RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Static GK: 9 एवं 10 मई को आयोजित होने वाली CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित यह प्रश्न
Static GK MCQ For RRB NTPC CBT 2: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए सीबीटी 2 परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे लेवल 4 एवं 6 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 9 एवं 10 मई 2022 किया जाएगा। हालांकि अभी लेवल 2,3 एवं 5 के दिए CBT 2 की तिथि घोषित नहीं की गई है।
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यहां पर हमने स्टैटिक जीके से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Static GK MCQ For RRB NTPC CBT 2 ) शेयर किए हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं , यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन करना आपके लिए आवश्यक हो जाता है।
रेलवे परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न-RRB NTPC CBT 2 Exam 2022 Static GK Important MCQ
1. पहली कपास मिल की सफलतापूर्वक स्थापना किस भारतीय शहर में की गई थी?/In which Indian city was the first cotton mill successfully established?In which Indian city was the first cotton mill successfully established?
(a) मुम्बई/ Mumbai
(b) पटना/Patna
(c) कोलकाता/Kolkata
(d) चेन्नई/Chennai
Ans. a
2. एमपीईजी (MPEG) का पूर्ण रूप क्या है?
What is the full form of MPEG?
(a) माइक्रो पिक्चर्स एक्सप्रेस ग्रुप (Micro Pictures Expert Group)
(b) मूविंग पिक्चर्स एक्सप्रेस ग्रुप (Moving Pictures Expert Group)
(c) मोशन पिक्चर्स एक्सप्रेस ग्रुप (Motion Pictures Expert Group)
(d) मैनीपिक्चर्स एक्सप्रेस ग्रुप (Many Pictures Expert Group)
Ans. b
3. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य केंद्रबिंदु क्या था? /What was the main focus of India’s first five year plan?
(a) भारी उद्योगों का तीव्र विकास /Rapid growth of heavy industries
(b) कृषि पर ध्यान देने के साथ प्राथमिक क्षेत्र का विकास/Development of primary sector with focus on agriculture
(c) अनुसंधान संबंधी विकास एवं अंतरिक्ष संबंधी विकास/Research related development and Space related development
(d) सूचना प्रौद्योगिकी का विकास/Development of Information Technology
Ans. b
4. ईरान का प्राचीन नाम क्या है?/What is the ancient name of Iran?
(a) फारस/Persia
(b) मेसोपोटामिया/Mesopotamia
(c) गाउल/Gaul
(d) सीलोन/Ceylon
Ans. a
5. मुस्लिम लीग की स्थापना कहाँ हुई थी?/Where was the Muslim League established?
(a) ढाका/Dhaka
(b) लखनऊ/Lucknow
(c) बिहार/Bihar
(d) कानपूर/Kanpur
Ans. a
6. उस प्रथम समर्पित भारतीय खगोलीय मिशन का नाम क्या है जिसका लक्ष्य एक साथ एक्स-रे, ऑप्टिकल और यूवी (Uv) स्पेक्ट्रल बैंड में खगोलीय स्त्रोतों का अध्ययन करना है?
What is the name of the first dedicated Indian astronomical mission that aims to simultaneously study astronomical sources in the X-ray, optical and UV spectral bands?
(a) एस्ट्रोसैट (AstroSat)
(b) एक्स्ट्रोसैट (XtroSat)
(c) ऑप्टिकोसैट (OpticoSat)
(d) एस्ट्रोमैट (AstroMat)
Ans. a
7. मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के संस्थापक कौन थे?
Who was the founder of Mizo National Front (MNF)?
(a) चवन्गवावला (Chawngbawla)
(b) लालनुन्माविया (Lalnumawia)
(c) लालडेंग (Laldenga)
(d) खुआंगचेरा (Khuangchera)
Ans. c
8. निम्न में से कौन सा देश एक से अधिक टाइम जोन का पालन करता है?/Which of the following countries follow more than one time zone?
(a) यूएसए/USA
(b) अर्जेंटीना/Argentina
(c) भारत/ India
(d) चीन/China
Ans. a
9. इनमें से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई है?
Which of the following is the largest unit of memory of a computer system?
(a) जेटाबाइट (Zetabyte)
(b) पेटाबाईट (Petabyte)
(c) एक्साबाईट (Exabyte)
(d) योटाबाईट (Yottabyte)
Ans. d
10. भारत द्वारा प्रक्षेपित विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान का नाम क्या है?
What is the name of the world’s smallest spacecraft launched by India?
(a) स्टार (Star)
(b) स्पार्कल (Sparkle)
(c) स्प्रिंग (Spring)
(d) स्प्राइट्स (Sprites )
Ans. d
11. अजंता गुफाओं की चित्रकारी क्या दर्शाती है?/What do the paintings of Ajanta caves represent?
(a) महाभारत की कथाएँ/Stories from Mahabharata
(b) जातक कथाएँ/Jataka tales
(c) रामायण की कथाएँ/Stories from Ramayana
(d) वेदों की कहानियाँ/Stories from Vedas
Ans. b
12. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना ……….वर्ष में हुईथी।
State Bank of India (SBI) was established in the year
(a) 1951
(b) 1851
(c) 1948
(d) 1806
Ans. d
13. जून 2018 में, एक गुफा में 12 लड़के फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया था। यह एक अन्तर्राष्ट्रीय स्थर पर प्रसिद्ध घटना बन गई थी। यह घटना किस देश में हुई थी? /In June 2018, 12 boys were trapped in a cave. A big campaign was launched to save them. It became an internationally famous event. In which country did this incident happen?
(a) भूटान/Bhutan
(b) वर्मा/Burma
(c) मलेशिया/Malaysia
(d) थाईलैंड/Thailand
Ans. d
14. जी-7 (G-7) क्या है? /What is G-7?
(a) IMF द्वारा घोषित विश्व की 7 उन्नत अर्थव्यवस्थाएं/7 advanced economies of the world declared by IMF
(b) भारत में स्थित 7 बहनें नाम से प्रसिद्ध राज्य/The famous state named 7 Sisters located in India
(c) विश्व के 7 सागर/7 oceans of the world
(d) विश्व के 7 महाद्वीप/7 continents of the world
Ans. a
15. एक सींग वाला गैंडा भारत में कहाँ पाया जाता है?/Where is the one horned rhinoceros found in India?
(a) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh
(b) मेघालय/Meghalaya
(c) बिहार/Bihar
(d) असम/Assam
Ans. d
Read More:-
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में