6: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘भौतिक विज्ञान’ के यह प्रश्न डालें एक नजर

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण (Railway Group D Physics Question) सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Related Articles

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button