Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 General Awareness MCQ: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जनरल अवेयरनेस के यह 15 सवाल

Published

on

General Awareness MCQ For RRB NTPC CBT 2 : रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जाना है । 35 हजार से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं । ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है । परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस मॉक टेस्ट के साथ जनरल अवेयरनेस पर अच्छी पकड़ होना बेहद जरूरी है। क्योंकि परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से कई सवाल पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह हाल में घटित हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करें जिससे की परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके l

यहां पर हमने जनरल अवेयरनेस पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (General Awareness MCQ For RRB NTPC CBT 2) शेयर किए हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।

जनरल अवेयरनेस के इन प्रश्नों को परीक्षा से पहले जरूर पढ़ें—General Awareness Important MCQ For RRB NTPC CBT 2

1.अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने ओबैदुल्लाह खान हॉकी कप का जीत लिया है। यह कहाँ पर आयोजित किया गया था ?

Recently, Indian Railways has won the Obaidullah Khan Hockey Cup. Where was it held?

a. हैदराबाद / Hyderabad

b. नई दिल्ली / New Delhi

c. जयपुर / Jaipur

d. भोपाल / Bhopal

Ans. d

2.राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का पहला चरण कहाँ आयोजित किया गया?

Where was the first phase of Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2022 held?

a. गुजरात / Gujarat

b. तेलंगाना / Telangana

c. महाराष्ट्र / Maharashtra

d. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Ans. d

3.’द लिटिल बुक ऑफ जॉय’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है ?

Who wrote the book The Little Book of Joy”?

a. दलाई लामा / Dalai Lama

b. सुधा मूर्ति / Sudha Murti

c. अंकित जैन / Ankit Jain

d. चेतन भगत / Chetan Bhagat

Ans. a

4.’ड्राइव माई कार’ को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया। यह फिल्म किस देश से संबंधित है ?’Drive My Car won the Oscar for Best International Feature Film. Which country is this film related to?

a. भारत / India

b. अमेरिका / America

c. चीन / China

d. जापान / Japan

Ans. d

5.अफ्रीका के काले गैंडे को बचाने के लिए निम्नलिखित में से किसने पहला वन्यजीव बांड जारी किया है ?

Who among the following has issued the first wildlife bond to save Africa’s black rhinoceros?

a. विश्व बैंक / World Bank Ravindra Jadeja

b. ब्राजील / Brazil

c. यूनेस्को / Unesco

d. अफ्रीकन विकास बैंक / ADB

Ans. a

6.बर्सामा शील्ड 2022 सैन्य अभ्यास निम्नलिखित में से किसके द्वारा आयोजित किया जाएगा ?

Bursama Shield 2022 military exercise will be organized by which of the following?

a. यूनाइटेड किंगडम / Unided Kingdom

b. सिंगापुर Singapore

c. मलेशिया / Malaysia

d. ऑस्ट्रेलिया / Australia

Ans. c

7.निम्नलिखित में से किस दिन अर्थ आवर डे मनाया गया?

Earth Hour Day was observed on which of the following days?

a. 25 मार्च 

b. 26 मार्च

c. 27 मार्च

d. 28 मार्च

Ans. b

8.अभी हाल ही में आयोजित स्विस ओपन का खिताब किसने जीता है ? Who has won the recently held Swiss Open title?

a. सायना नेहवाल / Saina Nehwal

b. बुसानन अंगबाम / Busanan Ongham

c. पीवी सिन्धु / PV Sindhu 

d. ऐश बार्टी / Aish Barty

Ans. c

9.अभी हाल ही में सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता कौन बना है ? Who has become the winner of Saif Under 19 Women’s Football Championship recently?

a. जापान / Japan

b. बांग्लादेश / Bangladesh

c. भारत / India

d. नेपाल / Nepal

Ans. c

10.अभी हाल ही में ‘कोविड चैंपियन’ नामक पुरस्कार किसके द्वारा जीता गया ? Recently who won the award named ‘Covid. Champion’?

a. गुजरात / Gujarat

b. सीरम इंस्टिट्यूट / Serum Institute 

c. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड / CIAL

d. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड / IGIAL

Ans. c

11.निम्नलिखित में से किस दिन विश्व रंगमंच दिवस मनाया जाता है ? World Theater Day is celebrated on which of the following days?

a. 26 मार्च 

b. 27 मार्च

c. 28 मार्च

d. 29 मार्च

Ans. b

12.अभी हाल ही में किस राज्य ने समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा की है ? Which state has recently announced. implementation of Uniform Civil Code?

a. उत्तराखण्ड / Uttrakhand

b. गुजरात Gujarat

c. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

d. Tripura

Ans. a

13.दक्षिण पश्चिम रेल्वे ने ऑल इंडिया रेलवे रॉड साइक्लिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता है। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गयी थी ?

South-Western Railway has won the title of All India Railway Rod Cycling Championship. Where was this competition held?

a.नई दिल्ली/ New Delhi

b. लखनऊ / Lucknow

c. बीकानेर / Bikaner

d. हरिद्वार / Haridwar

Ans. c

14.भारत ने निम्नलिखित में से किस दिन को राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस’ के रूप में नामित किया है ?

India has designated which of the following day. as ‘National Dolphin Day”?

a. 31 मार्च

b. 15 जुलाई

c. 5 अक्टूबर

d. 1 जनवरी

Ans. c

15 किस भारतीय शहर को दुनिया के दूसरे सबसे शोर वाले शहर के रूप में स्थान दिया गया है?

Which Indian city is ranked as the second noisiest city in the world?

a. मुरादाबाद / Moradabad

b. नई दिल्ली/ New Delhi

c. मुंबई / Mumbai

d. बैंगलोर / Banglore

Ans. a

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 Science Final Revision MCQ: सीबीटी 2 परीक्षा में बचा है कुछ ही दिनों का समय परीक्षा से पूर्व विज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ें

RRB NTPC CBT 2 GK Quick Revision MCQ: सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! रेलवे परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

यहां हमने रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए है (General Awareness MCQ For RRB NTPC CBT 2) आरआरबी एनटीपीसी सहित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending